फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं? - phesabuk kee puraanee aaeedee kaise laen?

पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें purana facebook account kaise open kare : हमारी कई ऐसे फेसबुक आईडी होती है, जिसे हमने पहले बनाया था लेकिन उसे अब यूज़ नहीं कर रहे है। लेकिन आपकी फेसबुक आईडी फेसबुक की सर्वर में सुरक्षित होती है। आप कभी उस आईडी को खोलकर यूज़ कर सकते है। लेकिन अधिकांश यूजर को पता नहीं होता कि अपना पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करें ? इसलिए यहाँ हमने पुरानी आईडी खोलने का स्टेप by स्टेप और बहुत आसान तरीका बता रहे है।

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए दो चीजों की जरुरत पड़ती है। पहला मोबाइल नंबर और दूसरा ईमेल आईडी। हम इनमें से किसी भी एक का उपयोग करके अपनी आईडी बना सकते है। अगर आपने बहुत पहले अपनी आईडी बना लिए थे, लेकिन अभी उसे भूल गए है तो उसे वापस खोल सकते है। इसके लिए आपको 2 मिनट की प्रोसेस को पूरा करना होगा। तो चलिए बिना देर किये जानते है कि पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें इसकी पूरी प्रोसेस को समझते है।

पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करें ?

स्टेप-1 Facebook.com पर जाएँ

अपनी पुरानी फेसबुक आईडी खोलने के लिए सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और सर्च बॉक्स में www.facebook.com टाइप करके एंटर करें। या हमने इसका डायरेक्ट लिंक भी यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा भी डायरेक्ट फेसबुक पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 पासवर्ड भूल गए विकल्प को चुनें

फेसबुक की वेबसाइट खुल जाने के बाद लॉगिन करने के लिए आपसे यूजर नेम और पासवर्ड माँगा जायेगा। यहाँ नीचे आपको पासवर्ड भूल गए ? का विकल्प दिखाई देगा। पुरानी आईडी निकालने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं? - phesabuk kee puraanee aaeedee kaise laen?

स्टेप-3 मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी एंटर करें

पुराना फेसबुक अकाउंट को खोलने के लिए आपको उस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को यहाँ करना है, जिससे आपने फेसबुक अकाउंट बनाया था। अगर आप ये भूल गए है, तब अपने सभी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को एंटर करके सर्च करें

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं? - phesabuk kee puraanee aaeedee kaise laen?

स्टेप-4 अपना पासवर्ड रिसेट करें

जैसे ही आपका पुराना फेसबुक अकाउंट आपके किसी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से मैच होगा, स्क्रीन पर पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन आ जायेगा। पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में एक कोड भेजा जायेगा। आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करके जारी रखें विकल्प को चुनें।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं? - phesabuk kee puraanee aaeedee kaise laen?

स्टेप-5 सुरक्षा कोड डाले

अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जिसे भी आपने सेलेक्ट किया था, उसपर 6 डिजिट का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर जारी रखें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं? - phesabuk kee puraanee aaeedee kaise laen?

स्टेप-6 नया पासवर्ड चुनें

सुरक्षा कोड वेरीफाई होने के बाद आपसे नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा। यहाँ आप कम से कम 6 से 8 अंको का कोई भी पासवर्ड बना लें। जैसे – MAC@123456 इस पासवर्ड को याद रखें क्योंकि लॉगिन करते टाइम ये पासवर्ड आपको एंटर करना है।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं? - phesabuk kee puraanee aaeedee kaise laen?

स्टेप-7 पुराना फेसबुक अकाउंट खोलें

नया पासवर्ड बना लेने के बाद लॉगिन पेज आएगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी एंटर करना है। इसके बाद उस पासवर्ड को भरना है जिसे आपने पहले यानि स्टेप-6 में बनाया था। दोनों डिटेल्स एंटर करके लॉग इन करें के विकल्प को चुनें। जैसे ही लॉगिन होगा आपका पुराना फेसबुक अकाउंट खुल जायेगा।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं? - phesabuk kee puraanee aaeedee kaise laen?

पुराना फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए www.facebook.com पर जाना है और लॉगिन पेज पर पासवर्ड भूल गए विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा पुराना फेसबुक अकाउंट को सर्च करना है। आईडी मिल जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में सुरक्षा कोड मंगाना है। कोड मिल जाने के बाद निर्धारित बॉक्स में भरकर वेरीफाई करना है। वेरीफाई होने के बाद नया पासवर्ड बना लेना है। पासवर्ड बन जाने के पास अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा फेसबुक की पुरानी आईडी को ओपन कर सकते है।

इसे पढ़ें – Facebook से लड़कियों के नंबर कैसे निकाले

पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें, इसका आसान तरीका स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी यूजर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा अपनी पुरानी आईडी को ओपन कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या फेसबुक से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करें, इसकी जानकारी सभी फेसबुक यूजर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम फेसबुक से सम्बंधित नई – नई जानकारी शेयर करते है। अगर आप एक फेसबुक यूजर और इससे सम्बंधित टिप्स & ट्रिक्स सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

मैं अपना पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे रिकवर कर सकता हूं?

कंप्यूटर से, आप जिस अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैं, उसकी प्रोफ़ाइल पर जाएँ..
कवर फ़ोटो के नीचे पर क्लिक करें..
सहायता पाएँ या प्रोफ़ाइल की रिपोर्ट करें चुनें..
कुछ और विकल्प को चुनें और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें..
यह अकाउंट रिकवर करें पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें..

फेसबुक बंद हो गया है कैसे खोलें?

https://www.facebook.com पर जाएँ: इससे फेसबुक होमपेज ओपन हो जाएगा। अगर आपने आपके अकाउंट को टेम्पररी डीएक्टिवेट किया है, तो आप जब चाहें तब उस पर वापस लॉगिन करके, या फिर किसी और जगह लॉगिन करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके, उसे रिकवर कर सकते हैं।

मेरा फेसबुक चालू कैसे होगा?

अपने मोबाइल ब्राउज़र में m.facebook.com पर जाएँ. ईमेल: आप ऐसे किसी भी ईमेल पते से लॉग इन कर सकते हैं, जो आपके Facebook अकाउंट में दिया हुआ हो. उपयोगकर्ता नाम: अगर आपने उपयोगकर्ता नाम सेट किया हुआ है, तो आप उससे भी लॉग इन कर सकते हैं.

नाम से फेसबुक आईडी कैसे ढूंढे?

अपने नाम से फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?.
Step#1:- फेसबुक में सर्च बार ओपन करें। फेसबुक में सर्च बार ओपन करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें। ... .
Step#2:- नाम सर्च करें। फेसबुक में सर्च बार ओपन होने के बाद नाम लिखे। ... .
Step#3:- अपना फेसबुक प्रोफाइल खोजें। ... .
Step#1:- उपयोगकर्ता नाम पता करें। ... .
Step#2:- उपयोगकर्ता नाम सर्च करें।.