सदानंद में कौन सी संधि है? - sadaanand mein kaun see sandhi hai?

षडानन का संधि विच्छेद = षट् + आनन, जिन व्यंजनों में परिवर्तन के कारण संधि है = ट् +  ग् , ज् ,ड् ,द् ,ब् /य,र,ल,व/सभी स्वर = ट् के स्थान पर “ड्”

विद्यार्थियों के लिए व्यंजन संधि के बारे में संक्षेप में जानकारी इस प्रकार है:-व्यंजन संधि के अनेक भेद एवं प्रकार हैं। यहाँ पर हमने व्यंजन संधि के षडानन से संबन्धित भेद को समझाया है। विद्यार्थी व्यंजन संधि को गहराई से समझने के लिए नीचे दिये गए लिंक लिंक पर जाएँ और व्यंजन संधि के सभी 10 नियमों का विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

Advertisement

व्यंजन संधि की परिभाषा

व्यंजन तथा व्यंजन या स्वर के मेल से जो विकार (परिवर्तन) उत्पन्न होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं अर्थात् शब्दों या शब्दांशों के मिलने से नया शब्द बनने पर पहले शब्द के आखिरी और दूसरे शब्द के प्रथम वर्णों में होने वाले परिवर्तन को संधि कहते हैं। यदि प्रथम पद के अंत में किसी वर्ग का प्रथम वर्ण (क् , च् , ट् ,त् , प् ,) में से कोई एक वर्ण आये तथा दूसरे पद् के प्रारंभ में किसी वर्ग का 3, 4, 5 वर्ण य,र,ल,व, अर्थात (घोष या संघोष) में से कोई एक वर्ण आये तो प्रथम पद के अंत वाला प्रथम वर्ण अपने ही वर्ग के तीसरे वर्ण में बदल जाता है यदि आगे कोई स्वर वर्ण आये तो उस स्वर की मात्रा तीसरे वर्ण में (ग् , ज् ,ड् ,द् ,ब् ) जुड़ जाती है।

व्यंजन संधि के उदाहरण :-

षट् + आनन = षडानन
षट् + यंत्र = षड्यंत्र
षट् + गुण = षड्गुण
षट् + भुजा = षड्भुजा

विभिन्न परीक्षाओं में षडानन में कौन सी संधि है आदि प्रश्न कई प्रकार से पूछे जाते हैं।जैसे कि :-

Advertisement

षडानन शब्द में कौन सी संधि है?
षडानन का संधि विग्रह?
षडानन में कौन सी संधि है?
षडानन का संधि भेद कीजिये?
षडानन संधि का नाम बताइये?
षडानन का संधि विच्छेद?

परीक्षा में दिये गए शब्द में कौन सी संधि है अथवा संधि विच्छेद के प्रश्न सदैव स्कोरिंग होते हैं क्योंकि आपको मात्र एक-दो शब्द ही लिखने होते हैं। इसके लिए आपको लिख-लिख कर अभ्यास करते रहना चाहिए।

Explanation : 'सदानंद' का संधि-विच्छेद सत् + आनंदहोगा। संधि की परिभाषा के अनुसार दो वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को व्याकरण में संधि कहते है। सरल शब्दों में कहे तो दो निर्दिष्ट अक्षरों के पास-पास आने के कारण, उनके संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे संधि कहते है। संधि तीन प्रकार की होती है–1 स्वर संधि 2. व्यंजन संधि 3. विसर्ग संधि। संधि विग्रह यानि संधि विच्छेद के अधिकतर सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे–संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, सब–इंस्पेक्टर्स, रेलवे भर्ती, समूह 'ग', टीईटी, बी.एड, वन विभाग भर्ती आदि में पूछे जाते है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : संधि विक्षेद संधि विग्रह संधि विच्छेद

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Web Title : Sadanand Ka Sandhi Vichchhed

What is sandhi vichchhed of Sadanand in hindi? Sadanand ka sandhi viched kya Hai?. Know below (सदानन्द संधि विच्छेद) sadanand sandhi vichchhed in hindi grammar.


संधि का नामसंधि विच्छेदसदानन्द (Sadanand)सत् + आनन्द

इस संधि को बनाने का नियम (Rule) : त वर्ग.


सदानन्द में संधि का प्रकार (Type of Sandhi) : Vyanjan Sandhi (व्यंजन संधि).


See Next Sandhi

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :

अयादि संधि दीर्घ संधि यण संधि वृद्धि संधि

Solution : .दध्योदन. शब्द में इन संधि है। जब इ, ई, उ, ऊ, ऋ के आगे कोई भिन्न स्वर आता है, तो ये क्रमश य, व्, र, ल में परिवर्तित हो जाते है, इस परिवर्तन को यण संधि कहते है, जैसे-दध्योदन शब्द का संधि विच्छेद दधि + ओदन है। यहाँ इ + ओ .यो. में परिवर्तित हो गया है।

Sandhi of सदानन्द , सदानन्द Sandhi in Hindi language. Get here Sandhi Vigrah of सदानन्द Hindi, Sandhi सदानन्द , Know Sandhi सदानन्द , सदानन्द Sandhi What are the संधि of सदानन्द , संधि of Sadaanand , Sadaanand Ka संधि क्या होगा ? What is the संधि of Sadaanand in Hindi?

Likewise इसी तरह सन्धि शब्द जो देखे गएImportant Question of Sadaanand
सदानन्द शब्द का संधि विच्छेद क्या होगी ?
सदानन्द शब्द का अर्थ क्या है?
संधि विच्छेद of सदानन्द
सदानन्द संधि विच्छेद क्या होगा ?
सदानन्द किस संधि का उदाहरण है ?
सदानन्द का विग्रह क्या होगा ?
What is sandhi vichchhed of Sadaanand in hindi?
Know below (संधि विच्छेद) sandhi vichchhed of Sadaanand in hindi grammar. Another word for likewise - Sadaanand ?
सदानन्द ki sandi kiya hogi ? , सदानन्द ka sandhi viched , sandhi viched of सदानन्द , संधि विच्छेद of सदानन्द , सदानन्द ka sandhi vichched kya hoga, सदानन्द kis sandhi ka udaharan hai ?, सदानन्द ka vigrah kya hoga ? , सदानन्द me konsi sandhi hai ?

सदानंद शब्द में कौनसी संधि है?

Detailed Solution 'सदानन्द' का सन्धि विच्छेद 'सत् + आनन्द' है तथा इसमें व्यंजन संधि हैं।

सदस्य में कौनसी संधि है?

इस संधि को बनाने का नियम (Rule) : त वर्ग. सदाशय में संधि का प्रकार (Type of Sandhi) : Vyanjan Sandhi (व्यंजन संधि).

सुखार्त में कौन सी संधि है?

सीमान्त का संधि विच्छेद होता है : सीमा + अन्त।

दशार्ण में कौन सी संधि है?

अपवादμ स्व ़ ईर = स्वैर; अक्ष ़ ऊहिनी = अक्षौहिणी, प्र ़ ऊढ़ = प्रौढ़; सुख ़ ऋत = सुखार्त; दश ़ ऋण = दशार्ण इत्यादि। 63. अकार व आकार के आगे ए वा ऐ हो तो दोनों मिलकर ऐ और ओ वा औ रहे तो दोनों मिलकर औ होता है। इस विकार को वृद्धि कहते हैं।