बंदरों को कैसे भगाया जाता है? - bandaron ko kaise bhagaaya jaata hai?

‌‌‌ ‌‌‌हम बात कर रहे हैं बंदर को भगाने का तरीका या बंदर को भगाने के उपाय (bandar ko bhagane ke upay) के बारे मे दोस्तों कई जगह भारत के अंदर ऐसी ही हैं । जहां पर बंदरों का आतंक बहुत अधिक हो चुका है।और ऐसी स्थिति मे बंदर महिलाओं और बच्चों पर हमला करते हैं और उसके बाद उनके खाने  पीने की चीजों को छीन लेते हैं। जब मैं 5 साल पहले भिवाड़ी के अंदर रहता था तो वहां एक दिन कुछ केला लेकर आ रहा था।

Show

‌‌‌अपने रूम के उपर आ रहा था।वहां पर एक बगीचा था और उसके अंदर बहुत सारे बंदर रहते थे । वे बंदर केला देखकर मेरी तरफ दौड़े । मुझे पता चल चुका था कि यदि इनको केला नहीं दिया ते यह मेरी को काट सकते हैं और उसके बाद बड़ी समस्या हो जाएगी । बस मैंने सारी थैली को बंदरों के आगे फेंक दिया और ‌‌‌फिर किसी भी सामान को लेकर उस रस्ते से नहीं आया ।

‌‌‌आपको पता ही होगा यदि बंदर इंसानों को काट लेता है तो रेबीज रोग हो सकता है। रेबीज का विषाणू जो कुत्तों के अंदर होता है वही बंदर मे भी और बिल्ली मे भी होता है।‌‌‌दिल्ली जैसे कई शहरों के अंदर भी बंदरों का आंतक इतना बढ़ चुका है कि सरकार भी कुछ नहीं कर सकती है।मीरजापुर के बारे मे एक घटना छपी थी। स्थानिए लोगों ने बताया कि उनके यहां पर बंदरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ चुका है। और यदि कोई घर से बाहर भी निकलता है तो बंदर उसके उपर हमला कर देते हैं।

बंदरों को कैसे भगाया जाता है? - bandaron ko kaise bhagaaya jaata hai?

‌‌‌लोगों ने बताया कि की दिन ब दिन बंदरों के उत्पात बढ़ते जा रहे हैं और प्रसाशन के इनको भगाने के लिए लाखों रूपये खर्च कर दिये हैं। और इतने खर्च करने के बाद भी बंदर नहीं जा रहे हैं। यह घरों के अंदर घुस जाते हैं और उत्पात मचाते हैं। डिस की छतरी को उखाड़ कर फेंक देते हैं। और छत पर टहलते हुए लोगों ‌‌‌ पर हमला करते हैं।इतना ही नहीं बिजली के तार भी तोड़ देते हैं। इन बंदरों के आतंक से पुरा गांव बेहाल हो चुका है।

रुस्तमपुर बावली गांव की एक घटना और प्रकाश मे आई थी ।19 जनवरी 2020 को किसान चौधरी वेदपाल सिंह रात को छत के उपर आराम से सो रहे थे कि अचानक से बंदरों के झूंड ने उनके उपर हमला कर दिया और उसके बाद वे बचाव करते हुए छत से गिर गए । ग्रामिणों ने बताया कि गांव के अंदर बंदरों का बहुत अधिक आतंक है।‌‌‌और प्रशासन कुछ कार्यवाही नहीं कर रहा है।

‌‌‌इसी तरह की अन्य घटना मे दो बच्ची अपने माता पिता के साथ छत पर खैल रही थी कि अचानक से बंदरों ने हमला कर दिया और वे छत से डर के मारे कूद गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई।

‌‌‌यदि आप भी इसी प्रकार के किसी ईलाके के अंदर रहते हैं जहां पर बंदरों का बहुत अधिक आतंक है तो आपको सावधान रहना होगा । ,खास कर बंदर बच्चों पर हमला करते हैं इसलिए उनको अकेला कभी नहीं भेजना चाहिए ।‌‌‌इसके अलावा बंदरों के हमले से बचने के लिए हम आपको नीचे कुछ टिप्स दे रहे हैं यदि आप उनको फोलो करोगे तो आसानी से बंदरों के हमलों से बच जाओगे ।‌‌‌यदि आपके गांव या शहर के अंदर भी बंदरों का आतंक हो चुका है तो यह तरीके शहर या गांव को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए काफी उपयोगी साबित होंगें ।

