सीधी बात मुहावरे का क्या अर्थ है? - seedhee baat muhaavare ka kya arth hai?

हम जानेंगे सीधी ऊँगली से घी न निकलना का हिंदी अर्थ क्या होता है ? और साथ में एक वाक्य के साथ भी समझेंगे। निचे सीधी ऊँगली से घी न निकलना का अर्थ और वाक्य दिया गया है।

मुहावरों का प्रयोग हिंदी भाषा में भाषा को प्रभावशाली , सुंदर , सरल तथा संक्षिप्त बनाने के लिए किया जाता है। यह वाक्यांश होते हैं। इनका प्रयोग करते समय इनका शब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ को ही ले लिया जाता है। इनके विशेष अर्थों में कभी भी बदलाव नहीं होता है। ये हमेशा एक जैसे ही रहते हैं। मुहावरे का परिभाषा भी पढ़े।

सीधी ऊँगली से घी न निकलना मुहावरा

मुहावरा – सीधी ऊँगली से घी न निकलना

अर्थ – शन्ति से काम न बनना

वाक्य – लोगों का मानना है की जब घ सधी ऊँगली से न निकले तो ऊँगली टेढ़ी करने में ही भलाई है ।

छोटा मुँह बड़ी बात एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।

अर्थ- अनधिकारी द्वारा कही हुई कोई गैर-जिम्मेदारी की बात।

प्रयोग- यदि मैं यह कहूँ कि हमारी यह नीति इस घर को ले डूबेगी तो छोटा मुँह बड़ी बात होगी।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

