रटगर्स फॉर्म कैसे भरें सभी बैंक - ratagars phorm kaise bharen sabhee baink

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. भारतीय स्टेट बैंक अपने खाताधारको को RTGS तथा NEFT की सुविधा देती है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. जब भी SBI NEFT / RTGS फॉर्म की बात आती है तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है की SBI का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरे.

आज भी ज्यादातर लोगो को SBI NEFT / RTGS फॉर्म भरने का तरीका पता नहीं है जिसके कारण वो लोग इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है की SBI RTGS / NEFT फॉर्म फॉर्म कैसे भरे. और SBI बैंक में RTGS / NEFT फॉर्म से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे.

रटगर्स फॉर्म कैसे भरें सभी बैंक - ratagars phorm kaise bharen sabhee baink
SBI Bank Ka NEFT / RTGS Form Kaise Bhare

तो चलो बिना देरी किये SBI RTGS / NEFT फॉर्म भरने का तरीका जानते है...

भारतीय स्टेट बैंक का NEFT / RTGS फॉर्म काफी सिंपल होता है उसे कोई भी व्यक्ति आसानी से भर सकता है. यदि आपको फॉर्म भरने का तरीका पता नहीं है तो आप निचे दिए गए तरीके को फोलो करके अपना SBI NEFT / RTGS फॉर्म भर सकते है.

1. सबसे पहले RTGS और NEFT में से किसी एक पर टिक करे.

2. Date - यहाँ पर फॉर्म भरने की दिनाक यानि तारीख लिखे.

3. Branch - यहाँ पर अपनी ब्रांच का नाम लिखे.

4. Branch Code - यहाँ पर अपनी ब्रांच का Branch Code लिखे. (जो की आपकी बैंक पासबुक में दिया हुआ होगा)

5. Please Remit the sum of - आप जितने रूपये NEFT/RTGS करना चाहते है वो यहाँ पर लिख दीजिये.

6. By debiting my/our account No. - यहाँ पर अपना एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर लिखे.

7. By way of transfer - यहाँ पर भी NEFTऔर RTGS में किसी एक पर टिक करे.

8. Cheque No. - यदि चेक से पैसे भेज रहे है तो यहाँ पर चेक नंबर लिखे.

9. Dated - चेक में जो डेट लिखी हुई है वही डेट यहाँ पर लिखे.

10. Name Of the beneficiary - जिसके अकाउंट में पैसे भेजने है उसका नाम लिखे.

11. beneficiary bank & branch - पैसे लेने वाले के बैंक का नाम और ब्रांच का नाम लिखे.

12. IFSC code - पैसे लेने वाले के बैंक का IFSC कोड यहाँ लिखे.

13. Beneficiary Account Number -पैसे लेने वाले का बैंक अकाउंट नंबर यहाँ पर लिखे.

14. Amount (in words) - आप जितने रूपये NEFT/RTGS करना चाहते है वो यहाँ पर शब्दों में लिख दीजिये.

15. Amount (in figures) - जितने रूपये भेजने है वो यहाँ पर अंको में लिखे.

16. Name Of applicant - यहाँ पर अपना नाम लिखे.

17. Address - यहाँ पर अपना एड्रेस लिखे.

18. Mobile number - यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखे.

19. Signature of applicant - यहाँ पर अपना हस्ताक्षर करे.

यदि आपको SBI बैंक का NEFT/RTGS फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप बैंक कर्मचारी से पूछे सकते हो वो आपको बता देगा की फॉर्म में क्या कुछ भरना होगा.

SBI का NEFT/RTGS Form PDF Download

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक का NEFT / RTGS फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके SBI बैंक का NEFT/RTGS Form डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े - 
1. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
2. sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
3. SBI में बंद अकाउंट कैसे चालू करें
4. SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे
5. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI Bank का स्टेटमेंट कैसे निकाले जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI Bank का statement निकालने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालते है.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

आज की इस post में आज हम rtgs form kaise bharte hain के बारे में जानेंगे जो लोग bank में जाते रहते है तो उन्हें इस फॉर्म के बारे में पता रहता है लेकिन जो लोग नये है। 

bank के किसी भी फॉर्म के बारे में नही जानते है उनके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर RTGS क्या होता है? इसकी full फॉर्म क्या है? और rtgs फॉर्म कैसे भरते है? 

लेकिन इस post को पढ़ने के बाद आपको RTGS से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी और इससे सम्बंधित जो भी प्रश्न होंगे उनका जवाब भी आपको मिल जायेगा। 

  • RTGS Full फॉर्म क्या है? 
    • RTGS क्या होता है? 
    • RTGS Form भरने के लिए आवश्यक जानकारी 
    • RTGS फॉर्म कैसे भरते है -(RTGS Form Kaise Bharte Hai In Hindi )
    • Conclusion 
    • FAQ

RTGS Full फॉर्म क्या है? 

