टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

Dish TV Me Free Channel Kaise Add Kare? – Hello Friends, कैसे हो आप? क्या आपको Dish TV में Channels Select करने में परेशानी आ रही है? अगर हां तो ये पोस्ट आपके लिए ही है. क्योकि आज मै आपके Channel Selection Process को आसान बना दूंगा हालाँकि इससे पहले भी मैंने Airtel Digital TV में चैनल कैसे सेलेक्ट करते हैं इसकी पूरी जानकारी दी है।

अगर आपके पास Airtel DTH है। तो इसमें चैनल कैसे चुनते है इसका तरीका मैंने पिछली पोस्ट में बताया है. आप निचे क्लिक करके पढ़ सकते है।

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

अब बात करते हैं Dish TV में Channel कैसे Select करे ? (How to choose channels in dish tv) इसके लिए दो विकल्प मौजूद है।

पहला dish tv Official Website से चैनल पैक बनाना तथा दूसरा App के माध्यम से चैनल सेलेक्ट करना, इस पोस्ट में चैनल चुनने का दोनों तरीका बताऊंगा. इसलिए अगर आपके पास Computer नहीं है। तो Mobile से भी चैनल चुन सकते है। तो चलिए बताते है चैनल चुनने का तरीका।

इसे भी पढ़े – Bijli Bill Check Online: बिजली का बिल मोबाइल से कैसे निकाले?

  • Dish TV Me Free Channel Kaise Add Kare?
    • Dish Tv में Channel कैसे Select करे?
    • Choose Channels In Dish TV Using App
    • Tips

पहले मै आपको Website के माध्यम से चैनल सेलेक्ट करना बताऊंगा, उसके बाद Mobile App से तो सबसे पहले किसी Browser में Dish TV Login को Open कीजिए।

Step 1

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

अब यहां आपको पॉपअप विंडो में लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा, लॉगइन होने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या VC No डाले. उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।

Step 2

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमें 6 अंको का कोड दिया गया है। इसे दूसरे बॉक्स में भरकर लॉगइन हो जाए।

Step 3

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

लॉगइन होने के बाद सामने ‘Click Here’ का विकल्प दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 4

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

टैप करने के बाद सामने स्क्रीनशॉट की भांति कुछ विकल्प दिखाई देंगे जहां आपको Category, Region, Zone, Type का विकल्प दिखेगा। सबसे पहले इन्हे सेट कर लें।

इसे भी पढ़े – Trai Channel Selector Application Kya Hai? Kaise Use Kare

Dish Tv में Channel कैसे Select करे?

1. Category – यहां आपको किस टाइप का चैनल चाहिए, वो सेलेक्ट करना है। जैसे – English, Hindi, Infotainment etc.

2. Region – इसमें किस भाषा का चैनल देखना चाहते हैं जैसे – Bangla, Marathi, Oriya, Gujarati etc. अपने अनुसार एक को चुनें।

3. Zone – यहां South और North दो ज़ोन दिए गए हैं। आप जिस जोन में रहते है, यहां से अपना ज़ोन सेलेक्ट करे। Example – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश दिल्ली Etc. ये North Zone में आते है. और South Zone में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल आदि आते है.

4. Type – इसमें आपको HD Channel चाहिए या SD? इसे चुन सकते है।

Step 5

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

यदि आप एक-एक चैनल अलग से चुनना चाहते है? तो सिर्फ उस Channels पर क्लिक कर दे. क्लिक करते ही चैनल का बॉक्स लाल कलर में बदल जाएगा।

इसी तरह और भी चैनल चुन ले. इसके अलावा अगर Bouquet में चैनल लेना चाहते हैं। तो पहले Bouquet पर क्लिक करे उसके बाद पैक चुने।

Note – मेरा मानना है, आपको Bouquet चुनना चाहिए। क्योंकि इसमें कम पैसे में ज्यादा चैनल मिल सकते है। जैसे – Sony Happy India Pack जिसमें कुल 6 या 7 चुनिंदा चैनल दिए गए है। इसके अलावा Zee और Star के Bouquet भी Available है।

Step 6

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

उसके बाद आपने जो भी चैनल सेलेक्ट किए है उसकी लिस्ट बगल में दिखाई पड़ रही होगी। और उसके नीचे आपको ‘मेरा वाला पैक‘ कितने रुपए में पड़ेगा वो भी दिखाई दे रहा होगा। अपना पैक कन्फर्म करने के लिए Proceed बटन पर क्लिक कर दीजिए।

इसे भी पढ़े – TATA SKY में चैनल कैसे चुने ?