कहावत लोकोक्ति मुहावरे वर्णमाला क्रमानुसार खोजें

क्रम संख्या मुहावरा अर्थ
1 अढ़ाई चावल की खिचड़ी अलग पकाना अलग रहना
2 अपना सा मुँह लेकर रह जाना किसी काम में असफल होने पर लज्जित होना
3 अपने पाँव में आप कुल्हाड़ी मारना जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
4 अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना अपनी बड़ाई आप करना
5 अरमान निकालना हौसला पूरा करना
6 अरमान रहना (या रह जाना) इच्छा पूरी न होना
7 आँख उठाकर न देखना ध्यान न देना तिरस्कार करना
8 आँख का काँटा होना खटकना शत्रु होना
9 आँख का काजल चुराना सफाई के साथ चोरी करना
10 आँख का तारा आँख की पुतली बहुत प्यारा
11 आँख दिखाना क्रोध से देखना रोकना धमकाना
12 आँख में पानी न होना बेहया बेशर्म होना
13 आँखे लाल करना क्रोध से देखना
14 आँखे सेंकना दर्शन का सुख उठाना
15 आँखों पर चढ़ना पसंद आ जाना किसी चीज के लिए लोभ होना
16 आँखों में खून उतरना अत्यधिक क्रोध होना
17 आँखों में गड़ना (या चुभना) बुरा लगना पसंद आना
18 आँखों में चरबी छाना घमंड होना
19 आँखों में धूल झोंकना सरे आम धोखा देना
20 आँच न आने देना थोड़ा भी आघात न होने देना
21 आँसू पीकर रह जाना दु:ख अपमान को बर्दास्त कर लेना
22 आकाश के तारे तोड़ लाना असंभव काम करना
23 आकाश पाताल एक करना खूब परिश्रम करना
24 आखें फेर लेना पहले जैसा व्यवहार न रखना
25 आग पर पानी डालना शांत करना
26 आग बबूला होना बहुत क्रुध होना
27 आग में कूदना जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
28 आग में घी डालना झगड़ा बढ़ाना
29 आग लगने पर कुआँ खोदना विपत्ति आ जाने पर प्रतिकार का उपाय खोजना
30 आटा गीला करना घाटा लगाना
31 आटे दाल का भाव मालूम होना कठिनाइयों का ज्ञान होना
32 आधा तीतर आधा बटेर बेमेल बेढंगा
33 आपे से बाहर होना क्रोधित होना
34 आबरू पर पानी फिरना प्रतिष्ठा नष्ट होना
35 आवाज उठाना विरोध करना
36 आसमान सिर पर उठाना उपद्रव करना
37 आसमान से बातें करना बहुत ऊँचा होना
38 आस्तीन का साँप मित्र के रूप में शत्रु
39 इधर उधर करना टालमटोल करना
40 इधर की उधर करना चुगली करना
41 इधर की दुनिया उधर होना अनहोनी बात होना
42 इांझट मोल लेना जानकर मुसीबत में पड़ना
43 ईंट का जवाब पत्थर से देना दुष्टों के साथ दुष्टता का व्यवहार करना
44 ईट से ईट बजान अंतिम दम तक लड़ना बर्बाद करना
45 ईद (दूज) का चाँद होना मुश्किल से दिखाई देना
46 उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ना थोड़ा सा लेकर पूरा लेने की इच्छा करना
47 उँगली पर नचाना वश में करना
48 उड़ती खबर अफवाह
49 उधेड़बुन में पड़ना सोच विचार में पड़ना
50 उल्टी गंगा बहाना असंभव काम करना
51 उल्टे अस्तुरे से मूड़ना मूर्ख बनाकर ठगना
52 उल्लू का पट्ठा निरा बेवकूफ
53 उल्लू बनाना बेवकूफ बनाना
54 उल्लू सीधा करना काम निकालना
55 एँड़ी चोटी का पसीना एक करना बहुत मेहनत करना
56 एक आँख न भाना जरा भी अच्छा न लगना
57 एक एक ग्यारह होना एकता के सूत्र में बँधकर शक्तिशाली होना
58 एक टाँग (पैर) पर खड़ा रहना काम करने के लिए सदा तैयार रहना
