इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल कौन सा है? - indiya ka sabase bada sarakaaree hospital kaun sa hai?

India's Largest Hospital: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल के तौर पर फरीदाबाद में अमृता अस्पताल तैयार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को इस अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं. इससे पहले ज़ी मीडिया की टीम ने अस्पताल का दौरा किया और ये समझने की कोशिश की है कि सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों के लिए क्या कुछ नया होगा. 

फिलहाल ये अस्पताल है सबसे बड़ा

फरीदाबाद में तैयार हो रहा अमृता अस्पताल 2400 बेड्स का अस्पताल है. इससे पहले भारत में सबसे बड़े अस्पताल के तौर पर kozhikode का सरकारी अस्पताल है - इसे लोग कालीकट मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जानते हैं. यहां 3 हजार 25 बेड्स हैं. प्राइवेट अस्पतालों में Christian Medical College वेल्लोर का नाम आता है, लेकिन यहां 2305 बेड्स हैं. अमृता अस्पताल का दावा है कि इसमें 2400 बेड्स की सुविधा होगी.

इस अस्पताल में होंगे 800 डॉक्टर

हालांकि ये सभी बेड्स पूरी तरह तैयार होने में वक्त लगेगा. अस्पताल की योजना है कि 24 अगस्त से 500 बेड्स, अगले दो वर्षों में 750 बेड्स और पांच वर्षों में 1 हजार बेड्स पूरी तरह मरीजों के लिए तैयार रहें. इसी तरह धीरे-धीरे इस क्षमता को 2400 बेड्स किया जा सकेगा. पूरा अस्पताल फरीदाबाद सेक्टर 88 में 133 एकड़ में फैला है. इस अस्पताल को पूरी तरह चलाने के लिए 10 हजार लोगों के स्टाफ की जरुरत होगी, जिसमें 800 डॉक्टर होंगे.

मरीजों के लिए टॉप क्लास सुविधाएं

अस्पताल में बच्चों के लिए 300 बेड्स की व्यवस्था है - यहां का पीडियाट्रिक वॉर्ड सबसे बड़ा है. इसके बाद मां और बच्चा यानी गर्भावस्था और डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा बेड्स सुरक्षित रखे गए हैं. अस्पताल में 81 अलग-अलग मेडिकल स्पेशियलिटी का इलाज मौजूद होगा. अस्पताल में 64 ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं. 543 बेड्स क्रिटिकल केयर के लिए बनाए गए हैं. यहां आईसीयू यानी क्रिटिकल केयर में भर्ती मरीज का कमरा कांच के दरवाजों से तैयार किया गया है, जिससे मरीज पर हर वक्त निगरानी की जा सके. गंभीर मरीजों के लिए हर दो मरीज पर एक हेल्थ केयर वर्कर का वर्क स्टेशन बनाया गया है. ये वर्कर हर वक्त मरीज के सामने ही मौजूद रहेगा. 

लैब की भी सुविधा

अस्पताल की लैब भी भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल लैब हो सकती है. यहां 250 के करीब ब्लड टेस्ट पूरी तरह ऑटोमेटिक सिस्टम से किए जाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. कोशिश की जा रही है कि एक घंटे में 1 से 2 हजार सैंपल टेस्ट किए जा सकें. रिसर्च और मेडिकल कॉलेज भी अस्पताल में बनाया गया है. 498 गेस्ट रूम भी तैयार किए जा रहे हैं, जिससे बाहर से आने वाले लोग यहां रह सकें.

कॉरपॉरेट और इकोनोमी क्लास के हिसाब से तय होंगे दाम

बता दें कि माता अमृतानंदमयी मठ का ये दूसरा अस्पताल है. इससे पहले 1200 बेड्स का एक अस्पताल कोच्चि में मौजूद है. मां अमृतानंदमयी जिन्हें उनके फॉलोअर अम्मा कहकर भी बुलाते हैं - उनसे नाम जुड़ा होने के कारण आम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यहां गरीबों के इलाज की व्यवस्था भी मौजूद होगी. अस्पताल के निदेशक डॉ संजीव सिंह के मुताबिक अस्पताल में कॉरपोरेट विंग  और इकोनॉमी विंग बनाए गए हैं. जिससे आम लोगों की जेब के हिसाब से दाम रखे जा सकें. हालांकि ये दाम क्या होंगे - इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

इस पोस्ट में आपको दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल अस्पताल की जानकारी इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन सरकारी अस्पताल बसे बड़ा अस्पताल कौन सा है ?एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल अस्पताल की जानकारी इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन सरकारी अस्पताल इंडिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल कोनसा है से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

कभी-कभी हमें या हमारे परिवार जनों को स्वास्थ्य संबंधीत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं, भारत के 10 सबसे अच्छे अस्पतालों की सूची। जहां आप अपने स्वास्थ संबंधित दिक्कतों का समाधान पा सकते हैं तो आइए जानते हैं।

Join Telegram

Join Our Group For Latest Update

इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल कौन सा है? - indiya ka sabase bada sarakaaree hospital kaun sa hai?
इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल कौन सा है? - indiya ka sabase bada sarakaaree hospital kaun sa hai?
Whats'App Group
Click Here
इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल कौन सा है? - indiya ka sabase bada sarakaaree hospital kaun sa hai?
इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल कौन सा है? - indiya ka sabase bada sarakaaree hospital kaun sa hai?
Join Telegram
Click Here
इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल कौन सा है? - indiya ka sabase bada sarakaaree hospital kaun sa hai?

