सेंटेंस के कितने भाग होते हैं? - sentens ke kitane bhaag hote hain?

Here you will know the Meanings of the different sentences, Types of the sentence in Hindi, Sentence Examples, Kinds of Sentences. sentence kitne prakar ke hote hain, जाने वाक्य कितने प्रकार के होते है?

English Language को सिखने के लिये वाक्य (Sentence) की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अगर वाक्य क्या होता है कितने प्रकार का होता है यह पता नहीं होगा तो हम सही से English Language नहीं सिख सकते हैं. English Grammar में Diffrent Types of sentences in Hindi होते हैं| अभी हम यही जानने वाले है की Types of sentences in hindi होते है.

लेकिन इससे पहले आपको यह जानना चाहिये की Parts of a sentence क्या होते हैं (Sentence के कितने भाग होते है?)

Also, Read!

  • What is Parts of A Sentence?
  • What is Alphabet?
  • What is Syllable in English Grammar?
  • What is Phonology in English?

Important Topics

  • What is a Sentence in Hindi?
    • Types of Sentences in Hindi (वाक्य के प्रकार)
      • 1.) Declarative Or Assertive (निश्चयात्मक वाक्य)
        • Types of Assertive Sentence
          • Affermative Sentence
          • Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
      • 2.) Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
      • 3.) Imperative in Hindi (आज्ञासूचक वाक्य)
      • 5.) Operative (इच्छासूचक वाक्य)

What is a Sentence in Hindi?

शब्दों का ऐसा समूह जिसका कोई पूर्ण अर्थ होता है उसे वाक्य कहते है। (A group of the words which describes the actual meaning of something is called the sentence.)

जैसे: आप अंग्रेजी सीख रहे हो|

इस उदहारण में दिये गए शब्द “आप, सीख, रहे , अंग्रेजी , हैं” ये सभी शब्द को उपयोग करके एक वाक्य बनाया गया है ।जिसका एक अर्थ है।

English Grammar में Sentence के अलग-अलग प्रकार होते हैं। जिनके आधार पर वाक्यों के meaning भी अलग होते है.

Types of Sentences in Hindi (वाक्य के प्रकार)

जैसा की हम जानते है की Sentence English grammar बेहद Important है। इसलिये Sentence के सभी प्रकार को जानना भी आवश्यक है हमारी यह वेबसाइट से आप English Grammar के सभी Topics को आसानी से सीख सकते है, जो आपकी अंग्रेजी सीखने की यात्रा को और अधिक सरल बनाने का काम करेगी।

फिलहाल हम Types/Kinds of Sentences के बारे में पढ़ते है. English Grammar 5 तरह के वाक्य (5th Types of Sentences) होते है।

  • Declarative Or Assertive (निश्चयात्मक)
  • Interrogative (प्रश्नवाचक)
  • Imperative (आज्ञासूचक)
  • Operative (इच्छासूचक)
  • Exclamatory (विस्मयाबोधक)

1.) Declarative Or Assertive (निश्चयात्मक वाक्य)

ऐसे Sentence (वाक्य) जिनके प्रयोग से हमें किसी भी बात की जानकारी प्राप्त होती है उन्हें हम Assertive या Declarative Sentence कहते है।

जिन वाक्यों के द्वारा हमे सामान्य तरीके से निश्चित सूचना प्राप्त होती है, वे वाक्य Assertive (निश्चयात्मक) वाक्य होते है. इन वाक्यों के अंत में fullstop का चिन्ह लगाते है।

A sentence that makes the conversation or any statement in an easy way is called the assertive/declarative sentence. We use a full stop sign (.) after every assertive sentence.

जैसे: श्याम एक अच्छा लड़का है (Shyam is a good boy.)

Types of Assertive Sentence

Assertive sentence भी दो अलग-अलग प्रकार के होते है.

  • Affermative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Nagative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
Affermative Sentence

ऐसे वाक्य जो सकारात्मक तरीके से सुचना प्रदान करते है या ऐसे वाक्य जो साधारण तरीके से बोले जाते है उन्हें Affermative Sentence कहते है। इन वाक्यों में हमेशा सकारात्मक बाते होती है। जैसे:

1. I am a writer. (मैं एक लेखक हूँ।)

2. You are a reader. (आप एक पाठक है।)

3. Raj is eating food. (राज खाना खा रहा है।)

4. Neha will come tomorrow. (नेहा कल आयेगी।)

5. Nandini was a doctor. (नंदिनी एक डॉक्टर थी।)

यह भी याद रखें की जितने भी साधारण वाक्य (Simple Sentence) होते है वो Affermative Sentence होते है चाहे वह Tense हो या Modals सभी में Positive वाक्यों को Affermative Sentence कहते हैं।

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

जिन वाक्यों के द्वारा नकारात्मकता की बातें होती है, अर्थात जिनसे हमें नकारात्मक जानकारी प्राप्त होती है उन्हें हम Negative Sentence कहते है। इन वाक्यों में “Not ,No or Never” शब्दों का प्रयोग किया जाता है। हिंदी में “नहीं” शब्द का प्रयोग करते है।

The sentence which indicates negative statements is called the negative sentence. we

Affermative Sentence में Not, No, या Never का प्रयोग करने पर Negative Sentence बनते है। जैसे:

