श्री कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं? - shree krshn maata yashoda se kya poochh rahe hain?

सूरदास के पद

Exercise : Solution of Questions on page Number : 93


प्रश्न 1: श्रीकृष्ण गोपियों का माखन चुरा-चुराकर खाते थे इसलिए उन्हें माखन चुरानेवाला भी कहा गया है। इसके लिए एक शब्द दीजिए।
उत्तर : माखनचोर


प्रश्न 2: श्रीकृष्ण के लिए पाँच पर्यायवाची शब्द लिखिए।
उत्तर : पर्यायवाची शब्द
श्रीकृष्ण :- वासुदेव, सारथी, मुरलीधर, हरि, नन्दलला।


प्रश्न 1: बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?
उत्तर : श्रीकृष्ण, बलराम जी की तरह अपनी चोटी चाहते थे परन्तु उनकी चोटी छोटी है। माता यशोदा इसी बात का लाभ उठाकर श्रीकृष्ण को प्रलोभन देते हुए दूध पिलाती हैं कि अगर तुम रोज़ दूध पिओगे तो तुम्हारी चोटी भी बलराम भैया कि तरह मोटी व बड़ी होगी।


प्रश्न 2: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे?
उत्तर : श्रीकृष्ण बलराम भैया की तरह लम्बी, मोटी चोटी चाहते हैं। उनके अनुसार नहाते वक्त जैसे बलराम भैया की चोटी नागिन जैसी लहराती है वह भी उसी प्रकार की चोटी चाहते हैं और इसी विषय में सोचा करते हैं।


प्रश्न 3: दूध की तुलना में श्रीकृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं?
उत्तर : दूध की तुलना में श्रीकृष्ण को माखन-रोटी अधिक प्रिय है।


प्रश्न 4: ‘तैं ही पूत अनोखौ जायौ’- पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?
उत्तर : यहाँ पर ग्वालन के हृदय में यशोदा के लिए ईर्ष्या (जलन) की भावना व क्रोध के भाव मुखरित हो रहे हैं। जहाँ वे एक तरफ कृष्ण का यशोदा पुत्र होने की वजह से ईर्ष्या से ग्रसित हैं वहीं दूसरी और उसके द्वारा चोरी व सारा माखन खाने से क्रोधित हैं। इसलिए वह यशोदा माता को उलाहना दे रही हैं।


प्रश्न 5: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?
उत्तर : श्रीकृष्ण माखन चुराते समय आधा माखन खुद खाते हैं व आधा अपने सखाओं (मित्रों) को खिलाते हैं। जिसके कारण माखन जगह-जगह ज़मीन पर गिर जाता है।


प्रश्न 6: दोनों पदों में से आपको कौन-सा पद अधिक अच्छा लगा और क्यों?
उत्तर : दोनों पदों में प्रथम पद सबसे अच्छा लगता है। क्योंकि यहाँ श्रीकृष्ण अपने बालपन के कारण माता से अनुनय-विनय करते हैं कि तुम्हारे कहने पर मैंने दूध पिया पर फिर भी मेरी चोटी नहीं बढ़ रही। उनकी माता से उनकी नाराज़गी व्यक्त करना, दूध न पीने का हट करना, दाउ (बलराम) भैया की तरह चोटी पाने का हट करना हृदय को बड़ा ही आनन्द देता है। ये पद श्रीकृष्ण की बाल-लीला के कारण मनोहारी जान पड़ता है जिसे सूरदास जी ने बड़े ही उत्तम ढ़ंग से प्रस्तुत किया है।