59 एक लाठी से हाँकना सबके साथ एकसमान व्यवहार करना
60 एक हाथ से ताली न बजना बिना सहयोग के काम का नहीं होना
61 ऐसी तैसी करना बेइज्जत करना
62 ऑखें बिछाना प्रेम से स्वागत करना बाट जोहना
63 ओखल में सिर देना जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
64 औधी खोपड़ी का होना मूर्ख होना
65 औधे मुँह गिरना बुरी तरह धोखा खाना
66 ककड़ी खीरा समझना महत्वहीन समझना
67 कटक बनना बाधक होना
68 कटे (जले ) पर नमक छिड़कना दु:ख बढ़ाना
69 कफन सिर से बाँधना मौत या खतरे की परवाह नहीं करला
70 कमर कसना तैयार होना
71 कमर टूटना उत्साहहीन होना असहाय होना
72 कलेजा का टुकड़ा बहुत प्यारा
73 कलेजा चीरकर दिखाना पूरा विश्वास देना कोई कपट न रखना
74 कलेजा टूक टूक होना बहुत दु:ख होना
75 कलेजा ठंढा होना संतोष होना
76 कलेजा थामकर रहना मन मसोसकर रहना
77 कलेजा निकालकर रख देना सच्ची बात कह देना
78 कलेजा मुँह को आना घबराना
79 कलेजे पर साँप लोटना ईष्या या जलन होना
80 काठ की हाँड़ी अस्थायी चीज
81 कान ऐंठना सुधरने की प्रतिज्ञा करना
82 कान काटना मात करना
83 कान पर जूं न रेंगना कुछ भी ध्यान न देना
84 कान भरना शिकायत करना
85 कान में तेल डालकर बैठना ध्यान न देना
86 काम आना वीरगति को प्राप्त होना
87 काम तमाम करना मार डालना
88 काल के गाल में जाना मर जाना
89 किस्मत पलटना भाग्य फिरना
90 किस्मत फूटना भाग्य खराब होना
91 कीचड़ उछालना निंदा करना बदनाम करना
92 कील काँटे से दुरुस्त होना अच्छी तरह से तैयार होना
93 कुएँ में भाँग पड़ना सब की बुद्धि मारी जाना
94 कुत्ते की मौत मरना बुरी तरह मरना
95 कुम्हड़े की बतिया कमजोर आदमी
96 कुहराम मचाना खूब रोना पीटना
97 कोल्हू का बैल कठिन परिश्रम करनेवाला
98 कौड़ी का तीन होना बहुत सस्ता होना बेकदर होना
99 खबर लेना दंड देना देखभाल करना
100 खाक उड़ाते फिरना भटकना
101 खाक छानना खूब ढूँढना
102 खाक में मिलना बर्बाद हो जाना
103 खिलखिला पड़ना खुश होना खुलकर हँस पड़ना
104 खुशामदी टट्टू होना चापलूस होना
105 खुशी के दीये जलाना आनंद मनाना खुश होना
106 खून की नदी बहाना बहुत मार काट करना
107 खून खौलना बहुत क्रोध होना
108 खेत आना लड़ाई में मारा जाना
109 ख्याली पुलाव पकाना बेसिर पैर की बातें करना असंभवं बातें सोचना
110 गड़े मुर्दे उखाड़ना पुरानी बातें सामने लाना
111 गड्ढे खोदना दूसरे के नुकसान के लिए जाल बिछाना
112 गहरी छनना गाढ़ी मित्रता होना
113 गाँठ बाँधना अच्छी तरह याद रखना
114 गागर में सागर भरना थोड़े में अधिक करना
115 गाजर मूली समझना छोटा या कमजोर समझना
116 गिरगिट की तरह रंग बदलना बहुत जल्दी जल्दी विचार बदलना
117 गुड़ गोबर करना बना बनाया काम बिगाड़ देना
118 गुल खिलाना अनोखे काम करना
119 गूलर का फूल होना दुर्लभ होना
120 गोटी लाल होना लाभ होना
121 गोबर गणेश होना बेवकूफ होना
122 गोलमाल करना गड़बड़ करना
123 गोली मारना उपेक्षा से त्याग देना
124 घड़ों पानी पड़ जाना अत्यधिक शर्मिदा होना
125 घर का न घाट का एकदम बेकार अनुपयोगी
