मेरा मोबाइल का चार्ज कितना है - mera mobail ka chaarj kitana hai

आप देख सकते हैं कि आपके Pixel फ़ोन में कितनी बैटरी बची है. आप फ़ोन चार्ज होते समय यह भी देख सकते हैं कि बैटरी को पूरा चार्ज होने में कितना समय लगेगा.

स्टेटस बार में बैटरी का प्रतिशत दिखाना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी पर टैप करें.
  3. बैटरी का प्रतिशत पर टैप करें.

बैटरी लाइफ़ और उसका इस्तेमाल देखना

  1. अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. "बैटरी" में जाकर देखा जा सकता है कि बैटरी कितनी चार्ज है और यह कितनी देर तक काम करेगी.
  3. जानकारी के लिए, बैटरी पर टैप करें.
  4. बैटरी के इस्तेमाल का ग्राफ़ और सूची देखने के लिए, बैटरी खर्च पर टैप करें.
    • ​​सूची में मौजूद किसी ऐप्लिकेशन पर टैप करके देखा जा सकता है कि वह कितनी बैटरी खर्च करता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन के बैटरी इस्तेमाल करने के तरीके को भी बदला जा सकता है.
      • कुछ ऐप्लिकेशन के लिए, बैकग्राउंड गतिविधियों पर रोक लगाने की सेटिंग चालू या बंद की जा सकती है.
      • हमारा सुझाव है कि सभी ऐप्लिकेशन के लिए, बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन की सेटिंग चालू रखें.
    • सेवाओं के साथ-साथ ऐप्लिकेशन देखने के लिए, पिछले 24 घंटे में सिस्टम के इस्तेमाल पर टैप करें.
      ध्यान दें: सभी ऐप्लिकेशन के बैटरी इस्तेमाल का प्रतिशत जोड़ने पर शायद कुल प्रतिशत 100% न बने. इसकी वजह यह है कि बैटरी इस्तेमाल के प्रतिशत में दशमलव नहीं दिखाए जाते.

बैटरी पूरी चार्ज होने में लगने वाला समय देखने का तरीका

  1. अपने फ़ोन को चार्ज पर लगाएं. कुछ समय बाद देखें कि यह कितनी तेज़ी से चार्ज हो रहा है.
  2. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. आप "बैटरी" में जाकर यह देख सकते हैं कि बैटरी कितनी चार्ज है और पूरा चार्ज होने में कितना समय लगेगा. 

अपने फ़ोन को चार्ज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

बैटरी वाला विजेट अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ना

बैटरी वाले विजेट का इस्तेमाल करके, अपने Pixel फ़ोन और आस-पास मौजूद कनेक्ट किए गए डिवाइसों की बैटरी की जानकारी पाई जा सकती है.

अहम जानकारी: बैटरी वाला विजेट, Android 12 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है. यह विजेट, ऐसे डिवाइसों के साथ काम करता है जो ब्लूटूथ या Google की फ़ास्ट पेयर सेवा की मदद से बैटरी की जानकारी देते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

बैटरी वाला विजेट जोड़ने के लिए:

  1. होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. विजेट पर टैप करें.
  3. बैटरी पर टैप करें.
  4. बैटरी वाले विजेट को दबाकर रखें.
  5. विजेट को अपनी पसंदीदा जगह पर स्लाइड करके ले जाएं. इसके बाद, अपनी उंगली को वहां से हटा लें.
  6. विजेट का साइज़ बदलने के लिए, बिंदुओं को खींचें और छोड़ें.
  7. साइज़ बदल जाने के बाद, विजेट के बाहर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

  • बैटरी को लंबे समय तक इस्तेमाल करना
  • बैटरी कम होने पर भी डिवाइस के चलने का समय बढ़ाना
  • बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करना
  • तेज़ी से बैटरी खर्च होने की समस्याओं को हल करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

तो दोस्तो क्या आप भी अपने फोन के बैटरी प्रतिशत नही दिखने से परेशान हैं मोबाइल फोन का बैटरी परसेंटेज कैसे दिखाएं यह आज कि इस लेख मे हम आपको बताने वाले है फिर आप मोबाइल कि होम स्क्रीन पर हि देख सकते है कि फोन कि बैटरी कितने प्रतिशत चार्ज है ?

