एक गाने की कीमत कितनी होती है? - ek gaane kee keemat kitanee hotee hai?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

बॉलीवुड के मशूहर सिंगर सोनू निगम आजकल अपने बयान को लेकर खासे चर्चा में है. सोनू बॉलीवुड में लोकप्रिय सिंगर हैं. साथ ही वो कई रियलिटी शो के जज भी रह चुके हैं. सोनू ने बॉलीवुड के कई सारे एक्टर के लिए गाने गाएं हैं, फिलहाल उनके पास ज्यादा गाने के ऑफर तो नहीं है लेकिन लोगों को उनकी आवाज आज भी बेहद पंसद है.

singers 5

बॉलीवुड की फिल्में बिना गानों के अधूरी है और इसलिए एक सिंगर का रोल भी किसी अभिनेता से कम नहीं होता है, ऐसे में क्या आप जानते हैं गायकों की कितनी कमाई होती है एक गाना गाकर.

1. अरिजीत सिंह

Arijit

अरिजीत सिंह आज के दौर के सबसे मशूहर गायको में से एक हैं. आज के समय की कोई भी बड़ी फिल्म अरिजीत की आवाज के बिना अधूरी है. अरिजीत का हर गाना आज के समय में सबको पंसद आता है, उनकी मीठी आवाज सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं. अरिजीत एक गाने के लिए 15 से 20 लाख रुपये लेते हैं.

2. श्रेया घोषाल

Shreya

श्रेया घोषाल बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक हैं. श्रेया रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ की विजेता भी रह चुकी हैं. इसके साथ ही श्रेया को फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘बेरी पिया’ के लिए फिल्मफेयर और नेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. श्रेया गायिकाओं में सबसे ज्यादा फीस लेती हैं, उनके एक गाने की फीस करीब 18 से 20 लाख रुपए तक होती है.

3. सोनू निगम

Sonu

अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर सोनू निगम अब भले ही ज्यादा गानें नहीं गाते हो लेकिन उनकी आवाज के मुरीद लोग आज भी हैं. सोनू ने भी हिंदी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. सोनू एक फिल्म में गाने के करीब 9 से 10 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.

Read: बॉलीवुड के इस एक्टर से हुई थी जूही की सगाई, लेकिन टूट गया 4 दिन में ये रिश्ता!

4. हनी सिंह

Honey

हनी सिंह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय रैपर के तौर पर जाने जाते हैं, उनके गाने का तरीका और उनके गाने लोगों को खासे पंसद भी आते हैं. हनी सिंह वैसे तो पंजाबी सिंगर है लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. फीस के मामले में वो बॉलीवुड के सिंगर से कम नहीं हैं, हनी एक फिल्म के गाने के लिए 15 लाख रुपए तक लेते हैं.

5. बादशाह

Badshah

हनी सिंह की तरह ही बादशाह भी पंजाबी सिंगर हैं और उनका रैप भी लोगों को आजकल खूब भा रहा है. बादशाह कभी हनी सिंह के साथ काम करते थे, लेकिन अब दोनों अलग-अलग हैं. बादशाह आजकल हर बॉलीवुड के पार्टी गाने की जान हैं, हनी सिंह की तरह बादशाह भी अच्छी फीस लेते हैं, बादशाह एक गाने के करीब 20 लाख तक लेते हैं.

6. मीका सिंह

Mika

बॉलीवुड के पार्टी सिंगर कहे जाने वाले मीका भी पंजाब के शेर हैं, लेकिन उनका गाना भी बॉलीवुड की हर फिल्म में आजकल देखा जाता है. मीका सिंह के गानों की सारी दुनिया दीवानी है, तो जाहिर है फीस भी ज्यादा ही होगी. मीका एक फिल्म के लिए 15 से 18 लाख रुपए तक लेते हैं.

7. सुनिधि चौहान

Sunidhi

सुनिधि चौहान बॉलीवुड में अपने खास अंदाज में गाने के लिए मशहूर हैं. उनके गाने ‘धूम मचाल धूम’, ‘शीला की जवानी’, ‘बीड़ी जलाइ ले’ जैसे गाने बेहद मशहूर हैं. सुनिधि ने बहुत उम्र से ही गाना शुरु कर दिया था. उन्होंने हिंदी समेत उड़िया, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलगु, मलयालम, बंगाली, असमिया और नेपाली जैसे भाषा में गाने गाए हैं. सुनिधि एक गाने के करीब 12 से 15 लाख रुपये तक लेती हैं…Next

नर्इ दिल्ली। मौजूदा समय में बाॅलीवुड खरबों रुपयों की इंडस्ट्री हो चुकी है। हर साल कर्इ फिल्में 100 करोड़ रुपए से अधिक में बनती हैं आैर अरबों रुपए कमा डालती हैं। जिसमें कर्इ तरह के खर्चें होते हैं। जिनमें कुछ गाने भी एेसे होते हैं जिनको फिल्माने में लाखों करोड़ों रुपयों का खर्चा किया जाता है। अगर बाॅलीवुड में सबसे महंगे गाने कीमत की बात करें तो कर्इ फिल्म स्टार की फीस के बराबर एक गाने पर खर्चा आ जाता है। आज हम आपको एेसे ही गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत लाखों रुपयों में नहीं करोड़ों रुपयों में हैं। जिनको आपने भी काफी सराहा है।