  • 2. bandar ko bhagane ke upay bear dress का यूज करना
  • ‌‌‌3. bandar ko bhagane ka tarika एक नकली सांप का प्रयोग करना
  • 4. bandar ko bhagane ka idea jhatka machine
  • ‌‌‌5.SOUND GUNS
  • 6.lion toy realistic
  • ‌‌‌7.पटाखों का प्रयोग करना
  • ‌‌‌8.मकान की खिड़कियों को खुला ना रखें
  • ‌‌‌9.घर मे खाने पीने की चीजों को छिपाकर रखें
  • ‌‌‌10.कचरा बंद डिब्बे के अंदर ही डालें
  • ‌‌‌11.बंदरों को खाना दूर जाकर खिलाना
  • 12.प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से बचें
  • ‌‌‌13.अपने आस पास बंदर भगाओ आंदोलन चलाएं
  • ‌‌‌14.अपने पेड़ों के फल उठाना
  • ‌‌‌15. ‌‌‌बंदर को भगाने के उपाय बंदरों को खाना मत दो
  • ‌‌‌16.घर मे एक कुत्ता पालें
  • ‌‌‌17. ‌‌‌बंदर को भगाने के उपाय प्रशासन  को लिखना
  • ‌‌‌18.घर के चारो ओर बिजली की बाड़ लगाना
  • ‌‌‌19.लंगूर का प्रयोग
  • ‌‌‌20.रस्ते मे बंदरों से खुद की सुरक्षा करना
  • ‌‌‌21.बंदरों को भांग खिलाएं
  • ‌‌‌बंदरों के बारे मे कुछ सावधानियां

2. bandar ko bhagane ke upay bear dress का यूज करना

दोस्तों आप बंदरों को भगाने के लिए यह तरीका भी आजमा सकते हैं।यह एक आजमाया हुआ तरीका है। इसके अंदर आपको एक भालू की ड्रेस की आवश्यकता होगी । जिसको आप बनवा सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं‌‌‌ लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बियर ड्रेस देखने मे रियल लगनी चाहिए ।

उसके बाद इसको पहनें और बंदरों का पीछा करें । ऐसा करने से बंदर भाग जाते हैं। यदि घर के अंदर बंदर आते हैं तो इस ड्रेस को पहनकर आप उनको घर से  बाहर भगा सकते हैं।

बंदरों को कैसे भगाया जाता है? - bandaron ko kaise bhagaaya jaata hai?

‌‌‌इसके अलावा एक भालू की ड्रेस को अपने घर की उंची दीवार के उपर टांग दें । ऐसा करने से बंदर पास नहीं आएंगे । यह तरीका उन जगहों पर बेहतर तरीके से काम करता है। जहां पर बंदरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ चुका है।जलालाबादक्षेत्र के सिकंदरपुर अफगान गांव के अंदर यही तरीका आजमाया गया था। और यह पूरी तरह से सक्सेस रहा । गांव के लोग पहले तो बंदरों से परेशान रहते थे और सरकार से भी कई बार शिकायत कर चुके थे लेकिन जब सरकार ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो फिर‌‌‌ गांव के लोगों ने खुद ही भालू की ड्रेस को बनाया और उनको पहनकर बंदर को भगाने का काम करते हैं।

आपको यह बतादें कि बंदर आपके पूरे शहर को परेशान कर रहे हैं तो आप कुछ लोग भालू की ड्रेस पहनकर रोजाना 15 दिन मेहनत करेंगे तो बंदर आपके शहर के अंदर से भाग जाएंगे ।‌‌‌यदि आप चाहें तो भालू के सूट को अपनी सुरक्षा के लिए भी साथ लेकर चल सकते हैं। यदि आपको बंदरों का डर सताता है तो । हालांकि यह सुविधाजनक नहीं है।

‌‌‌लेकिन इस तरीके से जुड़ी एक समस्या यह भी है कि यदि आपके शहर या गांव के अंदर कुत्ते हैं तो फिर वे आपके पीछे लग जाएंगे और आपको काट भी सकते हैं। लेकिन यदि कुत्ते नहीं हैं तो आपके लिए यह तरीका एकदम से सही काम करेगा ।

