मुर्गी ज्यादा अंडा कैसे देती है - murgee jyaada anda kaise detee hai

Show

नवाब अली की मानें तो मुर्गी की अंडे देने की क्षमता पोल्ट्री फार्म चालकों पर भी निर्भर करती है कि वे उन्हें कैसे पालते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि एक मुर्गी 75-80 हफ्तों तक अंडे देने की क्षमता रखती है.

मुर्गी ज्यादा अंडा कैसे देती है - murgee jyaada anda kaise detee hai

मुर्गी पालन (सांकेतिक तस्वीर)

कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर अंडा हमारे भोजन का एक अहम हिस्सा है. प्रोटीन, एमिनो एसिड, विटामिन ए, विटामिन बी 12, विटामिन डी, विटामिन ई और कई अन्य तत्वों से युक्त अंडा हमारे शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है. अंडा एक ऐसा भोजन है, जिसे काफी कम समय में तैयार किया जा सकता है. इसे कई तरह से खाया जाता है. आमतौर पर लोग अंडे की सब्जी, भुजिया और उबाल कर खाते हैं. इसके अलावा इसे और भी कई तरह से खाया जाता है.

हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है अंडा अंडे हमारे दिमाग की क्षमता बढ़ाता है, आंखों की रोशनी बढ़ाता है, हड्डियां मजबूत करता है. यही वजह है कि आप और हम सभी हफ्ते में कई बार अंडे खा लेते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक मुर्गी एक महीने में या एक साल में कितने अंडे देती है? है ना जबरदस्त सवाल. इस सवाल का जवाब बहुत कम लोगों को ही मालूम है. या यूं कह लीजिए कि इस सवाल का जवाब सिर्फ उन लोगों को ही मालूम है जो पोल्ट्री के बिजनेस से जुड़े हुए हैं या जो पोल्ट्री के जानकार हैं.

एक साल में इतने अंडे देती है एक मुर्गी पोल्ट्री वैज्ञानिक डॉ. एयू किदवई के मुताबिक पोल्ट्री की मुर्गियां एक साल 305 से 310 अंडे देती हैं यानि एक महीने में औसतन 25-26 अंडे. हालांकि, कभी-कभी ये संख्या थोड़ी बहुत ऊपर-नीचे भी हो सकती है. पोल्ट्री मुर्गियों के अलावा एक देसी मुर्गी एक साल में सिर्फ 150-200 अंडे ही देती है. इस मामले में यूपी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली अकबर बताते हैं कि पोल्ट्री फार्म की एक मुर्गी सालभर में 300 से 330 अंडे देती है यानि एक महीने में औसतन 27-28 अंडे. नवाब अली की मानें तो मुर्गी की अंडे देने की क्षमता पोल्ट्री फार्म चालकों पर भी निर्भर करती है कि वे उन्हें कैसे पालते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि एक मुर्गी 75-80 हफ्तों तक अंडे देने की क्षमता रखती है. इनके अलावा कुछ ब्रीड की मुर्गियां 100 हफ्ते तक भी अंडे देती है.

आमतौर पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा मुर्गी के अंडे ही खाए जाते हैं. पोल्ट्री का बिजनेस करने वाले लोग दो तरह के बिजनेस से जुड़े रहते हैं. वे अंडे के साथ-साथ मीट के लिए मुर्गों का भी व्यापार करते हैं. इस तरह से एक पोल्ट्री चालक सालभर में अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. मुर्गी के अलावा बत्तख, टर्की और अन्य जीवों के भी अंडे खाए जाते हैं. हालांकि, बाजारों में इनकी मौजूदगी लगभग न के बराबर ही होती है.

ये भी पढ़ें- महिलाएं ही नहीं पुरुषों के लिए भी बड़े काम की है प्रेग्नेंसी टेस्ट किट, मिनटों में बता देती है ये सच्चाई

ये भी पढ़ें- यहां कीचड़ में पड़ा मिल जाता है गोल्ड… लोग सुबह-सुबह जाते हैं और उठा लाते हैं, फिर बेच देते हैं

अधिक अंडा देने वाली मुर्गी कौन सी है | सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल | मुर्गी कितने दिन में अंडा देती है | मुर्गी कितने अंडे देती है | कड़कनाथ मुर्गी कितने दिन में अंडे देती है | मांस के लिए मुर्गी की उत्तम नस्ल कौन सी है | best laying hens for eggs | anda dene wali murgi

मटन, चिकन और मछली की तरह भारतीय बाजार में अंडे का भी डिमांड बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अंडे की पूर्ति को पूरा करने के लिए तथा कम खर्च और अधिक मुनाफ़ा के लिए सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल का पालन करना किसान भाइयों के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है.

