दाहिने हाथ में खुजली होने का क्या मतलब होता है? - daahine haath mein khujalee hone ka kya matalab hota hai?

नई दिल्‍ली: कहते हैं कि हाथ में खुजली (Itching) हो तो इसका मतलब है कि कहीं से पैसा (Money) मिलने वाला है. हालांकि हाथ की खुजली धन लाभ के अलावा धन हानि (Money Loss) के भी संकेत देती है. इसके अलावा महिलाओं-पुरुषों के लिए ये संकेत अलग-अलग माने जाते हैं. आज जानते हैं कि शरीर के किस अंग में खुजली होना किस घटनाक्रम का इशारा देता है. इसके साथ यह भी जान लें कि ज्‍यादा खुजली होने के पीछे वजह स्किन का ड्राय होना या एलर्जी होना भी होता है. ऐसे में डॉक्‍टर से परामर्श लें. 

खुजली होने के मतलब 

- बाईं हथेली (Left Palm) में खुजली होने का मतलब है कि धन हानि हो सकती है. इसे लेकर मान्‍यता है कि यदि बाएं हाथ में खुजली हो तो हाथ को तुरंत जेब में डाल लेना चाहिए, ताकि पैसा बेवजह खर्च न हो. इसके अलावा बाएं हाथ में खुजली होने पर धन का लेन-देन सावधानी से करें, ताकि नुकसान न हो. इसके अलावा हथेलियों को आपस में रगड़ लें ताकि नकारात्‍मक ऊर्जा निकल जाए. कहते हैं कि महिलाओं के बाएं हाथ में खुजली होना अच्‍छा होता है. 

- यदि दाईं हथेली (Right Palm) में खुजली हो रही है तो इसका मतलब है आपको अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: Currency गिनने और रखने में कभी न करें ये Mistakes, आर्थिक समस्‍या में डाल देगी Devi Laxmi की नाराजगी

- वहीं पेट पर खुजली होने को रिश्‍तों के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है. इसे किसी से संबंध टूटने का संकेत मानते हैं. 

- वहीं आंख (Eye) के ऊपर खुजली होने पर पैसा मिलता है.

- वहीं पैर के तलवे में खुजली हो तो यह निकट भविष्‍य में यात्रा पर जाने का इशारा है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIDEO

दाहिने हाथ में खुजली आने से क्या होता है?

खुजली दाएं हाथ में हो तो यदि किसी व्‍यक्ति के दाएं हाथ की हथेली खुजलाती है तो इसका मतलब है कि उसे जल्‍द ही धन लाभ होने वाला है। वहीं इसका उलटा यदि बाएं हाथ में खुजली होती है तो धन का व्‍यय होता है।

उल्टे हाथ में खुजली होने से क्या होता है?

उल्टे हाथ की हथेली की खुजली लाभ या कुछ अच्छे या शुभ समाचार मिलने का संकेत है. इसमें भी यदि आपकी हथेली के केन्द्र में खुजली हो तो बड़ा लाभ या बहुत बड़ी खुशखबरी और अगर ऊपरी हिस्से में हो तो छोटा लाभ या खुशखबरी मिलने का संकेत है.

प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती है?

योनि में खुजली के कई संभावित कारण होते हैं लेकिन सामान्य कारणों में संक्रमण, जैसे यीस्ट इंफेक्शन थ्रश (thrush) और योनि का सूखापन (जो मेनोपॉज के बाद आम है) शामिल हैं। योनि में खुजली होने का एक अन्य बेहद आम कारण घरेलू और पर्सनल क्लीनिंग उत्पादों में मौजूद केमिकल्स द्वारा होने वाली जलन या एलर्जिक रिएक्शन है।