आधार से खाता कैसे चेक करे - aadhaar se khaata kaise chek kare

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे – Check Bank Balance Aadhar Number

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक, Aadhar Card To Bank Balance Check, How To Check Bank BKhata With Aadhar Number, aadhar Number to financial institution stability Check, अपने बैंक खाते का विवरण कैसे देखे, examine financial institution lalence aadhar quantity, मोबाइल से बैंक खाता कैसे देखे, Check Bank Balance, आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ||

Bank Balance Check – किसी भी बैंक खाते का बैलेंस चेक कैसे किया जाता है अगर आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो किस तरीके से कर सकते हैं आधार कार्ड से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना मोबाइल नंबर से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना इसके अलावा यूएसएसडी के जरिए अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना साथ ही में आज डिजिटल इंडिया के तहत UPI के तहत भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं

आइए जानते हैं अपने किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस कैसे चेक किया जाता है मोबाइल से आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card To Bank Balance Check) से या फिर यूएसएसडी कोड के जरिए

How can I check my bank balance online (How can I check my miss call balance)

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक — अगर आप अपने बैंक खाते का बैलेंस देखना चाहते है अपने मोबाइल फ़ोन से तो कैसे देख सकते है इस आर्टिकल में हम जानेगे सम्पूर्ण जानकारी जिसमे कीपैड मोबाइल फ़ोन से लेकर किसी भी मोबाइल से चेक कर सकते हो जिसमे USSD बैंक बैलेंस चेकर सामिल है आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक

bank Balance Check करने के बहुत से तरीके है पर इनमे कई तरह कि डिमांड होती है जैसे ATM Card आदि की तो आप सिम्पल फ़ोन से नहीं कर सकते इसके इसी लिए हमने यहा आपको बैंक बैलेंस चेक करने का एक सिंपल तरीका बताया है जिससे आप अपने Keypaid वाले फ़ोन से अपनी बैंक खता बैलेंस चेक कर सकते है इसके साथ आपको USSD के जरीय बैंक बैलेंस चेक करने कि प्रकिरिया बताई है जो एक सुरक्षित है जिससे आपको बैंक खातो को कोई नुकशान भी नहीं पंहुचा सकता है

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

नमस्कार अगर आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना चाह्ते है और आप चेक कर नहीं पा रहे है तो यहा हम आपको बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके बता रहे है कि कैसे आप अपने Bank Balence को चेक कर सकते है मोबाइल से आप (Check Bank Balence Aadhar Number) आधार कार्ड के जरीय भी बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है, मोबाइल नंबर के जरीय भी बैलेंस चेक कर सकते है इसके अलावा बैंक संख्या के जरीय भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है

यह भी पढ़े –

  • सरपंच कि सैलरी कितनी होती है सरपंच कैसे कमाते है
  • गाय भैंस लोन योजना पंजीयन
  • जमीन कैसे नापते है जमीन का माप कैसे निकाले
  • [Dairy Loan] डेयरी लोन सब्सिडी आवेदन फॉर्म
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दीपावली तक मिलेगा फ्री राशन
  • ग्राम प्रधान कि सैलरी कितनी होती है
  • प्रधानमंत्री फ्री शिक्षा योजना आवेदन कैसे करे
बारे मेंआधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेकलोकेशनIndiaTypeAll Bankcourse ofMobileऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.rbi.org.in/इस पोस्ट मेंबैंक बैलेंस चेक करना आधार नंबर स्व व USSD Code सेपोस्ट अपडेट2022

यहा जाने कैसे अपने बैंक खाते कि जानकारी देख सकते है:-

यहा आपको हम 4 से 5 एसे तरीके बता रहे है जिनमे से किसी न किसी एक तरीके से आपके बैंक खाते का बैलेंस चेक हो जायगा सबसे पहले आपको जरुरी बात बता देते है कि जब हम अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करते है तो हमें कई तरह कि डिमांड पूरी करनी पड़ती है जैसे ATM Card होना चाहिय नेट बैंकिंग होनी चाहिय आदि कई तरीके है जिनसे हम कभी भी कही भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन जो हम यहा तरीका बता रहे है उसमे आपको सिर्फ एक Keypad फ़ोन को आश्यकता होती है जिससे आप अपना बैलेंस चेक कर पाते है आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक

