क्या खाली पेट पपीता खा सकते है? - kya khaalee pet papeeta kha sakate hai?

नई दिल्ली: सभी जानते हैं कि पपीता खाने के कई बड़े फायदे हैं. इसको खाने से पेट की सारी दिक्कत खत्म होने का दावा किया जाता है, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि अगर आप रोज सुबह खाली पेट पपीता खाएंगे तो आपकी नसों में चिपका कोलेस्ट्रॉल शरीर से बाहर निकल जाएगा. इससे आंतों की गंदगी भी दूर हो जाएगी. ऐसा माना जाता है कि पपीता कैलोरी में कम होता है और इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है. इसी वजह से पपीता वजन कम करने में मददगार होता है. यह आपके कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित रखता है. 

Show

खाली पेट पपीता खाने से मिलेंगे अनगिनत फायदे

बता दें कि फल खाने से सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं. क्योंकि फलों में वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर को फिट बनाते हैं. ये एक ऐसा फल है जो स्वाद और पोषण दोनों में अच्छा है. पीले-नारंगी रंग का यह फल बच्चों और बूढ़ों को सबसे ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि यह आसानी से खाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ फलों को अगर सुबह खाली पेट खाया जाए, तो शरीर को ज्यादा लाभ हो सकते हैं और पपीता के मामले में यह बात सौ प्रतिशत ठीक है.

पेट की सारी दिक्कत होगी सही

ऐसा माना जाता है कि जब आप पपीता खाली पेट खाते हैं तो यह पाचन तंत्र को विषाक्त पदार्थों को साफ करता है. इतना ही नहीं, इसमें पाचन वाले एंजाइम होते हैं, जो मल त्याग को सुचारू बनाते हैं. यह पेट की सूजन, पेट खराब और कब्ज जैसे पाचन विकारों को दूर रखने के लिए भी जाना जाता है.

डायबिटीज के मरीजों को रोजाना खाली पेट खाना चाहिए पपीता

मधुमेह या डायबिटीज के मरीजों को रोजाना सुबह खाली पेट एक कप पपीता खाना चाहिए. यह इसमें नैचुरल शुगर होती है और इसके एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह शुगर के मरीजों के लिए अच्छा विकल्प है. इसका शरीर पर हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कम करता है.

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)

Papita khane ke fayde: खाली पेट पपीता खाने के 8 नए फायदे

पपीते में विटामिन ए विटामिन सी और विटामिन e बहुत ही अच्छी मात्रा में होते हैं।

खाली पेट पपीता खाने के फायदे ( benefits of eating papaya empty stomach )

1. खाली पेट पपीता खाने से कब्ज दूर होता है

कब्ज से निजात पाने के लिए अगर आप खाली पेट पपीता खाएंगे तो आपको बहुत ही फायदा होगा

2. खाली पेट पपीता खाने से प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ता है

सर्दी जुखाम होता है इम्यून सिस्टम कमजोर है तो आप इस प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए खाली पेट पपीता खाना शुरु कर दें 

3. खाली पेट पपीता खाना आंखों के लिए फायदेमंद है

आज के समय में हर कोई कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा करता है जिसकी वजह से आंखों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है 

4. खाली पेट पपीता खाना शुगर में फायदेमंद है

अगर आपको शुगर की प्रॉब्लम है डायबिटीज हो गया है तो आप खाली पेट पपीता खा सकते हैं 

5. खाली पेट पपीता खाने से स्किन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं

हर कोई अपनी स्किन को लेकर परेशान रहता है और लगभग सभी की यह चाहत होती है कि उसकी त्वचा ग्लोइंग और तरोताजा हो 

6. खाली पेट पपीता खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है

आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ना बढ़ें तो आप पपीते को खा सकते हैं 

7. खाली पेट पपीता खाने से कैंसर से बचाव किया जा सकता है

अगर आप खाली पेट पपीता खाएंगे तो आप कैंसर जैसी बीमारियों से बचे रहेंगे

अगर आप अपने वजन घटाना चाहते हैं और फिट दिखना चाहते हैं तो आप खाली पेट पपीता खा सकते हैं खाली पेट पपीता खाने

क्या पपीता खाना स्किन के लिए लाभदायक है

पपीता खाने से स्किन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और स्किन ग्लोइंग होती है पपीते में विटामिन ए और.अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें 

Click Here

सुबह खाली पेट पपीता खाने के फायदे : खाली पेट खाएं पपीता, कैंसर, सूजन, स्ट्रोक जैसे 10 रोगों से हो सकता है बचाव

By उस्मान | Published: March 2, 2021 01:20 PM2021-03-02T13:20:23+5:302021-03-02T13:20:23+5:30

पेट, आंतों और धमनियों में जमा गंदगी की सफाई के लिए रोजाना खाली पेट खाएं पपीता

क्या खाली पेट पपीता खा सकते है? - kya khaalee pet papeeta kha sakate hai?

