शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

कुछ शिशुओं के शरीर पर ज्‍यादा बाल होते हैं जिन्‍हें देखकर उनकी माओं को चिंता होने लगती है। शिशु के शरीर पर बाल उसके जींस पर निर्भर करते हैं। अगर शरीर पर बाल ज्‍यादा हों तो आगे चलकर बच्‍चे को परेशानी होती है। कहा जाता है कि कुछ घरेलू तरीकों या नुस्‍खों की मदद से शिशु के शरीर के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

​आटे से नवजात शिशु के अनचाहे बाल कैसे हटाएं

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

शिशु के शरीर से बाल हटाने का ये आयुर्वेदिक तरीका सबसे बेहतरीन है। आटे में हल्‍दी और बादाम मिलाकर शिशु के शरीर पर मलें। गेहूं के आटे में विटामिन ई प्रचुरता में होता है। ये एंटीऑक्‍सीडेंट है जिसकी शरीर को जरूरत होती है। तीनों चीजों को मिलाकर एक मुलायम बॉल बना लें और उसे गुनगुने बादाम तेल में डुबोकर शिशु के शरीर पर मलें।

यह भी पढें : उम्र के हिसाब से कितनी बार बदलें बच्‍चे का डायपर

​नवजात शिशु के बाल हटाने की विधि है दूध और हल्‍दी

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

मालिश के बाद हल्‍दी और दूध का मिश्रण शिशु के शरीर पर लगा सकते हैं। जब ये सूख जाए तो एक मुलायम कपड़े को दूध में डुबोकर शिशु के शरीर को साफ कर दें। इसके बाद शिशु को साबुन के बिना नहलाएं।

​बच्चों के शरीर के बाल हटाने का उपाय है उबटन

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

बेसन, दूध और एक चुटकी हल्‍दी को मिलाकर उबटन तैयार करें। इस पेस्‍ट से शिशु के शरीर की मालिश करें। शिशु के शरीर और चेहरे से बालों को हटाने का ये सबसे असरदार तरीका है। आप दूध की जगह दही या क्रीम का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये उबटन बाल हटाने के साथ-साथ मॉइश्‍चराइजर का भी काम करता है।

यह भी पढें : नवजात शिशु में पीलिया के इलाज के लिए घरेलू उपचार

​चंदन पाउडर से बच्चों के शरीर के बाल कैसे हटाएं

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

चंदन पाउडर में एक चुटकी हल्‍दी और दूध मिलाकर इस पेस्‍ट को बालों वाले हिस्‍से पर लगाएं। हल्‍के हाथों से मलते हुए पेस्‍ट को हटाएं और फिर शिशु को नहला दें।

नवजात शिशु के अनचाहे बाल कैसे हटाएंं

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

आप बादाम, हल्‍दी और पीली सरसों से बने पेस्‍ट से भी शिशु की मालिश कर सकते हैं। इसके अलावा कच्‍चे दूध में ब्रेड का एक टुकड़ा डुबोकर रोज शिशु के शरीर की मालिश करें।

यह भी पढें : घर पर ऐसे तैयार करें बेबी के लिए सेरेलक

टिप्‍स

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

  • इन घरेलू तरीकों से बाल धीरे-धीरे कम होंगे। नुस्‍खा इस्‍तेमाल करने के बाद कुछ दिनों में बाल अपने आप ही धीरे-धीरे पतले होने लगेंगे।
  • कच्‍चे दूध में पैथोजन होते हैं जिसकी वजह से शिशु को दस्‍त और पेचिश हो सकता है। इसके इस्‍तेमाल के दौरान आपको सावधानी बरतनी है।
  • आपको शरीर से बाल हटाने का वही तरीका चुनना है जो आपके शिशु के लिए सही और सहज हो।
  • शिशु की त्‍वचा बहुत नाजुक और मुलायम होती है। इसे तेजी से रगड़े नहीं। ऐसा करने पर स्किन पर चकत्ते, नील या एलर्जी हो सकती है।

यदि घरेलू तरीकों से शिशु के शरीर के बाल साफ कर दिए जाएं तो उसे आगे चलकर परेशानी नहीं होती है। हालांकि, बच्‍चे की त्‍वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए बाल हटाने के लिए किसी भी केमिकल प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल न करें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

घर में जब नया मेहमान आता है, तो मां न जाने उसके लिए क्या-क्या करना चाहती है। अपने बच्चे को वह तरह-तरह से सजाना-संवारना चाहती है ताकि उनका बच्चा बहुत खूबसूरत दिखे। इसके लिए मांएं अपने नन्हे बच्चे को उबटन लगा सकती हैं। उबटन से न सिर्फ बच्चे का रंग गोरा होता है बल्कि शरीर के बाल हटाने के लिए यह भी मददगार है। इससे बच्चे की रंगत निखरती है।

​उबटन बनाने की सामग्री

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

बच्चों के लिए उबटन बनाने के लिए आपको चाहिए आधा कटोरी दूध, आधा कटोरी आटा, एक बड़ा चम्मच बेसन, एक बड़ा चम्मच शहद, थोड़ी मलाई और एक छोटी चम्मच हल्दी।