1- USSD Code से करे बैंक बैलेंस चेक:-

USSD के जरीय आसानी से आप अपने किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिय इसके लिए आपको अपने बैंक खाता संख्या पता होना चाहिय Bank खाते ka bailence चेक करने के लिय नई तकनिकी शुरू हुई है जो सभी बैंको का बैंक बैलेंस चेक कर देते है इसमें आपका बैंक खाता मोबाइल नंबर से जुदा होना चाहिय जिसके बाद ये प्रोसेस करे जो यहा दी गई है USSD एक कमांड है जो आपको अपने मोबाइल फ़ोन से लगानी होती है जैसे हम पहले अपनी सिम कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए किया करते थे उदहारण के तोर पर *123# ये USSD कमांड है

एसे करना होता बैलेंस चेक

यहा आपको सभी बैंक कि बलाब्स चेक करने के लिए USSD कोड दिय है आपको जिस बैंक का बैलेंस चेक करना है उस के USSD Code यूज़ करने है साथ यहा आपको प्रोसेस भी बताया गया है कि किस तरह आपको बैलेंस चेक करना है तो यहा दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने बैंक का USSD Code डायल करे
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह का एक SMS आयगा
  • Account Balance
  • Mini Statement
  • Send Money Using MMID
  • Send Money Using IFSC
  • Show MMID
  • Change MPIN
  • Generate OTP
  • यहा आपको हर आप्शन के आगे संख्या लिखी होगी अगर आपको बैलेंस चेक करना है तो Account Balance से पहले लिखी संख्या Type करके ओके कर दे फिर आपके और भी जानकारी मांगी जा सकती है बैंक के अनुसार और आपको आपके बैंक का बैलेंस दिखा दिया जायगा खाता संख्या दिखा दिया जायगा

    बैंक अकाउंट से बैलेंस पता करने के लिए सभी बैंक के USSD Code (यूएसएसडी कोड्स)

  • *99*42# – Punjab National Bank.
  • *99*43# – HDFC Bank.
  • *99*44# – ICICI Bank.
  • *99*45# – AXIS Bank.
  • *99*46# – Canara Bank.
  • *99*47# – Bank Of India.
  • *99*48# – Bank of Baroda.
  • *99*49# – IDBI Bank.
  • *99*50# – Union Bank of India.
  • *99*51# – Central Bank of India.
  • *99*52# – India Overseas Bank.
  • *99*53# – Oriental Bank of Commerce.
  • *99*54# – Allahabad Bank.
  • *99*55# – Syndicate Bank.
  • *99*56# – UCO Bank.
  • *99*57# – Corporation Bank.
  • *99*58# – Indian Bank.
  • *99*59# – Andhra Bank.
  • *99*60# – State Bank Of Hyderabad.
  • *99*61# – Bank of Maharashtra.
  • *99*62# – State Bank of Patiala.
  • *99*63# – United Bank of India.
  • *99*64# – Vijaya Bank.
  • *99*65# – Dena Bank.
  • *99*66# – Yes Bank.
  • *99*67# – State Bank of Travancore.
  • *99*68# – Kotak Mahindra Bank.
  • *99*69# – IndusInd Bank.
  • *99*70# – State Bank of Bikaner and Jaipur.
  • *99*71# – Punjab and Sind Bank.
  • *99*72# – Federal Bank.
  • *99*73# – State Bank of Mysore.
  • *99*74# – South Indian Bank.
  • *99*75# – Karur Vysya Bank.
  • *99*76# – Karnataka Bank.
  • *99*77# – Tamilnad Mercantile Bank.
  • *99*78# – DCB Bank.
  • *99*79# – Ratnakar Bank.
  • *99*80# – Nainital Bank.
  • *99*81# – Janata Sahakari Bank.
  • *99*82# – Mehsana Urban Co-Operative Bank.
  • *99*83# – NKGSB Bank.
  • *99*84# – Saraswat Bank.
  • *99*85# – Apna Sahakari Bank.
  • *99*86# – Bhartiya Mahila Bank.
  • *99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank.
  • *99*88# – Punjab & Maharashtra Co-operative Bank.
  • *99*89# – Hasti Co-Operative Bank.
  • *99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank.
  • *99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank.
  • यह भी पढ़े – PM SARKARI YOJANA