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ज्यादा Sabse jyada ande dene wali murgi की नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, तथा ये भी जानेंगे की अंडा देने वाली मुर्गी का आहार कैसा होना चाहिए और अंडा वाला मुर्गी में कौन सी वैक्सीन पहले देना चाहिए. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरुर करें. ताकि वे भी Sabse jyada anda dene wali murgi के बारे में जानकारी प्राप्त करके अच्छा मुनाफा कम सके.

सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी का नाम

यदि किसान भाई चाहें तो घर पर ही खेती के साथ-साथ अंडा देने वाली मुर्गी(murgi anda dene wali) का व्यवसाय भी कमाई का एक बहुत अच्छा जरिया हो सकता है. और अगर हम सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल की बात करें तो उसका नाम है रोड आइलैंड रेड “RIR (Rhode Island Red)”, इस नस्ल के मुर्गियों की ब्रीडिंग ऑस्ट्रेलिया में होती है.

मुर्गी ज्यादा अंडा कैसे देती है - murgee jyaada anda kaise detee hai

इसके अंडे भूरे रंग के और मध्यम आकार के होते हैं. यह मुर्गी की नस्ल सबसे ज्यादा अंडे देने वाली देसी मुर्गी की तुलना में दोगुने अंडे साल में “औसतन 250 से 320 अंडे” देती है.

अंडे देने वाले 10 सर्वश्रेष्ठ मुर्गियों की सूची(sabse jyada egg dene wali murgi)

नस्ल अंडे प्रति वर्ष अंडे का आकार अंडे का रंग औसत जीवनकाल
ईसा ब्राउन(HYBRID) 280-320 बड़ा भूरा 3 से 6 वर्ष तक
स्वर्ण धूमकेतु(HYBRID) 250-280 बड़ा गहरा लाल-भूरा रंग 5-9 वर्ष तक
लोहमान ब्राउन(HYBRID) 260- 300 बड़ा भूरा 5 से 7 वर्ष तक
ओर्पिंगटन 160-260 बड़ा भूरा औसत 6 से 10 वर्ष तक
मारन 160-220 बड़ा गहरा भूरा औसत 4 से 8 वर्ष तक
लेगॉर्न 250-280 मध्यम से बड़ा सफेद 4 से 6 वर्ष तक
प्लायमाउथ रॉक 200 बड़ा भूरा 6 से 8 वर्ष तक
ससेक्स 250 बड़ा सफेद 5 से 7 वर्ष तक
आस्ट्रेलॉर्प्स 250 बड़ा भूरा 6-10 वर्ष की आयु
अमरौकाना 250 मध्यम नीले रंग के 6 से 8 वर्ष तक

रोड आइलैंड रेड मुर्गी का वर्गीकरण(rir murgi ki jankari)

नाम रोड आइलैंड रेड
उद्गम देश अमेरिका
उपयोग मांस तथा अंडे के लिए
प्रति वर्ष अंडा उत्पादन 250 से 320
अंडे का आकार बड़ा से थोड़ा बड़ा
त्वचा का रंग पीला
अंडे का रंग भूरा
नर का वजन (3.9 किलो) 8.5 पाउंड
मादा मुर्गियों का वजन
जीवनकाल
(3 किलो) 6.5 पाउंड
औसतन, 8 से 10 वर्ष तक देखाभाल के अनुसार
सबसे ज्यादा अंडे देने वाली देसी मुर्गी की नस्ल

कड़कनाथ मुर्गी, असील, ग्रामप्रिय नश्ल, नेकेड नैक, फ्रिज्ज्ल मुर्गा, चिट्टागोंग, व्हाइट लेगहार्न, आदि.

