किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और इनफार्मेशन से भरी पोस्ट में। आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप mobile track kaise kare hindi, mobile number track हिन्दी में या लोकेशन कैसे पता कर सकते है।

वैसे तो इंटरनेट पर आप को बहुत सी ऐसी वेब्सीटेस और App मिलेगी जो दावा करती है की वो किसी भी नंबर की exact Tracker location और ओनर की डिटेल्स आपको बता सकती है। 

लेकिन दोस्तों आपको ये जानकार निराशा होगी की ऐसा नहीं हो सकता। आप किसी भी नंबर की exact location को लाइव ट्रैक नहीं कर सकते। कुकी ये privecy law के विरुद्ध है।

लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप अपने मोबाइल को लाइव ट्रैक कर सकते है। या किसी दूसरे मोबाइल की कुछ डिटेल्स जैसे नाम और एरिया पता कर सकते है।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

Table of Contents

  • Best working methods for Mobile tracking:
    • Kisi Bhi Mobile Ka Location Kaise Track करे:
    • Family members ka Mobile Track Kaise Kare:
      • Unknown mobile number ko track kaise karte hai:
      • Truecaller se mobile track kaise kare:
      •  
      • Website se call track kaise kare:
        • मोबाइल चोरी हो जाने पर क्या करे:
          • निष्कर्ष:

Best working methods for Mobile tracking:

Mobile track kaise kare hindi में इसके लिए 2 तरीके है। इसमे लेकिन ऐसा नहीं है की आप किसी का भी mobile number tracking हिन्दी में कर पाएंगे। सिर्फ वो नंबर जो आप ऐड करेंगे उन्हें ही ट्रैक कर पाएंगे। चलिए जानते उन दो तरीको के बारे में जिनसे आप सीख पाएंगे Kaise Track Kare किसी मोबाइल को।

  • App के जरिये
  • website के जरिये

अपने या अपने फॅमिली मेंबर्स के फ़ोन को Tracker से लोकेट करना बड़ा सिंपल है। आप आसानी से अपने फ़ोन की सही location पता कर सकते है। अगर आपका फ़ोन आपको मिल नहीं रहा या चोरी हो गया है। और आपको तुरंत उससे track करना हो तो ये तरीका आपके बहुत काम आएगा।

ऐसी 2 apps है जिनसे आप लाइव Mobile track kaise kare hindi की  लोकेशन अपने फ़ोन की या जो भी फ़ोन आप इन app से कनेक्ट करेंगे उनकी लोकशन Trace कर सकते है। चलिए जानते है ये कैसे काम करता है।

Kisi Bhi Mobile Ka Location Kaise Track करे:

स्टेप 1: प्लेस्टोरे में जाये और Find my device अप्प को डाउनलोड करे

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

स्टेप 2: app को खोले और लॉगिन करे।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद आपका फ़ोन इस अप्प से जुड़ जायेगा और अपने फ़ोन का नाम अप्प में देख पाएंगे।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

स्टेप 4: इस अप्प में मैप में आप अपने फ़ोन की एक्सएक्ट लोकेशन Trace कर पाएंगे।

स्टेप 5: सब सेट करने के बाद इस लिंक https://www.google.com/android/find पर जाये और लॉगिन करे।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

स्टेप 6: यहाँ से आप अपने फ़ोन को कंट्रोल कर पाएंगे जैसे-

  • Play Sound – इस ऑप्शन से आपका फ़ोन जहा भी होगा वही रिंग करेगा 5 min तक चाहे फ़ोन साइलेंट पर ही क्यों न हो।
  • Secure Device– इस ऑप्शन से आप कही से भी अपने फ़ोन को लॉक कर सकते है। जिससे कोई और उससे इस्तेमाल नहीं कर सकता।
  • Erase device – अगर आपका फ़ोन खो गया है और आप नहीं चाहते की कोई आपका डाटा चोरे करे तो इस ऑप्शन से आप अपने फ़ोन को दूर से ही फॉर्मेट कर पाएंगे।

स्टेप 7: इस App का ये फ़ायदा है की आप कही से भी किसी भी डिवाइस से जिसमे इंटरनेट हो उससे अपने फ़ोन का पता लगा सकते है।

Family members ka Mobile Track Kaise Kare:

ये तो था सिर्फ अपने Mobile track kaise kare hindi में पर अगर आप चाहते है की आप अपने फॅमिली मेंबर्स का भी phone Trace कर पाए। ताकि इमरजेंसी में आपको पता हो की वो कहा है। तो इसके लिए एक आपको एक अप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी।

स्टेप 1: प्लेस्टोरे में जाये और Find My Phone नाम की app को डाउनलोड करे।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

 

स्टेप 2: इनस्टॉल होने के बाद अप्प को खोले और अपना फ़ोन रजिस्टर करे।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

 

स्टेप 3: धयान रहे जिस जिस के भी फ़ोन को आपको ट्रैक करना उनके फ़ोन आपको ये आप इनस्टॉल करनी होगी और एक कोड डालना होगा जो आपको अपनी फ़ोन मिलेगा।

स्टेप 4: ऐसा करते ही आप हर कनेक्ट हुए फ़ोन की लाइव लोकेशन अपने फ़ोन में देख पाएंगे।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

Unknown mobile number ko track kaise karte hai:

