यूजर आईडी में क्या डाला जाता है? - yoojar aaeedee mein kya daala jaata hai?

दोस्तों यदि आप internet Platform के बारे में जानते हैं और किसी भी एक internet network पर काम करते हैं। तो आपको User ID के बारे में अवश्य पता होगा। User ID शब्द का सामना उन लोगों को अवश्य करना पड़ा है। जो लोग internet से संबंधित कुछ काम करते हैं, या किसी भी प्रकार के Social media Account का उपयोग करते हैं।

Social media account और software का उपयोग करते समय आपको अपनी User ID बनानी होती है और उसी यूजरआईडी और पासवर्ड के आधार पर आप भविष्य में पुनः उस software में Login हो सकते हैं। कई software में User ID का चयन करते समय आपके सामने कुछ शर्तें रखी जाती है। लेकिन कई Software में आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी User ID का चयन कर सकता है। आज हम इस आर्टिकल में User ID Kya Hota Hai OR User ID Ka Kya Matlab Hota Hai OR User ID Meaning In Hindi, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने वाले हैं।

  • Mera Email Id Kya Hai Kaise Pata Kare
  • What About You Meaning In Hindi

User ID Kya Hota Hai और User ID कैसे बनाते है।

User ID एक ऐसा यूनिक एड्रेस होता है, जो software या वेबसाइट के जरिए आपको उपलब्ध कराया जाता है। उसे User ID कहते हैं।

साधारण शब्दों में ऐसे कह सकते हैं, कि किसी भी software या वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपको एक ऐसा पहचान पत्र दिया जाता है। जिस पहचान पत्र नंबर के आधार पर आप उस Software का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी भी Software या Social media platform का उपयोग करते हैं। तो एक User ID का निर्माण करना होता है। यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आप कई प्रकार के Social media account जैसे:- Facebook, Instagram, Paytm और अन्य Software इत्यादि का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=H9bTeIaqzgk


  • Vidmate app कैसे डाउनलोड करें ?
  • Facebook Page Kaise Banaye In Hindi ? | How To Create A Facebook Page?

User ID Kaise banaye | User ID कैसे बनाते हैं ?

जब आप किसी भी software यह social media platform में अपना account पहली बार बनाते हैं। तब account बनाने के साथ-साथ आपको यूजर आईडी का चयन भी करना होगा।

मतलब ऐसे कह सकते हैं, कि जिस तरह आपने software And social media platform पहले उपयोग नहीं किया है और पहली बार उपयोग कर रहे हैं। तो आपको एक Sign-Up या Register button दिखाई देता है। इस option के जरिए आपको अपने यूजर आईडी बनानी होगी।

जब register button पर Click कर देते हैं। तो आपके सामने एक छोटा सा Form Open होता है।

जहां पर आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे:- Your Name, Mobile Number, किसी-किसी software में Date Of Birth भी पूछी जाती है। तो जन्म दिनांक, अपनी ईमेल आईडी और उसके अलावा आपको एक यूजर आईडी का चयन करना होगा।

User ID का आप अपनी इच्छा अनुसार से चयन कर सकते हैं। User ID के साथ-साथ आपको पासवर्ड का चयन भी करना होगा। पासवर्ड का चयन करने के पश्चात Register button पर क्लिक करते हैं। तो आप उस software में Register हो जाएंगे।

भविष्य में जब भी आप उस software का उपयोग करेंगे। तो आपसे वह software User ID और Password मांगता है । और आप उसी से लॉगिन कर सकते है।

User ID क्यों जरूरी है ?

आपने कई Software, एप्लीकेशन या वेबसाइट का उपयोग करते समय देखा होगा। कि यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आपको उस पर Login करना होता है।

क्या आपने कभी सोचा, कि User ID लोगो के लिए क्यो जरूरी है, अगर नही, तो कोई बात नही यूजर id किसी भी person का एक यूनिक id होता है, जो नेटवर्क उस पर्सन को उसके यूजर id से पहचान होती है, कि वह कौन है ?

  • Email Id Kaise Banaye? | Email id Kaise banate hai? |Email account Kaise banaye?

User ID के फायदे

User ID Kya Hota Hai यह हमने आपको ऊपर बताया | अब हम User-id के फायदे आपको बताते हैं | User ID बनाने के कई फायदे होते हैं। जो नीचे निम्नलिखित रुप से दिए गए हैं।

  • एक बार यूजर आईडी बनाने के पश्चात आपको भविष्य में बार-बार Register करने की आवश्यकता नहीं है।
  • जब आप एक बार अपना User ID बना लेते हैं। तो उसी User ID के आधार पर आप पुनः Software का उपयोग कर सकते हैं।
  • ज्यादातर software का उपयोग करने के लिए User ID को जरूरी माना गया है। User ID बनाने से आपको मुख्य फायदा यह है, कि आपका उस Software का Back up भी रह जाता है। मतलब यह है, कि जो काम आपके द्वारा किया गया है। और जब आप वापस User ID और Password के जरिए Login करता है। तो आपके सामने पुराने काम कि सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • User ID का चयन करते समय आपको ज्यादातर software में कोई नियम व शर्तें नहीं होती है। आप अपने इच्छा अनुसार User ID का चयन कर सकते हैं। ताकि आपको भविष्य में अपनी user आईडी आसानी से याद रहे।

Conclusion :-

ज्यादातर Software का उपयोग करते समय आपको user ID बनानी होती है। user ID को बनाने से आपको कई प्रकार के फायदे होते हैं। जैसे आप अपने Software का Back up रख सकते हैं। भविष्य में यदि आप उस Software का उपयोग करता है। तो आपको वापस पुनः Registration करने की आवश्यकता नहीं है।

आज हमने इस आर्टिकल User ID Kya Hota Hai OR User ID Ka Kya Matlab Hota Hai OR User ID Meaning In Hindi में आपको User ID के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई हैं।

आज के समय मे कोई भी ऑनलाइन काम करने के लिए हमे वेबसाइट या एप्लीकेशन की सहारा लेनी पड़ती है। लेकिन बहुत सी ऐसी वेबसाइट है, जहां पर बिना user id banaye हम किसी भी काम को नही कर पाते है।

यूजर आईडी में क्या डाला जाता है? - yoojar aaeedee mein kya daala jaata hai?