पपीता खाने के फायदे

Next

Highlightsवजन कम करने वालों के लिए बेहतर फल है पपीताकब्ज और बवासीर के लिए लाभदायक पपीतादिल को स्वस्थ रखता है यह फल

फलों का सेवन करने से सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं। फलों में वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं। ऐसा ही एक फल है पपीता, जिसे खाने से कई लाभ होते हैं। इस नरम और मीठे फल में कम कैलोरी होती है और फाइबर की मात्रा अधिक होती है। 

एक्सपर्ट्स ऐसा मानते हैं कि पपीता खाने का सही समय सुबह है। यानी अगर रोजाना उठकर खाली पेट पपीता खाया जाए, तो आपको अनगिनत फायदे हो सकते हैं। गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है और इस मौसम में इस फल से बेहतर कुछ नहीं है। 

पपीता के पोषक तत्व

पपीता अपने उच्च पोषक तत्व और फाइबर सामग्री के लिए जाना जाता है। पपीता विटामिन से समृद्ध है जैसे कि प्रो-विटामिन ए, सी, और फाइटो विटामिन के। इसके अलावा, इसमें फास्फोरस, मैग्नीशियम और बीटा जैसे अन्य पदार्थ भी होते हैं।

सुबह खाली पेट पपीता खाने के फायदे

कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल
पीले रंग का यह फल कैलोरी में कम होने के अलावा फाइबर का एक उत्कृष्ट स्रोत माना जाता है। यह वजन कम करने में मदद करता है और यहां तक कि कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित रखता है। 

पेट और आंतों को करता है साफ
यह विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और पाचन तंत्र को साफ करने में सहायक है। यह सूजन, पेट खराब और कब्ज जैसे पाचन विकारों को दूर रखने के लिए भी जाना जाता है।

शरीर के विषाक्त पदार्थों की सफाई
पपीता विटामिन ए, सी और के का भंडार है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालकर प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह बीमारियों और संक्रमणों को दूर रखने में मदद करता है।

पापीता खाने के फायदे

वजन कम करने में सहायक
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको रोजाना सुबह उठकर खाली पेट पपीता खाना चाहिए। फाइबर से भरपूर और कम कैलोरी वाला यह फल आपका पेट फुल रखता है। 

धमनियों को रखता है स्वस्थ
पपीते में विटामिन सी, पोटेशियम, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर की मौजूदगी धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है जो रक्त प्रवाह को बढ़ावा देती है। यह सर्कुलेशन को बढ़ाकर शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है, जिससे हृदय रोग और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।

शरीर की सूजन से देता है राहत
इसमें पैपिन एंजाइम होता है जोकि एक नैचुरल पेनकिलर है। इसके आलाव यह शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है। पैपिन को प्रोटीन के समूह साइटोकिन्स के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कहा जाता है, जो सूजन को नियंत्रित करने में मदद करता है।

पपीता खाने के लाभ

आंखों को रखता है स्वस्थ
पपीते में ल्यूटिन, ज़ेक्सैंथिन और विटामिन ई सहित कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। इसके सेवन से त्वचा को भी फायदा होता है। 

त्वचा पर लाता है चमक
विटामिन सी होने की वजह से इसमें बीटा-कैरोटीन और लाइकोपीन जैसे कैरोटीनॉयड शामिल हैं, जो त्वचा में चमक लाने का काम करते हैं। यही वजह है कि इसके सेवन से झुर्रियां और उम्र बढ़ने के अन्य लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। 

लिवर को बनाता है मजबूत
पपीता लीवर के लिए बेहतरीन होते हैं। ये लीवर सिरोसिस में काफी फायदेमंद होता है। आप चाहें तो इसे नींबू के रस के साथ ले सकते हैं। सुबह खाली पेट इसके सेवन से काफी फायदा होता है।

कैंसर से करता है बचाव 
कैंसर से बचाव के लिए पपीते के का सेवन करना फायदेमंद रहता है। इसमें आइसिथियोनट नाम का एक तत्व पाया जाता है जो कैंसर के इलाज और बचाव में बहुत कारगर हो सकता है।

Web Title: health benefits of eating papaya on empty stomach: amazing health benefits of eating papaya in Hindi, papaya nutrition facts in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

सुबह खाली पेट पपीता खाने से क्या होता है?

सुबह खाली पेट पपीता खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार हो सकता है। अधिक लाभ लेने के लिए पने पके हुए दलिया में कटा हुआ पपीता मिलाकर खाएं। दोनों ही चीजों में फाइबर मौजूद होने से शरीर से कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन को खत्म करने में मदद मिलती है। पपीता फाइबर, पोटेशियम और विटामिन से भरपूर होता है जो हृदय रोगों को दूर रखता है।

पपीते का सेवन कब करना चाहिए?

पपीते का सेवन भी सुबह के समय करना ज्यादा फायदेमंद होता है। यह पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छा होता है और आपके मूड को भी बेहतर बनाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पपीता खाने का सबसे सही समय सुबह में होता है और इसका सेवन दिन के समय में भी सुरक्षित भी माना जाता है।

पपीता कब नहीं खाना चाहिए?

रात में न खाएं पपीता माना जाता है कि पपीता पाचन के लिए अच्छा होता, लेकिन रात का खाना खाने के बाद पपीते जैसे फलों से परहेज करना चाहिए. क्योंकि इसके बाद यह आपके पाचन तंत्र के लिए हानिकारक हो सकता है. क्योंकि पपीता पेट के लिए थोड़ा भारी भी होता है.

रोज पपीता खाने से क्या होता है?

पपीता खाने के फायदे पपीते के बीज का उपयोग करते पाचन प्रक्रिया को बेहतर कर सकते हैं। पपीता में पाए जाने वाले औषधीय गुण आंखों की सुरक्षा के लिए लाभकारी हैं। गठिया के मरीजों को पपीते का सेवन करना चाहिए, उसके लिए पपीता उपयोगी है। त्वचा की रंगत में सुधार के लिए पपीता लाभकारी है।