‌‌‌3. bandar ko bhagane ka tarika एक नकली सांप का प्रयोग करना

दोस्तों बंदरों को भगाने का तरीका यह बेस्ट है।आप बाजार से एक नकली सांप खरीद सकते हैं। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सांप असली की तरह चलने वाला हो तो और भी अच्छा है। बंदर सांप से बहुत अधिक डरते हैं।‌‌‌यदि आप किसी बंदर के सामने सांप को रखोगे तो वे भाग जाएंगे क्योंकि वे जानते हैं कि सांप के अंदर जहर होता है। और यदि वह उनको काट लेगा तो निश्चिय ही वे मर जाएंगे ।

‌‌‌आपको अमेजन और दूसरी वेबसाइट के उपर ऐसे अनेक नकली सांप मिल जाएंगे जो देखने मे बिल्कुल असली जैसे लगते हैं । और आप उनकी मदद से बंदरों से सुरक्षा कर सकते हैं।‌‌‌एक नकली सांप की कीमत लगभग 300 रूपये के आस पास ही होती है।आप जब किसी बंदरों के इलाके से गुजरे तो इस सांप को अपने हाथ मैं कपड़ें और चले जाएं। जब बंदर आपके हाथ मे सांप को देखेंगे तो वे आपके पास नहीं आएंगे ।

बंदरों को कैसे भगाया जाता है? - bandaron ko kaise bhagaaya jaata hai?

‌‌‌इसके अलावा यदि आपके घर के अंदर बंदरों का आक्रमण हो रहा है तो भी आप इस तरीके का यूज कर सकते हैं। अपने घर के किसी उंचे स्थान पर एक एक नकली सांप को टांग दें । जैसे छत के उपर लेकिन आप उसके साथ एक रस्सी भी बांधें ताकि वह हिलता रहे और बंदरों को यह कभी पता नहीं चलना चाहिए कि ‌‌‌ यह सांप असली नहीं है। यदि बंदरों को पता चल गया तो फिर आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी ।

4. bandar ko bhagane ka idea jhatka machine

jhatka machine एक प्रकार की मशीन होती है जो आपको मार्केट के अंदर मिल जाएगी । वैसे इसकी कीमत अलग अलग होती है। यदि आपके खेत के अंदर बिजली है तो आपके लिए यह काफी सस्ती पड़ेगी ।लगभग 7000 रूपये मे मिल जाएगी । इसके अलावा आप 240 volt to 12 volt transformer का भी उपयोग कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे यह मशीन कई प्रकार की होती है। आप एक 12 वोल्ट कन्वर्टर लेकर आएं और उसके बाद उसका यूज करें । इसके अलावा कई जटका मशीनों को बिना बिजली के भी संचालित किया जा सकता है। इनके अंदर ही ‌‌‌बैटरी लगी होती है और उसकी के माध्यम से करंट दिया जाता है। वैसे घर के अंदर बंदरों की रक्षा के लिए यह एकदम से बेस्ट तरीका है। घर की चार दिवारी के उपर नंगे तार लगाएं ।

और तार इस प्रकार से होने चाहिए कि कोई इंसान उनको छू ना सकें । ‌‌‌जैसे ही बंदर उन तारों को छूकर आएगा उसे 12 वोल्ट का जबरदस्त झटका लगेगा । और एक बार मे ही वह वहां से भाग जाएगा । यह आपके घर को बंदरों से बचाने का सबसे बेस्ट तरीका है।

‌‌‌यदि आपके खेत के अंदर भी बंदरों का आतंक मचा हुआ है तो यह तरीका आप काम मे ले सकते हैं। आप खेत की बाड़ के उपर या बाड़ के पास नंगे तारों को लगा सकते हैं। जैसे ही कोई जानवर इन नंगे तारों को छूएगा तो उसे करंट लगेगा और वह वहां से भाग जाएगा ।

‌‌‌झटका मशीन के साथ समस्या यह है कि आप इसका प्रयोग अकेले जाने के दौरान नहीं कर सकते हैं। बाकि यह आपके घर को व खेत को बंदरों से सुरक्षित करेगी ।और उतनी अधिक महंगी भी नहीं आती है। 12 वोल्ट मतलब आपकी बाइक के अंदर जो करंट है। वह आपको विचलित कर सकता है लेकिन नुकसान नहीं पहुंचाएगा ।