126 घाट घाट का पानी पीना बहुत अनुभवी होना
127 घुटना टेक देना हार मान लेना
128 घुला घुला कर मारना परेशान करके मारना
129 घोड़ा बेचकर सोना निश्चित होकर सोना
130 घोलकर पिला देना अच्छी तरह से याद करा देना
131 चंगुल में आना (पड़ना) काबू में आना
132 चकमा देना ठगना
133 चक्कर में आना धोखा खाना
134 चक्कर में डालना परेशान करना
135 चडाल चौकड़ी दुष्टों का दल मनचलों का जमघट
136 चल निकलना प्रसिद्ध होना जम जाना
137 चलता पुरजा होना चालाकी से काम लेना
138 चाँद पर थूकना व्यर्थ कलंक लगना
139 चाँदी का जूता मारना घूस देना
140 चाँदी काटना खूब कमाना मौज करना
141 छाती पर मूंग दलना किसी के सामने ही ऐसी बात कहना जिससे उसका जी दुखें
142 छाती पर साँप लोटना ईष्या या जलन होना
143 छान बीन करना पूछताछ या जाँच करना
144 छीछालेदर करना हँसी उड़ाना दुर्गति करना
145 छू मंतर होना भाग जाना
146 जंजाल में फसना झंझट में पड़ना
147 जख्म (जले ) पर नमक छिड़कना दु:ख पर दु:ख देना
148 जड़ उखाड़ना समूल नाश करना
149 जबान में लगाम न होना अनुचित बातें कहने का अभ्यास होना
150 जबानी जमा खर्च करना केवल बात करना कुछ काम न करना
151 जमीन आसमान एक करना बहुत बड़े बड़े उपाय करना
152 जमीन पर नाक रगड़ना पछताना माफी माँगना
153 जमीन पर पैर न रखना बहुत घमंड करना
154 जलती आग में कूदना जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
155 जलती आग में घी डालना लड़ाई बढ़ाना
156 जली कटी सुनाना डॉट फटकार करना
157 जहर का घूंट पीना क्रोध को दबा लेना
158 जी की जी में रहना इच्छा अधूरी रहना
159 जी नहीं भरना संतोष नहीं होना
160 जी भर आना दया होना
161 जी लगाना किसी का ध्यान करना
162 जीती मक्खी निगलना सरासर बेईमानी करना
163 जीवन दान बनना जीवन की रक्षा करना
164 जूतियाँ सीधी करना बहुत खुशामद करना
165 जोर लगाना बल प्रयोग करना
166 झक मारना विवश होना व्यर्थ समय बिताना
167 झाँसा देना धोखा देना
168 झाड़ फेरना मान नष्ट करना
169 झाड़ मारना तिरस्कार करना
170 टका सा जवाब देना इनकार कर देना
171 टका सा मुँह लेकर रह जाना शर्मिदा होना
172 टक्कर लेना मुकाबला करना
173 टट्टी की ओट में शिकार खेलना छिपकर गलत काम करना
174 टस से मस ना होना थोड़ा सा भी न हिलना
175 टाँग अड़ाना दखल देना अडचन डालना
176 टाएँ टाएँ फिस होना असफल हो जाना
177 टाल मटोल करना बहाने करना
178 टूट पड़ना वेग से धावा बोलना
179 टेढ़ी उँगली से घी निकालना आसानी से काम न होना
180 टेढ़ी खीर होना मुश्किल काम
181 ठंढा करना शांत करना
182 ठंढा होना शांत होना मर जाना
183 ठकुर सुहाती करना मुँहदेखी करना चापलूसी करना
184 ठनठन गोपाल होना निर्धन होना
185 ठोकर खाना नुकसान सहना मारा मारा फिरना
186 डंक मारना कटु वचन कहना
187 डंके की चोट पर कहना खुल्लम खुल्ला कहना
188 डपोरशंख होना डींग मारना
189 डूबते को तिनके का सहारा होना असहाय का कुछ भी सहारा होना
190 डेढ़ चावल की खिचड़ी अलग पकाना अपनी तुच्छ राय अलग रखना
191 ढाई दिन की बादशाहत क्षणिक सुख
192 ढाक के तीन पात सदा एक सा रहना
193 ढिंढोरा पीटना सबको सुनाना