RTGS की full form Real Time Gross Settlement होता है इसका उपयोग एक bank से दूसरे bank में पैसा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। 

हर bank का Rtgs form होता है जिसकी मदद से आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। सामान्यता RTGS form का इस्तेमाल बड़े फंड को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। 

इस form की मदद से यदि आप किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं वह राशि न्यूनतम ₹2 लाख होनी चाहिए और अधिकतम 10 लाख तक ट्रांसफर कर सकते है। 

₹2 लाख से लेकर ₹5 लाख तक आपको बैंक की पॉलिसी  के अनुसार ₹30 से ₹40 चार्ज के तोर पर देना होता है। 

इसके साथ ही यह 30 मिनट के अंदर आपका पैसा दूसरे bank account में भेजनें में सक्षम होते है यदि ऐसा नहीं होता है तो आपका पैसा दोबारा से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

RTGS Form भरने के लिए आवश्यक जानकारी 

यदि आप RTGS form से दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होती है –

  •  जिसके  खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर। 
  •  कौन से बैंक में उसका अकाउंट है उस bank का नाम। 
  •  जिस  ब्रांच में अकाउंट है उस ब्रांच का नाम। 
  • IFSC Code 
  • Mobile Number 

RTGS फॉर्म कैसे भरते है -(RTGS Form Kaise Bharte Hai In Hindi )

दोस्तों  rtgs form kaise bharte hain इसमें हमने जान लिया है की Rtgs क्या होता है? इसका कितना चार्ज लगता है। अब हम जानेंगे की rtgs form कैसे भरते है? अगर आप cash withdrawal करने वाला फॉर्म के बारे मे भी हुमने जानकारी दी है आप उसको पढ़ सकते है।

RTGS दो तरीके से भरा जाता है पहला online और दूसरा ऑफलाइन आज हम आपको ऑफलाइन यानि bank में form लेके RTGS भरने के बारे में बताएँगे। 

  • सबसे पहले आपको bank से rtgs का form ले लेना है इसके बाद आपको form में ऊपर की तरह RTGS और NEFT का ऑप्शन दिखाई देगा आपको RTGS पर CLICK कर देना है। 
  • इसके बाद आपको DATE के कॉलम में Date डाल देनी है जिस दिन आप paisa ट्रांसफर कर रहे है। 
  • Beneficiary में आपके सामने Account Number, Account Holder Name, IFSC Code और Branch, Rupees के ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको उस व्यक्ति के ये सभी डिटेल डालनी होंगी जिसके नाम आप पैसा ट्रांसफर कर रहे है।
  • इसके बाद एक ऑप्शन चार्ज का होता है जिसको आपको bank के employment से पूछकर भर देना है। 
  •  अब आपको cheque number भरने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको भर देना है। 
  • Detail Of Applicant में अब आपको Account Number, Account Holder Name, Rupees, mobile number डालना है यह सब detail उस व्यक्ति की होंगी जो पैसा ट्रांसफर कर रहा है। 
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ signature का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपने signature करने है। 
  •  इस तरह इस form के भरने का प्रोसेस पूरा हो जाता है अब आप इस फॉर्म को बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। 
  •  बैंक के कर्मचारी आपके इस फॉर्म का रिव्यू करेंगे उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर सक्सेसफुल का मैसेज सेंड कर दिया जाता है। 

Conclusion 

तो दोस्तों आपको rtgs form kaise bharte hain से जुडी जानकारी केसी लगी आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है यदि आपका इस post से जुडा कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। 

FAQ

Q.1Sbi का rtgs form कैसे भरते है? 

Ans]सभी bank का rtgs form  लगभग समान होता है लेकिन इनका फॉर्मेट अलग-अलग होता है पोस्ट में बताए गए तरीके से आप एसबीआई का आरटीजीएस फॉर्म भर सकते हैं। 

रटगर्स कैसे किया जाता है?

RTGS से फंड ट्रांसफर कैसे करें?.
सबसे पहले आपको अपनी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को एक्टिव करना होगा। ... .
आपके द्वारा प्रदान की गई आईडी और पासवर्ड के साथ बैंक के ऑनलाइन वेब पोर्टल पर लॉग -इन करें.
अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और “beneficiary” का विकल्प चुनें.
उपलब्ध इंटर-बैंक भुगतान विकल्पों में से “RTGS” को चुनें.

RTGS कितना समय लगता है?

RTGS मनी ट्रांसफर हालांकि, आरबीआई के नियम के अनुसार, लाभार्थी के जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर होता है उस बैंक को लाभार्थी के खाते में फंड ट्रांसफर मैसेज प्राप्त होने के आधे घंटे के अंदर पैसा जमा करना होता है.

SBI में RTGS कैसे करते हैं?

एसबीआई (SBI) से RTGS का उपयोग कैसे करें?.
बैंक में RTGS फॉर्म का पता लगाएं। ... .
फॉर्म पर तारीख भरकर शुरू करें.
इसके बाद, फॉर्म को संख्या के साथ–साथ शब्दों में भी भरें.
फिर, अपनी अकाउंट जानकारी दर्ज करें.
इसके बाद, तारीख और चेक के सीरियल नंबर समेत चेक की जानकारी जोड़ें.
अकाउंट नंबर और लाभार्थी का IFSC कोड जैसी जानकारी दर्ज करें.

आरटीजीएस नंबर क्या होता है?

'आरटीजीएस', वास्तविक समय सकल निपटान के लिए संक्षिप्त नाम है, जिसे आदेश दर आदेश आधार पर निधियों के पृथक-पृथक रूप से (नेटिंग के बिना) निरंतर (वास्तविक समय) निपटारे के रूप में परिभाषित किया जा सकता है ।