‌‌‌5.SOUND GUNS

दोस्तों बंदरों को भगाने के लिए आप साउंड गन का उपयोग भी कर सकते हैं। आपको यह साउंड गन मार्केट के अंदर 3000 रूपये के आस पास मिल जाती हैं। देखने मे यह रियल गन के जैसी ही दिखती हैं लेकिन यह नकली होती हैं और  ‌‌‌इस प्रकार की गन के अंदर साउंड क्रोक का यूज किया जाता है।

 जो देखने मे रियल गन की आवाज करते हैं। और यह आप अपने साथ भी रख सकते हैं। यदि आपको बंदरों का डर सताता है और आप अकेले नहीं जा सकते हैं तो  ‌‌‌इस प्रकार की साउंड गन को अपने साथ लेकर जा सकते हैं।यदि कोई बंदरों की टोली आपके उपर हमला करती है तो आप साउंड गन की मदद से उसे भगा सकते हैं।

‌‌‌लेकिन यह तरीका कहीं आने और जाने के दौरान आपको सुरक्षा दे सकता है क्योंकि उस वक्त आप ध्यान से चल सकते हैं और सतर्क होकर चल सकते हैं। खैर इससे आप अपने घर की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं। और यह भी संभव है कि इससे बंदर नहीं भी भागे ।

6.lion toy realistic

‌‌‌बंदरों को भगाने का यह भी बहुत ही शानदार तरीका है।यह भालू वाले तरीके के जैसा ही है।इसके अंदर आपको करना यह है कि एक बड़ी रियल दिखने वाली शैर की गुड़िया को खरीद लेना है और उसके बाद उसको उस स्थान पर बैठा देना है जहां पर बंदर आते हो । ‌‌‌जैसे यदि आपके खेत मे बंदर आते हैं तो इस गुड़िया को खेत के अंदर बैठा सकते हैं। इसके अलावा घर मे यदि बंदर आते हैं तो घर के किसी उंचे स्थान पर इसको बिठा देना चाहिए । इसके अलावा  ‌‌‌यदि आप चाहें तो इस गुड़िया के अंदर रिमोट सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।

बंदरों को कैसे भगाया जाता है? - bandaron ko kaise bhagaaya jaata hai?

या जब बंदर आए तो अपने किसी मोबाइल से शैर की आवाज को इसके अंदर निकलवाएं । ऐसा सुनकर बंदर बहुत अधिक डर जाएंगे और वहां से भाग जाएंगे । यह बंदर को भगाने का देसी जुगाड़ है। और यदि आप शैर का एक सूट खरीद सकते हो ‌‌‌,जिसको इंसान पहन सके तो यह और भी अच्छा होगा । आप उसको पहनकर जैसे ही बंदरों के सामने साउंड की मदद से दहाड़ेंगे बंदर वहां से भाग जाएंगे । यह तरीका कई लोग उपयोग करते  हैं यह काफी शानदार तरीका है।

‌‌‌लेकिन इसके अंदर भी आपको सावधानी रखने की आवश्यकता होगी । बंदरों को यह लगना चाहिए कि यह रियल है। क्योंकि यदि उनको एक बार यह पता चल गया कि यह रियल टाइगर नहीं है तो उसके बाद यह तरीका काम नहीं करेगा ।

‌‌‌7.पटाखों का प्रयोग करना

कुछ लोग बंदरों को भगाने के लिए पटाखों का भी प्रयोग करते हैं।यह बंदरों को भगाने का बहुत ही अच्छा तरीका है।

लेकिन यह अधिकतर केस मे यदि बंदरों को शहर से बाहर निकालना हो तो काम नहीं करेगा । यदि आपके घर के अंदर बंदर घूस आएं हैं तो दो से 3 पटाखों को आप  मे बांधें और उनको ‌‌‌आग लगाकर बंदरों की तरफ फेंक देना है। जैसे ही उनका धमाका होगा बंदर वहां से उछलकर भाग जाएंगे ।  हालांकि यह तरीका आपकी सुरक्षा नहीं कर सकता है लेकिन जरूरी स्थिति के अंदर यह काफी उपयोगी है।

‌‌‌आप छोटे पटाखों का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप अधिक तेज धमाका चाहते हैं तो बड़े पटाखों का प्रयोग करें जो एक ही काफी होता है। उससे बहुत तेज धमाका होगा जिससे बंदर सहन नहीं कर पाएंगे और भाग जाएंगे ।