1. I am not a writer. (मैं एक लेखक नहीं हूँ।)

2. You are not a reader. (आप एक पाठक नहीं है।)

3. Raj is not eating food. (राज खाना खा नहीं रहा है।)

4. Neha will not come tomorrow. (नेहा कल नहीं आयेगी।)

5. Nandini was not a doctor. (नंदिनी एक डॉक्टर नहीं थी।)

Note: सामान्यतः साधारण वाक्यों के Negative Sentence, में Not और No का प्रयोग Helping Verb के बाद होता है।

2.) Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

वे वाक्य जिनका प्रयोग हम प्रश्न पूछने के लिये करते है प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence) कहलाते है। इन वाक्यो के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह- Question Mark (?) लगाते है। Interrogative वाक्य के द्वारा पूछे जाने प्रश्नों का उत्तर हम Assertive Sentence (साधारण वाक्य) द्वारा देते है।

Sentences that are used to aks questions are known as Interrogative sentences. We use the question mark sign (?) at the end of the interrogative sentence.

Interrogative Sentence भी दो प्रकार के होते है?

(1.) सहायक क्रिया (helping Verb) से शुरू होने वाले Interrogative Sentence.

1. Am I a writer? (क्या मैं एक लेखक हूँ?)

2. you a reader? (क्या आप एक पाठक है?)

3. Raj is eating food? (क्या राज खाना खा रहा है?)

4. Neha will come tomorrow? (क्या नेहा कल आयेगी?)

5. Nandini was a doctor? (क्या नंदिनी एक डॉक्टर थी?)

Note: Interrogative Sentence का Use हम Yes/No वाले उत्तर के लिये भी करते है.

(2.) Wh-Words (Question Words) से शुरू होने वाले Interrogative Sentence.

1. What is this? (यह क्या है?)

2. Who was Lord Rama? (राम भगवान कौन थे?)

3. When will Nandini come? (नंदिनी कब आयेगी?)

4. How are you? (आप कैसे हो?)

5. Why should you read this article? (आपको यह आर्टिकल क्यों पड़ना चाहिये?)

3.) Imperative in Hindi (आज्ञासूचक वाक्य)

ऐसे Sentence जिनमे किसी को इंस्ट्रक्शन देते है उन्हें हम Imperative Sentence in Hindi कहते है। इन वाक्यों में सामान्यतः आज्ञा, निवेदन, सलाह देना, एवं प्रस्ताव आदि के लिये किया जाता है. इनमें भी अंत में Fullstop (.) का चिन्ह लगाया जाता है।

Note: इन Imperative Sentences में प्रायः Subject (कर्ता) को शामिल नहीं करते है।

जैसे:- Come here. (यहाँ आओ।) इस सेंटेंस में सामने वाले व्यक्ति को बुलाया जा रहा है लेकिन उसका नाम या सर्वनाम लेकर नहीं बुलाया जा रहा. जैसे: (तुम, यहाँ आओ) यहाँ तुम एक कर्ता है.

1. Don’t Smoke. (धूम्रपान मत कीजिये)

2. Send Me. (मुझे भेजो)

3. Read this article. (यह आर्टिकल पढ़िये)

4. Please, sit down. (कृपया, यहाँ बैठिये)

5. keep going on. (चलते रहने दो)

6. Never, tell a lie. (कभी, भी झूट मत बोलो)

7. Always speak the truth. (हमेशा सच बोलो)

8. Forgive me. (मुझे माफ़ कर दो)

9. Don’t worry. (चिंता मत करो)

10. Please, try to uderstand. (कृपया, समझने की कौशिश कीजिये)

5.) Operative (इच्छासूचक वाक्य)

जिन पवाक्यों के द्वारा हम अपनी इच्छा को प्रकट करते है ऐसे वाक्य Operative Sentence या इच्छासूचक वाक्य कहलाते है. Operative Sentences के अंत में Inverted exclamation mark (उल्टा विषमयबोधक का चिन्ह लगाया जाता है) वाक्यों के में आशीर्वाद, प्रार्थना, शुभकानायें, श्राप आदि देते है. जैसे:

सेंटेंस में कितने भाग होते हैं?

एक वाक्य में दो मुख्य भाग होते हैं- Subject (उद्देश्य) और Predicate (विधेय)।

सेंटेंस किसे कहते हैं कितने प्रकार का होता है?

वाक्य की परिभासा (Definition of sentences) :- The collection of words which makes a complete sense is called sentences. राम आम खता है – Ram eats a mango. मोहन किताब पढ़ रहा है -Mohan is reading a book. सीता गाना गा रही है -Seeta is singing a song.

सेंटेंस का मतलब क्या होता है?

अंग्रेजी सीखें के इस भाग में आज हम आपको Sentence (वाक्य) के बारे में बताने जा रहे हैं. हर भाषा में कुछ भी कहने या लिखने के लिए शब्दों के समूहों का प्रयोग होता है. शब्दों का वह समूह जिसमें किसी बात का भाव पूर्णत: स्पष्ट हो, उसे वाक्य कहते हैं.

सिंपल सेंटेंस कौन से होते हैं?

Simple Sentences तीन तरह के होते हैं- (Simple Sentences are of three types):.
Simple Present – इन वाक्यों के अन्त में है, हैं, हो, हूँ का प्रयोग होता है।.
Simple Past – इन वाक्यों के अन्त में था, थे, थी का प्रयोग होता है।.
Simple Future – इन वाक्यों के अन्त में होगा का प्रयोग होता है।.