194 ढेर करना मार डालना
195 तकदीर चमकना भले दिन आना
196 तख्ता उलटना बना बनाया काम बिगाड़ना
197 तबीयत फड़क उठना चित्त प्रसन्न हो जाना
198 तरस खाना दया करना
199 तलवार के घाट उतारना हत्या कर देना
200 तलवे चाटना खुशामद करना
201 तलवे धो धोकर पीनां बहुत अधिक खुशामद करना
202 ताक में रहना मौका देखते रहना
203 ताना मारना व्यंग्य करना
204 तारे गिनना चिंता में रात काटना
205 तारे तोड़ लाना असंभव काम करना
206 तिनके का सहारा थोड़ा सा सहारा
207 तिल का ताड़ कर देना बहुत बढ़ा चढ़ाकर कहना
208 तीन तेरह करना अस्त व्यस्त करना तितर बितर करना
209 त्राहि त्राहि करना रक्षा के लिए गुहार करना
210 थाह लेना किसी चीज की गहराई मालूम करना
211 थुड़ी थुड़ी करना धिक्कारना
212 थू थू करना धिक्कारना
213 थूक से सत्तू सानना बहुत कंजूसी करना
214 थूककर चाटना वादा से मुकर जाना
215 थोथी बात होना सारहीन बात होना
216 दबी जबान से कहना धीरे धीरे कहना
217 दम भरना भरोसा करना हर समय किसी की तारीफ करना
218 दर दर मारा फिरना दुर्दशाग्रस्त होकर घूमना
219 दलदल में फसना मुश्किल में पड़ना
220 दाँत खट्टे करना परास्त करना हैरान करना
221 दाँत तोड़ना परास्त करन
222 दाँतकटी रोटी होना गहरी दोस्ती होना
223 दाँतों उँगली दबाना (दाँत तले उँगली दबाना) आश्चर्य करना अफसोस करना
224 दाँतों में तिनका लेना अधीनता स्वीकार करना
225 दाई से पेट छिपाना ऐंसी जगह भेद छिपाना जहाँ ऐसा करना संभव नहीं हो
226 दाना पानी उठना अन्न जल न मिलना
227 दाने दाने को मुँहताज भोजन न पाना अत्यंत दरिद्र
228 दाल गलना मतलब निकलना
229 दाल भात का कौर समझना बहुत आसान समझना
230 दाल में काला होना संदेह की बात होना
231 दिन दूना रात चौगुना होना (या बढ़ना) खूब तरक्की करना
232 दिन में तारे दिखाई देना मानसिक कष्ट के कारण बौखला जाना
233 दिल के फफोले फोड़ना मन की भडास निकालना
234 दिल्ली दूर होना लक्ष्य दूर होना
235 दीन दुनिया भूल जान सुध बुध भूल जाना
236 दीया लेकर ढूँढना हैरान होकर ढूँढना
237 दुनिया की हवा लगना सांसारिक अनुभव होना
238 दुम दबाकर भागना कायरतापूर्वक भागना
239 दूज (ईद) का चाँद होना मुश्किल से दिखाई देना
240 दूध का दूध पानी का पानी करना पक्षपातरहित न्याय करना
241 दूध की नदियाँ बहाना संपन्नता की भरमार होना
242 दूध की लाज रखना माँ की प्रतिष्ठा रखना
243 दूध के दाँत न टूटना अनुभवहीन होना
244 दूधो नहाओ पूतों फलो धन और संतान की वृद्धि होना
245 दो दिन का मेहमान शीघ्र ही मरनेवाला या कहीं बाहर जानेवाला
246 दो नावों पर पैर रखना दो विरोधी काम एकसाथ करना
247 द्रविड़ प्राणायाम करना सीधी बात को घुमा फिराकर कहना
248 धक्का लगना नुकसान होना दु:ख होना
249 धज्जियाँ उड़ाना दुर्गति करना दोष दिखाना
250 धता बताना टाल देना
251 धरती पर पाँव न रखना घमंड से चूर रहना
252 धरना देना सत्याग्रह करना
253 धुएँ के बादल उड़ाना भारी गप हाँकना
254 धुन सवार होना किसी काम को पूरा करने की लगन होना
255 धूप में बाल सफेद करना अनुभवहीन होना
256 धूल फाँकना मारा मारा फिरना