मेरा मोबाइल का चार्ज कितना है - mera mobail ka chaarj kitana hai

मेरे फोन कि बैटरी कितने परसेंट चार्ज है है यह भी देखने के लिए आप बस अपने फोन को ऑन करे फिर आपके फोन के स्टेटस बार पर आपको दिख जायेगा आपको सिर्फ इन स्टेप्स को फाॅलो करने है आप किसी भी फोन मे अपने बैटरी परसेंटेज को स्टेटस बार पर देख सकते है।

मोबाइल कि बैटरी कितने परसेंट चार्ज है कैसे देखे

अगर आप यह चेक करना चाहते है की मोबाइल कि बैटरी कितने परसेंट चार्ज है, तो इसके लिए आपको फोन के सेटिंग्स मे जाना होगा यहां जाने के बाद अब आपको बैटरी सेटिंग्स मे जाना है अब आपको दिख जायेगा कि आपका फोन कितना परसेंटेज चार्ज है।

फोन का बैटरी परसेंटेज कैसे दिखाएं ?

अपने फोन का बैटरी परसेंटेज स्टेटस बार पर दिखाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फाॅलो करने होंगे  जो कि बेहद आसान है स्टेटस बार पर बैटरी % दिखाने के दो तरिके है।

  1. आपको अपने फोन के सेटिंग्स मे जाना होगा वहां जाने के बाद आपको बैटरी वाली सेटिंग्स खोजनी है फिर आप उस सेटिंग्स पर जाये वहां जाने आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसका नाम Show battery percentage है अगर यह अनचेक है तो इसे चेक करें फिर आपका बैटरी परसेंटेज आपको दिखायी देगा अगर यह सेटिंग्स नही दिखाई दे तो दुसरा तरिका अपनाये।
  2. यहां भी फोन के सेटिंग्स मे जाना है लेकिन अब आपको बैटरी वाले सेटिंग्स मे नही जाना है आपको display वाले सेटिंग मे जाना है वहां जाने के बाद एक ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम display battery percentage होगा जो disable होगा तो उसे enable कर दे।

फिर इन दोनो तरिको कि मदद से आप अपने फोन का बैटरी परसेंटेज स्टेटस बार मे दिखा सकते है।

Battery usage सेटिंग्स

यह सेटिंग्स से आप अपने फोन कि बैटरी कौन से एप्लीकेशन ज्यादा इस्तेमाल करते है इन सभी चीजो को मैनेज कर सकते है आप इस सेटिंग कि मदद से इस App के इन चीजो को मैनेज कर सकते है background मे इस एप्लीकेशन को रन करना है कि नही।

Power consumption details सेटिंग क्या है

यह सेटिंग्स आपके फोन कि बेहद जरूरी सेटिंग है आप इसकी मदद से अपने फोन के परफॉर्मेंस को देख सकते है कि कौन सा App आपका कितना MH बैटरी खत्म किया है आप कौन से समय फोन का बैटरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है और कौन सा एप्लिकेशन ने आपका फोन का बैटरी सबसे कम इस्तेमाल किया है इस सेटिंग से आप अपने फोन कि बैटरी कि पुरी जानकारी ले सकते है।

Battery percentage कहाँ दिखाएं ?

उसके बाद नीचे आप को एक बैटरी पर्सेंटेज का सेटिंग्स दिखेगा इस सेटिंग कि मदद से आप यह सेटिंग कर सकते है कि बैटरी का परसेंटेज कहां पर दिखाना है।

Power saving mode सेटिंग

यह सेटिंग को अगर चालू कर देते है तो इसके कई फायदे है पहला यह फायदा है कि आपके फोन मे बैटरी बहुत कम खत्म होगा अगर आप कही जा रहे है जहां चार्ज करने कि सुविधा नही है तो आप इस फिचर कि मदद से आराम से फोन के बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकते है साथ ही आपके फोन के बैटरी कि हेल्थ बहुत अच्छा हो जायेगा।

