ऐसा क्या है जो सिर्फ बढ़ता है और कभी कम नहीं होता है? - aisa kya hai jo sirph badhata hai aur kabhee kam nahin hota hai?

क्या आप ऐसी चीज के बारे में जानते हैं जोकि बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं है। तो इसका जवाब है उम्र, उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है।

कई बार हमारे सामने ऐसे सवाल आ जाते हैं जिनका जवाब बहुत आसान होता है और हमको पता भी होता है लेकिन हम लॉजिक नहीं लगा पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाबों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो पहला सवाल है कि Here और There में क्या फर्क होता है? तो इसका बड़ा आसान जवाब है कि हेयर और देयर में केवल T अक्षर का फर्क होता है। हेयर में टी नहीं आता और देयर में T आता है।

अगला सवाल है कि Y के अगर आठ बेटे हैं और उसके सभी बेटों की एक एक बहन है तो Y के कुल कितने बच्चे हैं? तो इसका जवाब है कि Y के कुल 9 बच्चे हैं। एक बेटी और आठ बेटे।

क्या आप जानते हैं कि इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है? तो इसका जवाब है इंग्लिश का शब्द wrong, हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है। इस शब्द का मतलब ही गतल होता है।

सवाल है कि एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे? तो इसका जवाब भी थोड़ा लॉजिक वाला है कि वह बच्चा 1947 के पहले पैदा हुआ होगा, तब पाकिस्तान नहीं बना था।

अगला सवाल बहुत आसान है लेकिन थोड़ा सोचने की जरूरत है। वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती? तो इसका जवाब प्लेट है, क्योंकि प्लेट खाने के लिए खरीदी जाती है पर कभी खाई नहीं जाती।

ऐसा क्या है जिसमें बहुत सारे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है? तो इसका जवाब स्पंज है। स्पंज में बहुत से छेद होते हैं पर वह पानी को रोक लेता है।

हमारा अगला सवाल है वह कौन सी चीज है जो सिर्फ नाम लेते ही टूट जाती है? तो इसका जवाब है चुप्पी, चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती है। क्या आप ऐसी चीज के बारे में जानते हैं जोकि बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं है। तो इसका जवाब है उम्र, उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है।

ऐसी कौन सी चीज है जो बांटने से बढ़ती जाती है?

ऐसी कौन सी चीज है जो बांटने से बढ़ती है? ज्ञान,विद्या और अनुभव ऐसी वस्तु हैं जिनको जितना बाँटा जाता हैं उतनी ही इसमें वृद्धि होती और यदि इनका विस्तार न किया जाए या उपयोग न किया जाए तो ये धीरे धीरे शून्य हो जातीं हैं।

वह क्या है जो हमेशा बढ़ती रहती है लेकिन कभी कम नहीं होती है?

Answer. Answer: तो इसका जवाब है उम्र, उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है।

ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बदलती रहती है?

ख्वाहिश (इच्छा) इंसान की बढ़ती ही रहती है एक पूर्ण होती है तो दूसरी तैयार होती है । आदतें (अच्छी या बुरी) व इच्छाएँ इंसान की मृत्यु के साथ ही खत्म होती हैं । जीवन में इनमें थोड़ा बहुत बदलाव करने की कोशिश की जा सकती है लेकिन पूर्णतया नहीं ।

वह कौन सी चीज है जिसे हम देख नहीं सकते?

हवा है जिसे हम देख नहीं सकते' चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है' चीज, वस्तु, पदार्थ, प्राकृतिक तत्व के अन्तर्गत हवा ही एसी वस्तु है जो पृथ्वी की उपरी सतह पर चलता रहता है। जिसे प्राणी श्वाँस ऑक्सीजन के रूप में ग्रहण करता है। द्वितीय रुप में हम "कसम' को कह सकते है इसे हम देख नहीं सकते चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है।