चूहे के काटने से कौन सी बीमारी होती है - choohe ke kaatane se kaun see beemaaree hotee hai

चूहे ने काट लिया है तो हल्के में ना लें, तुरंत करें ये उपाय वरना जा सकती है जान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: सारंग उपाध्याय Updated Thu, 06 Feb 2020 01:45 PM IST

केवल सांप, बिच्छु ही नहीं, बल्कि चूहे के काटने से भी इंसान की मौत हो सकती। यह जानकर आपको हैरानी हो सकती, लेकिन यह सच है। एक स्टडी के मुताबिक चूहों के काटने से इन्फेक्शन हो सकता, और यदि उसका इलाज नहीं करवाया जाए तो लापरवाही बहुत भारी पड़ती है।

दरअसल, घरों में चूहे होना सामान्य बात लगती है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि ये ही इन्फेक्शन बाहर से घर में लाने काम करते हैं, इसलिए चूहों को लेकर गंभीर हो जाएं और इन्हें घर से दूर रखें।

चूहाें से होने वाली बीमारियां
चूहों के काटने व मल-मूत्र के कारण कई तरह की बीमारियां होती हैं। वर्ष 2017 में भोपाल में चूहाें के ऊपर पाए जाने वाले पिस्सू के कारण स्क्रब टाइफस नामक बीमारी फैली थी। इसमें बुखार व खुजली की समस्या होती है। चूहे के मरने के बाद पिस्सू उस शरीर को छोड़कर मनुष्य की तरफ बढ़ते हैं। उनसे जीवाणु इंसानों में पहुंच जाता है। बता दें कि प्लेग रोग भी इसी तरह फैलता है।

चूहा यदि रैबीज से ग्रस्त है तो यह और खतरनाक हो सकता है। इसके काटने के तीन दिन बाद सिर व जोड़ों में दर्द व उल्टी की शिकायत हो सकती है। इन्फेक्शन को अनदेखा करने पर निमोनिया, लैप्टोस्पायरोसिस, मायोकार्डिटिस, एंडोकार्डिटिस, सिस्टेमेटिक वैस्कुलिटिस, पॉलीआर्थराइटिस, नोडोसा, हेपेटाइटिस, फोकल एब्सकेसेस, अमिनियोटिस आदि रोग भी हो सकते हैं। इनके उपचार में देरी मौत की वजह बन सकती है। इनमें लैप्टोस्पायरोसिस होने पर 24 घंटे के अंदर मरीज की जान जा सकती है। वर्ष 2018 में मुंबई के एक अस्पताल में इस बीमारी के केस सामने आए थे। 

मधुमेह रोगियों के लिए खतरनाक
चूहों का काटना मधुमेह रोगी के लिए अधिक खतरनाक है। तीन दिन बाद इसके लक्षण देखने को मिलते हैं। यूं तो हर किसी को चूहों से बचकर रहना चाहिए, लेकिन मधुमेह रोगियों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। इसकी वजह, पहला तो काटने से होने वाला जख्म देरी से भरता है तथा दूसरा रोगियों में इन्फेक्शन भी तेजी से फैलता है, इसलिए काटने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

लगातार कुतरने की आदत
चूहों में लगातार कुतरने की आदत होती है। कुतरना इनकी मजबूरी भी है। केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान, जोधपुर के विशेषज्ञ डॉ. बीडी राणा के अनुसार चूहों के सामने के दांत यानी इंसाइजर रोजाना 0.4 मिमि की दर से बढ़ते हैं। एक वर्ष में 12 से 15 मिमि तक बढ़ जाते हैं, जो कि मुंह में नहीं समा सकते। इसलिए ये कुछ न कुछ कुतरते रहते हैं। रात को अंधेरे में ये हमारे बिस्तर पर पहुंच जाते हैं  तथा पैरों व हाथों के नाखूनों के साथ उंगलियां भी कुतर देते हैं।

चूहे के काटने से कौन सी बीमारी होती है - choohe ke kaatane se kaun see beemaaree hotee hai

चूहे के काटने पर शरीर में फैलता है इंफेक्शन. Image-canva

चूहे के काटने को अगर आपने गंभीरता से नहीं लिया, तो इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है. आपको बता दें कि चूहे का जहरीले बॉडी में इंफेक्शन की तरह फैलता है.अगर आपने इसका इलाज नहीं कराया या इलाज बीच में छोड़ दिया, तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : July 04, 2022, 16:14 IST

Rat Fever – क्या आपको पता है कि सिर्फ सांप, बिच्छु ही नहीं, बल्कि चूहे का काटना भी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. यह जानकर आपको हैरानी हो सकती, लेकिन यह सच है. एक स्टडी के मुताबिक चूहों के काटने से इंफेक्शन हो सकता है. अगर समय रहते उसका इलाज नहीं करवाया गया, तो यह लापरवाही बहुत भारी पड़ती है.

