सबसे बड़ा डॉलर कौन से देश का है? - sabase bada dolar kaun se desh ka hai?

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। अमेरिका यूं तो दुनिया का सबसे ताकतवर देश है, पूरी दुनिया में उसका दबदबा है। लेकिन इसकी एक दूसरी हकीकत ये भी है कि अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा नहीं है। आपको ये जानकर भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन ये सच है। दरअसल, अमेरिकी डॉलर दुनिया की दस सबसे ताकतवर मुद्राओं में 9वें नंबर पर आती है। भारतीय रुपये से यदि दुनिया की दस सबसे ताकतवर मुद्राओं की तुलना करें तो जो तस्‍वीर सामने आती है वो भी अपने आप में कम दिलचस्‍प नहीं है। 

कुवैत दीनार

कुवैत की मुद्रा दीनार दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है। भारतीय मुद्रा की तुलना में एक कुवैती दीनार की कीमत 232.827 रुपये है। इस मुद्रा का कोड KWD है। दुनिया के अमीर देशों की सूची में कुवैत चौथे नंबर पर आता है। 

बहरीन दीनार

दूसरे नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा के तौर पर बहरीन की मुद्रा दीनार आती है। वर्तमान में एक बहरीन दीनार 187.931 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड BHD है। इसके बावजूद यदि दुनिया के सबसे अमीर मुल्‍कोंं की बात जाए तो इसमें बहरीन 25वें नंबर पर आता है। 

ओमान रियाल

इस फहरिस्‍त के तीसरे नंबर पर ओमान की मुद्रा रियाल आती है। भारतीय रुपये से यदि इसकी तुलना करें तो एक रियाल करीब 183.778 रुपये का है। इस मुद्रा का कोड OMR है। 

लात्विया लात

चौथे नंबर पर लात्विया की मुद्रा लात आती है। एक लात करीब 111.978 भारतीय रुपये के बराबर है। 

जॉर्डन दीनार

जॉर्डन की मुद्रा दीनार भी दुनिया की दस सबसे ताकतवर करेंसी में गिनी जाती है। पांचवें नंबर पर आने वाली ये मुद्रा 99.6676 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड JOD है।

जिब्राल्टर पाउंड 

जिब्राल्‍टर की मुद्रा पाउंड इस फहरिस्‍त में शामिल छठे नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा है। एक जिब्राल्‍टर पाउंड करीब 91.1290 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड GIP है।

ब्रिटिश पाउंड

इस फहरिस्‍त में ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड सातवें नंबर पर आती है। एक पाउंड की कीमत 91.1290 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड GBP है।

यूरोपीय संघ यूरो

यूरोपीय संघ में 28 देश शामिल हैं। इन सभी की अपनी मुद्रा होने के अलावा यूरो एक साझा मुद्रा है, जिसका उपयोग सभी सदस्‍य देशों के नागरिकों द्वारा किया जाता है। यह दुनिया की आठवें नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा है। एक यूरो की कीमत वर्तमान में 78.6912 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड EUR है।

अमेरिकी डॉलर

इस फहरिस्‍त में 9वें नंबर पर अमेरिकी डॉलर आता है। वर्तमान में एक डॉलर की कीमत 70.6611 भारतीय रुपये है। इस मुद्रा का कोड USD है। अमेरिका दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में 11वें नंबर पर आता है। 

स्विस फ्रैंक

दसवें नंबर पर स्विटजरलैंड की मुद्रा फ्रैंक आती है। एक फ्रैंक की कीमत वर्तमान में 71.4201 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड CHF है। इस देश की मुद्रा भले ही दुनिया की दसवें नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा हो लेकिन यह देश अमीर देशों की सूची में सातवें स्‍थान पर आता है। 

Costliest Currencies of World:  दुनिया भर में जब हम करेंसी का जिक्र करते हैं तो पहला नाम डॉलर का आता है। वास्तव में देखा जाए तो मौजूदा दौर में पूरी दुनिया अमेरिकी डॉलर के इर्दगिर्द घूम रही है। बुधवार को ही भारतीय रुपया 77.60 प्रति डॉलर के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान में डॉलर के दाम 200 रुपये के पार निकल गए हैं। डॉलर महंगा होने पर हमारे देश में आयातित चीजों की महंगाई आसमान छूने लगती है। 

जब डॉलर इतना लोकप्रिय है, तो ऐसे में कई लोग यह मानने की गलती कर देते हैं कि डॉलर ही दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है। दुनिया के कई देश हैं जिनकी करेंसी डॉलर से कहीं ज्यादा महंगी है। यानि आपको इन देशों की करेंसी खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको एक से ज्यादा डॉलर खर्च करने होंगे। ऐसे में भारतीय रुपये से इनकी तुलना करनी बेमानी होगी। खास बात यह भी है इनमें से अधिकतर खाड़ी के देश हैं जहां तेल के अकूत भंडार मौजूद हैं। आइए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी करेंसी के बारे में और यह पता लगाते हैं कि ये इतनी महंगी क्यों है। 

1. कुवैती दिनार

कुवैती दिनार को किसी भी देश के द्वारा जारी की गई सबसे महंगी करेंसी माना जाता है। डॉलर में इसका 3.30 डॉलर है। यानि कि आपको सवा तीन डॉलर खर्च करने पर 1 कुवैती दिनार मिलेगा। दरअसल इसकी मजबूती के दो कारण है, पहला यह कुवैत ने अपनी करेंसी के दाम एक करेंसी बास्केट के अनुरूप फिक्स कर रखे हैं। यहां रेट भारत या अन्य दूसरी करेंसी की तरह रोज मनी मार्केट में तय मूल्य के आधार पर बदलते नहीं हैं। दूसरा यह कि कच्चे तेल की बिक्री के चलते इसके पास डॉलर के बड़े भंडार मौजूद हैं। 

सबसे बड़ा डॉलर कौन से देश का है? - sabase bada dolar kaun se desh ka hai?