तो दोस्तो देखा आपने चैनल सेलेक्ट करना कितना आसान था।

Choose Channels In Dish TV Using App

चलिए अब जानते हैं dish tv App से Channels कैसे चुने? इसके लिए आपको Google Play Store से इसके आधिकारिक एप्प को Mobile में Install करना है। या फिर यहां से भी इंस्टॉल कर सकते हैं। Click Here

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

>> एप्प इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिए। उसके बाद सामने Modify Pack के ऑप्शन पर क्लिक करे।

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

>> क्लिक करते ही दूसरा पेज खुल जाएगा। जहां आपको HD Add-ons, Base Pack, Add-Ons जैसे विकल्प मिलेंगे लेकिन आपको Add Channel पर टैप करना है, उसके बाद एक-एक करके अपना मनपसंद चैनल चुन ले।

टीवी चैनल सर्च कैसे करते हैं? - teevee chainal sarch kaise karate hain?

>> चैनल चुनने के बाद नीचे सभी चैनल का Total मूल्य दिखाई देगा। पैक को कन्फर्म करने के लिए Submit Button पर क्लिक कर दे।

Congratulations! आपने अपना चैनल पैक सफतापूर्वक बना लिया है।

Tips

मुझे उम्मीद है, आपको मेरी तरफ से Dish TV Me Free Channel Kaise Add Kare? पर दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको फिर भी चैनल पैक चुनने में दिक्कत आती हैं। तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। मुझे आपकी Help करने में खुशी होगी।

Join Our Telegram Group

क्या आपने ये पढ़ा!

  • एयरटेल डिजिटल टीवी में अपना चैनल पैक कैसे चुने ?
  • डीटीएच को ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे मोबाइल से?
  • Google में अपना Photo कैसे डाले?

फ्री डिश में चैनल कैसे लाएं 2022?

डीडी फ्री डिश के नए चैनल लाने के लिए आपको अपने सेटअप बॉक्स को (रीट्यून या ऑटोस्‍कैन) RETUNE/AUTOSCAN करना होगा. सेटअप बॉक्स को रीट्यून या ऑटोस्‍कैन कैसे करते है इसका प्रोसेस बहुत आसान हैं.

टीवी के चैनल कैसे लाते हैं?

डीडी फ्री डिश में नए चैनल ऐड करने के लिए AUTOSCAN कैसे करें.
दोस्तो सबसे पहले अपना रिमोट में मेनू बटन दबाएं उसके साथ आपके सामने मिलूं वाला ऑप्शन ओपन हो जाएगा.
उसके बाद आपको Edit Program वाला ऑप्शन आ रहा होगा जिसमें आपको OK का बटन पर क्लिक करना है.

बंद हुए चैनल कैसे चालू करें?

अगर आपके पास ब्रैंड खाता है, तो.
YouTube में साइन इन करें..
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें..
सेटिंग पर टैप करें..
खाता अपने चैनल (चैनलों) को जोड़ें या मैनेज करें पर टैप करें..
छिपे हुए चैनल को चुनें..
चैनल बनाने के लिए पूछे जाने पर, ठीक है पर क्लिक करें..

पैसे वाले चैनल फ्री में कैसे देखें?

DD Free Dish को Prasar Bharati ऑपरेट करता है. इसके जरिए आप फ्री चैनल्स का आनंद ले सकते हैं. ये आपको लगभग 100 चैनल्स फ्री में देखने का एक्सेस देता है.