एयरटेल में 1GB डाटा कैसे प्राप्त करें? - eyaratel mein 1gb daata kaise praapt karen?

Airtel का यह कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर केवल उन लोगों के लिए है जो एयरटेल के स्मार्ट प्लान पर हैं.

Show

Updated: Sep 02, 2022 10:53

|

एयरटेल चुनिंदा ग्राहकों को मुफ्त डेटा दे रहा है. OnlyTech की रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटर ने यूजर्स को 1GB मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि यह कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर केवल उन लोगों के लिए है जो एयरटेल के स्मार्ट प्लान पर हैं.

एयरटेल चुनिंदा ग्राहकों को एक एसएमएस भेज रहा है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने डेटा वाउचर के रूप में 1GB डेटा मुफ्त दिया है। अगर आपको यह ऑफर मिला है तो आप कंपनी के आधिकारिक ऐप के जरिए इस पर क्लेम कर सकते हैं. मुफ्त डेटा वाउचर 1 जून तक ही वैध रहेगा.

ये भी पढ़ें: Apple WWDC 2022: iOS 16, Macbook Air 2022 समेत ये प्रोडक्ट्स हो सकते है लॉन्च

इसलिए, यदि आपने अभी तक इसका लाभ नहीं उठाया है, तो आप बिना कोई चार्ज के अतिरिक्त डेटा का उपयोग कर सकते हैं.

वाउचर को क्लेम करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप जाना होगा उसके बाद कूपन सेक्शन में डेटा वाउचर दिखाई देगा. मुफ्त डेटा वाउचर कथित तौर पर "कम रिचार्ज प्लैन वाले ग्राहकों को आमतौर पर दिया जाता है.

अप नेक्स्ट

स्टोरी हाइलाइट्स

  • Airtel फ्री दे रहा 1GB डेटा
  • यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप करना होगा यूज
  • 1 जून तक नहीं किया क्लेम तो एक्सपायर हो जाएगा ऑफर

Airtel कुछ यूजर्स को 1GB का कॉम्लिमेंट्री डेटा दे रहा है. कंपनी 1GB का हाई स्पीड डेटा वाउचर के रूप में कुछ यूजर्स को ऑफर कर रही है. ये डेटा उन यूजर्स को मिल रहा है, जिन्होंने कंपनी का स्मार्ट प्लान लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीकॉम ऑपरेटर यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दे रहा है. कंपनी यूजर्स के अकाउंट में फ्री डेटा वाउचर ऐड कर रही है. 

1 जून तक ही है मौका

Only Tech की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्पीड डेटा कॉम्पलिमेंट्री मिल रहा है और कंज्यूमर्स को यह वाउचर के रूप में मिलेगा. यूजर्स इस वाउचर को Airtel Thanks ऐप के कूपन सेक्शन में जाकर क्लेम कर सकते हैं.

कस्टमर्स को मिल रहा हाई स्पीड कॉम्पलिमेंट्री तीन दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा और 1 जून को यह डेटा अपने आप एक्सपायर हो जाएगा. यानी एक जून से पहले आप इसे क्लेम कर लें, वर्ना इसके बाद आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा. 

सम्बंधित ख़बरें

किन यूजर्स को मिलेगा मौका

यह डेटा सिर्फ स्मार्ट प्लान वाले यूजर्स को मिल रहा है. कंपनी का स्मार्ट प्लान 99 रुपये की कीमत पर आता है. क्लेम करने के महज 15 मिनट के अंदर ही यूजर्स के अकाउंट में डेटा क्रेडिट हो जाएगा. Airtel का स्मार्ट प्लान एक अफोर्डेबल ऑप्शन है. यह रिचार्ज ऑफर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत में एक महीने की वैलिडिटी चाहते हैं. 

स्मार्ट प्लान में क्या मिलता है

99 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा मिलता है. इसमें कंज्यूमर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान में आप 1 पैसे प्रति सेकेंड की रेट के लोकल कॉल्स कर सकते हैं. SMS के लिए आपको 1 रुपये और 1.5 रुपये क्रमशः लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर खर्च करने होंगे.