रितिक के इस गाने पर खर्च हुए थे इतने
आपको 2008 में रिलीज हुई 'जोधा अकबर' फिल्म तो याद होगी ही। क्यों नहीं, यह फिल्म भी कुछ एेसी थी जिसमें रितिक रोशन ने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना कर दिया था। अकबर के रोल के लिए उन्होंने जो मेहनत की वो वाकर्इ लाजवाब है। खैर इस फिल्म का गाना 'अजीम-ओ-शान-शहंशाह' के लिए प्राॅड्यूसर आैर डायरेक्टर ने 2.5 करोड़ रुपए खर्च कर डाले थे। खास बात ये है कि इस गाने की पूरी शूटिंग 15 दिन में पूरी हुई थी।

रोहित शेट्टी ने इस गाने पर खर्च किए थे 3 करोड़
जब भी गोलमाल सीरीज फिल्म की बात होती है तो है याद आता है हवा में उड़ती गाड़ियां आैर कलाकारों के काॅमेडी सीन्स। फिर चाहे गाने हों या फिर सीन रोहित ने मेहनत आैर खर्च करने में कोर्इ कसर नहीं छोड़ी। फिर गोलमाल रिटर्न का पाॅपुलर गाना 'ठा करके' ही हो। जिसे रोहित शेट्टी ने यादगार बनाने के लिए ने 3 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर डाले थे। इस गाने को पिक्चराइज करने के लिए 1000 डांसर्स आैर 180 फाइटर्स का इस्तेमाल किया गया था।

पांच करोड़ में तैयार हुआ धूम-3 का यह गाना
वैसे धूम सीरीज में गानों से ज्यादा बाइक्स, बाइक स्टंट पर ज्यादा जोर दिया गया। अच्छी टेक्नोलाॅजी पर खर्च करने में कोर्इकसर नहीं छोड़ी गर्इ। धूम से लेकर धूम-3 तक ने कमार्इ के सारे रिकाॅर्ड तोड़े। लेेकिन क्या आपको पता है कि धूम-3 एक गाने को बनाने में आदित्य चोपड़ा ने पांच करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे। जी हां, आमीर खान आैर कटरीना कैफ पर फिल्माए गए मलंग में इंटरनेशनल डांसर्स अौर ट्रेनर्स का इस्तेमाल किया गया था।

दीपिका पर फिल्माया गया बाॅलीवुड का सबसे महंगा गाना
अब बात करते हैं बाॅलीवुड हिस्ट्री के सबसे महंगे गाने की। जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इतनी कीमत बाॅलीवुड के कर्इ एक्टर आैर एक्ट्रेस की फीस भी नहीं होगी। जी हां, दीपिका पादुकोन पर फिल्माया का पद्मावत का घूमर गाना 12 करोड़ रुपए में तैयार हुआ था। दीपिका ने इस गाने के लिए करीब 20 किलो के जेवर पहने थे। वहीं उनके लहंगे में भी सोने और चांदी का इस्तेमाल किया गया जिससे उसका वजन करीब 30 किलो हो गया था। बैकग्राउंड डांसर्स ने भी जो गहने पहने थे उनमें 400 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया।

एक गाने के कितने पैसे मिलते हैं?

बॉलीवुड फिल्मों में गाने वाले पॉपुलर सिंगर्स को ज्यादा फीस नहीं मिलती है। प्रोडक्शन हाउस और सिंगर्स से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, प्रति गाना इनकी फीस 50 हजार से 5 लाख रुपए होती है। कभी-कभी कुछ सिंगर्स बैनर और रिलेशनशिप की वैल्यू को ध्यान में रखते हुए 501 से 5001 रुपए बतौर टोकन मनी लेते हैं

अच्छा गाना गाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

अपने गाने को आराम से और सादगी के साथ गाने की कोशिश करें । यह ध्यान रहे की गाने को धुन में गाने की कोशिश करें । जो गीत रिकॉर्ड किया हो उसको सुनें: ध्यान दें की क्या आपने गाने की बीच की सब हरकतें सही से ली हैं और क्या आप ने धुन को सही से पकड़ पाया है । रिकार्डेड गीत को कई बार सुनें ।

दुनिया का सबसे महंगा गाना कौन सा है?

Tu Hi Re Song: रजनीकांत की फिल्म 2.0 का 'तू ही रे' सॉन्ग बॉलीवुड का अब तक का सबसे महंगा गाना है. फिल्म 2.0 का 'तू ही रे' गाने को तैयार करने में कुल 20 करोड़ रुपए की लागत लगी थी.

एक वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है?

अगर आप सिर्फ़ खुद के लिए वीडियो बना चाहते हैं जिसमे आप सिर्फ़ खुद रहेंगे तो बहुत कम खर्च मे बन जाता है वीडियो। कवर सॉंग के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो ७००० से ८००० तक बन जाता है अच्छा वीडियो। अगर आप बहुत ही अच्छा वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसके हिसाब से आपका पैसा ज़्यादा लगेगा। लोग १० लाख तक एक वीडियो मे लगा देते हैं।