फेसबुक लॉगआउट कैसे किया जाता है? - phesabuk logaut kaise kiya jaata hai?

काफी इंट्रेस्टिंग सवाल है फेसबुक Logout क्या होता है ?हे दोस्तों अगर आप फेसबुक एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो कभी ना कभी आपने अपने फेसबुक एप्प में Logout का विकल्प जरूर देखा होगा ऐसे में अगर आपने कभी लॉगआउट के विकल्प क्लिक किया होगा तो आपने देखा होगा कि अचानक ही आपके फेसबुक एप्प कि टाइम लाइन पर दिखने वाली सभी पोस्ट्स रिमूव हो गयी होंगी और आपकी id भी रिमूव हो गयी होगी यानि फेसबुक पर जितने भी फीचर्स दिख रहे होंगे लॉगआउट पर क्लिक करने के बाद वो सारे के सारे रिमूव हो गए होंगे |

तो अगर आप नहीं जानते हैं कि फेसबुक लॉगआउट करने से क्या हो जाता है और आखिर क्यूँ Logout पर क्लिक करने के बाद अचानक से सभी पोस्ट हमारे फेसबुक पे दिखने बंद हो जाते हैं तो यार अगर आप ये सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए | 

फेसबुक लॉगआउट कैसे किया जाता है? - phesabuk logaut kaise kiya jaata hai?
facebook logout kya hota hai ?

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि फेसबुक एक सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी है जोकि अमेरिका की है इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया में है फेसबुक में लगभग 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग महीने में एक्टिव रहते हैं | 

यहाँ रोजाना लाखो Accounts बनाये जाते हैं और डिलीट किये जाते हैं | फेसबुक लोगो के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन सोर्स है इसके जरिये आप अपने दोस्तों के साथ अपने निजी पलों को शेयर कर सकते है इसके आलावा इसके जरिये आप आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हो |

तो चूँकि दोस्तों ये तो बात हो गयी कि फेसबुक कहा का और क्या है अब बात आती फेसबुक Logout क्या होता है तो इसके बारे में भी हम आपको बताएँगे | सबसे पहले मैं आपको बतादूँ कि फेसबुक लॉगआउट के बारे में सिर्फ वही लोग नहीं जानते होंगे जिन्होंने अभी अभी नया account बनाया है |

दोस्तों क्या होता है अगर हम किसी चीज को फर्स्ट टाइम यूज़ करने चले तो उसमें बहुत सारी चींजे जल्दी नहीं समझ पाते हैं इसलिए सारी चीजे हम धीरे धीरे ही सीख पाते हैं | जब आप कोई फेसबुक खाता बना लेते हैं तो अगर आपको नहीं पता है कि इसमें पोस्ट कैसे करें किसी को टैग कैसे करें विडियो कैसे डाले फेसबुक पेज कैसे बनाये ऐसे तमाम सवाल आपके अन्दर आने लगते हैं तो इन चीजों को जानने में थोडा टाइम तो लगता ही है | 

दोस्तों लॉगआउट क्या होता है इस पर मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है अगर आप उसे पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उसे पढ़ सकते हैं |

यह भी पढ़ें –

तो घुमा फिर के हम जान लेते है कि आखिर फेसबुक Logout होता क्या है ?

facebook logout क्या होता है ?

जब आप फेसबुक में login करोगे तो सबसे top right side में एक थ्री कार्नर का विकल्प दिया होता है वहां पर क्लिक करते ही आपको फेसबुक में कई सारे सेटिंग वाले विकल्प दिखने लगते हैं यहीं पर Logout का विकल्प भी दिया होता है इस विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो सभी पोस्ट आपके फेसबुक एप्प से गायब हो जाते हैं और वापस से फेसबुक का login पेज दिखने लगता है | तो यार मै आपको बताना चाहूँगा कि फेसबुक में दिया गया लॉगआउट फीचर आपके फेसबुक account को प्रोटेक्ट यानी सुरक्षित रखने के लिए दिया गया है इस फीचर के जरिये आप अपने फेसबुक account को सिक्योर रख सकते हैं |

जब आप कोई फेसबुक खाता बनाते हैं तो आपको एक मोबाइल नंबर देना होता है और खाता बनाते समय एक पासवर्ड भी सेट करना होता है तो यहाँ पर मोबाइल नंबर और आपका सेट किया हुआ पासवर्ड आपका फेसबुक एप्प में login करने के लिए id पासवर्ड होता है इसके जरिये आप अपने फेसबुक एप्प में login कर सकते है |

तो दोस्तों कहने का मतलब ये है कि जब आप फेसबुक में दिए गए लॉगआउट विकल्प पर क्लिक करते हो तो उस टाइम सिर्फ आपका Id पासवर्ड फेसबुक से रिमोव हो जाता है और आप फेसबुक से बहार आ जाते हो फिर वही id पासवर्ड डालकर आप दोबारा से login कर सकते हो |

