नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं naya atm pin kaise banaye : आज लगभग सभी खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड होगा। क्योंकि बैंक अपने सभी ग्राहकों खाता खुलवाने के टाइम पर एटीएम कार्ड जारी कर देती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपना एटीएम पिन ही भूल जाते है या हमें एटीएम पिन ही नहीं मिला होता। ऐसे स्थिति में हम बहुत आसानी से नया एटीएम पिन बना सकते है।

सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की बेहद महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान किया है। जिससे आप घर बैठे कई सारे बैंकिंग कार्य कर सकते है। इसी सुविधा में से एक सुविधा है घर बैठे एटीएम पिन बनाना। इसके साथ ही एटीएम मशीन पर नई पिन जनरेट कर सकते है। लेकिन कई लोगों को इसकी प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है की नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ? तो चलिए शुरू करते है।

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ऑनलाइन ?

स्टेप-1 बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें

नया एटीएम पिन ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.hdfcbank.com टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें

बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन में दिए गए Login विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

स्टेप-3 Cards विकल्प को सेलेक्ट करें

बैंक की ऑनलाइन वेब पोर्टल में लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग बैंकिंग सेवाओं का विकल्प दिखाई देगा। हमें नया एटीएम पिन बनाना है इसलिए मेनू में Cards विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

स्टेप-4 Instant PIN Generation विकल्प को चुनें

अगले स्टेप में आपको Request विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर इसके नीचे दिए गए विकल्प Instant PIN Generation को सेलेक्ट करना है। जैसे – हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

स्टेप-5 नया एटीएम पिन बनाएं

अब सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद आप जो भी 4 अंक का नया एटीएम पिन रखना चाहते है उसे दोनों बॉक्स में भरें। फिर Continue बटन को सेलेक्ट कीजिये।

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

स्टेप-6 पिन जनरेशन को Confirm करें

इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप नया एटीएम पिन जनरेशन का रिक्वेस्ट कन्फर्म करना चाहते है ? यहाँ कन्फर्म करने के लिए फिर से Continue बटन को चुनें।

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

स्टेप-7 अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें

अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें और Continue बटन को चुनें।

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

स्टेप-8 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी पासवर्ड आएगा। इसे ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट कर दें। जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, नया एटीएम पिन बन जायेगा।

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है? - nae eteeem ka pin kaise banaaya jaata hai?

इस तरह ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बहुत आसानी से हम नया एटीएम पिन बना सकते है। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है या ऑनलाइन नया पिन बनाने में आपको परेशानी आ रही हो तो आप एटीएम मशीन पर भी नई पिन बना सकते है। चलिए इसकी प्रक्रिया भी आपको स्टेप by स्टेप बताते है।

एटीएम मशीन पर नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

  • एटीएम मशीन पर नया एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाइये।
  • इसके बाद दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड को एंटर कर दें।
  • फिर स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको PIN Generation विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • अब अगले स्टेप में अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें और Confirm कर दें।
  • इसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर एंटर करें और Confirm कर दें।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा पिन कोड प्राप्त होगा।
  • अब फिर से एटीएम कार्ड को स्लॉट में एंटर करें और दिए गए विकल्प में Banking का विकल्प सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद जो पिन आपको मैसेज में मिला है उसे एंटर करके वेरीफाई करें।
  • अब दिए गए विकल्प में PIN Change विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब 4 अंक का नया एटीएम पिन एंटर करें, जो आप रखना चाहते है। इसे दो बार एंटर करके कन्फर्म करना है।
  • जैसे ही नया पिन एंटर करके कन्फर्म करेंगे, आपका नया एटीएम पिन बन जायेगा।
  • अब जब भी अपना एटीएम कार्ड इस्तेमाल करें, इस नया वाला पिन का उपयोग कर सकते है।

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया है। अब कोई भी खाताधारक बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन या एटीएम मशीन पर नया पिन बना पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या पिन जनरेशन से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नया एटीएम पिन बनाने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक खाताधारक है और बैंकिंग से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

नया एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे बनाएं?

एटीएम मशीन पर नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ?.
एटीएम मशीन पर नया एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाइये।.
इसके बाद दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड को एंटर कर दें।.
फिर स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। ... .
अब अगले स्टेप में अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें और Confirm कर दें।.

नया एटीएम कैसे चालू किया जाता है?

एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्योंकि जब आप अपने एटीएम कार्ड को चालू करते हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP शेयर किया जाता है, तथा इस ओटीपी को आपको उस एटीएम मशीन के अंतर्गत इंटर करना होता है, तथा उसके बाद ही आप अपने एटीएम कार्ड को चालू कर पाते हैं।