दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?

नई दिल्ली: खराब लाइफ स्टाइल के चलते हजारों लोग चर्म रोग की समस्या (skin problem) से परेशान हैं. चर्म रोग में दाद, खाज, खुजली आम समस्याएं हैं, लेकिन समय रहते इनका इलाज नहीं किया गया तो ये पूरे शरीर में भी फैल सकती हैं.

Show

दाद-खाज और खुजली (itchy rash and itching) से पीड़ित लोग कई तरह की दवा लेते हैं, ट्यूब लगाते हैं, इसके बाद भी उनकी समस्या कम नहीं होती है. अगर आप भी इस तरह की किसी भी समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. 

चिकित्सकों का मानना है कि, शहर का पानी प्रदूषित होने और बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ये समस्या लोगों में काफी तेजी से फैल रही है. चर्म रोग से ग्रस्त मरीजों (patients with skin diseases) का मानना है उपचार करने पर ये समस्या ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ समय बाद ये एकदम से लौट आती है. ऐसे में आपके लिए एक घरेलू नुस्खा कमाल कर सकता है.

क्या कहते हैं डॉक्टर
जाने माने आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, ज्यादातर मरीज दाद, खाज या खुजली की समस्या लेकर आ रहे हैं. कई बार स्किन एलर्जी (skin allergies)  होने के कारण त्वचा का लाल होना और खुजली जैसी परेशानी हो जाती है, जो कि धीरे-धीरे चर्म रोग का कारण भी बन सकती हैं. ये ज्यादातर गुप्तांगो के आस पास की जगह पर होता है. त्वचा रोग (skin disease) की इन बीमारियों का समय रहते इलाज नहीं कराया जाए, तो ये विकराल रूप ले लेती हैं.

नुस्खे के लिए गेंदे के फूल की जरूरत

दाद, खाज, खुजली से निजात पाने के लिए जिस नुस्खे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसके लिए आपको गेंदे के फूल की आवश्यक्ता होगी. गेंदे के फूल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो दाद, खाज और खुजली की समस्याओं को जड़ से खत्म करते हैं. 

इस तरह करें उपयोग

  1. नुस्खे को बनाने के लिए गेंदे के फूलों को अच्छी तरह से पीस लें
  2. अब उसमें थोड़ा सी पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिये
  3. इस पेस्ट को दाद, खाज और खुजली के स्थान पर लगाएं 
  4. 3 से 4 घंटे के बाद पेस्ट सूख जाये तो ठंडे पानी से धो लें
  5. आप इस प्रक्रिया को एक सप्ताह तक दोहराएं
  6. गेंदे के फूल को पीसकर उसमें एलोएवेरा का गूदा मिलाकर लगा सकते हैं

अगर दाद, खाज या खुजली शरीर के ज्यादा हिस्से पर फैल गया है और इस पेस्ट को लगाने से लाभ लग रहा है, तो इस उपाय को करने के दिन बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी है यह दाल, नियमित सेवन करने से ये समस्या होगी दूर, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

पुराने से पुराने दाद की आयुर्वेदिक दवा : दाद को जल्दी जड़ से खत्म करने के लिए अपनाएं ये 10 घरेलू उपाय

By उस्मान | Published: September 10, 2020 09:58 AM2020-09-10T09:58:36+5:302020-09-10T11:12:38+5:30

दाद को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपचार : समय पर इसका इलाज नहीं करने से यह पूरे शरीर में फैल सकता है

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?