तो दोस्तो इसी बात को ख्याल में रखते हुए, इस पोस्ट में user id kaise banaye तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है।इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में User Id क्या होता है? और यूजर आईडी कैसे बनाते है? इससे जुड़ी सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

Contents hide

1 User Id क्या होता है?

2 User Id Kaise Banaye

User Id क्या होता है?

किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में प्रवेश करने के लिए खुद की पहचान की जरूरत होती है, जिसे हम टेक्निकल भाषा मे user id कहते है। यूजर आईडी हम unique character को इस्तेमाल करके बनाते है, जो कि ‘unique identifier‘ के नाम से भी जाना जाता है।

  • मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे

इसे बनाने का सबसे बड़ा कारण अपनी profile को सिक्योर करना होता है। क्योंकि जब आप किसी वेवसाइट पर Register करके एक बार यूजर id बना लेते है, तब आपको उसी वेबसाइट में दुबारा login करने के लिए इसी user id की जरूरत पड़ती है।

उम्मीद है आपको यूजर आईडी क्या है? समझ आ गयी होगी, तो चलिये username id kaise banaye स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

User Id Kaise Banaye

आमतौर पर लोग facebook, instagram जैसे सोशल मीडिया साइट पर अपना user id ईमेल या फ़ोन नंबर को इस्तेमाल करके बना लेते है। लेकिन बहुत से ऐसे website/app है, जहाँ पर आपको खुद से ‘unique character‘ को इस्तेमाल करके username आईडी बनानी परती है।

किसी वेबसाइट के लिए एक अच्छा यूजर आईडी बनाने के लिए आपको कई सारे बातों का ध्यान रखना होता है। तो चलिये यूजर आईडी कैसे बनाते है स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

नोट ÷ यहां मैंने आपको समझाने के लिए Godaddy वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते है, तरीका बताया है। अगर किसी दूसरे website या app पर अपना username id बना रहे है, तो आपको उनके Rule अनुसार (स्टेप 2) फॉर्म भरने होंगे।

स्टेप 1). सबसे पहले आपको उस वेबसाइट या ऐप्प की dashboard ओपन करनी है,जहां आपको यूजर आईडी बनानी है। फिर आपको वहां Register पेज को ओपन करनी है।

स्टेप 2). अब आपके सामने एक फॉर्म पेज ओपन होगी, जहां पर आपको वेबसाइट rule अनुसार fill up करना होगा। कुछ इस तरह!

यूजर आईडी में क्या डाला जाता है? - yoojar aaeedee mein kya daala jaata hai?

Email – यहां आपको email id डालने है, आप जिस ईमेल आईडी द्वारा register करना चाहते उसे डाल दे।

Username – अब आपको अपने अनुसार character, number (1,2) और symbol (@,$) को इस्तेमाल करके एक अच्छा यूजर आईडी create कर लेना है।

Password – यहां भी आपको नंबर और सिंबल को मिक्स करके strong pasword create कर लेना है।

स्टेप 3). इतना करने के बाद बाद आपको create account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका user id और password बन जायेगा।

अब आप जब चाहे इस user id और password को इस्तेमाल करके वेबसाइट में login कर सकते है। ध्यान रहे आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे।

तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको User Id Kaise Banaye पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको फिर भी यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते है? पोस्ट में कोई भी समस्या आती है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

यूजर आईडी में क्या लिखा जाता है?

यूजर आईडी (User ID) एक स्पेशल यूनिक पहचानने वाला एड्रेस होता है, जिसे आमतौर पर किसी वेबसाइट, ऐप या ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह एक username, account number, phone number या आपकी email address हो सकता है.

यूजर आईडी उदाहरण क्या है?

एक user id कुछ भी ह सक है जैसे कोई email ,username, account number, phone number किस नाम के आगे कोई अंक या कोई character. तो उसके आपको ईमेल से यूजर नाम चुनने की अनुमति नहीं बल्कि आपको किसी युनीक नाम, character या अंक को मिलकर user name बनाना होता है जो पूरे इंस्टाग्राम पर युनीक होता है.

यूजर नेम कैसे बनाया जाता है?

पहले यूजरनेम के लिए मना कर दिया तो हार न माने: बहुत सी बड़ी ऑनलाइन सेवायों पर ज्यादातर और अच्छा यूजरनेम पहले ही ले लेते हैं | यदि आप किसी पुरानी कम्युनिटी मैं शामिल होना चाहते हैं, तो जो यूजरनेम आप चाहते है बहुत से मौके पर वो नहीं मिलेगा | इसलिए उस यूजरनेम की अलवा जो भी यूजरनेम मिले उसको बना ले !

अपना यूजर आईडी कैसे पता करें?

Kite यूजर ID को रिकवर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिये:.
Kite.zerodha.com पर जाएँ.
Forgot user ID or password? ... .
I forgot my user ID पर क्लिक कीजिये.
PAN एंटर कीजिये.
Receive on Email or SMS सेलेक्ट कीजिये , ईमेल ID और कॅप्टचा डालिये और Reset पर क्लिक कीजिये.
मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त हुआ OTP डालिये.