Image Source : FILE

Kuwait Dinar

2. बहरीनी दिनार 

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी करेंसी बहरीनी दिनार है। डॉलर से मुकाबला करें तो 1 बहरीनी दिनार को खरीदने में आपको 2.66 अमरीकी डॉलर खर्च रने होंगे। दुनिया के बड़े तेल उत्पादक होने के चलते बहरीन की करेंसी काफी मजबूत है। यहां भी करेंसी की कीमत फिक्स रखी गई है। खास बात यह है कि बहरीन भी सऊदी रियाल को आधिकारिक करेंसी के रूप में स्वीकार करता है। दो मुद्राओं के बीच वर्तमान विनिमय दर 9.95 रियाल से एक दिनार है।

सबसे बड़ा डॉलर कौन से देश का है? - sabase bada dolar kaun se desh ka hai?

Image Source : FILE

behrain

3. ओमानी रियाल

एक और तेल उत्पादक देश और एक और मजबूत करेंसी। ओमानी रियाल दुनिया की तीसरी सबसे महंगी करेंसी है। एक ओमानी रियाल के लिए आपको 2.6 अमरीकी डॉलर खर्च करने होंगे। नोट इतना कीमती हो गया है कि सरकार को 1/4 और 1/2 रियाल के नोट जारी करने पड़े हैं। 

सबसे बड़ा डॉलर कौन से देश का है? - sabase bada dolar kaun se desh ka hai?

Image Source : FILE

Oman

4. जॉर्डेनियन दिनार

जॉर्डन भले ही तेल उत्पादक देश नहीं है, फिर भी इसकी करेंसी दुनिया की 4थी सबसे मजबूत करेंसी है। जॉर्डन के पास अपने अच्छे पड़ोसियों के तेल संसाधन नहीं हैं, लेकिन इसकी सरकार विनिमय दरों को कंट्रोल में रखती है, जो इसके दिनार के मूल्य को ऊंचा रखती है। एक जॉर्डेनियन दिनार में आपको करीब 1.41 डॉलर मिलेंगे। 

सबसे बड़ा डॉलर कौन से देश का है? - sabase bada dolar kaun se desh ka hai?

Image Source : FILE

Jordan

5. केमन आइलैंड डॉलर

केमन आइलैंड का नाम भले ही आपने न सुना हो लेकिन कालाधन छिपाने की तरकीब लगाने वालों के बीच यह बहुत लोकप्रिय है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स हैवन देश कहा जाता है। यह आईलैंड कैरेबियन सागर में स्थित है। एक केमन आईलैंड डॉलर को खरीदने के लिए आपको 1.22 डॉलर खर्च करना पड़ेगा। हालांकि ब्रिटिश पाउंड इससे मौजूदा समय में महंगा है, लेकिन फ्लोटिंग आधार पर तय होने के कारण पाउंड की कीमत बदलती रहती है। 

विश्व का सबसे महंगा पैसा कौन सा देश का है?

चलिए आपको बताते हैं। अगर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा की बात की जाए तो वो कुवैत देश की मुद्रा है। कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है। अगर इसके 1 दीनार की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 2 अक्टूबर 2022 को भारत के करीब 263.41 रुपये के बराबर है।

विश्व में सबसे बड़ा डॉलर कौन से देश का है?

clacified.com के मुताबिक, कुवैती दिनार (Kuwaiti Dinar) दुनिया की सबसे ताकतवार मुद्रा है. इसका करेंसी कोड KWD है. आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि एक कुवैती दिनार की वैल्यू आज के समय में 3.26 अमेरिकी डॉलर (USD) है.

वर्ल्ड की सबसे महंगी करेंसी कौन सी है?

आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि कुवैती दीनार दुनिया की सबसे ज्यादा शक्तिशाली मुद्रा है. दरअसल कुवैत के पास ढेर सारा ऑयल रिजर्व है और बढ़ती तेल की मांग की वजह से कुवैती करेंसी की डिमांड भी काफी ज्यादा हाई है. जहां एक कुवैती दीनार की कीमत 265 रुपये से भी ज्यादा है तो वहीं एक डॉलर की कीमत 82 रुपये है.

दुनिया की 10 सबसे महंगी करेंसी कौन सी है?

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे नोट.
स्विस फ्रैंक (71,86 रुपये) तस्वीर: Reuters/K. ... .
अमेरिकी डॉलर (70,89 रुपये) तस्वीर: Imago..
यूरोपीय संघ यूरो (79.13 रुपये) तस्वीर: dapd..
ब्रिटिश पाउंड (91,86 रुपये) ... .
जिब्राल्टर पाउंड (87.21 रुपये) ... .
जॉर्डन दीनार (100.05 रुपये) ... .
लात्विया लात (112.07 रुपये) ... .
ओमान रियाल (184.42 रुपये).