चूहे के काटने से कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं। रैट बाइट से कई तरह की गंभीर बीमारी होने का भी खतरा होता है, जिनमें एलर्जिक रिएक्शन, हंट वायरस और रेड वायर फीवर शामिल है. रैट बाइट काफी खतरनाक होता है.कभी अगर किसी को चूहा काट जाए, तो बिना समय गंवाए, डॉक्टर से मिलना ज़रूरी हो जाता है. हालांकि काटने के तुरंत बाद सुरक्षा के तौर पर कुछ फस्ट एड उपचार भी अपनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : एलोवेरा को सेहत के लिए अच्छा मान बहुत करते हैं इस्तेमाल, तो जान लें इसके नुकसान

चूहे के काटने पर क्या करें
आपको शरीर में जिस हिस्से में चहूे ने काटा है, सबसे पहले आप उसे गर्म पानी से साफ करें. फिर उसे अच्छी तरह से पोछकर ड्राय कर लें और कोई एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं. इसके बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. भलें ही आप में घाव न दिखें, लेकिन वायरस शरीर के अंदर तक पहुंच चुका है, इसलिए इसे हल्के में न लें. यह आपके लिए जानलेवा बीमारी का कारण बन सकता है.

इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़
हेल्थलाइन छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ मामलों में इंफेक्शन से निपटने के लिए पीड़ित को एंटीबायोटिक्स दी जा सकती हैं. इसलिए मरीज को इलाज के दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके लक्षण बदल तो नहीं रहे हैं. उदहारण के लिए प्रभावित हिस्से की त्वचा में किसी तरह का बदलाव होना, प्रभावित हिस्से में लालिमा या सूजन होना, उस हिस्से में मवाद बनना, तेज दर्द होना, बेवजह बुखार, ठंड लगना और जोड़ों में दर्द रहना. इस मामले में आपको 7 से 10 दिनों तक एंटीबायोटिक लेने की आवश्यकता हो सकती है. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आप डॉक्टर द्वारा एंटीबायोटिक्स का पूरा कोर्स करें.

ये भी पढ़ें: मानसिक तनाव और मधुमेह दूर करती हैं लाजवंती की पत्तियां और भी हैं फायदे

लापरवाही बरतने के हो सकते हैं घातक अंजाम
अगर आपने चूहे के काटने के इन्फेक्शन का सही समय पर इलाज नहीं कराया, तो आपको मायोकार्डिटिस, एंडोकार्डिटिस, निमोनिया, सिस्टेमेटिक वैस्कुलिटिस, पेरीकार्डिटिस, पॉलीआर्थराइटिस नोडोसा, हेपेटाइटिस, नेफ्रैटिस, मेनिनजाइटिस, फोकल एब्सकेसेस, अमिनियोटिस जैसे गंभीर रोग हो सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lifestyle

FIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 07:30 IST

चूहा काटने से कौन सी बीमारी होता है?

अगर आपने चूहे के काटने के इन्फेक्शन का सही समय पर इलाज नहीं कराया, तो आपको मायोकार्डिटिस, एंडोकार्डिटिस, निमोनिया, सिस्टेमेटिक वैस्कुलिटिस, पेरीकार्डिटिस, पॉलीआर्थराइटिस नोडोसा, हेपेटाइटिस, नेफ्रैटिस, मेनिनजाइटिस, फोकल एब्सकेसेस, अमिनियोटिस जैसे गंभीर रोग हो सकते हैं.

चूहे के काटने से क्या नुकसान होता है?

इसके काटने के तीन दिन बाद सिर व जोड़ों में दर्द व उल्टी की शिकायत हो सकती है। इन्फेक्शन को अनदेखा करने पर निमोनिया, लैप्टोस्पायरोसिस, मायोकार्डिटिस, एंडोकार्डिटिस, सिस्टेमेटिक वैस्कुलिटिस, पॉलीआर्थराइटिस, नोडोसा, हेपेटाइटिस, फोकल एब्सकेसेस, अमिनियोटिस आदि रोग भी हो सकते हैं।

चूहा काट ले तो क्या करना चाहिए?

रतन कुमार वैश्य के अनुसार, चूहे के काटने पर डॉक्टर के पास जाने में देर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि 72 घंटे से लेट होने पर पीड़ित को होने वाला इन्फेक्शन कंट्रोल नहीं किया जा सकता। अगर डायबिटिक पेशेंट को चूहे ने काट लिया है और उनकी शुगर कंट्रोल में नहीं है, तो उन्हें ये इन्फेक्शन और भी तेजी से फैलता है।

चूहे के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं?

यहां हर रोज लगते हैं 50 से 70 एंटी रैबीज इंजेक्शन