लेकिन फायदे के साथ साथ इस सेटिंग के नुकसान भी है जैसे अगर आप सेटिंग्स को चालू करोगे तो आप सिर्फ कुछ लिमिटेड एप्लीकेशन को ही इस्तेमाल कर पाओगे यह इस सेटिंग को चालू करने से होता है क्योंकि जो एप्लीकेशन ज्यादा बैटरी खत्म करता है उसको  फोर्स करके उस एप्लीकेशन को बंद कर देता है यह सेटिंग्स तब चालू करे जब आपके फोन कि बैटरी कम हो और आपको बैटरी कि ज्यादा जरूरत हो।

Ultra power saving सेटिंग

इस सेटिंग को चालू करने से आप कि बैटरी कि लाइफ 10x बढ़ जायेगी लेकिन इस सेटिंग कि वजह से आप बहुत हि कम एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है जो जरूरी है जैसे फोन।

Performance mode क्या होता है

Performance mode को अगर आप चालू कर देते है तो इससे आपके फोन कि स्पीड बढ़ जायेगी इससे आपका फोन बहुत ही फास्ट चलने लगेगा इस सेटिंग् को चालू करने से आपका फोन परफॉर्मेंस मोड़ मे चला जाता है।

जिससे आपका फोन जितना मन चाहे उतने बैटरी को इस्तेमाल करने का अनुमती मिल जाता है इस सेटिंग को चालू करने से फोन कि बैटरी बेहद जल्द खत्म हो जाता है और आपका फोन बहुत जल्दी फोन का temperature बढ़ जायेगा यानी आपका फोन जल्दी गरम हो जायेगा।

Final word

दोस्तो तो उम्मीद है कि यह लेख आपको आपके समस्या का समाधान करने मे मदद किया है और आपको आपके फोन के बैटरी के सेटिंग के बारे मे पुरी जानकारी मिल गया होगा तो आप इसे अपने दोस्तों, भाई बहन, फैमिली के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी अपने समस्या का समाधान मिल सके और यह लेख आपको पसंद आया है तो नीचे कमेंट बाॅक्स मे कमेन्ट करके जरूर बताये अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

मेरा मोबाइल कितना प्रतिशत चार्ज है?

फोन को 60 से 80 फीसदी चार्ज करना चाहिए। इससे आपका फोन लंबे समय तक चलता भी रहेगा। साथ में किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। ज्यादा चार्जिंग करने की वजह से फोन ओवरहीट होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बैटरी कितने परसेंट चार्ज करनी चाहिए?

किसी डिवाइस की बेस्ट बैटरी लाइफ के लिए हमें 20-80 के रेशियो का ख्याल रखना चाहिए. यानी 20 परसेंट बैटरी रह जाने पर हमें फोन को चार्ज पर लगा देना चाहिए और इसे 80 परसेंट से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए. हमें ख्याल रखना चाहिए कि स्मार्टफोन बिलकुल भी डिस्चार्ज ना हो.

बैटरी सेटिंग कैसे करते हैं?

फोन की बैटरी को बढ़ाने वाली ये सेटिंग, आपने on की या नहीं?.
Step 1. सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। यहां Battery का ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करें।.
Step 2. यहां आपको Battery Saver का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑन कर दें। इसको ऑन करने के बाद आपके फोन की 5% बैटरी भी 1 घंटे तक चल जाएगी।.

मोबाइल की बैटरी कम चलती है तो क्या करें?

अपने डिवाइस के आधार पर, आप ये कर सकते हैं:.
डिवाइस की स्क्रीन को जल्दी बंद होने दें..
स्क्रीन की चमक कम करें..
स्क्रीन की चमक को अपने-आप बदलने के लिए सेट करें..
कीबोर्ड की आवाज़ या वाइब्रेशन बंद कर दें..
ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन पर रोक लगाएं..
ज़रूरत के हिसाब से बैटरी के इस्तेमाल की सुविधा चालू करें..