यह भी पढ़ें –

इस चीज को मै आपको एक उदहारण से समझाने की कोशिश करता हूँ मान लो मार्केट में आपकी एक शॉप है आप शॉप में हैं यानी आप काम कर रहे हैं काम समाप्त होने के बाद क्या करेंगे आप अपनी शॉप को बंद कर देंगे क्यूँ बंद कर देंगे security के लिए अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी दुकान से कोई भी कुछ भी चुरा ले जा सकता है | सेम यही मसला फेसबुक लॉगआउट का भी है अगर आप फेसबुक पर काम समाप्त करने के बाद उसे लॉगआउट नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि आप फेसबुक account रिस्क में है ऐसा इसलिए क्यूंकि आपने अपना फेसबुक खुला छोड़ दिया है और उसमें कोई इंटर कर सकता है आपकी जानकारी को चुरा सकता है आपके फेसबुक खाते के जरिये कोई भी गलत एक्टिविटी कर सकता है |

फेसबुक Logout कर देने से आपके फेसबुक पर एक प्रकार का लॉक लग जाता है जिसकी चाभी किसी और के पास नहीं होती सिर्फ आपके पास होती है यानी आपके फेसबुक का Id password ये सिर्फ आपको ही पता होगा तो कोई भी आपके account का गलत उपयोग नहीं कर पायेगा |

अगर फेसबुक को लॉगआउट न करे तो क्या होगा ?

इंट्रेस्टिंग , देखिये वैसे तो कुछ नहीं भी हो सकता पर कुछ भी हो सकता है जैसा कि मैंने उपर बताया है कि अगर आप अपना फेसबुक यूज़ करने के बाद उसे लॉगआउट नहीं करते हो तो आपके account का दुरूपयोग किया जा सकता है |  इसको हम कह सकते हैं धोखाधड़ी जैसे मान लो आपका कोई दोस्त है आपके उसके साथ में बैठे फेसबुक इस्तेमाल कर रहें हैं और आप अपने फ़ोन को फेसबुक इस्तेमाल करने के बाद बिना लॉगआउट किये ही रख लेते हैं उसके बाद अगर आपका फ्रेंड आपसे आपका मोबाइल फ़ोन मांग ले तो हो सकता है कि वो आपके फेसबुक एप्प को भी ओपन कर ले और आपके account के जरिये वो किसी को गाली दे दे तो इस चीज का सारा ब्लेम आपको झेलना पड़ेगा क्यूंकि वो काम आपके फसबूखाते के जरिये किया गया है तो पकडे तो आप ही जायेंगे  न |अब बात आती है कि फेसबुक लॉगआउट करते कैसे हैं ?

फेसबुक लॉगआउट करते कैसे हैं ?

इसमें कोई भी कठिनाई नहीं है ये तो सबको पता ही होगा कि फेसबुक कैसे लॉगआउट करते हैं तो चलिए फिर भी मै आपको स्ट्रेप्स बता ही देता हूँ |

स्टेप 1 – सबसे पहले फेसबुक एप्प को ओपन करें और थ्री कार्नर ☰ पर टैप करें | सबसे नीचे जाएँ यहाँ सेटिंग के नीचे logout का विकल्प देखने को मिलेगा |

स्टेप 2 – अब logout के विकल्प पर क्लिक करें आपका फेसबुक account logout हो जायेगा |

फेसबुक logout करने के फायदे –

* आपको फेसबुक account सुरक्षित हो जायेगा |

* आपके account के जरिये कोई भी गलत गतिविधि नहीं की जा सकेगी |

* फेसबुक एकाउंट्स में आपके द्वारा सबमिट की गयी जानकारी को नहीं देखा जा सकेगा |

* फेसबुक को लॉगआउट करने से उसे दोबारा login करने पर आपको id password डालना होगा बार बार id       पासवर्ड डालने पर आपको अपना id password हमेशा याद रहेगा |

फेसबुक लॉगआउट करने के नुक्सान –

* फेसबुक में इंटर करते ही आपको अपना id password डालना होगा जो कि आपके समय पर इफ़ेक्ट डालेगा |

* id password भूल जाने पर आप फेसबुक में login हो पायेंगे |

* पासवर्ड भूल जाने पर आपको password रिसेट करना पड़ेगा |

अंतिम निष्कर्ष –

आज के काफी इंट्रेस्टिंग सवाल में आपको काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग जानकारी जानने को मिली उम्मीद है कि अगर आपको फेसबुक लॉगआउट क्या होता है और फेसबुक लॉगआउट कैसे करते हैं ? और फेसबुक लॉगआउट करने से क्या होता है आदि इनके बारे में पहले आपको नहीं पता होगा लेकिन आज के इस पोस्ट में यह सब आपको पता चल गया होगा आपके सारे फेसबुक लॉगआउट से जुड़े सवालों के जवाब मिल गए होंगे | दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह इनफार्मेशन अछि लगी है तो इसे शेयर जरूर करे और यदि आपका कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछें |

सही से समझने के लिए यह विडियो देखें |

यह भी पढ़ें –

फेसबुक अकाउंट लॉग आउट कैसे करें?

एक छोटे तीर ▼ पर क्लिक करें: ये पेज के ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद एक नीले बार में एक नीचे की ओर पॉइंट किया तीर होता है। एक मेनू एक्सपाण्ड हो जाएगा। Log Out क्लिक करें: ये मेनू में सबसे नीचे होता है। आप तुरंत फेसबुक से साइन आउट हो जाएंगे।

लॉगआउट कैसे करते हैं?

साइन आउट करने के विकल्प.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें..
ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें..
इस डिवाइस पर खाते मैनेज करें पर टैप करें..
अपना खाता चुनें..
सबसे नीचे, खाता हटाएं पर टैप करें..