बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खुलवाएं? - baink oph badauda mein jeero bailens ka khaata kaise khulavaen?

आज के समय में बैंक खाता खुलवाना सबके लिए आवश्यक हो गया है, चाहे छोटे हो या बड़े सभी के पास अपना एक बैंक खाता होना ही चाहिए।

ऐसे में अधिकतर लोग बैंकों में जाकर अपना खाता करवाते हैं, किंतु आज डिजिटल भरी दुनिया में अब घर बैठे भी मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपना अकाउंट open कर सकते हैं।

आज के समय में सारे बैंक हमें मुनाफे देते हैं, किंतु सभी की मन में यह इच्छा होती है कि हम किसी ऐसे बैंक में खाता खुलवाएं, जो जीरो बैलेंस में खुल जाए। 

आज मैं आपको एक ऐसे बैंक के विषय में बताने वाली हूं, जहां आप जीरो बैलेंस में अपना account open करवा सकते है। जी हां, मैं बात कर रही हूं- बैंक ऑफ बड़ौदा की, बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट मैं कैसे खोले?

आज मैं आपको इसके विषय में बताऊंगी। आज आप यह भी जानेंगे कि जीरो बैलेंस का मतलब क्या होता है? सभी बैंकों की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा में भी आप online account खोल सकते हैं। 

यह खाता बिल्कुल निःशुल्क होता है, उसी को हम zero balance कहते हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस में अकाउंट कैसे खोलें?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में कैसे  खोलें (BOB open zero Balance Account Online)
    • बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
    • बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में मिलने वाली सुविधाएं/ फायदे
    • बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए योग्यता 
    • बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने प्रकार के सेविंग अकाउंट होते हैं?
    • Bank of Baroda Helpline Number 
      • Conclusion 

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में कैसे  खोलें (BOB open zero Balance Account Online)

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खुलवाएं? - baink oph badauda mein jeero bailens ka khaata kaise khulavaen?

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में account open कराना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे online माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा में account open करा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में online खाता खोलने के लिए निम्नलिखित steps को follow करें-

Step 1- सबसे पहले अपने प्ले स्टोर से BOB World application को डाउनलोड करके install कर ले।

Step 2- BOB World app open हो जाने के बाद अपनी पसंद के अनुसार भाषा का चयन करें और Home Page पर लिखे open a Digital Saving Account के option पर click करें।

Step 3- उस option पर click करने के बाद आपके सामने तीन option आएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. Plus Account 
  2. EDGE Account 
  3. Ultra Account 

इनमें से आप जिस प्रकार के account को खोलना चाहते हैं, उस पर click करें। अगर आप इनके विषय में विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Explore Benefits के option पर click करके इसके विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Step 4- अगर आप zero balance account open करना चाहते हैं तो आप Plus account के option पर click करें।

Step 5- इसके बाद मांगी गई सभी Basic details को अच्छी तरह भर ले, जैसे-

  • Your Full Name 
  • Your Father Name
  • Nomni Details
  • Date of Birth 
  • Email I’d 
  • Mobile number 
  • State
  • City
  • Branch name

इन सभी जानकारियों को डालने के बाद नीचे verification code आएगा, जिसे fill कर दे तथा सभी Term & Condition को पढ़कर नीचे बॉक्स पर tick करके next पर click करें।

Step 6-  इसके बाद आप अपनी सेविंग अकाउंट में जिन जिन सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें select करें।

Step 7- इसके बाद आप अपना KYC पूरा कर ले, आप आसानी से घर बैठे video के जरिए भी KYC  के लिए समय और तारीख को चुन सकते हैं और अपना केवाईसी वेरिफिकेशन (KYC Verification) करा सकते हैं।

Step 8- केवाईसी वेरीफिकेशन कराने के दौरान आपसे सारे Original Documents दिखाने के लिए कहा जाता है तथा एक Black paper पर हस्ताक्षर कर दिखाने के लिए भी कहा जाता है।

उसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया में उन सारे Documents को upload करने के लिए कहा जाता है। 

Step 9 – जब आपका KYC Verification पूर्ण हो जाता है, उसके तत्पश्चात आपका बैंक अकाउंट नंबर तथा उससे जुड़ी जो भी सेवाओं को आपने चुना था, वह सारी योजनाओं के विषय में आपको बताया जाता है।

Step 10- इस तरह से आप आसानी से घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट open करा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है जो कुछ इस प्रकार है-

