वोडाफोन सिम का नंबर कैसे देखते हैं? - vodaaphon sim ka nambar kaise dekhate hain?

Vodafone number kaise dekhe, क्या आप वोडाफोन की सिम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप अपनी सिम का नंबर भूल सकते हैं और अब इस दुविधा में हैं कि वोडाफोन नंबर कैसे देखें या वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले? तो चिंता मत कीजिए क्योंकि (Vodafone number kaise check kare) आज हम आपकी वोडाफोन सिम का नंबर निकालने में आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Show

दरअसल वोडाफोन के नंबर के में पता करना इतना भी मुश्किल नही है लेकिन हम (Vodafone number kaise pata kare) में से ज्यादातर को सही तरीका पता नही होने के कारण यह परेशानी का कारण बन जाता हैं।

इसलिए वोडाफोन का नंबर कैसे निकाल और वो भी बहुत ही आसान व सरल तरीके, इसके बारे में जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना (Vodafone ka number kaise nikale) पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हम आपको वोडाफोन सिम का नंबर निकाल का एक या दो नही बल्कि कुल 5 उपाय बताएँगे जिनकी सहायता से आप बहुत ही सरल तरीके से (Vodafone sim number kaise nikale) वोडाफोन का नंबर निकाल लेंगे। आइए जाने वोडाफोन सिम से नंबर कैसे निकाले।

वोडाफोन सिम से नंबर कैसे निकाले? (Vodafone number kaise dekhe)

हम में से बहुत से लोग सिम तो ले लेते हैं लेकिन उसका नंबर याद नही करते। पहले के समय में नंबर को किसी चीज़ पर लिखने का प्रचलन था और साथ ही हम अपने जानने वालों के नंबर भी याद रखते थे लेकिन आज हमे शायद ही किसी का नंबर याद हो।

ऐसे में इसी और का नंबर देखना हो तो हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की संपर्क सूची निकाल कर उनका नाम सर्च कर वहां से उनका नंबर निकाल (Vodafone ka number kaise check kare) लेते हैं लेकिन यदि बात स्वयं के नंबर की हो तो हमे दुविधा का सामना करना पड़ जाता हैं। बहुत बार ऐसा होता हैं कि हम सामने वाले को अपना नंबर दे रहे होते हैं लेकिन खुद ही अपना नंबर भूल जाते हैं और उस समय हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता हैं।

  • एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें? Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale?

ऐसे में अपनी वोडाफोन सिम का नंबर निकालने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का पालन कर सकते हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपनी वोडाफोन सिम का नंबर निकाल लेंगे।

वोडाफोन सिम का नंबर कैसे देखते हैं? - vodaaphon sim ka nambar kaise dekhate hain?

#1. USSD से अपना वोडाफोन नंबर निकाले (Vodafone number check code)

हर सिम कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई तरह के कोड्स जारी करती हैं जिन्हें डायल करने पर आप अपनी सिम के बारे में कई तरह की जानकारी निकाल सकते हैं जैसे कि आपके मोबाइल का नंबर, उसमे शेष राशि या बैलेंस, उस पर कोई सुविधा एक्टिवेट हैं या नही या अन्य जानकारी।

  • बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें? | Bank Me Mobile Number Register Karne Ke Liye Application

इसमें मोबाइल नंबर निकालने के लिए भी वोडाफोन के द्वारा एक कई तरह के USSD codes (Vodafone number check code 2023) जारी किये गए हैं जिनकी सहायता से आप अपना नंबर निकाल सकते हैं।

वोडाफोन सिम का नंबर निकालने के लिए जो USSD codes हैं, वे हैं:

  • *111#
  • *555#
  • *111*2#
  • *777*0#
  • *555*0#

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डायलर पैड खोलना होगा और फिर ऊपर बताते गए किसी भी कोड को वहां पर टाइप करना होगा। इसके बाद आप डायल नंबर पर क्लिक कर दीजिए। इससे किसी को कॉल नही जाएगी बल्कि आपने मोबाइल को किसी चीज़ को दिखाने के लिए निर्देश दिया हैं।