Exercise : Solution of Questions on page Number : 94


प्रश्न 3: कुछ शब्द परस्पर मिलते-जुलते अर्थवाले होते हैं, उन्हें पर्यायवाची कहते हैं। और कुछ विपरीत अर्थवाले भी। समानार्थी शब्द पर्यायवाची कहे जाते हैं और विपरीतार्थक शब्द विलोम, जैसे-
पर्यायवाची- चंद्रमा-शशि, इंदु, राका
मधुकर-भ्रमर, भौंरा, मधुप
सूर्य-रवि, भानु, दिनकर
विपरीतार्थक- दिन-रात
श्वेत-श्याम
शीत-उष्ण
पाठों से दोनों प्रकार के शब्दों को खोजकर लिखिए।
उत्तर : पर्यायवाची शब्द
बेनी – चोटी
काढ़त – गुहत
बलराम – दाऊ, हलधर
मैया – जननी, माँ, माता
दूध – दुग्ध, पय, गोरस
ढोटा – सुत, पुत्र, बेटा
विपरीतार्थक शब्द
लम्बी – छोटी
स्याम – श्वेत
रात – दिन
प्रकट – ओझल
संग्रह – विग्रह
विज्ञ – अज्ञ


माता यशोदा अपने ललना श्रीकृष्ण को तरह-तरह के संकेत देकर जगाती है। वह अपने पुत्र से कहती है कि हे वंशीवाले प्यारे कन्हा! जागो रात बीत चुकी है। सुबह हो गई है। घरों के दरवाजे खुल गए हैं। गोपियाँ दही बिलो रही हैं। ग्वाल बाल द्वार पर खड़े होकर तुम्हारी जयकार कर रहे हैं। यानी वे गायों को लेकर जाने की तैयारी में हैं।

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided सूरदास के पद Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 15 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

सूरदास के पद Class 8 MCQs Questions with Answers

Question 1.
कृष्ण माता से क्या पूछ रहे हैं?
(a) वे कब ग्वाल बाल के साथ खेलने जाएँगे
(b) माँ उन्हें कब माखन-रोटी देगी
(c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।
(d) वे कब सखा के साथ खेलने जाएँगे

Answer

Answer: (c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।


Question 2.
इस पद की रचना किसने की?
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रविदास

Answer

Answer: (c) कबीरदास


Question 3.
कृष्ण को क्या खाना अच्छा लगता है?
(a) दूध-मलाई
(b) माखन-रोटी
(c) दही-दूध
(d) कच्चा दूध

Answer

Answer: (b) माखन-रोटी


Question 4.
गोपी ने यशोदा को किसकी शिकायत की?
(a) बलराम
(b) बाल सखा
(c) कृष्ण
(d) पड़ोसी की

Answer

Answer: (c) कृष्ण


Question 5.
निम्नलिखित में से किसकी सहायता से कृष्ण छीके तक पहुँच सके थे?
(a) मेज
(b) कुरसी
(c) ओखल
(d) बेंच

Answer

Answer: (c) ओखल


Question 6.
कृष्ण किस समय गोपियों के घर से मक्खन चुराते थे?
(a) प्रातः
(b) दोपहर
(c) शाम
(d) रात

Answer

Answer: (b) दोपहर


Question 7.
कृष्ण गोपियों के घर से कहाँ से मक्खन चुराते थे?
(a) बड़े-बड़े मटकों से
(b) छीकें की हाँडी से
(c) बंद डिब्बों में से हाँडियों से
(d) रसोई घर में रखी

Answer

Answer: (b) छीकें की हाँडी से


Question 8.
‘नागिन सी’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अनुप्रास
(d) यमक

Answer

Answer: (a) उपमा


(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, ह्वै है लाँबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन-रोटी।
सूर चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-सूरदास।
कविता का नाम-सूरदास के पद।


Question 2.
कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं ?

Answer

Answer: श्रीकृष्ण यशोदा से पूछते हैं कि मेरी चोटी कब बड़ी होगी। मैं काफी दिनों से दूध पी रहा हूँ, फिर वह छोटी की छोटी ही है।


Question 3.
माता यशोदा ने कृष्ण को क्या बताया था?

Answer

Answer: माँ यशोदा ने बालक कृष्ण को यह बताया था कि दूध पीने से तेरी चोटी बलराम की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी। यह काढ़ते गूंथते समय नागिन के समान दिखाई देगी।


Question 4.
कृष्ण माँ से चोटी के बारे में क्या-क्या कहते हैं? और क्या आग्रह करना चाहते हैं ?