  1. Aadhar Card
  2. PAN Card
  3. Electricity or Water Bill (For Address Proof)
  4. Mobile number 
  5. Email Id
  6. Passport Size Photo
  7. Signature 

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में मिलने वाली सुविधाएं/ फायदे

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर आते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे व सुविधाएं मिल सकती हैं जो कुछ इस प्रकार है-

  • Internet Banking 
  • Debit Card
  • Cheque Book
  • Passbook 
  • Mobile Banking
  • UPI
  • Credit Card
  • Interest
  • Money Withdrawal (without any fee)
  • No additional charge

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए योग्यता 

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपका सबसे पहले योग्य होना अनिवार्य है जैसे-

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तथा 59 वर्ष तक होनी चाहिए।
  2. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास अपना वैद्य पता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास अपना वैद्य पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  5. आवेदक का बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी अन्य ब्रांच में खाता नहीं होना चाहिए, यदि है तो उसे बंद करवाना होगा, तभी वह जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने प्रकार के सेविंग अकाउंट होते हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न प्रकार के सेविंग अकाउंट होते हैं, जो हमें विभिन्न सेवाएं देते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  1. बड़ौदा एडवांटेज बचत खाता
  2. भारतीय सैनिक कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान 
  3. भारतीय केंद्रीय बल कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान 
  4. बड़ौदा पुलिस बल वेतन पैकेज
  5. केंद्र या राज्य सरकारी कर्मचारी के लिए वेतन या पेंशन प्राप्त करने हेतु 
  6. बड़ौदा वेतन क्लासिक खाता
  7. बड़ौदा वेतन सुपर खाता 
  8. बड़ौदा वेतन प्रीमियम खाता 
  9. बड़ौदा वेतन प्रिविलेज खाता 
  10. बड़ौदा चैम्प खाता 
  11. सुपर बचत खाता 
  12. बड़ौदा जीवन सुरक्षा बचत खाता
  13. सरकारी बचत खाता 
  14. बड़ौदा एसबी स्वयं सहायता समूह बड़ौदा
  15. महिला शक्ति बचत खाता
  16. बड़ौदा पेंशंनस बचत बैंक खाता 
  17. बड़ौदा प्लेटिनम बचत बैंक खाता 
  18. बड़ौदा पेशेवर बचत बैंक खाता
  19. बड़ौदा वरिष्ठ नागरिक प्रिविलेज योजना
  20. वीडियो केवाईसी का उपयोग करके ऑनलाइन बचत खाता

Bank of Baroda Helpline Number 

अगर आपको अकाउंट खोलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है या फिर आप अन्य सेवाओं से परेशान हैं तो आप आसानी से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

आप बैंक ऑफ बड़ौदा की हेल्पलाइन नंबर पर जाकर सीधे होम ब्रांच में रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

इसलिए मैं आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के टोल फ्री नंबर और होम ब्रांच की रिपोर्ट की वेबसाइट प्रोवाइड कर दे रही हूं जिससे आपको रिपोर्ट करने में आसानी होगी।

Toll Free Number- 1800 258 445

                                1800 102 4455

Home Branch (For Report)-

https://www.bankofbaroda.in/loacte-us/Branches

For Gift/ Prepaid Card- 

Missed call number-

बकाया से जानकारी के लिए- 8468001111

लघु विभागीय जानकारी के लिए- 8468001122

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में कैसे खोलें? बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के क्या क्या फायदे हैं? बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए क्या योग्यता चाहिए? 

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बैंक ऑफ बड़ौदा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।  

धन्यवाद

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले 2022?

जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाइये। इसके बाद सम्बंधित बैंक अधिकारी से Basic Savings Bank Deposit Account (BSBD) ओपन करने का फॉर्म मांगिये। फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरें।

बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने रुपए से खाता खुलता है?

सरकारी बचत खाता (बड़ौदा सरकारी निकाय एसबी खाता) 500/- एवं महानगरीय एवं शहरी क्षेत्रों में रु. 1000/- है.

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

बैंक ऑफ बड़ौदा 0 बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज?.
आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है ).
पैन कार्ड.
मोबाइल नंबर.
ईमेल आईडी.
A4 साइज व्हाइट पेपर ( वीडियो केवाईसी के लिए ).
ब्लू या ब्लैक कलर का पेन ( वीडियो केवाईसी के लिए ).
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन ( वीडियो केवाईसी के लिए ).

क्या मैं बॉब में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं?

हां, कोई भी बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता खोल सकता है