​उबटन बनाने की विधि

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

आटे, बेसन और शहद को एक साथ मिलाएं। दूध थोड़ा-थोड़ा करके मिलाएं। ध्यान रखें कि मिश्रण को बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा लूज नहीं बनाना है। अब इसमें मलाई और हल्दी भी मिला लें। जरूरत हो तो थोड़ा और दूध डालें। इस मिश्रण को हाथ से मिलाएं। यह बिल्कुल आटे के लोई की तरह नर्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : बच्चे की रंगत निखारने के लिए घर पर ही आजमाएं ये आसान तरीके

​बच्चे को उबटन लगाने के फायदे

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

नवजात शिशु के शरीर में काफी डेड स्किन होते हैं। इस उबटन की मदद से आप उसके शरीर के बाल को निकाल सकती हैं। यदि बच्चे का रंग गाढ़ा है, तो उबटन उसके रंग को निखार सकता है। यह उबटन लगाने से बच्चे की स्किन ग्लोइंग होती है।

​उबटन के फायदे

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

बेसन और आटा लगाने से सामग्री में थिकनेस आती है। इसे सहजता से बच्चे को लगाया जा सकता है। बेसन बच्चे के शरीर से बाल निकालने में मदद करता है। शरीर से बाल निकालने के लिए बेसन को सूखा भी लगाया जा सकता है। हालांकि बच्चे पर सूखा बेसन न लगाएं। उसे इससे दर्द हो सकता है। इसलिए इस उबटन को तैयार करें।

मलाई और दूध शरीर को माॅइश्‍चर देने का काम करता है। ये दोनों ही आपके बच्चे की स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। इसे लगाने से बच्चे की त्वचा में नमी बनी रहेगी और सॉफ्टनेस आएगी। दूध खासकर बच्चे की त्वचा की रंगत को गोरा भी करता है।

हल्दी और शहद दोनों ही एक तरह की औषधि है। यदि बच्चे को एलर्जी, फंगल इंफेक्शन या किसी तरह के चकत्ते हैं, तो हल्दी निवारक के तौर पर काम करेगी। शहद स्किन को शाइनिंग बनाता है। यह संक्रमण को रोकने में भी उपयोगी है।

यह भी पढ़ें : शिशु के शरीर से बाल हटाने के घरेलू तरीके

​उबटन लगाने का तरीका

शिशु के चेहरे के बाल कैसे निकाले? - shishu ke chehare ke baal kaise nikaale?

तैयार उबटन के आप दो टुकड़े कर दें। एक टुकड़ा चेहरे के लिए जबकि दूसरा टुकड़ा शरीर के बाकी हिस्से में लगाएं। उबटन को बाल की उल्टी दिशा में लेकर जाएं यानी हाथ पर लगा रही हैं, तो रोल ऑन करते हुए उबटन ऊपर की तरफ जाना चाहिए। जबकि माथे पर लगाते हुए वह दाएं से बाएं और बाएं से दाएं ओर आना चाहिए।

यह उबटन लगाने से पहले बच्चे के शरीर पर तेल से मसाज करें। आप मसाज करने के लिए अपनी पसंद का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। यह प्रकिया आप एक से दो साल तक के बच्चे पर अप्लाई कर सकती हैं। वैसे इस उबटन का उपयोग महिलाएं अपनी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए भी करती हैं।

अच्छे रिजल्ट के लिए इस उबटन को बच्चे पर रोजाना लगाएं। यदि महीने या सप्ताह में एक दिन लगाएंगी, तो इससे फायदा नहीं पहुंचेगा।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बच्चे के चेहरे ka बाल कैसे हटाए?

चंदन, दूध और हल्दी दो चम्मच चंदन पाउडर में दो चुटकी हल्दी मिलाएं और दो चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को शिशु की शरीर पर हल्के हाथों से लगाएं. जब ये थोड़ा सूख जाये तो धीरे-धीरे मलते हुए इस पेस्ट को शिशु के शरीर से हटाएं. इसके बाद उसके शरीर को गीले कपड़े से साफ कर दें या नहला दें.

बच्चों के माथे के बाल कैसे निकाले?

बेसन और दूध का उपयोग इसके लिए बेसन और दूध को मिक्स कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अपने माथे पर लगा लें, जब यह हल्का सूखने लगे तो उंगलियों से रगड़कर उसे साफ करें।

बाल हटाने वाली क्रीम का नाम क्या है?

वीट हेयर रिमूवल क्रीम वीट क्रीम को नीचे के बाल हटाने के लिए भारत मे सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, कम्पनी का दावा है की इस क्रीम से केवल 3 से 5 मिनट के अन्दर ही प्राइवेट पार्ट के बाल हट जाते हैं.

छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

श‍िशु के शरीर को साफ रखने की कोशिश करें. ... .
नहलाने के बाद बच्चे को अच्‍छी तरह से पोछ दें. ... .
गर्मी में श‍िशु को साफ, ढीले और सूती कपड़े ही पहनाएं..
अगर स्किन पर दाने न‍िकले हैं, तो शिशु को हल्‍के गुनगुने पानी से ही नहलाएं..
शिशु को हल्का भोजन दें..