‌‌‌8.मकान की खिड़कियों को खुला ना रखें

जिस जगह पर बंदरों का आतंक होता है। तो वे मकान के अंदर भी घुस जाते हैं। और यदि उनको एक बार आपके मकान मे कोई खाने का सामान मिल गए तो फिर वे बार बार उसी स्थान पर मंडराने लगेंगे ।‌‌‌तो आपको इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि मकान की खिड़कियों को ना खोले यदि आप सचेत हैं तो हवा के लिए खिड़कियां खोल सकते हैं। यदि आप खिड़की खोलकर छोड़ देते हैं तो बंदर आपके मकान मे घुस जाएंगे और वहां पर तोड़फोड़ करने लग जाएंगे । इस लिए सचेत रहें ।

‌‌‌9.घर मे खाने पीने की चीजों को छिपाकर रखें

दोस्तों यदि आप घर के अंदर खाने पीने की चीजों को छिपाकर रखते हैं तो आपके घर के अंदर आसानी से बंदर प्रवेश नहीं करेंगे । यदि आपके घर मे बच्चे हैं और वे खाने के सामान को इधर उधर रखेंगे तो बंदरों की नजर उसके उपर पड़ेगी और इसका परिणाम यह होगा कि आपके ‌‌‌घर के उपर बंदर हमला भी कर सकते हैं। और यदि एक बार बंदरों को आपके घर के अंदर कुछ मिल जाता है तो उसके बाद वे आपके घर का पीछा नहीं छोड़ेंगे और बार बार यहां पर आएंगे । तो सावधानी तो आपको ही बरतनी होगी ।

‌‌‌10.कचरा बंद डिब्बे के अंदर ही डालें

आमतौर पर बंदरों को रोकने का यह भी एक तरीका है। घर के बाहर कचरे का डिब्बा रखा होता है ,जहां पर हम सभी घर का कचरा डालते हैं। और उसके अंदर बेकार का खाने पीने का सामान भी होता है। यह चीजें बंदरों को आकर्षित कर सकती हैं। ‌‌‌घर के अंदर बचे खाने पीने के सामान को केवल बंद डिब्बे मे ही डालदें । और जो भी आपके पड़ोसी हैं उनको यह बात अच्छी तरीके से समझाएं । यदि वे डिब्बे के आस पास खाने पीने की चीजों को बिखेर देते हैं तो समस्या का समाधान  नहीं होगा । ‌‌‌लेकिन बहुत से लोग इसके उपर विचार नहीं करते हैं। जैसे घर के अंदर सब्जी लाए वह थोड़ी गल गई तो कचरे के डिब्बे के पास फेंक देते हैं और उसके बाद वहां पर बंदर एकत्रित हो जाते हैं।

‌‌‌11.बंदरों को खाना दूर जाकर खिलाना

यदि आप बंदरों को अपने घर के आस पास खाना खिलाते हैं तो यह उपाय सही नहीं है। एक तरीका यह है कि शहर से दूर जहां पर बंदर रहते हैं वहां पर जाएं और बंदरों को खाना खिलाएं । आपके गांव के अंदर यदि बंदरों ने आतंक मचा रखा है तो हर घर का सदस्य बंदरों के लिए एक या दो रोटियां दे ।

 उन सभी रोटियों को शहर से बहुत दूर बंदरों को खिलाना चाहिए । और कुछ दिन यही तरीका आपको फोलो करना है। जब बंदरों को शहर से दूर अच्छा खाना मिलने लगेगा तो वे आपके शहर या गांव मे नहीं आएंगे । ‌‌‌आमतौर पर बंदर शहर या गांव के अंदर तब आते हैं ,जब उनको अपने स्थानों पर खाना नहीं मिलता है। वैसे भी एक गांव मात्र रोजाना एक रोटी देकर उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था कर सकता है।

‌‌‌बंदरों को भगाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। अपने शहर या गांव के मुख्य लोगों के पास जाएं और इस तरकीब के बारे मे बताएं ।

12.प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से बचें

दोस्तों हम यह गलती भी बहुत अधिक करते हैं। प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए । आप जब भी शहर से या दुकान से कुछ लाएं तो उसको एक बैग के अंदर ही लाएं । और बैग काला होना चाहिए या उस प्रकार का होना चाहिए कि उसके अंदर क्या है ? यह देखा नहीं जा सके ।

