नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Glowing Skin Tips: एंटीबैक्टीरियल-एंटीफंगल गुणों से युक्त नीम त्वचा की कई तरह की समस्याएं दूर कर सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से कील-मुहांसों से छुटकारा मिलता है, झुर्रियां कम होती हैं और त्चचा की रंगत भी निखरती है। तो स्वस्थ- सुंदर त्वचा के लिए इसकी पत्तियों को कैसे इस्तेमाल में लाएं, जानने के लिए पढ़ें यह लेख।

1. नीम- तुलसी फेस पैक

सामग्री

नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

Winter Skin Care: सर्द हवाओं की वजह से रूखे हो गए हैं गाल, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

यह भी पढ़ें

एक टेबलस्पून नीम की पत्तियों का पेस्ट, एक टेबलस्पून तुलसी की पत्तियों का पेस्ट

विधि

- बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें।

- हफ्ते में एक बार यह पेस्ट लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

2. नीम- दही फेस पैक

सामग्री

दो टीस्पून नीम की पत्तियों का पेस्ट, एक टीस्पून दही

नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

Nail Care Tips: सर्दियों में नाखूनों का ऐसे रखें ख्याल, अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

यह भी पढ़ें

विधि

- बोल में सारी चीजे़ मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें।

- हफ्ते में एक बार यह पैक ट्राई करें, दाग- धब्बों से छुटकारा मिलेगा।

3. नीम- खीरा फेस पैक

सामग्री

दो टेबलस्पून खीरा कद्दूकस किया हुआ, टेबलस्पून नीम की पत्तियों का पेस्ट

विधि

- बोल में सारी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

New Year Resolution: नए साल में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के फॉलो करें ये 5 टिप्स

यह भी पढ़ें

- इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

- महीने में दो बार यह पैक लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

4. नीम- शहद फेस पैक

सामग्री

एक टेबलस्पून नीम की पत्तियों का पेस्ट, दो टीस्पून शहद, चुटकी भर दालचीनी

विधि

- बोल में सारी चीजें मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ दे बाद धो दें।

- 15 दिन में एक बार यह पेस्ट लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

Coconut Water For Skin: नारियल पानी से बनाएं फेस पैक, और स्किन प्रॉब्लम की करें छुट्टी

यह भी पढ़ें

(विकास चावला, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, फाउंडर एंड डायरेक्टर, वेदास क्योर, नई दिल्ली से बातचीत पर आधारित)

डिस्क्लेमर- किसी भी तरह की चोट, एलर्जी या त्चचा संबंधी समस्या से परेशान लोग यह पैक इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। पैच टेस्ट के बाद ही इन्हें ट्राई करें। 

मुंहासे दूर करने के लिए आप इस पैक को लगा सकते हैं। ये मुंहासो को दूर करने के साथ-साथ दाग-धब्‍बों को भी कम करता है और चेहरे पर चमक लाता है। इस मास्‍क को बनाने के लिए एक कटोरी लें और उसमें एक चम्‍मच बेसन, एक चम्‍मच नीम पाउडर और थोड़ी-सी दही डालें।

इन चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर चेहरे पर लगाएं। लेकिन मास्‍क लगाने से पहले चेहरा पानी से जरूर धोएं। 15 मिनट के बाद मास्‍क को पानी से साफ कर लें। हफ्ते में दो बार इस मास्‍क को लगाएं।

यह भी पढें : गर्मियों में ये टिप्‍स आपकी स्‍किन को रखेंगे ऑयल-फ्री

​नीम और हल्‍दी का फेसमास्‍क

नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

नीम और हल्‍दी मिलकर रूखी त्‍वचा और एक्‍ने से छुटकारा दिलाकर स्किन को चमकदार बनाते हैं। इस फेसपैक के लिए 2 चम्‍मच नीम का पेस्‍ट, 3 से 4 चुटकी हल्‍दी पाउडर और 1 चम्‍मच फेंटी हुई क्रीम लेकर मिक्‍स कर लें। जरूरत हो तो इसमें पानी की कुछ बूंद भी डाल सकते हैं। ऑयली त्‍वचा है तो क्रीम न डालें।

इस मास्‍क को 10 मिनट के लिए चेहरे पर ही लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं।

यह भी पढें : करेले से बनाएं ये 3 तरह के फेस पैक, चेहरे से मुंहासों का हो जाएगा सफाया

​नीम और एलोवेरा फेसपैक

नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

नीम की ही तरह एलोवेरा भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ये फेसपैक स्किन को साफ रखने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्‍मच नीम का पाउडर और दो चम्‍मच एलोवेरा जैल डालकर मिक्‍स कर लें। पहले चेहरे पर गुलाब जल छिड़कें और उसके बाद इस मिश्रण से चेहरे की मालिश करें। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

यह भी पढें : क्या आप जानती हैं Skin Care Products लगाने का सही समय

​नीम और तुलसी फेसपैक

नीम का पेस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं? - neem ka pest chehare par kaise lagaen?

नीम के साथ-साथ तुलसी में भी बैक्‍टीरिया-रोधी गुण होते हैं। नीम और तुलसी से बना फेसपैक दाग-धब्‍बों, एक्‍ने को दूर कर त्‍वचा को स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाते हैं। इस पैक को बनाने के लिए मुट्ठीभर तुलसी और नीम की पत्तियां लें। इन्‍हें दिनभर धूप में सूखने के लिए रख दें। जब ये सूख जाएं तो इन्‍हें पीसकर पाउडर बना लें।

अब एक कटोरी में 1 चम्‍मच शहद (अगर आपकी रूखी या नॉर्मल स्किन है), एक चम्‍मच चंदन पाउडर या मुल्‍तानी मिट्टी (अगर ऑयली त्‍वचा है) डालें। इसमें नीम और तुलसी के पत्तों से बना पाउडर डालकर कुछ बूंद पानी डालें और पेस्‍ट तैयार कर लें।

इस पेस्‍ट को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर हल्‍के हाथों से सर्कुलर मोशन (गोल-गोल घुमाते हुए) में स्‍क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

नीम की पत्तियां पीसकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी एक्ने जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में काफी उपयोगी हैं. नीम में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी भी होती हैं, जो पिंपल्स और एक्ने को रोकने और पोर्स को संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं. अगर आप नीम की पत्तियों को पीसकर बेसन और हल्दी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो इससे काफी फायदा मिलता है.

नीम के पत्तों को चेहरे पर कैसे लगाएं?

क्या करें?.
नीम की पत्तियों को उबालें और फिर उसका पेस्ट बना लें।.
इसमें चंदन पाउडर या चंदन का पेस्ट और गुलाब जल मिलाएं।.
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।.
इसे चेहरे पर कुछ देर के लिए सूखने तक छोड़ दें।.
सूखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।.

नीम का पेस्ट मुंह पर लगाने से क्या होता है?

नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो आपके चेहरे पर मौजूद मुहांसों की समस्या को कम करता है। साथ ही आप इसकी मदद से क्लियर स्किन भी पा सकती हैं। फेस पैक लगाने से चेहरे को कई तरह से लाभ मिलते हैं। इससे आपकी त्वचा मॉइश्चराइज होती है।