    उज्ज्वला योजना 2.0 लोंच मिलेगाकिसानो को मिलेगा 50% सब्सिडी पर ट्रेक्टर एसे करे आवेदनअब नरेगा जॉब कार्ड सूचि एसे देखेनरेगा मेट कैसे बने पंजीयन फॉर्मराशन कार्ड लिस्ट कैसे देखेवोटर लिस्ट मे नाम कैसे देखे मोबाइल सेसोलर पैनल योजना ऑनलाइन पंजीयनग्रामीण बैंक बैलंस चेक कैसे करे Gramin Bank Balance

    लिस्ट बैंक बैलेंस चेक USSD Code & बैंक का नाम

    इसके अलावा भी बहुत से तरीके है लेकिन ये सबसे आसन तरीका है जिससे आप अपने बैंक का बैलेंस देख सकते है अपने मोबाइल से आप SMS या missed कॉल के जरीय भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है जिसमे आपको एक SMS भेजना होता है या आप एक missed कॉल दे सकते है जिसके बाद आपके बैंक बैलेंस आपके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा प्राप्त हो जाता है

    यहा क्लिक कर जाने आपके बैंक का MIssed Call Number या SMS मोबाइल से बैंक खाते का बैलेंसे कैसे चेक करे All Banks stability enquiry quantity आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक

    मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे देखे:-

    अगर आपको किसी भी बैंक का बैलेंस अपने मोबाइल नंबर से चेक करना है तो आप आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है हर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बैलेंस enquiry quantity जारी किए हुए है जिसके जरीय आप अपना बैंक खाता चेक कर सकते है इसमें सबसे पहले आपको आपके बैंक के enquiry quantity पर मिसकॉल या फिर आप को एक SMS भेजना होता है

    जिसके बाद आपको SMS द्वारा आपके बैंक खाते का बैलेंस पता चल जाता है सभी बैंक के बैलेंस enquiry quantity के लिए यहा क्लिक करे आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक

    बैंकिंग सिस्टम हेल्पलाइन नंबर:-

    हमारे देश में RBI द्वारा बैंकिंग सिस्टम को चलाया जाता है अगर  आपको बैंकिंग से जुडी अधि जानकारी  हेल्पलाइन  सिकायत  आदि करनी होती है तो आप देश में शुरू RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ india) https://www.rbi.org.in/कि ओफ्फिसिल  वेबसाइट  पर सम्पर्क करे – https://www.rbi.org.in/ इस ऑफिसियल वेबसाइट र आपको इसके बारे में पूरी जानकारी आसानी से विस्तार से प्राप्त हो जायेगी

    आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?

    अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है और आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा है तो आप आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है जिसमे आपको गूगल पे और फ़ोन कि आश्यकता होती है इसमें आपको अपने ATM कि कि भी आश्यकता होती है

    जिसकी सहायता से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर पाते है सबसे पहले आप गूगल पे या फ़ोन पे अप्प डाउनलोड करे जिसके बाद अकाउंट बनाए और अपना ATM Card ऐड करे इसके बाद आपको बैलेंस चेक का आप्शन देखाई देगा जिससे आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है

    आज डिजिटल जमाना है इस डिजिटल जमाने में अगर आप अपने बैंक का एटीएम प्राप्त कर लेते हैं उसके बाद आप अपने मोबाइल के जरिए बैलेंस चेक करने के साथ-साथ आप लेनदेन भी कर सकते हैं या नहीं अगर आपको किसी को पैसा भेजना है तो आप UPI के तहत पैसा भेज भी सकते हैं और पैसा अपने बैंक खाते में UPI के जरिए मंगवाए भी सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपको एटीएम बनवाना होता है एटीएम के लिए अप्लाई करना होता है