‌‌‌बहुत से लोग गलती यह करते हैं कि प्लास्टिक का बैग काम मे लेते हैं और उसके अंदर केला वैगरह भरकर लाते हैं। और यदि बंदर उसको देखते हैं तो वे छीन कर ले जाते हैं। इस प्रकार से बंदरों का हमला कई बार इंसानों के लिए घातक सिद्व हो सकता है। इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

‌‌‌13.अपने आस पास बंदर भगाओ आंदोलन चलाएं

आप अपने पड़ोसियों को एकत्रित करें और उसके बाद उनको बंदर भगाओ अभियान के नियम और कायदों के बारे मे बताएं । उनको बताएं कि जैसे ही बंदर उनको अपने घर के आस पास दिखते तो एक छड़ी लेकर उसको वहां से भगा दे ।

 यदि आप एक पूरी कॉलोनी ऐसा करती है तो ‌‌‌जल्दी ही बंदर वहां से भागने लग जाएंगे । और उसके बाद धीरे धीरे  उनका आना ही बंद हो जाएगा । लेकिन आपको सक्रिय तौर पर प्रयास करना होगा । बंदर जैसे ही दिखे आपको उसको भगाना होगा ।

‌‌‌हो सकता है कि आपको 5 से 6 दिन कोई खास सफलता नहीं मिले लेकिन 10 दिन बाद आप देखेंगे कि आपका आइडिया काम कर रहा है।

‌‌‌14.अपने पेड़ों के फल उठाना

यदि आपके घर के अंदर या आपके घर के आस पास कोई फलों वाले पेड़ हैं जैसे केला या आम तो फिर यह बंदरों को आकर्षित करेगा । जैसे आपके पेड़ के उपर आम लगे हुए हैं तो बंदर उसे खाने के लिए आ सकते हैं। तो या तो आपको चाहिए कि उन पेड़ों को घर से दूर ही लगाएं या फिर जमीन के उपर ‌‌‌पड़े हुए आम को आपको समय समय पर उठा लेना चाहिए । और पेड़ के उपर लगे पके फलों को समय समय पर तोड़ते रहना चाहिए ।

‌‌‌15. ‌‌‌बंदर को भगाने के उपाय बंदरों को खाना मत दो

यदि आपके घर के आस पास बंदर रहते हैं तो आपको कभी भी उनको खाना नहीं देना चाहिए । ऐसा करके आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं। क्योंकि उसके बाद वे आपके घर को छोड़कर नहीं जाएंगे ।

और यदि बाद मे आप उनको खाना देना बंद कर देते हैं तो उसके बाद वे आपके घर पर हमला कर सकते हैं। ‌‌‌यदि आप बंदरों को खाना देना ही चाहते हैं तो शहर से दूर जाकर उनको खाना दें । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि वे आपके घर के पास या शहर मे किसी को परेशान नहीं करेंगे ।और वहीं पर रखकर खाने का इंतजार करेंगे ।

‌‌‌16.घर मे एक कुत्ता पालें

बंदरों को कैसे भगाया जाता है? - bandaron ko kaise bhagaaya jaata hai?
Dogs, jackals, wolves, and foxes London R.H. Porter 1890 http://www.biodiversitylibrary.org/item/57042

दोस्तों बंदरों को भगाने का यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन आपको एक डेजर कुत्ता पालना चाहिए जो दिखने मे काफी बड़ा होना चाहिए । यदि बंदर आपके घर मे घुसेंगे तो कुत्ता तेजी से उनके उपर भौगेगा । यह सबसे अच्छा विकल्प है और वे आपके घर से दूर ही रहेंगे । ‌‌‌लेकिन आपको कभी भी एक छोटे कद का कुत्ता नहीं पालना चाहिए । क्योंकि बंदर इस तरह के कुत्ते को मार सकते हैं या फिर उसे घायल भी कर सकते हैं।