10 BEST HOSPITALS IN INDIA

10. J I P E R, Puducherry

10 में नंबर पर है दक्षिण भारत के पांडुचेरी शहर में बना J I P E R यानी Jawaharlal institute of postgraduate medical education and research.
इस अस्पताल की स्थापना साल 1964 में हुई थी। और यहां त्वचा, तेल, किडनी, बच्चों आदि का इलाज किया जाता है।
यह अस्पताल पांडुचेरी के धनवंतरी नगर में रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर स्थित है।

9. Lilawati hospital, Mumbai

9 वे नम्बर मैं आता है। मुंबई का लीलावती अस्पताल। ये अस्पताल एक नामी ग्रामीण अस्पताल है, क्योंकि यहां कई नामचीन नजदीकियां अपना इलाज कराने आती है। लीलावती अस्पताल 1997 में स्थापित किया गया था। और यहां मरीजों के लिए 323 बिस्तरों की व्यवस्था है। लीलावती अस्पताल मुंबई के बांद्रा इलाके में है। यह मुंबई के रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर दूर स्थित है।

8. Narayan hrudayalal, Benguluru.

8 में नंबर पर बात करते हैं। बेंगलुरु में स्थित नारायण हृदयालय की। यूं तो इस अस्पताल में तमाम इलाज किए जाते हैं। लेकिन अस्पताल में सबसे ज्यादा दिल से संबंधित इलाज के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल को साल 2000 में जनता के सेवक के लिए खुला गया था। नारायण हृदयालय बेंगलुरु के उसु रोड पर स्थित है। और बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन से 23 किलोमीटर दूर स्थित है।

7. P G I M E R education and research.

7 में नंबर पर है उत्तर भारत के चंडीगढ़ में बना P G I M E R यानी Postgraduate institute of medical education and research.
ए अस्पताल काफी पुराना और विश्वसनीय है। और इनको साल 1962 को स्थापित किया गया था। इस अस्पताल को गुर्दे और यूरोलॉजी संबंधित इलाज में विशेषता में जाना जाता है। ए अस्पताल चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर स्थित है।

6. Medanta verious place.

6 में स्थान पर है मेदांता अस्पताल जिसकी स्थापना देश के जाने-माने bin visarjan doctor Naresh jayanti ने की है। मेदांता की अस्पताल लखनऊ, दिल्ली, इंदौर और रांची शहर में है। लेकिन इसका जो अस्पताल सबसे प्रमुख है वह gurugram medicity अस्पताल जो 45 एकड़ में फैला हुआ है।
Medicity gurugram के रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर दूर स्थित है।

5. Tata memorial hospital, Mumbai.

5 में पांचवें नंबर पर है। टाटा समूह हमेशा अपने काम और समाज के पप्रति योगदान के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में टाटा समूह का एक और योगदान है टाटा मेमोरियल अस्पताल
टाटा मेमोरियल अस्पताल कैंसर के भरोसे मंद इलाज के लिए जाना जाता है। और इसकी स्थापना साल 1952 में की गए थे। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के पेशेंट क्षेत्र में बना हुआ है। और ये मुंबई के रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर स्थित है।

4. Christian medical college, vellare.

4 नंबर पर आता है भारत के तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर में बना Christian medical college.
इस मेडिकल कॉलेज को यूरोप हेड संबंधि और उन संबंधित इलाज के लिए विशेष पहचान हासिल है।
यहां पर लगभग 3000 बिस्तरों का सुविधा उपलब्ध है।
Christian medical College, vollore के थोथा पलायम में वेल्लोर के रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर स्थित है।

भारत का सबसे बड़ा गवर्नमेंट हॉस्पिटल कौन सा है?

इससे पहले, केरल के Kozhikode में स्थित सरकारी अस्पताल है को भारत के सबसे बड़े अस्पताल के तौर पर जाना जाता है. ये अस्पताल कालीकट मेडिकल कॉलेज के नाम से भी मशहूर है. यहां 3025 बेड्स हैं.

पूरे भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल कौन सा है?

देश के इस सबसे बड़े हॉस्पिटल को Civil Hospital Ahmedabad के नाम से जानते हैं। इसका पूरा नाम B J medical college and civil hospital है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) दिल्ली। भारत का सबसे सुंदर राज्य कौनसा है?

दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कौन सा है?

पटना का पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा। अभी विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल ताइवान का चांग गंग मेमोरियल हॉस्पीटल है। उसकी क्षमता 10 हजार बेड की है। पीएमसीएच में अभी कोविड वार्ड को मिलाकर लगभग 1800 बेड क्षमता है।

भारत का नंबर वन हॉस्पिटल कौन सा है?

वर्तमान में Aiims Hospital Delhi भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है परंतु भारत के बिहार राज्य में पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) का पुनर्विकास दुनिया के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में किया जाएगा, जिसका निवेश रु। 55.4 बिलियन ($ 760.76 मी) है। पीएमसीएच में 5,462-बेड होंगे, वर्तमान 1,754 बेड से वृद्धि होगी।