हालाँकि ऊपर दिए गए कोड मोबाइल सिम के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी जुटाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं लेकिन इनकी सहायता से आप मोबाइल सिम का नंबर भी पाता लगा सकते हैं। जैसे ही आप यह कोड टाइप करेंगे तब आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप आएगा और उसमे आपकी सिम के बारे में कुछ सामान्य जानकारी बताई जाएगी।

इन जानकारियों में आपकी वोडाफोन सिम का मोबाइल नंबर भी लिखा होगा जिसे आप नोट कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी सिम पर उपलब्ध अन्य जानकारी भी जुटा सकते हैं जैसे कि आपकी सिम में कितना बैलेंस बचा है और उसके समाप्त होने की क्या अवधि है इत्यादि।

  • Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare? हिंदी टाइपिंग करने का तरीका क्या है?

#2. वोडाफोन कस्टमर केयर पर कॉल करके (Vodafone customer care number)

यदि आपको इन USSD codes का इस्तेमाल करना झंझट भरा हुआ लगता हैं या फिर आप वोडाफोन ग्राहक सेवा केंद्र पर ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर अपना नंबर जानना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी वोडाफोन के द्वारा दी गयी है। इसके लिए सबसे पहले आप वोडाफोन के 198 या 199 नंबर में से किसी भी कॉल कीजिए।

इसके लिए अपने वोडाफोन की सिम से इस नंबर को डायल कीजिए और फिर वहां दी गयी सब जानकारी को नोट कीजिए और सभी दिशा निर्देशों का पालन कीजिए। जैसे कि आपसे आपकी भाषा, कॉल करने का कारण, इत्यादि पूछा जाएगा। अंत में आकी बात ग्राहक सेवा अधिकारी से करवाई जाएगी।

अब आप वोडाफोन के ग्राहक सेवा अधिकारी से अपनी वोडाफोन सिम नंबर पूछ सकते हैं व उनसे इससे संबंधित अन्य जानकारी के बारे में भी पूछ सकते हैं। वह ग्राहक सेवा अधिकारी आपको आपकी वोडाफोन सिन से संबंधित प्रत्येक जानकारी प्रदान कर देगा।

  • Online Mobile Recharge Kaise Kare? Google Pay App Se Recharge Kaise Kare?

#3. वोडाफोन ऐप या Vi App के माध्यम से जाने वोडाफोन नंबर (Vi app se number kaise nikale)

आजकल जब सबकुछ ऑनलाइन हो गया है और कंपनी हर तरह की सुविधा अपनी ऐप या वेबसाइट के माध्यम से देने लगी हैं तो अपनी वोडाफोन सिम का नंबर कही और से क्यों ही पता करना। इसके लिए आप Vi app का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पहले तो गूगल प्लाट स्टोर पर जाकर Vi app को डाउनलोड करना होगा।

यदि यह ऐप आपके मोबाइल में पहले से ही डाउनलोड है तो बहुत बढ़िया और नही तो प्ले स्टोर पर जाकर Vi एप्प सर्च कीजिए और आपको सबसे पहले रिजल्ट ही यही दिखाई दे देगा। इसके बाद इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिए। जब यह इनस्टॉल हो जाए तब इसे खोले और रजिस्टर करें।

  • Online Train Ticket Book कैसे करें ? Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare | पूरी जानकारी

रजिस्टर करने के लिए यह आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगी जो कि आपको याद नही होगा और आप यही देखने के लिए तो यह सब कर रहे हैं। तो चिंता मत कीजिए, बस अपने जिस मोबाइल में यह ऐप इनस्टॉल की हैं आपकी वोडाफोन सिम भी उसी मोबाइल में ही होनी चाहिए।