कुल मिलाकर अगर आप एक अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल के इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं. कंपनी इस प्लान को पहले 79 रुपये में ऑफर करती थी, लेकिन पिछले साल हुए टैरिफ हाई के बाद इसकी कीमत 99 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें-

  • Airtel का स्मार्ट रिचार्ज, 100 रुपये से कम में डेटा, कॉल और SMS, साथ में फुल टॉकटाइम भी
  • 5G Data Price: कितने रुपये में मिलेगी 5G सर्विस? लॉन्च से पहले जानिए दाम और प्लान्स की डिटेल

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सAirtel का जबरदस्त Offer! फ्री में दे रहा है 1GB डेटा, फटाफट उठाएं फायदा वरना हाथ से निकल जाएगा मौका

अगर आप Airtel का कनेक्शन यूज करते हैं तो आपके लिए एक ख़ुशी की खबर है, दरअसल एयरटेल अपने ग्राहकों को मुफ्त डेटा दे रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने यूजर्स को 1GB मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा भेजना शुरू कर दिया

एयरटेल में 1GB डाटा कैसे प्राप्त करें? - eyaratel mein 1gb daata kaise praapt karen?

Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Jun 2022 09:15 AM

अगर आप Airtel का कनेक्शन यूज करते हैं तो आपके लिए एक ख़ुशी की खबर है, दरअसल एयरटेल अपने ग्राहकों को मुफ्त डेटा दे रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने यूजर्स को 1GB मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा भेजना शुरू कर दिया है, जो अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किया जाने वाला प्रयास हो सकता है। हालांकि, OnlyTech की रिपोर्ट बताती है कि कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर केवल चुनिंदा लोगों के लिए था जो स्मार्ट प्लान पर हैं। आइए जानते हैं एयरटेल के इस ऑफर के बारे में सबकुछ: 

ये भी पढ़ें:- छा गया Airtel: Free में दे रहा अमेजन, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार सहित 17 OTT प्लेटफार्म का फायदा

फ्री 1GB डेटा का ऐसे उठाएं फायदा 

एयरटेल चुनिंदा ग्राहकों को एक एसएमएस भेज रहा है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने आपको डेटा वाउचर के रूप में 1GB डेटा मुफ्त दिया है। अगर आपको यह ऑफर मिला है तो आप कंपनी के आधिकारिक ऐप के जरिए इस पर क्लेम कर सकेंगे। मुफ्त डेटा वाउचर आज 1 जून तक वैध रहेगा। इसलिए, यदि आपने अभी तक इसका लाभ नहीं उठाया है, तो आप बिना कुछ भुगतान किए इस अतिरिक्त डेटा का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan की 11वीं किस्त जारी; मोबाइल से घर बैठे चेक करें आपके अकाउंट में ₹2000 आए या नहीं?

एयरटेल थैंक्स ऐप में कूपन सेक्शन में डेटा वाउचर दिखाई देता है। अगर आप भाग्यशाली रहे तो शायद आपको भी मिल गया होगा। तो, कोई भी एयरटेल ऐप में जाकर चेक कर सकता है। मुफ्त डेटा वाउचर कम रिचार्ज वाले ग्राहकों को आमतौर पर 99 रुपये के स्मार्ट पैक पर दिया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि योग्य ग्राहकों को डेटा वाउचर 15 मिनट के भीतर मिल जाएगा। अगर आप भी फ्री डेटा पाना चाहते हैं तो तुरंत एयरटेल ऐप में जा कर चेक करें।

1GB डाटा फ्री कैसे पाएं?

Jio free data miss call number 2022 Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।

एयरटेल में फ्री 1GB डाटा कैसे पाए?

यूजर इस डेटा वाउचर को एयरटेल थैंक्स ऐप के 'Coupons' सेक्शन में जाकर क्लेम कर सकते हैं। फ्री 1जीबी डेटा वाले कूपन को यूजर अगर क्लेम नहीं करेंगे तो वह 31 अगस्त को अपने आप ही एक्सपायर हो जाएगा। वाउचर क्लेम किए जाने के 15 मिनट बाद यूजर के खाते में क्रेडिट हो जाता है और इस बारे में कंपनी एक कन्फर्मेशन मेसेज भी देती है।

एयरटेल में 1GB डाटा कितने का है?

Airtel के 1GB/Day प्लान लिस्ट में पहला प्लान 209 रुपये का है और 21 दिनों वैलिडिटी के साथ रोज 1 जीबी डेटा ऑफर करता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। दूसरा प्लान 239 रुपये का प्लान है, जो 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 1GB डेटा देता है।

एयरटेल का डाटा कैसे प्राप्त करें?

यूएसएसडी कोड का उपयोग करके एयरटेल डाटा/इंटरनेट बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए एयरटेल यूजर्स को *123*10# डायल करना होगा। यह प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। यूएसएसडी नंबर कोड का उपयोग करके एयरटेल एसएमएस बैलेंस चेक करने के लिए प्रीपेड ग्राहकों को अपने फोन से *121*7# डायल करना होगा।