पी नाम के व्यक्ति कैसे स्वभाव के होते हैं? - pee naam ke vyakti kaise svabhaav ke hote hain?

P Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम P से शुरू होता है, आमतौर पर ये लोग लोगों में एक ख़ास विशेषता यह होती है कि ये लोग दूसरों के बारे में बहुत सोचते हैं. इनका मानना है कि इनसे ऐसा कोई भी काम नहीं होना चाहिए, जो सामने वाले को भावनात्मक रूप से आहत करे.

प्रेम के मामले P नाम की राशि वाले लोग थोड़ा बदकिस्मत होते हैं. अक्सर इन लोगों को अपना सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता है. यदि हम इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो ये लोग अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हैं और अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहते हैं.

P नाम वालों का पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है

करियर के लिहाज से इन लोगों का पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है क्योंकि ये लोग अपना करियर चुनने में अक्सर कुछ न कुछ चूक कर जाते हैं. जिसके कारण इन्हें कई कठिनाइयों से गुज़रना पड़ता है, लेकिन अपनी मेहनत से ये लोग सभी परेशानियों का हल निकाल ही लेते हैं. P नाम की राशि वाले लोग ज़्यादातर ख़ुद का व्यवसाय ही चलाते हैं चूंकि इनमें चालाकी अधिक होती है.

P नाम वाले की हर किसी से नहीं बनती

इनके अंदर चीज़ों को लेकर काफ़ी उथल-पुथल चलती रहती है, इसीलिए ये थोड़े से नखरीले भी होते हैं और यही कारण है कि इनकी हर किसी से नहीं बनती है. यदि कोई व्यक्ति इनकी नज़र से एक बार उतर जाए तो वो लाख कोशिश कर ले, उसे ये लोग ज़रा भी तवज्जो नहीं देते हैं.

P नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग बहुत ज़िद्दी होते हैं. इनके इस रवैये के कारण लोग इन्हें तानाशाह भी समझते हैं. दरअसल इन लोगों को जो करना होता है, वो कैसे न कैसे करना ही होता है. फिर उसके लिए इन्हें कुछ भी करना पड़े.

P नाम वाले दयालु होते हैं

P नाम की राशि वाले लोग दयालु स्वभाव के भी होते हैं. यदि ये किसी को मुसीबत में देख लें तो उसकी मदद अवश्य करते हैं. ये एक अलग अंदाज़ में जीवन जीना पसंद करते हैं. साथ ही इनके कुछ सिद्धांत भी होते हैं, जिनसे ये कभी भी समझौता नहीं करते. घर-परिवार के लोगों के साथ इनके संबंध अच्छे रहते हैं तथा ये उनका हर तरह से ख़्याल रखते हैं. इसका कारण यह है कि घर के मामले में ये लोग ज़रा कोमल स्वभाव के होते हैं.

Follow Us:

  • life and style
  • Astrology

Share Via :

Published Date Sat, Jul 9, 2022, 4:42 PM IST

हिंदी न्यूज़ धर्म P अक्षर से नाम वाले लोग प्यार में साबित होते हैं Unlucky, जानिए इनकी 8 विशेषताएं

नाम का इंसान में जीवन में बहुत ही महत्व होता है। खासकर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नाम से ही व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, भाग्य और भविष्य का पता लगाया जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार नाम सिर्फ हमारी पहचान...

पी नाम के व्यक्ति कैसे स्वभाव के होते हैं? - pee naam ke vyakti kaise svabhaav ke hote hain?

Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 19 Dec 2020 05:07 PM

नाम का इंसान में जीवन में बहुत ही महत्व होता है। खासकर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नाम से ही व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, भाग्य और भविष्य का पता लगाया जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार नाम सिर्फ हमारी पहचान ही नहीं होते बल्कि ये ग्रह-नक्षत्र और योग का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। जैसे प यानी "p" अक्षर से शुरू होने नाम के लोगों की कन्या राशि होते हैं। ज्योतिषशास्त्र और कुंडली में कन्या राशि के जातकों के बारे कुछ खास ही गणित होती है। ज्योतिष में विश्वास करने वाले लोगों का मानना है कि व्यक्ति की राशि से उसके भविष्य व वर्तमान का अनुमान लगाया जा सकता है। कन्या राशिवालों के बारे में कहा जाता है कि इस राशिवाले लोगों की प्यार में किस्मत साथ नहीं देते, यानी पी नाम वाले प्यार में मात खा जाते हैं। तो आइए जानते हैं कन्या राशि यानी "पी" नाम वाले लोगों के बारे में -