पुराने से पुराने दाद की आयुर्वेदिक दवा

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?
Next

Highlightsदाद वाली जगह पर खुजली एवं जलन दोनों हो सकता हैयह छोटा सा भी हो और खुजली कर दी जाए तो यह तेजी से फैलने लगता हैइसके लिए साफ-सफाई बनाए रखें और गीले कपड़ों का प्रयोग न करें

दाद एक ऐसी बीमारी है जो बहुत ही परेशान करती है और सर्दियों या बारिस में इसका प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। दाद शरीर के नर्म अंगो और सिर के पास होना आम बात हैं, पर यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं।

दाद को चिकित्सकीय भाषा में टिनीया कहा जाता हैं। यह एक परतदार त्वचा पर गोल और लाल चकत्ते के रूप में होता है। इसमें खुजली एवं जलन होते हैं। यह बड़ी ही आसानी से संक्रमित व्यक्ति की चीजें या कपड़े उपयोग करने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। 

यह छोटा सा भी हो और खुजली कर दी जाए तो यह तेजी से फैलने लगता है। ज्यादा बढ़ जाने पर इसमें फुंसी हो जाती है, जिसमें पस भर जाता है। इसे नजरअंदाज किया तो यह बड़ा, जिद्दी और गंभीर हो सकता है

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?

इसके लिए साफ-सफाई बनाए रखें और गीले कपड़ों का प्रयोग न करें। हम आपको दाद के कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहें, जिनके इस्तेमाल से कितना भी पुराना दाद हो जड़ से खत्म हो सकता है। 

दाद के लक्षण  
दाद वाली जगह पर खुजली एवं जलन दोनों हो सकता है।
यह लाल चकत्ते के रूप में दिखाई देता है।
दाद वाले चकत्ते बाहरी तरफ से किनारों पर लाल होते है।
यह गोल चकत्तों के रूप में होते है तथा ऊपर की और उभरा हुआ होता है।

दाद को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपचार

त्रिफला
इसे भूनकर पीस ले और चूर्ण बना ले, इस चूर्ण में सरसों का तेल, देसी घी, थोड़ी सी फिटकरी, सरसो का तेल और पानी मिलाकर मरहम बना ले। ये मरहम पकने वाले दाद के लिए रामबाण दवा है।

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?

 हल्दी
हल्दी में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि स्वस्थ के लिए लाभदायक होते हैं, इसके साथ ही इसमें एंटी फंगल भी होता हैं जो कि फंगल के संक्रमण को रोकता हैं, इसके लिए हल्दी पाउडर को लेके इसमें पानी मिला ले और इसका पेस्ट बना ले, और इसके बाद इसे दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लागये और इसे सूखने दे और आतंरिक लाभ लेने के लिए हल्दी पानी या हल्दी की चाय भी पी सकते हैं।

सेब का सिरका
सेब के सिरका दाद खाज खुजली में बहुत ही असरदायक घरेलू उपचार हैं, इसमें बहुत ही मजबूत एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, यह प्रभावित क्षेत्र पर बहुत जल्दी असर दिखता हैं दाद खाज खुजली को ठीक करने के लिए सेब के सिरके को एक कपास की रूई में गीला कर के अपनी त्वचा पर लगाये इससे आपको दाद खाज खुजली से आराम मिलेगा, यह काम आपको दिन में तीन बार करना हैं।

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?

नीम के पत्ते
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नीम के लाभों और इसके इलाजों में उपयोग के बारे में नहीं जानता होगा। इसका कण कण मानव शरीर के लिए किसी ना किसी रूप में उपयोगी ही होता है। इसी तरह नीम की पत्तियाँ दाद के उपचार में भी उपयोगी सिद्ध होती है। इसके प्रयोग के लिए नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर उससे रोजाना नहाने से दाद में आराम मिलता है

नींबू 
अपने आयुर्वेदिक गुणों के कारण बहुत विख्यात है इसलिए दिन में तक़रीबन 4 बार दाद को खुजाएँ और उसपर नीम्बू का रस लगाये, इस उपाय में थोडी सी जलन तो अवश्य होगी, लेकिन ये बहुत कारगर उपाय है और इससे दाद पूरी तरह खत्म हो जाता है।

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?