‌‌‌17. ‌‌‌बंदर को भगाने के उपाय प्रशासन  को लिखना

बंदरों को भगाने का एक तरीका यह भी है कि आप कुछ लोग आपस मे मिलें और प्रशासन को इस बारे मे एक खत लिखकर बताएं कि आपके शहर मे बंदरों का आतंक मचा हुआ है। और बंदरों ने कई महिलाओं और बच्चों को घायल कर दिया है। इतना ही नहीं छोटे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो चुका है। यदि ‌‌‌ बंदरों को रोकने के लिए जल्दी ही कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा ।

वैसे तो प्रशासन काम नहीं करता है। फिर भी आप ट्राई कर सकते हैं। और वन विभाग तो बंदरों को भगाने मे बुरी तरह से असफल हुआ है। फिर भी आप ट्राई करें । यदि उससे काम नहीं बनता है तो आपको ही करना होगा क्योंकि नुकसान सरकार ‌‌‌का  नहीं आपका हो रहा है।

‌‌‌इस मामले मे कई जगह पर यह भी न्यूज आई थी की सरकार ने बंदरों को भगाने के लिए लाखों खर्च कर दिये कई जगह तो एक बंदर को भगाने के 300 रूपये तक दिये जा रहे थे लेकिन उसके बाद भी काम नहीं बना ।

‌‌‌18.घर के चारो ओर बिजली की बाड़ लगाना

दोस्तों बंदरों को भगाने का एक अच्छा तरीका यह भी है। यदि आपका घर इस प्रकार से है कि उसके चारो ओर बिजली की बाड़ लगाई जा सकती है तो इससे बेस्ट तरीका नहीं है। आप अपने घर की दीवार के उपर चारो और कुछ नंगे तारों की बाड़ को लगादें और उन तारों से 12 वोल्ट की एनर्जी ‌‌‌को कनेक्ट करदें और उसके बाद जैसे ही बंदर इस बाड़ को छूएंगे उनको बहुत ही तेज छटका लगेगा । यह काफी अच्छा विकल्प है जिसका आप प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌19.लंगूर का प्रयोग

बंदरों को कैसे भगाया जाता है? - bandaron ko kaise bhagaaya jaata hai?

दोस्तों बंदरों को लंगूर की मदद से भी भगाया जा रहा है।दिल्ली के अंदर बंदरों का बहुत अच्छा आतंक है। ऐसी स्थिति मे दिल्ली के कुछ लोगों ने अपनी कॉलोनी मे लंगूर लाकर छोड़ दिया । जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां के सारे बंदर भाग खड़े हुए । हालांकि बाद मे दिल्ली सरकार ने लंगूर ‌‌‌के प्रयोग पर प्रतिबंध लगादिया था।आप भी यह तरीका आजमा सकते हैं। इसके अलावा लंगूर की आवाज को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद तेज स्पीकर  से बजा सकते हैं। इससे बंदर आसानी से भाग जाएंगे ।

दोस्तों जिन इलाकों मे बहुत अधिक बंदर होते हैं। उन इलाकों मे कई बार बंदर किसी इंसान पर भी हमला कर देते हैं। और यह एक टोली के अंदर हमला करते हैं। यदि आप अकेले हैं तो आप इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं।‌‌‌ऐसी स्थिति मे आपको एक साउंड गन अपने पास रखनी चाहिए और जब बहुत सारे बंदर आएं तो आप इसको फायर कर सकते हैं। इससे कोई बंदर मरता नहीं है लेकिन बहुत ही तेज आवाज होती है और उस आवाज को सुनने के बाद बंदर वहां से भाग जाते हैं।

‌‌‌इसके अलावा भी कुछ टिप्स हमने नीचे और उपर बता रखें हैं। आप उनको फोलो कर सकते हो । जहां पर बंदरों के आक्रमण का डर हो वहां पर बच्चों को अकेला घर से बाहर नहीं भेजना चाहिए क्योंकि बंदर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

‌‌‌21.बंदरों को भांग खिलाएं

दोस्तों इस तरीके का प्रयोग कुछ किसान भाई प्रयोग करते हैं।इसमे होता यह है कि बंदरों को भांग की पकोड़ी बनाकर खिलाई जाती है और उसके बाद उनके पास छोटे लाठी और डंडे डाल दिये जाते हैं। जैसे ही बंदरों को नशा होता है वे एक दूसरे को ही मारने लग जाते हैं और वहां से भाग खड़े होते ‌‌‌हैं। एक किसान ने बताया कि वह गन्ने और आम की खेती करता है। और बहुत सारे बंदर होने की वजह से सारी फसल को खराब कर देते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर भांग की पकड़ी बनाता हूं और खेत के बाहर लटका देता हूं । बंदर इसको खाते हैं फिर मस्त हो जाते हैं और ‌‌‌ फिर एक दूसरे के साथ ही झगड़ने लग जाते हैं।जब बंदरों को भांग का नशा उतरता है तो वे  यही समझते हैं कि इस खेत के अंदर ही कुछ गड़बड़ है और वे वापस यहां पर नहीं आते हैं।

