वि नाम के अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? - vi naam ke akshar vaale log kaise hote hain?

अंग्रेजी अक्षर V से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों के बारे में जानिए सब कुछ, व, वि, वु, वू, वे, वो इनमें से किसी से भी आपका नाम शुरू होता है तो ये जानकारी आपके काम की है ।

New Delhi, Feb 16 : अंग्रेजी के V अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वे सभी थोड़े अडि़यल स्‍वभाव के माने जाते हैं । होते आजाद ख्‍यालों के हैं लेकिन अपनी जिद के भी पक्‍के माने जाते हैं । ऐसे लोगों के जीवन में संघर्ष की मात्रा थोड़ी ज्‍यादा होती है । किसी भी काम को करने के लिए इन्‍हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है, उस मेहनत का फल इन्‍हें काफी समय बाद मिलता है । इस नाम राशि के लोगों के बारे में आगे जानिए वो सब कुछ जो इन्‍हें समझने में आपकी मदद करेगा

V नाम वाले जातकों की राशि
वी से शुरू होने वाले नाम वाले जातकों की नाम राशि वृषभ राशि मानी गई है । इस राशि प्रतीक बैल के समान हैं । इस राशि का स्‍वामी शुक्र

वि नाम के अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? - vi naam ke akshar vaale log kaise hote hain?
ग्रह हैं । बैल को स्‍वभाव से बेहद मेहनती माना जाता है, ये मजबूत भी होता है । लेकिन गुस्‍सा आने पर यही बैल सींग मारने से भी पीछे नहीं हटता । वृषभ (Taurus ) राशि के जातक भी कुछ ऐसे ही होते हैं,जब तक उन्‍हें ना छेड़ा जाए तब तक वो गाय जैसे निर्मल और शांत रहते हैं लेकिन उन्‍हें परेशान करने वालों को वो छोड़ते भी नहीं ।

संबंधों के कच्‍चे होते हैं 
V नाम के लोग संबंध बनाने में इतने अच्‍छे नहीं माने जाते । माता के अलावा इनका संबंध किसी और से अच्‍छा नहीं हो पाता । खासकर ऐसे

वि नाम के अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? - vi naam ke akshar vaale log kaise hote hain?
लोग अपने पिता और पुत्र से संबंध अच्‍छे नहीं बना पाते । पिता और पुत्र की आपस में हमेशा ठनी ही रहती है । दोनों एक दूसरे को समझाने में सर्वथा असफल ही रहते हैं । इसके अलावा ये मित्रता में भी सफल नहीं रह पाते । इनका जिद्दी स्‍वभाव इन्‍हें दोस्‍तों से दूर कर देता है ।

अपना स्‍वाभिमान सबसे प्‍यारा
V अक्षर के नाम वाले लोग अपने आत्मसम्‍मान से ये बिलकुल भी समझौता नहीं करते । अगर किसी से मनमुटाव हो गया तो फिर ये मुश्किल से

वि नाम के अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? - vi naam ke akshar vaale log kaise hote hain?
ही उनसे दोबारा बात करना पसंद करते हैं । इन्‍हें अपने ज्ञान का भी घमंड होता है, जिसे ये स्‍वाभिमान का नाम देते हैं । ऐसे व्‍यक्ति किसी और पर विश्‍वास नहीं कर पाते । इनके दोस्‍त बहुत कम समय तक ही इनके साथ रह पाते हैं, कुछ समय बाद इनकी दोस्‍ती इनके अंहकार के कारण टूट जाती है ।

नाक पर होता है गुस्‍सा
उग्र स्‍वभाव होने के कारण इन्‍हें गुस्‍सा बहुत जल्‍दी आ जाता हैकई बार ये गुस्‍से में गलत फैसले कर लेते हैं । जिसका इन्‍हें बाद में पछतावा

वि नाम के अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? - vi naam ke akshar vaale log kaise hote hain?
होता है । इनकी राशि में मंगल के प्रभाव से मानसिक अशांति रहती है, जिसकी वजह से इनके स्‍वभाव में ही गर्मी उत्‍पन्‍न होती है । कोई भी उसे हवा देता है और ये बिगड़ जाते हैं । V नाम वाले लोगों के लिए अपने गुस्‍से पर कंट्रोल कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है ।
अगर आपके नाम का पहला अक्षर V से शुरू होता है तो आपके अन्दर कौन सी बडी खासियते होती है तो ऐसे व्यक्ति सबसे ज्यादा दूसरो को इन्स्ट्रकशन देने वाले होते है और आजादी को सबसे ज्यादा पसन्द करने वाले होते है। इन लोगों के विचार बहुत उच्च किस्म होते है। 

