बोतल में मनी प्लांट कैसे लगाएं - botal mein manee plaant kaise lagaen

मनी प्लांट एक बहुत ही साधारण और खूबसूरत प्लांट होता हे इसे पैसो वाले पौधे के नाम से भी जाना जाता हे यह घर में लगाने के लिए बहुत ही लोकपिर्य प्लांट हे

पुरानी कहावत हे की अगर आप चोरी करके मनी-प्लांट को लगाते है और वह अच्छी विकास करता हे तो आप के घर में पैसो की बढ़ोतरी ( बरकत ) होगी

बोतल में मनी प्लांट कैसे लगाएं - botal mein manee plaant kaise lagaen
how to grow money plant in water

जो भी व्यक्ति  पहली बार बागबानी करना चाहते हे या घर में पौधे लगाने चाहते हे वह सबसे पहला पौधा मनी प्लांट का ही लगाते हे यह पौधा आसानी से घर में ,जमीन में , घमले में  , बोतल में , पानी में , या पानी भरके किसी भी बर्तन में यह लगा सकते हे

यह  पौधा बहुत ही आसानी से घर में लगा सकते हे इसे पैसो वाला पौधा और सौभाग्य वाला पौधा भी कहते हे

मनी प्लांट का पौधा कैसे लगाये -how to grow money plant in water

money plant के पौधे को आसानी से मनी प्लांट की 1 से डेड फिट की डाली , बेल ( कलम ) से आसानी से पौधा बनाया जा सकता हे आप के पास कलम बनाने के लिये पौधा नहीं हे

तो आप एक अच्छा  पौधा नर्सरी से भी खरीद सकते हे जब आप के पास एक सवस्थ्य पौधा हे तो आप बहुत से पौधे एक ही पौधे से तैयार कर सकते हे

अलग – अलग तरह से पौधा बनाने के लिए जड़ के पास से पौधे की 1 फिट की कलम काटना सही होती हे जिसमे कुछ मात्रा में जड़ भी निकलने लगती हे आप इसे अपनी पसंद के अनुसार अलग – अलग बर्तन में लगा सकते हे

जलवायु – Money Plant in Water

यह ऐसा पौधा हे की जिसे सभी तरह की जलवायु में आसानी से लगा सकते हे

यह भी देखे – लेवेंडर की खेती के फायदे , खूबसूरती और ओषधीय लाभ की जानकारी | lavender plant in hindi

मनी प्लांट के वास्तु लाभ 

वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को घर में दक्षिण – पूर्व दिशा में लगाना अच्छा होता हे इस पौधे को जिस भी जगह लगाते हे वहा धन की होती हे

पौधे को सुख – समृद्धि के लिए घर  में और  बरामदे में दक्षिणी-पूर्वी दिशा में लगाने सबसे अच्छा हे दक्षिणी-पूर्वी दिशा के स्वामी श्री गणेश जी होते हे  धन -और बुद्धि के स्वामी श्री गणेश जी ही होते हे

सही दिशा में प्लांट लगाने से घर में सुख समृद्धि ,और भाग्य का वास होता हे होता हे

वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्वी  दिशा में नहीं रखना चाहिए  ऐसी जगह रखने से घर  में स्वास्थ्य और धन की हानि होने की संभावना होती हे

मिटटी में पौधा लगाने का तरीका

यह ऐसा पौधा हे जिसे आप घर के अंदर और बाहर दोनो जगह लगा सकते हे इसे आप मिटटी और पानी दोनों में आसानी से लगा सकते हे

पौधे के अच्छे विकास के लिये पौधे के बर्तन / गमले को बहार रखे जहा जयादा धुप नहीं होनी चाहिये सीधे धुप में प्लांट ख़राब होने की सम्भावना अधिक होती हे

प्लांट को पानी तब ही देना चाहिये जब पानी सुख नहीं जाये अधिक पानी की वजह से प्लांट की वर्द्धि नहीं होगी और प्लांट सुख भी सकता है पौधे में कभी भी जलभराव नहीं होना चाहिये सर्दी के मौसम में पानी बहुत ही कम मात्रा में देना चाहिये

