राजस्थान में वर्तमान में पुलिस महानिदेशक कौन है - raajasthaan mein vartamaan mein pulis mahaanideshak kaun hai

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के पसंदीदा और नजदीकी माने जाने वाले 1989 बैच के आईपीएस उमेश मिश्रा राजस्थान पुलिस के नए मुखिया होंगे। गुरुवार देर रात 12 बजे के बाद कार्मिक विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया। राजस्थान पुलिस के 34वें डीजीपी एमएल लाठर अगले सप्ताह रिटायर हो रहे हैं और अब इस रिटायरमेंट से पहले राजस्थान सरकार ने नया डीजीपी चुन लिया है।

बता दें कि मौजूद पुलिस महानिदेशक मोहन लाल लाठर 3 नवम्बर को सेवानिवृत होने वाले हैं। ऐसे में नए डीजीपी के नाम पर चर्चा के लिए बुधवार 26 अक्टूबर को दिल्ली में डीओपीटी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश की मुख्य सचिव सहित सहित यूपीएससी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि आयोग ने तीन नाम फाइनल किए थे। जिसमें सीएम अशोक गहलोत ने उमेश मिश्रा के नाम पर सहमति जता दी।

वहीं गहलोत सरकार के लिए डीजीपी की नियुक्ति बेहद अहम मानी जा रही है। चर्चा थी कि जोधपुर से आने वाले आईपीएस और एसीबी के डीजी को डीजीपी बनाया जा सकता है।

उमेश मिश्रा 1989 बैच के IPS अफसर हैं

आईपीएस उमेश मिश्रा का जन्म 01 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में हुआ था। उमेश मिश्रा 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं। मिश्रा वर्तमान कांग्रेस सरकार के संकटमोचक रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत की पहली पसंद भी है। मिश्रा की अधिकारियों में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है। मिश्रा राजस्थान के चूरू, भरतपुर और पाली के जिला एसपी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार व निडर आईपीएस के तौर पर होती है।

गहलोत सरकार बचाने में निभाई थी अहम भूमिका

अभी इंटेलिजेंस विभाग में डीजीपी पद पर तैनात हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीब हैं। छोटी-बड़ी सूचना देने के लिए दिन में कई बार सीएम से बात करते थे। सियासी संकट के बीच सरकार बचाने में संकटमोचक की तरह अहम भूमिका निभाई। भारतीय सेना में पाक के लिए जासूसी करने वाले सैन्य कर्मियों को भंडाफोड़ भी किया था। ब्यूरोक्रेसी में भी अच्छी पकड़ है।

चार सीनियर अफसरों को किया गया दरकिनार

पुलिस बेड़े में सबसे सीनियर अधिकारी को ही महकमे का मुखिया बनाए जाने की परंपरा रही है लेकिन बीते कुछ समय से ऐसा नहीं हो रहा। अब सूबे के मुखिया अपनी पसंद के अधिकारी को ही विभाग का आलाकमान बना रहे हैं। आइपीएस भूपेंद्र कुमार दक, उमेश मिश्रा और यू आर साहू प्रबल दावेदार थे, लेकिन उमेश मिश्रा के नाम पर सीएम गहलोत ने मुहर लगा दी। मिश्रा सीएम गहलोत के संकट मोचक माने जाते है। वरिष्ठता के हिसाब से डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक और डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा प्रबल दावेदार थे।

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

राजस्थान में वर्तमान में पुलिस महानिदेशक कौन है - raajasthaan mein vartamaan mein pulis mahaanideshak kaun hai

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • IPS Kapil Garg Will Be DGP Of Rajasthan And Ips Anand Srivastav Police Commissioner Jaipur

कपिल गर्ग होंगे नए पुलिस महानिदेशक, आनंद श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस कमिश्नर का जिम्मा

  • 17 आईपीएस के तबादले, डीजीपी गल्होत्रा को डीजी होमगार्ड की कमान

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद गुरुवार रात 17 आईपीएस की पहली सूची जारी कर दी गई। सीएम अशोक गहलोत के भरोसेमंद रहे आईपीएस कपिल गर्ग को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस आनंद श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस कमिश्नर का अहम पदभार सौंपा है।

प्रदेश में वसुंधरा सरकार में डीजीपी बने ओपी गल्होत्रा को डीजी गृह रक्षा के पद पर तैनात किया गया है, जबकि जयपुर के पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रबंधन दल ) में एडीजी की तैनाती दी है। राज्य सरकार से जारी आदेशों के अनुसार वसुंधरा सरकार में स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर का अहम जिम्मा संभाल रहे एनआरके रेड्‌डी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्यूरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, जोधपुर में प्रो वाइस चांसलर बनाया है। उनकी जगह आईपीएस एमएल लाठर को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का अहम जिम्मा सौंपा गया है।

पिछली सरकार में एडीजी क्राइम का महत्वपूर्ण पद संभाल रहे एडीजी पीके सिंह को एडीजी ट्रेफिक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उनकी जगह गहलोत की पिछली सरकार में जयपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे बीएल सोनी को अब एडीजी क्राइम का पदभार सौंपा है। एडीजी यूआर साहू को एडीजी गृहरक्षा का कार्यभार सौंपा है। उनकी जगह एडीजी उमेश मिश्रा को एडीजी इंटेलीजेंस का जिम्मा सौंपा है। आईजी अशोक कुमार राठौड़ को राजस्थान मानवाधिकार आयोग का पदभार सौंपा गया है।