जानिए "पी" नाम वाले लोगों की 8 विशेषताएं-

1- दिल खोलकर खर्च करने वाले

2- शिक्षा के मामले में पी नाम वाले बहुत ही उम्दा होते हैं। ये ज्ञानी किस्म के लोग होते हैं। पी नाम वाले सुंदर होने के साथ ही बुद्धिमान भी होते हैं। पी नामवालों को जीवनसाथी बनाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

3- प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती- आपको बता दें कि "पी" नाम वाले लोगों को प्रेमी तो मिलता है लेकिन उससे प्रेम प्रसंग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। कभी प्रेमी से झगड़ा हो जाता है तो कभी प्रेमी छोड़ जाता है। ऐसे लोगों के लिए प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती।

4- "पी" नाम वाले लोग अपने जीवन साथी से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं। ज्योतिषीय विचार के अनुसार, कि इस राशि के लोग अपने जीवन पार्टनर को बहत ही खास स्थान देते हैं। उन्हें खुश करने के लिए पी नाम वाले कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

  5- पी नाम वाले नखरे वाले होते हैं। इसे भी आप सच मान सकते हैं। क्योंकि ज्योतिष विचार के अनुसार, कन्या राशिवाले कुछ जिद्दी और गुरूर वाले इंसान होते हैं। इनके नखरे भी आपको झेलने पड़ सकते हैं।

6- परिवार के लाड़ले/लाड़ली होते हैं पी नाम वाले लोग। पी अक्षर से शुरू होने वाले नाम यानी कन्या राशि वाले अपने घरवालों के लिए बहुत प्यारे होते हैं। परिवार में इन्हें सभी से काफी ज्यादा दुलार मिलता है।

7- बनाते अपनी अलग पहचान। पी नाम वाले हमेशा ही अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में होते हैं। ये अपनी पहचान गांव-शहर से बाहर दूसरे देश या शहरों तक बनाने में कामयाब होते हैं। साथ ही ये लोग कारोबार भी सफलता पूर्वक करते हैं।

8- निराश नहीं होते : पी नाम वाले लोगों के बारे में यह भी जान लीजिए कि ऐसे लोग किसी असफलता से निराश नहीं होते। वह हमेशा आगे बढ़ने व सफल होने की कोशिश में लगे रहते हैं।
 

पी नाम के व्यक्ति कैसे स्वभाव के होते हैं? - pee naam ke vyakti kaise svabhaav ke hote hain?

Pनाम वाले प्यार में कैसे होते हैं?

प्रेम के मामले P नाम की राशि वाले लोग थोड़ा बदकिस्मत होते हैं. अक्सर इन लोगों को अपना सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता है. यदि हम इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो ये लोग अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हैं और अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहते हैं.

पी नाम वाले व्यक्ति प्यार के मामले में कैसे होते हैं?

P नाम के लोग प्यार के मामले में उतने भाग्यशाली नहीं होते हैं. अक्सर यह लोग सच्चे प्रेम से वंचित रह जाते हैं. यह लोग अपने वैवाहिक जीवन की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं और जीवनसाथी के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं. इनके अंदर कई बातों को लेकर उथल-पुथल चलती रहती है.

P नाम के लोग कैसे होते है 2022?

इस प्रकार यह वर्ष व्यतीत होगा और वर्ष के अंत तक आपका रिश्ता काफी मजबूत हो जाएगा। यदि आपकी संतान की बात की जाए तो संतान का व्यवहार थोड़ा रुखा जरूर होगा लेकिन वे अपने क्षेत्र में अच्छी मेहनत करेंगे। उनकी मेहनत साफ तौर पर नजर आएगी और उसकी बदौलत उन्हें अपने क्षेत्र में अच्छे परिणाम भी मिलेंगे।

पी से शुरू होने वाले लोग कैसे होते हैं?

जिनका नाम P अक्षर से शुरू होता है वह दयालु प्रवृति के होते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता करते हैं। इनके अंदर परोपकार की भावना रहती है और घर, परिवार तथा सगे-संबंधियों का पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन अपने मान-सम्मान के साथ यह कभी समझौता नहीं करते हैं