257 धूल में मिलना बर्बाद हो जाना
258 धोती ढीली होना डर जाना
259 धोबी का कुत्ता बेकार आदमी
260 न उधी का लेना न माधो का देना किसी से कोई संबंध नहीं रखना
261 नकेल हाथ में होना किसी के काबू में होना
262 नक्कारखाने में तूती की आवाज महत्वहीन बात या आवाज
263 नजर पर चढ़ना पसंद आ जाना
264 नमक मिर्च लगाना किसी बात को खूब बढ़ा चढ़ाकर कहना
265 नाक कट जाना प्रतिष्ठा नष्ट होना
266 नाक का बाल होना बहुत प्रिय होना
267 नाक भौं चढ़ाना नाराज होना घृणा प्रकट करना
268 नाक में दम करना खूब तंग करना
269 नाक रगड़ना गिड़गिड़ाना विनती करना
270 नाकों चने चबवा देना खूब परेशान करना
271 नानी याद आना होश उड़ जाना हौसला पस्त होना
272 निन्यानबे के फेर में आना धन बढ़ाने की धुन में रहना
273 नीचा दिखाना अपमानित करना
274 नीला पीला होना क्रोध करना
275 नौ दो ग्यारह होना भाग जाना
276 पंचतत्व को प्राप्त करना मृत्य होना
277 पगड़ी उछालना बेइज्जत करना हँसी उड़ाना
278 पगड़ी रखना मर्यादा की रक्षा करना
279 पजामे से बाहर होना कुद्ध होना जोश में आना
280 पत्थर की लकीर अमिट स्थायी
281 पत्थर पर दूब जमना अनहोनी बात या असंभव काम होना
282 पत्थर से सिर फोड़ना असंभव बात के लिए कोशिश करना
283 पहाड़ से टक्कर लेना जबर्दस्त से मुकाबला करना
284 पाँचों उँगलियाँ घी में होना खूब फायदा होना
285 पाँव उखड़ जाना हार जाना
286 पाँव फूंक फूंक कर रखना सोच समझकर काम करना
287 पानी की तरह पैसा बहाना अंधाधुंध खर्च करना
288 पानी पानी होना लज्जित होना
289 पानी में आग लगाना असंभव को संभव करना
290 पिल पड़ना जी जान से लग जाना
291 पीठ ठोंकना शाबाशी देना बढ़ावा देना
292 पीठ दिखाना लड़ाई में भाग जाना
293 पेट में चूहे दौड़ना जोरों की भूख लगना
294 पोल खोलना रहस्य प्रकट करना
295 पौ बारह होना लाभ का अवसर मिलना
296 प्राण मुँह को आना अत्यधिक कष्ट होना
297 प्राण हथेली में लेना मरने के लिए तैयार रहना
298 प्राणों की बाजी लगाना अत्यधिक साहस करना
299 प्राणों से हाथ धोना मर जाना
300 फंदे में पड़ना धोखे में पड़ना
301 फक हो जाना घबड़ा जाना
302 फटेहाल होना बुरी हालत में होना
303 फूंक से पहाड़ उड़ाना थोडी शक्ति से बड़ा काम करना
304 फूटी आँखों न भाना अप्रिय लगना
305 फूलकर कुप्पा होना खुशी से इतराना
306 फूले अंग न समाना अत्यधिक प्रसन्न होना
307 फेर में डालना कठिनाई में डालना
308 बगलें झाँकना लज्जित होकर इधर उधर देखना
309 बट्टा लगाना कलंक लगाना
310 बरस पड़ना क्रोध में आकर खरी खोटी सुनाना
311 बहती गंगा में हाथ धोना ऐसी चीज से लाभ उठाना जिससे सब लोग उठा रहे हों
312 बाग बाग होना बहुत खुश होना
313 बाजी ले जाना आगे निकल जाना
314 बात चलाना शुरू करना
315 बातों में आना बात व्यवहार में धोखा खाना
316 बाल की खाल निकालना निरर्थक बहस करना
317 बाल बाँका न होना कुछ भी हानि न पहुँचना
318 बासी कढ़ी में उबाल आना बुढ़ापे में जवानी की उमंग उठना समय बीत जाने पर कुछ करने की इच्छा होना
319 बीड़ा उठाना किसी काम को पूरा करने का संकल्प करना
320 बुखार उतारना क्रोध करना