बथुआ 
चर्म रोग हो जाने पर बथुए का प्रयोग करे, इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे और नीचोड़कर रस अलग कर लें और फिर रोजाना इसके रस को पिये और बथुए की सब्जी भी अवश्य खाए।

कच्चा आलू
कच्चा आलू दाद के इलाज में बहुत मददगार सिद्ध होता है। कच्चे आलू के रस को पिने से दाद में बहुत आराम मिलता है साथ ही ये उपाय त्वचा में निखार लाने में भी सहायक होता है।

अजवायन
अजवायन का उपयोग बहुत उपयोगी होता है दाद के इलाज में। अजवाइन को पानी में मिला ले और फिर इस पानी से अपने दाद को धो ले। गर्म पानी ले और उसमे अजवाइन को पीस कर एक पेस्ट बना ले और फिर बाद में तक़रीबन एक सप्ताह तक इसका लेप लगाये।

दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें? - daad khaaj khujalee ko jad se khatm kaise karen?

आंवला
आंवले का छिलका हटाकर उसकी गुठली को जलाने के बाद उसके भस्म में नारियल तेल मिश्रित करके बने मलहम को खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली की समस्या दूर होती है। शरीर के जिन स्थानों पर दाद हों, वहां बड़ी हरड़ को सिरके में घिसकर लगाएं।

एलोवेरा
एलोवेरा का अर्क हर तरह के फंगल संक्रमण को ठीक कर देता हैं। इसे तोड़कर सीधे दाद पर लगा लीजिये ठंडक मिलेगी। हो सके तो रात भर लगा कर रखें। एलोवेरा का नियमित सेवन करने और प्रभावित स्थान पर लगाने से दाद और खुजली में बहुत आराम मिलता हैं।

English summary :Ringworm is medically referred to as tinea. It occurs as a round and red rash on a flaky skin. It causes itching and burning. It can easily spread from one person to another by using things or clothes of an infected person.


Web Title: dad ka ilaj or treatment of ringworm : 10 home remedies for ringworm, ayurveda remedies for daad or ringworm in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

पुराने से पुराने दाद का क्या इलाज है?

शरीर के जिन स्थानों पर दाद हों, वहां बड़ी हरड़ को सिरके में घिसकर लगाएं. छिलके वाली मूंग की दाल को पीसकर इसका लेप दाद पर लगाएं. दाद होने पर हींग को पानी में घिस कर नियमित प्रभावित स्थान पर लगाने से पुराने दाद में अत्यंत आराम मिलता है. नौसादर को नींबू के रस में पीसकर दाद में कुछ दिनों तक लगाने से दाद दूर हो जाता है.

दाद को जड़ से मिटाने के लिए क्या करें?

दाद खाज के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय.
नारियल तेल स्किन संबंधी हर समस्या से निजात दिलाने के लिए सबसे बेस्ट है। ... .
लहसुन लहसुन में अजोइना नामक नैचुरल एंटी फंगल एजेंट पाया जाता है। ... .
हल्दी हल्दी एंटीबायोटिक मानी जाती है। ... .
टी ट्री ऑयल कॉटन में थोड़ा सा टी ट्री ऑयल लेकर प्रभावित जगह में लगाएं। ... .
एलोवेरा ... .

दाद खाज खुजली का रामबाण इलाज क्या है?

गेंदे का फूल-गेंदे का फूल दाद, खाज जैसी बीमारी का रामबाण इलाज होता है। गेंदे में कई तरह की एंटी फंगल और एंटी-एलर्जिक क्वालिटी होती हैं जो दाद, खाज, खुजली जैसी प्रॉब्लम्स को जड़ से दूर कर देती है। लंबे टाइम से खाज-खुजली से परेशान हैं तो ये नुस्खा बड़े काम का है।

दाद खाज खुजली किसकी कमी से होता है?

यह त्वचा की सूजन को रोकने में भी मदद करता है, लेकिन अगर आपके शरीर में विटामिन ए की कमी है, तो आपको सूखी स्किन या खुजली या यहां तक ​​कि स्केलिंग का अनुभव हो सकता है। विटामिन ए की कमी से एक्जिमा भी हो सकता है।