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के 18 शानदार फायदे

कुत्ते के घर बनाने के बारे मे कुछ उपयोगी टिप्स

बकरी को हीट मे लाने के लिए 10 बेहतरीन उपाय करें

‌‌‌बंदरों के बारे मे कुछ सावधानियां

  • बंदरों से सीधे आंख का संपर्क न बनाएं।
  • एक माँ और उसके शिशु ‌‌‌को अकेले बंदरों से भरे रस्तों को पार नहीं करना चाहिए । ।
  • Monkey बंदरों को परेशान या चिढ़ाएं नहीं। उन्हें अकेला छोड़ दो और वे तुम्हें छोड़ देंगे
  • Monkey बंदर समूह से गुजरते समय हल्के पैर रखें यानी दौड़ें नहीं।
  • Near मृत या घायल बंदर के पास न जाएं।
  • बंदरों को भोजन न दें।
  • यदि कोई बंदर आपके परिवहन से टकरा जाए (दो पहिया वाहन विशेष रूप से), वहां रुकना मत।
  • बंदर को अनदेखा करें और शांति से चलें।
  • कभी किसी बंदर को मत मारो। एक बड़ी बांस की छड़ी के साथ जमीन से टकराना रखें
  • परिसर में बड़े कुत्तों की उपस्थिति बंदरों को क्षेत्र छोड़ देगी।
  • बंदर सांप से डरते हैं। असली दिखने वाले प्लास्टिक के सांपों को छत की चोटी पर रखें याअपने घर की चारदीवारी।
  • जब बंदर समूह पास न हो तो एक घायल बंदर की मदद की जानी चाहिए।
  • · घायल बंदर को जाल से ढक दें और लोगों के लिए जानवरों के पास ले जाएं [P.F.A.] या S.P.C.A. या बीमार जानवरों की देखभाल करने वाला कोई भी संगठन।
  • यदि कोई बंदर आपको छूने की कोशिश करता है, तो धीरे से आप के बीच एक वस्तु या बोर्ड को मजबूती से रखें

‌‌‌बंदरों को भगाने का तरीका  यह सबसे बेस्ट तरीके हैं। इस लेख के अंदर हमने यह जाना कि किस तरह से आप बंदरों को अपने घरों से और खेत से बाहर भगा सकते हैं। यदि आप उपर दिये गए तरीकों को सही से फोलो करते हो तो निश्चय ही यह काम करेंगे ।‌‌‌इनमे से कई तरीके तो लोग पहले से ही यूज कर रहे हैं और उनको इस दिशा मे काफी अच्छे परिणाम मिले हैं।

बंदर क्या चीज से डरता है?

7-घर में हमेशा प्लास्टिक का नकली सांप रखें, क्योंकि बंदर सांप से डरते हैं।

बंदरों को भगाने के लिए क्या करें?

बंदरों को भगाने के लिए लोग पटाखे और लाठियों का सहारा लेते हैं। सेक्टर-16 के सुनील चड्ढा, आईपी बंसल और आईसी मदान का कहना है कि बंदर इतने शरारती हो गए हैं कि घर में घुस आते हैं। फ्रीज से खाना तक निकाल ले जाते हैं।

घर में बंदर आ जाए तो क्या होता है?

घर में बंदर आ जाए तो क्या होता है? अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके घर में बंदर आ जाए तो आपको क्या करना है अगर आपके सपने में आपको बंदर दिखाई देता है तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है आपका सपना यह कहता है कि आपको जल्द ही आपका परिचय दुश्मन मिलने वाला है और आपको वह नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।

बंदर क्यों नहीं डरता है?

Jungle News: उछल कूद करने वाले बंदर कई जगह आतंक मचाते हैं। लेकिन बंदर लंगूर से डरते हैं और दूर भागते हैं। इसलिए बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों को तैनात किया जाता है।