इसके बाद जब यह ऐप नंबर मांगेगी तब आप ऑटो डिटेक्ट पर क्लिक कर दे और यह ऐप अपने आप उस मोबाइल से आपका मोबाइल नंबर निकाल लेगी और फिर आपकी सिम पर एक ओटीपी भेजेगी। आपको ओटीपी भी भरने की जरुरत नही हैं क्योंकि जब यह ऐप इनस्टॉल होगी तब यह आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगती है जिसमे यह आपके संदेश पढ़ने की भी अनुमति मांगती है।

इसलिए जब वोडाफोन के द्वारा आपकी सिम पर ओटीपी भेजा जाएगा तब यह ऐप अपने आप ही उस मैसेज में से ओटीपी को पढ़ लेगी और उसे दर्ज कर लेगी। इसके बाद आप इस ऐप में लॉग इन हो जाएंगे। लॉग इन होते ही आपको अपनी वोडाफोन सिम का नंबर सबसे ऊपर और वो भी बड़ी-बड़ी संख्या में दिखाई दे जाएगा। इसके साथ ही आपके नंबर से जुड़ी अन्य हर जानकारी इस ऐप पर दिख जाएगी।

अब आप इस ऐप का इस्तेमाल केवल वोडाफोन का नंबर देखने में ही नही अपितु अपना रिचार्ज करने में, कोई सेवा शुरू करवाने या बंद करवाने में, शेष बैलेंस या इंटरनेट देखने में या सिम से संबंधित अन्य कोई भी गतिविधि के लिए कर सकते हैं। क्यों है ना बहुत ही आसान और काम आने वाली चीज़।

  • किसी भी मोबाइल का Sim Number कैसे देखे ? (All Mobile USSD Codes)

#4. किसी दूसरे के मोबाइल पर कॉल करके

यह तरीका आपको अटपटा लग सकता हैं लेकिन अक्सर सभी भारतीयों के द्वारा अपने मोबाइल का नंबर पता करने के लिए इसी सार्वभौमिक तरीके का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसलिए आप भी क्यों पीछे रह जाए। आप भी तो इस तरीके का इस्तेमाल कर आसानी से और चुटकियों में अपनी सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने घर में किसी को भी अपनी सिम से कॉल मिलाना होगा और फिर उनकी सिम पर जो नंबर आएगा वह आपका वोडाफोन का नंबर होगा। वैसे ही आप जिसके साथ भी रहते हैं जैसे कि यदि आप बाहर हॉस्टल में अपने दोस्तों के साथ रहते हैं या किसी फ्लैट में अपने सहकर्मियों के साथ या घर पर घरवालों के साथ। जिसके साथ भी आप रहते हैं बस उन्हें कॉल मिलाये और उनके मोबाइल पर दिखने वाला नंबर आपकी वोडाफोन सिम का नंबर होगा।

यदि आप अकेले हैं और किसी को जानते नही हैं तो आप किसी दूर बैठे जानकर व्यक्ति को कॉल मिला सकते हैं और उनके फोन उठाने पर उनसे अपना नंबर पूछ सकते हैं। यह सुनने में अवश्य ही अजीब लगेगा लेकिन हैं काम का बहुत। इसलिए झिझकिये नही और मिला लीजिए कॉल और फिर अपना नंबर सेव करके रखिए ताकि फिर से आपको इसकी आवश्यकता ना पड़े।

  • किसी भी मोबाइल का Sim Number कैसे देखे ? (All Mobile USSD Codes)

#5. मोबाइल मैसेज को चेक करके

बहुत बार ऐसा होता है कि चीज़ हमारे सामने होती है लेकिन हमारा उस पर ध्यान ही नही जाता। आप इधर उधर अपना वोडाफोन नंबर ढूँढ रहे होंगे लेकिन वह हम कहे कि वह आपकी मोबाइल में ही कही लिखा होगा तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, आप अपना वोडाफोन नंबर अपने मोबाइल पर आये मैसेज से भी चेक कर सकते हैं लेकिन तभी जब आप उन्हें डिलीट ना कर देते हो।