Answer

Answer: कृष्ण अपनी माता से उलहाना देते हुए कहते हैं कि तुम रोज मुझे दूध पिलाती रहती हो और कहती हो कि मेरी चोटी बलराम भैया की तरह बड़ी हो जाएगी लेकिन यह तो अभी छोटी ही है। तुम कहते हो कि यह लंबी और मोटी हो जाएगी और कंघी करने या गूंथने के समय ज़मीन पर नागिन को भाँति लोटेगी लेकिन यह तो बढ़ती ही नहीं। यह लंबी हो जाए इसलिए तुम रोज़-रोज़ दूध पिला देती हो लेकिन माखन रोटी खाने को नहीं देती।


Question 5.
माँ यशोदा द्वारा किसकी जोड़ी को दीर्घायु होने की कामना की गई है?

Answer

Answer: माँ यशोदा द्वारा कृष्ण-बलराम की जोड़ी को दीर्घायु होने की कामना की गई है।


(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरी आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके कौ लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कौनैं ढंग लायौ।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायौ।

Question 1.
कौन किसके पास क्या शिकायत लेकर गई?

Answer

Answer: एक गोपी माता यशोदा के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आई कि उनके पुत्र ने अपने सखा के साथ घर में आकर सारा दही-माखन चोरी करके खा गया।


Question 2.
कृष्ण ने एक गोपी के घर में प्रकट क्या किया?

Answer

Answer: कृष्ण एक गोपी के घर में प्रवेश कर घर की साँकल खोलकर, उखल पर चढ़कर छीके पर रखा माखन सखा के साथ मिलकर खा गया और ज़मीन पर भी कुछ बिखेर दिया।


Question 3.
गोपी किस पर क्या आरोप लगाती है?

Answer

Answer: गोपी माता यशोदा पर आरोप लगाती है कि वह अपने बेटे कृष्ण को गोरस के नुकसान को बंद करने के लिए नहीं कहती है। उसने ऐसा नटखट बालक नहीं देखा है।


Question 4.
गोपी ने यशोदा को उलाहना किस प्रकार दिया?

Answer

Answer: गोपी यशोदा को उलाहना देती है कि कृष्ण ने उसके छींके पर रखी हांडी में सारा मक्खन निकालकर स्वयं खा लिया, अपने साथियों को भी खिला दिया और कुछ ज़मीन पर भी बिखेर दिया। वह दोपहर के सुनसान वक्त आया था और मौका पाते ही किवाड़ खोलकर सारा-दूध पी गया। उसके कारण प्रतिदिन हमारे दूध दही का नुकसान हो रहा है। यह तो विचित्र बालक है।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi सूरदास के पद MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं?

Answer: श्रीकृष्ण यशोदा से पूछते हैं कि मेरी चोटी कब बड़ी होगी। मैं काफी दिनों से दूध पी रहा हूँ, फिर वह छोटी की छोटी ही है। माता यशोदा ने कृष्ण को क्या बताया था? Answer: माँ यशोदा ने बालक कृष्ण को यह बताया था कि दूध पीने से तेरी चोटी बलराम की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी।

2 गोपियाँ माता यशोदा से कृष्ण की क्या शिकायतें करती हैं?

उत्तर: गोपी यशोदा के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आई थी क्योंकि कृष्ण ने उसके घर चोरी से माखन खा लिया था।

श्री कृष्ण की बातें सुनकर मां यशोदा क्या करती हैं?

कृष्ण की बातें सुनकर माँ यशोदा क्या करती हैं? उन्हें रोटी-माखन दे देती हैं। उन्हें कच्चा दूध और पिला देती हैं। उन्हें सांत्वना देती है।

कृष्ण को खाने में क्या पसंद है?

श्री कृष्ण का भोग: भगवान कृष्ण को माखन और मिश्री बहुत पसंद है. इसके अलावा खीर, हलवा, पूरनपोली, लड्डू और सैवइयां भी उनको पसंद हैं. मां काली और भैरवनाथ का भोग: काली और भैरवनाथ को लगभग एक जैसा ही भोग लगता है. हलवा, पूरी और मदिरा उनके प्रिय भोग हैं.