V लैटर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्तियों में सबसे बड़ी बात यह होती है कि ये लोग सिद्वांतवादी होने के साथ साथ प्रेक्टिक्ल अप्रोच पर भी उतना ही ध्यान देते है जितना कि किसी विचार या सिद्धान्त पर देते है इसीलिये ये लोग जो प्लान बनाते है उसको एग्जििक्यूट करने में ज्यादातर कामयाब हो जाते है और हमेशा उससे फायदा उठाते है ये लोग जो भी करते है उस काम में एक तरह का प्रफैक्शन होता है इसीलिये इनके काम करने के बाद उसमे लगभग ना के बराबर ही बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। इन लोगों की सेहत समान्यत अच्छी ही रहती है और ये लोग बहुत से लोगों के लिये प्रेरणा का काम करते है जिससे ये लोगों में काफी प्रसिद्धी भी पाते है।

V नाम वाले लोग कैसे होते हैं ! V नाम वाले लोगों का स्वभाव

वि नाम के अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? - vi naam ke akshar vaale log kaise hote hain?

V नाम वाले लोग कैसे होते हैं ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि V नाम वाले इंसान का व्यक्तित्व और स्वभाव कैसा होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है।

V नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव

V या व नाम का इंसान बेफिक्र और बिंदास होते है। ये फालतू के टेंशन से कोसों दूर रहने वाले और मस्तमौला जीवन जीने वाले होते है। इन्हें किसी के शासन में रहना बिलकुल पसंद नहीं है। ये वही करते है जो इनका मन कहता है अगर आप इनसे जबर्दस्ती कोई काम करवाना चाहेंगे तो समझ लीजिए कि वो काम नहीं होगा या उल्टा हो जाएगा। ये किसी से उलझने में सबसे आगे रहते है इसलिए लोग इनको जल्दी नहीं छेड़ते है। ये दिल के साफ और स्वभाव से जिद्दी होते है जिस बात को एक बार पकड़ लेते है उसे नहीं छोड़ते है। वैसे तो ये अंदर से बुरे नहीं होते है लेकिन अपने गुस्से और अकड़ के कारण लोगों की नजर में बुरे बन जाते है।

V नाम वाले इंसान का करियर

V नाम का व्यक्ति अकस्मात सफलता की ऊंचाइयों पर नहीं चढ़ता है बल्कि इन्हें वक्त लगता है। ये अपने जीवन में सुख, संपत्ति और वैभव सबकुछ प्राप्त कर लेते है। हालाँकि इन चीजों को हासिल करने में वक्त लगता है लेकिन ये जो भी हासिल करते है वो इनके पास सदा के लिए रहता है। करियर के मामले में ये अपने दम पर आगे बढ़ते है, वैसे तो इन्हें जीवन में कई कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है लेकिन जल्द ही ये उच्च पद पर आसीन होकर कीर्तिमान स्थापित कर देते है।

V नाम वाले लोगों की लव लाइफ

वी नाम का जातक प्यार में दिलकेंक होता है इनका दिल कब किसपर चला जाए इसकी कोई गारंटी नहीं। प्यार में इनकी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि ये प्यार का जल्दी इजहार नहीं करते है। ये दूसरों की बात बहुत आसानी से सुन लेते है लेकिन अपने दिल का हाल किसी को नहीं बताते है। शादी के बंधन में बंधने के बाद ये अपने पार्टनर के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो जाते है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “V नाम वाले लोगों का स्वभाव –V नाम वाले लोग कैसे होते हैं” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट ‘V नाम वाले लोग कैसे होते हैं” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

वि नाम वाले लोग कैसे रहते हैं?

V नाम वाले लोगों का स्वभाव स्वभाव से ये लोग थोड़ा हठी और सुस्त होते हैं. लेकिन ज़रूरत पड़ने पर सक्रिय हो जाते हैं और अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति खरा उतरते हैं. इन्हें गुस्सा बहुत तेज़ी से आता है और गुस्से में अक्सर ये लोग ग़लत निर्णय ले लेते हैं. जिसका इन्हें बाद में अफ़सोस भी होता है.

वि नाम की लड़कियां कैसे होती है?

V अक्षर से शुरू वाले नाम के लड़की या लड़के बेहद ही आजाद ख्याल के होते हैं। स्वभाव से थोड़े ढीले होते हैं। इन्हें जो मन को भाता है वही काम करते हैं। दिल के साफ होते हैं, लेकिन अपनी बातें किसी से शेयर करना इन्हें अच्छा भी नहीं लगता।

Vनाम वाले प्यार में कैसे होते हैं?

ये बहुत ही सहनशील और संवेदनशील माने जाते हैं। 10. V नाम वाले लोग प्रेम के मामले में बहुत ही लकी होते हैं। इन्हें अपना प्यार आसानी से मिल जाता है।

वि की राशि क्या है?

वृषभ राशि (Taurus)- राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ है. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.