हकीकत में बार बार सांप देखने का क्या मतलब है? - hakeekat mein baar baar saamp dekhane ka kya matalab hai?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Sapne Me Sanp Dekhna (Snake Dreams): इंसान सोते हुए कई प्रकार के सपने देखता है जिसमें से कुछ सपने वो उठने के बाद भूल जाता है तो कुछ उसे याद रहते हैं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं। यहां हम सांप से जुड़े सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए सपने में क्यों दिखाई देते हैं सांप…

यदि सपने में सांप ने डस लिया है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको कोई गंभीर रोग हो सकता है। अगर सपने में सांप आपका पीछा करता दिखाई दे तो इसका मतलब है कि असल जिंदगी में आप किसी बात को लेकर डरे हुए हैं।

अगर आप सपने में सांप को मारने का प्रयास कर रहे हैं या फिर आपने मरा हुआ सांप देखा है तो इसका मतलब है कि जल्द आपके सारे कष्ट समाप्त होने वाले हैं। अगर सपने में सांप के दांत दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि आपको अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार से धोखा मिल सकता है।

लोकप्रिय खबरें

हकीकत में बार बार सांप देखने का क्या मतलब है? - hakeekat mein baar baar saamp dekhane ka kya matalab hai?

Astrology: दिसंबर में 3 ग्रह करेंगे गोचर, इन 4 राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, करियर- कारोबार में सफलता के योग

हकीकत में बार बार सांप देखने का क्या मतलब है? - hakeekat mein baar baar saamp dekhane ka kya matalab hai?

Diabetes Control: डायबिटीज के मरीज भूल से भी न खाएं ये फल, शरीर में जहर की तरह करता है काम!

हकीकत में बार बार सांप देखने का क्या मतलब है? - hakeekat mein baar baar saamp dekhane ka kya matalab hai?

Gujarat Election: बीजेपी के लिए प्रचार कर रही थीं स्मृति ईरानी, महिला बोली- गैस सिलेंडर का दाम कम हो जाए तो अच्छा लगेगा, केंद्रीय मंत्री ने दिया ये रिएक्शन

हकीकत में बार बार सांप देखने का क्या मतलब है? - hakeekat mein baar baar saamp dekhane ka kya matalab hai?

Side Effect of Almonds: इन 4 बीमारियों में जहर जैसा काम करता है बादाम, डॉक्टर से जानें- बादाम को छीलकर खाएं या छिलके सहित

यदि सपने में दो सांपों या फिर सांप और नेवले की लड़ाई होते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको किसी कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

सपने में सफेद सांप को देखना असल जिंदगी में धन लाभ होने का संकेत देता है। सांप को उड़ते हुए देखने का मतलब है कि आपको भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र अनुसार कपूर घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के साथ धन-धान्य में भी करता है वृद्धि)

सपने में बहुत सारे सांपों का दिखना अशुभ माना जाता है। लेकिन अगर आप सपने में इन सांपों को मार देते हैं या इनसे बचकर निकल जाते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले संकट टल जाएगा। (यह भी पढ़ें- सावन में इन उपायों को करने से नौकरी और बिजनेस से जुड़ी दिक्कतें दूर होने की है मान्यता)

स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर सपने में बार-बार सांप दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब आप कालसर्प दोष से पीड़ित हो सकते हैं। अगर सांप पानी में तैरता दिखाई दे तो ये सपना भी कालसर्प दोष से पीड़ित होने का संकेत देता है।

नई दिल्‍ली: हिंदू धर्म सांप को देवता का दर्जा दिया गया है. इतना ही नागों की विधि-विधान से पूजा करने के लिए नागपंचमी का पर्व भी मनाया जाता है. भगवान शिव ने तो नाग को अपने गले में धारण किया है. देश में कई नाग मंदिर हैं. लेकिन इसके साथ ही सांपों से जुड़े कई शगुन-अपशगुन भी प्रचलित हैं. आज हम सांपों से मिलने वाले ऐसे ही शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में जानते हैं. 