    तो अगर आपके पास टाइम नहीं है तो आप एटीएम के लिए अप्लाई करें उसके बाद में आप गूगल पर फोन पर जैसी ऐप को डाउनलोड कर जो बहुत ही सुरक्षित है और UPI सपोर्ट करती है तो आप ऐप के जरिए कभी भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं साथ में अगर आपको किसी को पैसा भेजना हो तो आप भेज भी सकते हैं अगर अपने बैंक खाते में मंगवाना होता है तो आप ही अपने बैंक खाते में पैसा बड़ी आसानी से मंगवा

    FQA’s बैंक बैलेंस चेक

    Q. आधार कार्ड से बैंक का पैसा चेक कैसे किया जाता है?

    Ans. सबसे पहले अपने मोबाइल में USSD Code Type करे *99# इसके बाद आपके सामने के SMS आयगा जिसमे आपको Check Balance (बैलेंस चेक) वाले ऑप्शन को टाइप करना है इसके बाद आपको SMS द्वारा आपके बैंक खाते का बैलेंस कितना है मिल जायगा

    Q. बैंक खाता चेक कैसे करे?

    Ans. यहा आपको अपने बैंक के USSD Code कि लिस्ट मिलेगी उसे यूज़ करे और अपने मोबाइल से बैलेंस चेक करे |

    Q. PFMS अकाउंट कैसे चेक करें?

    Ans. सबसे पहले https://pfms.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं यहाँ पर Know your Payments का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें

    JASWANT

    Next Pm Kisan Yojana अब नए तरीके से देखे किसान योजना की लाभार्थी सूचि »

    Previous « Free Silai Machine Yojana - ब‍िल्‍कुल फ्री मिलेगी सिलाई मशीन

    View Comments

    • Sudama Kumar says:

      April 27, 2020 at 2:22 PM

      Vill- barbatta p.o ekamba p.s fatehpur district gaya state bihar pincode 824232

      • Izosdydud the says:

        November 4, 2021 at 5:50 AM

        Dkcigifufyfjpchdupysmdmdmdmx osksk,lcjvlhci kcjgkog futudifofjfyj w

        Urudif

        Ywxifudur ydudidufudjdheksdidpe

        Yeyfudufudur
        Ududydydudufuxuvjfixmducoxuduxudis

    • Vikram Singh Rajput says:

      April 27, 2020 at 8:29 PM

      My name is Vikram Singh Rajput S/O Sri Roop Singh Rajput my account no.675007034373 Bank branch shamshabad Ifsc code CBINOMPDCBM Sahakari kendriya maryadity Vidisha Madhya Pradesh pin code 464111 Date 01/04/2019 to 25/04/2020 tak statement bhejne ki kripa kare please Thanks for you?

      आधार नंबर से अपना अकाउंट कैसे चेक करें?

      आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना.
      सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड पर जाकर 9999*1# टाइप करें।.
      इसके बाद आप अपना आधार कार्ड की संख्या को टाइप करेंगे और ओके करें।.
      इसके बाद आप को फिर से अपना आधार संख्या टाइप करने के बाद उसे वेरीफाई करना होगा।.
      इसके बाद आप के फोन के स्क्रीन पर आप के बैंक का विवरण खुल जाएगा।.

      खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?

      ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करे.
      आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना है।.
      अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।.
      लॉगइन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करना है।.
      अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे।.
      आपके बैंक खाते में मौजूद रकम आपको दिख जाएगी।.

      मोबाइल से बैंक खाता कैसे चेक करें?

      SMS से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने बैंक के नंबर उदाहरण के लिए SBI Bank के नंबर (09223766666) पर “BAL” लिख कर भेज सकते हैं जिसके बाद SMS के जरिए बैंक आपको आपका बैंक बैलेंस बता देगा ।