अंडा देने वाली मुर्गी का आहार

मुर्गी ज्यादा अंडा कैसे देती है - murgee jyaada anda kaise detee hai

सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल को घास, दूब, फलियां, अल्फल्फा, कासनी देना चाहिए. तथा अंडे देने वाली मुर्गियों के बेहतर स्वास्थ एवं उत्पादन क्षमता बनाये रखने के लिए पानी, शर्करा, प्रोटीन, खनिज पदार्थ तथा विटामिन भी देते रहना चाहिए.

FAQ

Q: अंडा देने वाली मुर्गी में कौन सी वैक्सीन पहले देना चाहिए?

ANS: अंडा देने वाली मुर्गी लेयर एवं ब्रीडिंग की मुर्गियों में रोग की रोकथाम के लिए 7 दिन, 28 दिन व 10 सप्ताह की उम्र के समय एन.डी. किल्ड वैक्सीन देना चाहिये.

Q: संसार में सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल कौन सी है?

ANS: रोड आइलैंड रेड मुर्गी प्रति वर्ष 250 से 320 सबसे ज्यादा अंडा देती है.

Q: मुर्गी का गर्भकाल कितने दिन का होता है?

ANS: मुर्गीयों का गर्भकाल 21 दिनों का होता है.

Q: मुर्गी की आयु कितनी होती है, मुर्गी का जीवनकाल कितना होता है?

ANS: एक मुर्गी की अधिकतम आयु 5 – 10 वर्ष तक होती है.

Q: अंडे और मांस के लिए कौन सी मुर्गी होती है?

ANS: रोड आइलैंड रेड मांस तथा अंडे के लिए दोनों के लिए उपयोग में आती है.

Q: असील मुर्गी कितने अंडे देती है?

ANS: 200 से 240 अंडे प्रति वर्ष.

Q: सबसे बड़ा अंडा कौन सी मुर्गी देती है?

ANS: सबसे बड़ा अंडा शुतुरमुर्ग का होता है. इसके आकार की बात करें तो यह 6 इंच लंबा और 5 इंच चौड़ा होता है. इसके एक अंडे का वजन 1.5 किलोग्राम होता है. जिसका एक अंडा छोटी मुर्गी के 24 अंडे के बराबर होता है.

Q: मुर्गियों के रहने की जगह को क्या कहते हैं?

ANS: मुर्गियों के रहने की जगह को मुर्गी घर या मुर्गी का दरबा कहा जाता है.

इन्हें भी पढ़ें:

  • भारत में मधुमक्खी पालन शुरू करने का सबसे अच्छा समय क्या है?
  • 2000 में सब्जी का व्यापार कैसे करें
  • गाँव में किसानों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
  • गाँवो में बकरी पालन कैसे करें

क्या खिलाने से मुर्गी अंडा देती है?

रोशनी से अंडा मुर्गी जब लगभग बीस सप्‍ताह (17-32 सप्‍ताह) की उम्र की होती है तब से वह अंडे डालने लगती है। उसके बाद अगर मुर्गी को रोज़ सोलह घंटे प्रकाश में रखा जाए तो वह रोज़ एक अंडा देती है। मुर्गी का सोलह घंटे से अधि‍क रोशनी में रखना एक दिलचस्‍प प्रक्रिया शुरू करता है।

मुर्गी का अंडा कैसे बढ़ाएं?

परत खेती में, पक्षियों को ब्रॉयलर पक्षियों से अलग आहार की आवश्यकता होती है। आहार प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी, और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए। एक मुर्गी को हर दिन कम से कम 4 ग्राम कैल्शियम का सेवन करना चाहिए।

सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी कौन सी होती है?

अंडे देने वाली मुर्गियों की सबसे प्रसिद्ध नस्ल रोड आइलैंड रेड है। यह नस्ल साल में औसतन 240 अंडे देती है।

मुर्गी को क्या खिलाने से जल्दी बढ़ती है?

प्रोबायोटिक्स एक ऐसा केमिकल पाउडर है, जिसका इस्तेमाल मुर्गियों का वजन बढ़ाने के लिए होता है। इसे चारा में मिलाकर चूजे को दिया जाता है। इसमें लैक्टो बैसिलस और कुछ अन्य जीवाणु होते हैं जो चूजे के आकार को तेजी से बढ़ाते हैं।