ये हैं सांपों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत 

- सफेद सर्प हकीकत में दिखे या सपने में, इसे बेहद ही शुभ माना गया है. सौभाग्‍यशाली लोगों को ही ऐसे नाग के दर्शन होते हैं. सफेद नाग का दिखना जीवन में अपार धन-वैभव के मिलने का संकेत है. इसके अलावा यह बड़ी सफलता मिलने का भी इशारा है. ऐसी घटना सोई किस्‍मत जगा देती है. 

- किसी मंदिर में सांप का दिखना भी बहुत शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने वाली है. 

- वहीं शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ देखना बहुत ही शुभ और मंगलकारी है. नाग के अपने ईष्‍ट शिव से मिलन का यह अद्भुत दृश्‍य देखने का मतलब है कि आप पर भगवान शिव की अपार कृपा होने वाली है. ऐसा सपना भी बहुत शुभ माना गया है. 

- यदि सांप बाईं ओर से आकर रास्‍ता काट दे तो यह नुकसान का संकेत है. ऐसा होने पर व्‍यक्ति को सावधानी से काम लेना चाहिए. 

- वहीं सांप का आपके दाईं ओर से आकर रास्‍ता काटना बहुत शुभ होता है. यह सफलता मिलने का संकेत है. 

- इसी तरह सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए देखने का मतलब है कि आपके साथ कुछ अच्‍छा होने वाला है. धन लाभ होने की भी प्रबल संभावना होती है. 

यह भी पढ़ें: देश की ऐसी नदी जिसका पानी पीना तो दूर, लोग उसे हाथ तक नहीं लगाते! बेहद अजीब है वजह

- वहीं सांप को पेड़ से उतरते देखना धन हानि का इशारा है. ऐसे में लेन-देन या पैसे से जुड़े काम सावधानी से करना चाहिए. हालांकि ऐसी घटना कोई गरीब देखे तो उसे धन लाभ होता है. 

- मरा हुआ सांप चाहे सपने में दिखे या हकीकत में यह अशुभ ही होता है. ऐसा होने पर शिव मंदिर में जाकर भगवान से रक्षा करने की प्रार्थना करें और अपने पापों की माफी मांगें. शिव जी का जल और कच्‍चे दूध से अभिषेक करना भी मुसीबत को टाल देगा. 

यह भी पढ़ें: यहां मिट्टी में जिंदा दबा दिए जाते हैं ऐसे बच्‍चे, हैरान कर देगी वजह

- वहीं नाग-नागिन की प्रणय लीला देखना भी बहुत शुभ माना गया है लेकिन उस स्‍थान पर रुकने की गलती न करें. ना ही उनसे छेड़छाड़ करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हकीकत में सांप देखने का क्या मतलब होता है?

यह जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होने और उन्नति का संकेत माना जाता है। यह भी मान्यता है कि इससे मनोकामना पूरी होती है।

बार बार सांप दिखे तो क्या होता है?

सपने या असल में सांप दिखाई देना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सांप के ही सपने बार-बार आते हैं या उस व्यक्ति को असल जीवन में बार बार सांप दिखाई देते हैं तो उस व्यक्ति को कुंडली के जानकार से संपर्क कर उपाय कर लेना चाहिए. क्योंकि यह कालसर्प दोष होने की तरफ संकेत करता है.

हकीकत में काला सांप देखने से क्या होता है?

काले सांप का जोड़ा देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में कोई काले नाग-नागिन का जोड़ा देख ले तो इसे बहुत शुभ संकेत माना जाता है। माना जाता है कि यह आपकी किस्मत खुलने का इशारा है। ऐसा सपना दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपकी कोई दिली तमन्ना पूरी होने वाली है।

सांप दिखे तो क्या करें?

>यदि घर में सांप घुस आए तो सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा। > एक लंबा डंडा लेकर सांप के सामने रखें, सांप उसमें चढ़ जाएगा इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकालें और घर से दूर ले जाकर छोड़ दें। >