321 बे सिर पैर की बात कहना निरर्थक बात कहता
322 बेड़ा पार लगाना कष्ट से उबारना
323 बेवक्त की शहनाई बजाना अवसर के विरुद्ध काम करना
324 बोलती बंद करना निरुतर करना बोलने न देना
325 बौछार करना अधिक मात्रा में उपस्थित करना
326 भंडा फूटना भेद खुलना –
327 भाड़े का टट्टू क्षणिक निकम्मा सिद्धांतहीन आदमी
328 भानुमती का पिटारा वह पात्र जिसमें तरह तरह की चीजें मौजूद रहती हैं
329 भार उठाना उत्तरदायित्व लेना
330 भार उतारना ऋण से मुक्त होना
331 भूत सवार होना सनक सवार होना
332 भौंह चढ़ाना क्रोध करना
333 मक्खी की तरह निकाल देना किसी को किसी काम से बिलकुल अलग कर देना
334 मक्खी मारना (या उड़ाना) बिलकुल निकम्मा रहना
335 मगज खाना (या चाटना ) बकबक कर तंग करना
336 मजा किरकिरा होना रंग में भंग पड़ना
337 मन की मन में रहना इच्छा पूरी न होना
338 मन के लड्डू खाना व्यर्थ की आशा में प्रसन्न होना
339 मन मैला करना अप्रसन्न या असंतुष्ट होना
340 मशाल लेकर ढूँढना अच्छी तरह ढूँढना
341 माथे पर बल पड़ना चेहरे पर क्रोध दु:ख या असंतोष आदि प्रकट होना
342 मारा मारा फिरना बुरी दशा में इधर उधर घूमना
343 मिट्टी के मोल बिकना खूब सस्ता बिकना
344 मिट्टी पलीद करना दुर्दशा करना
345 मुँह काला करना व्यभिचार करना बदनामी का काम करना
346 मुँह की खाना बेइज्जत होना बुरी तरह हार जाना
347 मुँह में पानी भर आना किसी चीज को पाने के लिए लालच होना
348 मुँह में लगाम न होना जो मुँह में आवे सो कह देना
349 मुँह मोड़ना विमुख होना
350 मुँहतोड़ जवाब देना ठोस जवाब देना
351 मुँहदेखी कहना खुशामद करना तरफदारी करना
352 मुँहमाँगी मुराद पाना मनचाही वस्तु पाना
353 मुट्ठी गरम करना घूस देना रुपया देना |
354 मूंछ उखाड़ना घमंड दूर करके दंड देना
355 मूली गाजर समझना अति तुच्छ समझना
356 मेढ़की को जुकाम होना अनहोनी होना
357 मैदान मारना (मैदान मार लेना) जीत जाना
358 मैदान साफ होना कोई बाधा न होना
359 मौत का सिर पर खेलना विपत्ति समीप होना मरने की होना
360 यश कमाना नाम हासिल करना
361 यश गाना प्रशंसा करना एहसान मानना
362 यश मिलना सम्मान मिलना
363 रंग उखड़ना धाक न जमना मजा बिगड़ जाना
364 रंग उड़ना (या उतरना) भय या लज्जा से चेहरा का बेरौनक हो जाना
365 रंग जमना धाक जमना समां बँधना खूब आनंद मजा होना
366 रंग में भंग पड़ना आनंद में विध्न पड़ना
367 रंग लाना असर दिखाना विशेषता प्रकट करना
368 रंगे हाथों पकड़ना अपराध करते हुए पकड लेना
369 रफू चक्कर होना भाग जाना
370 राई से पर्वत करना (या बनाना) छोटी बात को बहुत बढ़ा देना
371 रात दिन एक करना कठोर परिश्रम करना
372 रोंगटे खड़े होना भयभीत होना भयानक दृश्य देखकर शरीर के रोयें का खडा होना
373 रोटियाँ तोड़नी बिना मेहनत किये पड़े पड़े खाना
374 रोटी के लाले पड़ना दाने दाने को तरसना
375 रोड़ा अटकाना बाधा डालना
376 रौनक जाना चमक समाप्त हो जाना
377 लंबी चौड़ी हाँकना डींग हाँकना
378 लंबी तानना सो जाना
379 लकीर का फकीर होना अंधविश्वासी होना पुराणपंथी होना
380 लड़ाई में काम आना लड़ते लड़ते मर जाना