दरअसल हर सिम कंपनी अपने ग्राहकों को समय-समय पर कुछ ना कुछ मैसेज करती रहती है जैसे कि उन्हें रिचार्ज करवाने को कहना, या बैलेंस खत्म हो रहा हैं तो उसके बारे में बताना, कोई नए ऑफर या स्कीम के बारे में बताना या अन्य कुछ।

ऐसे में आपकी वोडाफोन कंपनी आपको रिचार्ज या बैलेंस का जो भी मैसेज भेजती है उसमे आपका मोबाइल नंबर भी लिक्झा होता है। इसलिए अगली बार से अपना वोडाफोन नंबर इधर उधर देखने की बजाए एक बार अपने मोबाइल के मैसेज में जाए और वहां चेक करे। क्या पता किसी मैसेज में आपको अपना वोडाफोन नंबर मिल ही जाए।

प्रश्न: वोडाफोन का नंबर मोबाइल से कैसे निकाले?

उत्तर: वोडाफोन का नंबर मोबाइल से निकालने के लिए आप अपने मोबाइल के डायलर पैड में जाकर *555# डायल करें।

प्रश्न: वोडाफोन का नंबर चेक करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: वोडाफोन का नंबर चेक करके लिए या तो आपको USSD codes का इस्तेमाल करना होगा या कस्टमर केयर पर कॉल मिलाकर पूछना होगा।

प्रश्न: Vi सिम का नंबर कैसे पता करें?

उत्तर: Vi सिम का नंबर पता करने के लिए आप Vi ऐप को डाउनलोड करें और वहां से अपना नंबर चेक करें।

प्रश्न: मेरा वोडाफोन नंबर क्या है?

उत्तर: अपना वोडाफोन नंबर चेक करने के लिए आप *111*2# नंबर डायल करें और अपना नंबर चेक कीजिए।

प्रश्न: वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले 2023?

उत्तर: अपना वोडाफोन नंबर निकालने के लिए आप अपनी वोडाफोन सिम से *199# नंबर डायल कर सकते हैं।

तो यह थे कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप अपने वोडाफोन नंबर को पता कर सकते हैं और वो भी बहुत ही आसान तरीको से। इसके अलावा भी कई अन्य विकल्प हैं जैसे कि आप paytm, phonepe या अन्य किसी ऐप से अपने वोडाफोन नंबर का रिचार्ज करवाते हैं तो वहां की हिस्ट्री (Vodafone sim ka number kaise check kare) में आपकी रिचार्ज से संबंधित जानकारी व वोडाफोन नंबर लिखा होगा और आप उसे वहां से भी देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल के सेटिंग में आपने पहले कभी मोबाइल नंबर को सेव करके रखा हैं तो वहां से भी वोडाफोन सिम का नंबर पता किया जा सकता हैं।

वोडाफोन का मोबाइल नंबर कैसे निकाला जाता है?

Vodafone का नंबर निकालने के लिए *199# USSD Code का उपयोग करें। मोबाइल में Calling ऐप Open करे। वोडाफोन नंबर जांचने के लिए *199# डायल करे। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए नंबर पर्चे पर लिखले।

सिम का नंबर कैसे चेक करें?

Mobile Sim Card Number कैसे Check करें.
*131*0#.
*777*0#.
*555*0#.
*111*2#.

वोडाफोन सिम में कैसे चेक करें?

*199*2# या *141# या *111# Vodafone balance check करने के लिए। *148# Vodafone minutes balance check करने के लिए। *111*6# Vodafone data balance check करने के लिए।

एयरटेल के सिम का नंबर कैसे निकाले?

USSD Code से Airtel Ka Number Kaise Nikale 2) Call Dialer को Open करने के बाद, आपको Airtel Number निकालने के USSD Code "*282#" को Dial करना होगा। 3) "*282#" के USSD Code Number पर Call करने के बाद, आपके सामने एक Pop-up Box Open हो जायेगा जिसमें आपको आपका Airtel Number देखने को मिल जायेगा।