राज्य सरकार ने बीकानेंर रेंज आईजी दिनेश एमएन को आईजी इंटेलीजेंस का पदभार सौंपा है। वहीं, वर्तमान आईजी जयपुर रेंज आईपीएस वीके सिंह को आईजी रुल्स बनाया है। आईपीएस एस. सेंथागिर को जयपुर रेंज आईजी की अहम पोस्ट पर लगाया गया है। जबकि बिपिन कुमार पांडेय को आईजी कोटा रेंज का जिम्मा सौंपा है। इससे पहले पांडेय आईजी बीकानेर रेंज व जयपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर रह चुके है। आईजी बीएल मीणा को बीकानेर रेंज महानिरीक्षक का कार्यभार सौंपा है। जबकि, डीआईजी संजय कुमार क्षोत्रिय को डीआईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता का अहम जिम्मा सौंपा गया है।

12 आईएएस व दो आरएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज 
सरकार ने 12 आईएएस और दो आरएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया है। एसीएस सुदर्शन सेठी को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन, सुबोध अग्रवाल को चेयरमैन स्टेट हैंडलूम, एमडी राजसीको, आयुक्त डीएमआईसी, संजय मल्होत्रा को चेयरमैन आरआरईसी, श्रेया गुहा को चेयरमैन आरटीडीसी, आयुक्त पर्यटन, नवीन महाजन को सचिव डीपीआर, टी रविकांत को स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली, केके पाठक को चेयरमैन जयपुर मेटल एंड इलेक्ट्रानिक, आशुतोष एटी पेंडनेकर को आयुक्त सिविल डिफेंस, डाॅ.पृथ्वीराज को आयुक्त आबकारी, प्रदीप कुमार बोहड़ को विशेष सचिव संस्कृत शिक्षा और गौरव गोयल को आयुक्त बीआईपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 
 

दिनेश एमएन को जयपुर में आईजी इंटेलीजेंस लगाया
 

आईपीएस का नाम     वर्तमान पोस्टिंग     नवीन पोस्टिंग
कपिल गर्ग चेयरमैन पुलिस हाउसिंग, कंस्ट्रक्शन महानिदेशक पुलिस
ओपी गलहोत्रा     महानिदेशक  पुलिस महानिदेशक गृह रक्षा
एन रविंद्र कुमार     एडीजी कानून- व्यवस्था     प्रो वाइस चांसलर सरदार पटेल पुलिस विवि
मोहन लाल लाठर     एडीजी सीआईडी सिविल राइट्स     एडीजी प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था
पंकज सिंह     एडीजी क्राइम     एडीजी यातायात
भगवान लाल सोनी     एडीजी आपदा कार्रवाई बल     एडीजी अपराध
उत्कल रंजन साहू     एडीजी इंटेलिजेंस     एडीजी गृह रक्षा
उमेश मिश्रा     एडीजी उग्रवाद निरोधी दस्ता     एडीजी इंटेलीजेंस
संजय अग्रवाल     पुलिस आयुक्त जयपुर     एडीजी राज्य आपदा कार्रवाई बल
आनंद श्रीवास्तव    आईजी कोटा रेंज     पुलिस आयुक्त जयपुर
अशोक कुमार राठौड़     आईजी एसओजी जयपुर     आईजी मानवाधिकार आयोग
दिनेश एमएन     आईजी बीकानेर रेंज     आईजी इंटेलीजेंस जयपुर
विजय कुमार सिंह     आईजी जयपुर रेंज     आईजी नियम जयपुर
एस सेंगाथिर     आईजी इंटेलीजेंस जयपुर     आईजी जयपुर रेंज
विपिन पांडे     आईजी प्रॉविजनिंग एवं वेलफेयर     आईजी कोटा रेंज
डाॅ.बीएल मीणा     आईजी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय     आईजी बीकानेर रेंज
संजय कुमार क्षोत्रिय    डीआईजी सीबी     डीआईजी सीएम सुरक्षा एवं सतर्कता

राजस्थान पुलिस महानिदेशक कौन है 2022?

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के पसंदीदा और नजदीकी माने जाने वाले 1989 बैच के आईपीएस उमेश मिश्रा राजस्थान पुलिस के नए मुखिया होंगे।

वर्तमान में राजस्थान के डीआईजी कौन है?

साल 2002 में वे डीआईजी बनें, इसी तरह आगे साल 2005 में आरपीए निदेशक और 2007 में आईजी के तौर पर नियुक्त हुए। साल 2012 में एमएल लाठर को एडीजी बनाया गया। 2019 में उन्होंने बतौर डीजी क्राइम लॉ एंड ऑर्डर की कमान संभाली।

राजस्थान पुलिस का प्रमुख कौन होता है?

सही उत्तर पुलिस महानिदेशक राजस्थान है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस के प्रमुख होते हैं। श्री. अजीत सिंह इस पद पर हैं।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

राजस्थान पुलिस सेवा का गठन जनवरी 1951 में किया गया था और राज्य भर के योग्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। यह राजस्थान पुलिस की शुरुआत के रूप में चिह्नित है जैसा कि हम आज जानते हैं।