381 लपेट में आ जाना घिर जाना
382 लल्लो चप्पो करना खुशामद करना
383 लहू का प्यासा होना जान लेने को तैयार होना
384 लाले पड़ना आर्थिक तंगी
385 लुटिया डुबोना या डुबा देना बर्बाद करना अपमानित करना
386 लोहा नहीं मानना पराजय स्वीकार नहीं करना
387 लोहा मानना पराजित होना प्रभुत्व स्वीकार करना
388 लोहे के चने चबाना असंभव या कठिन काम करना
389 वक्त पर काम आना विपत्ति में साथ देना
390 वचन देना (या हारना) वादा करना
391 वार खाली जाना चाल विफल होना
392 विष उगलना दुर्वचन कहना
393 वीरगति को प्राप्त करना युद्ध में मारा जाना
394 शहद लगाकर चाटना बेकार चीज की हिफाजत करना
395 शान में बट्टा लगना इज्जत में कमी आना
396 शामत सवार होना (शामत आना ) विपत्ति आना
397 शेखी बघारना डींग हाँकना
398 श्रीगणेश करना अच्छा काम शुरू करना
399 सन रह जाना हतप्रभ रह जाना
400 सनक सवार होना धुन सवार होना
401 सन्नाटे में आना ठक रह जाना कुछ कहते सुनते न बनना
402 सबको एक डंडे से हाँकना सबके साथ समान व्यवहार करना
403 सब्जबाग दिखाना झूठी आशा देना
404 साँप छुछूदर की दशा भारी असमंजस की दशा
405 सिटटी पिटटी गुम होना भय से होश हवाश उड़ जाना
406 सिर आँखों पर बैठाना बहुत आदर सत्कार करना
407 सिर उठाना विरोध करना
408 सिर के बल जाना विनयपूर्वक किसी के पास जाना
409 सिर पर कफन बाँधना मरने के लिए तैयार होना
410 सिर पर खून चढ़ना (या सवार होना) जान लेने पर उतारू होना
411 सीधी औगुली से घी न निकलना नरमी से काम न होना
412 सीधे मुँह बात न करना अभिमान से बात न करना
413 सीनाजोरी करना जबरदस्ती करना
414 सूरज को दीपक दिखाना जो स्वंय गुणवान हो उसे कुछ बताना
415 हँसी उड़ाना उपहास करना
416 हक्का बक्का रह जाना भौंचक रह जाना
417 हथियार डाल देना हार मान लेना
418 हवा पीकर रहना बिना आहार के रहना
419 हवा से बातें करना बहुत तेज चलना या दौड़ना
420 हाँ में हाँ मिलाना खुशामद करना जी हजूरी करना
421 हाथ के तोते उड़ना सहसा किसी अनिष्ट के कारण स्तब्ध हो जाना चकित रह जाना
422 हाथ तंग होना आर्थिक तंगी होना
423 हाथ धोकर पीछे पड़ जाना किसी काम में जी जान से लग जाना
424 हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना खाली बैठे रहना
425 होश उड़ जाना भय या आशंका से व्याकुल होना
426 हौसला पस्त होना उत्साह न रह जाना

सीधी बात का क्या अर्थ है?

अर्थ - क्षुद्रता की बात, ऐसी बात जो बुरे रवैये की ओर इशारा करती हो।

बड़ी बात छोटी बात सीधी बात मुहावरे का क्या अभिप्राय है?

दोस्तो अगर कोई उर्म या फिर कद या हम कह सकते है की अपनी हैसियत से जब कोई बढकर बात करता है कहने का अर्थ यह है की अगर कोई अपने से बढे चाहे वह किसी भी चिज मे बडा हो सकता है उसे ‌‌‌अपने से बडी बात कहता है जो वह कहने के लायक ही नही है तो ऐसे लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और ऐसे लोगो को कहते है की तुम तो छोटा ...

हवा देना मुहावरे का क्या अर्थ है?

उत्तर: हवा देना मुहावरे का अर्थ है दंभ पूर्ण व्यवहार करना, घमंड करना, दिखावा करना आदि।