अगर आपके पास कोई unknown नंबर से कॉल आई है और आप उस नंबर के बारे में जानकारी जानना चाहते है। जैसे नाम पता आदि तो ऐसा आप कर सकते है। लेकिन ये सिर्फ एक अनुमान होता है कोई भी जानकारी बिलकुल 100% सही हो ऐसा जरुरी नहीं।

चलिए जानते है mobile track kaise kare hindi में और Mobile Phone Track Kaise करे  हिन्दी में के बारे में जान सकते है।

स्टेप 1: जिस नंबर से आपको कॉल आया है उस मोबाइल नंबर को Facebook में सर्च कर के देख सकते है। अगर उस नंबर से फेसबुक id बनी होगी तो आपको काफी जानकारी वह से मिल जाएगी।

स्टेप 2:दूसरा तरीका mobile number track karne ka है Truecaller जयादा तर केस में truecaller काफी सही जानकारी आपको बता देता है।

यह भी पढ़े,

Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है ।
Udemy का कोई भी कोर्स फ्री मे डाउनलोड करे
Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare

Truecaller se mobile track kaise kare:

स्टेप 1: Playstore में जाये और truecaller नाम की aap को डाउनलोड करे। ये एक फ्री अप्प पर आप चाहे तो इसका सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

स्टेप 2:जैसी ही आप लॉगिन करेंगे अपने मोबाइल नंबर से ये आपको हर incoming और outgoing call की जानकारी देना शुरू कर देगा।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

 

Website se call track kaise kare:

बहुत सी वेब्सीटेस और अप्प्स दावा करती है रियल टाइम लोकेशन बताने का किसी भी नंबर की। पर ऐसा मुमकिन नहीं है। रियल टाइम मोबाइल ट्रैक सिर्फ पुलिस ही कर सकती है।

तो आप ऐसी वेब्सीटेस या अप्प के झांसे में न आये जो मोबाइल लोकेशन बताने का दावा करती है। कई बार ऐसी अप्प्स आपके फ़ोन में वायरस या आपकी जानकारी चुरा लेती है।

चलिए आपको समजाते है की ये साइट्स करती क्या है। internet पर ऐसी दर्जनों वेब्सीटेस है जो दावा करती है किसी भी mobile number track करने का। उनमे से कुछ साइट्स है-

http://www.mobilenumbertracker.com/

https://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location

https://www.gadgetcouncil.com/mobile-tracker/

https://trace.bharatiyamobile.com

चलिए पहले वाली साइट को चेक करते है। जब आप इस साइट को ओपन करेंगे तो ये आपको जिस भी नंबर को ट्रेस करना है उसको सर्च बॉक्स में डालने बोलेगा।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

मोबाइल नंबर डालने के बाद जैसे ही आप लोकेट पर क्लिक करेंगे ये आपको कुछ जानकारी देगा।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

जैसा की आप इमेज में देख सकते है लोकेट करने के नाम पर ये आपको सिर्फ मोबिए नंबर के 4 digit वाले कोड की जानकारी देता है। जैसा की आप जानते ही है हर sim card कंपनी एक एरिया में एक तरह के कोड के मोबाइल नंबर जारी करती है।

ये साइट्स आपको सिर्फ उस एरिया कोड की ही जानकारी देती है। और इस तरह की apps भी तो अपना समाये इन साइट्स पर वास्ते न करे।

मोबाइल चोरी हो जाने पर क्या करे:

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या आपके किसी आपके किसी दोस्त को आपकी जरुरत है तो इन सब साइट्स पर time waste न करे तुरंत पुलिस के पास जाये। कुकी सिर्फ पुलिस ही रियल टाइम mobile track कर सकती है।

अगर सिर्फ Mobile track kaise kare hindi में के बारे में जानना है तो truecaller आपके लिए बिलकुल सही।

बहुत सी paid sites भी है जो आपको mobile track की सुविधा देते है। जैसे आपके फॅमिली मेंबर्स की , आपके emplyoes की या जिसका की नंबर आप लिस्ट करेंगे। ऐसी ही कुछ साइट्स हमें नीचे लिस्ट की है। पेड सेरीविसेस का इंटरफ़ेस नीचे दी गई इमेज जैसा है।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कैसे करें? - kisee bhee mobail nambar ko traik kaise karen?

aispyer.com

spyzie.io

spyic.com

mobile-tracker-free.com

निष्कर्ष:

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी और आपको मोबाइल ट्रैकिंग के जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे।

इस पोस्ट को शेयर करे और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट्स सबसे पहले पड़ने के लिए।

गूगल किसी का मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?

आपको पहले अपने playstore में जाकर Treucaller app डाउनलोड कर लेना है। और इसके बाद इसे इंस्टाल करके ओपन कर ले। ... .
यहाँ पर आपको जिस किसी भी number का। ocation और details पता करना है उसे search बॉक्स में लिखकर search करे।.
जैसे ही आपकी search पूरी होगी।.

मोबाइल नंबर ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?

दूसरी App है – Truecaller सवसे पह्ले आपको मोबाइल Play store मे जाके इस App को Download करना है, Download होने के बाद open pe click करें।

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

सबसे पहले Google Find My Device App किसी दूसरे फ़ोन में डाउनलोड करें। Google Find My Device App को इनस्टॉल करने के बाद अब आपको इस ऐप को ओपन करना है। अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगिन होना है, जोकि आपके खोए हुए मोबाइल में लॉगिन थी। जीमेल आईडी से लॉगिन होने के बाद आपके चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन आपको दिख जाएगी।