मिटटी में प्लांट को कैसे लगाये 

मिटटी में पौधे को लगाने के लिये आप को कुछ सामान की आवश्यकता होगी जिसमे घमला , मिटटी , थोड़ी सड़ी हुई गोबर खाद , या गोबर का उपला जिसका चुरा करके खाद की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते हे सभी के मिक्चर बना कर मिटटी को तैयार कर गमले में भर दे

अब ऐसी टहनी का चुनाव करना चाहिए जिसमे कुछ मात्रा में जड़ निकली हुई हो ऐसी टहनी से पौधा जल्दी बनता हे आप ऐसा भी कर सकते हे की पहले टहनी को पानी में भी लगा सकते हे जिसके कारण जड़ो का जल्दी विकास  जाता हे

जब टहनी  के जड़ निकल जाये तब आप प्लांट को मिटटी में लगा सकते हे प्लांट को मिटटी में लगाने के बाद प्लांट को पानी जरूर पिलाये , नए प्लांट को छाँव में ही रखे

यह भी देखे – IFFCO liquid Uera nano fertilizers | किसान युरिया के एक बैग की जगह अब आधा लीटर नैनो युरिया

पानी में पौधा लगाने का तरीका

इस पौधे को आप आसानी से जमीन में और पानी में लगा सकते हे  मिटटी के बिना  सीधे  पानी में भी इसके प्लांट को लगा सकते हे मनी प्लांट को उतनी ही आसानी से पानी में लगा सकते हे जितनी आसानी से इस पौधे मिटटी में लगा सकते हे

7 से 10 दिन के लगभग में पानी को बदल देना चाहिये पुराने पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती हे लवणीय जल में यह प्लांट बढ़ने की बहुत ही कम सम्भावना होती हे

अगर आप पानी को कांच के बर्तन में डालकर प्लांट को लगते हे तब आप पानी  को अधिक समय तक नहीं बदलते हे तब भी आप अपने प्लांट को तरो ताजा रख सकते हे

पौधे की पुरानी और पीली पत्तियों को हटा देना चाहिये पुरानी पत्तिया पौधे की जड़ के विकास को रोकेगी

पानी में लगे प्लांट के जार को हलके सूर्य के प्रकास में किसी छायादार स्थान पैर ही रखना चाहिये

”  मनी प्लांट को घर में

सुख समृद्धि और पैसो की बढ़ोतरी होने के लिये लगाया जाता हे  ,,

पानी में प्लांट लगाने के लिए आवश्यक सामान

अगर आप पानी में पौधा लगाना चाहते हे तो आप को कुछ चोजो की आवश्यकता जरूर होगी

कांच की बोतल / प्लास्टिक की बोतल / कांच का बर्तन / मर्तबान , कांच का फूलदान / कांच का गमला और मिठे पानी की आवश्यकता होगी

पौधे के बर्तन में 1 सप्ताह के  अंदर पानी को बदल सकते हे जिसके कारण बर्तन में काई ( सेवाल  ) नहीं फैलेगी और पौधे सवस्थ रहेंगे जिसके कारण पौधे का विकास बुहत जल्दी होगी

पानी में पौधे की देखभाल कैसे करे – step by step

  • अगर आप पानी में मनी प्लांट लगाना चाहते हे तो आप को कुछ देखभाल भी करनी जरुरी होती हे
  • आप को पौधे को सवस्थ्य रखने के लिये प्रत्येक सप्ताह के अंदर बर्तन के पानी को बदल देना चाहिये
  • जड़ो के बेहतर विकास के लिए पानी को बदलते हे जिसके कारण पौधे को आवश्यक ऑक्सीजन मिलती रहेगी बर्तन में अछि जड़ विकास के लिए आप 1 महीने के अंदर आप को जड़ विकास का तरल खाद देना आवश्यकता हे
  • पौधे के पानी को बदलते समय या बर्तन को साफ करते समय पौधे की जड़ को दूसरे बर्तन में डूबा कर रखे जिससे प्लांट कमजोर ना हो
  • पौधे में जड़ का विकास धीरे – धीरे होता हे आप को परेशान नहीं होना चाहिए

” मनी प्लांट को धन और सुख-सम्रद्धि का पौधा माना जाता है  ,,

यह भी देखे – Spider plant care and benefits | स्पाइडर प्लांट कि सभी मौसम में देखभाल ऐसे करे आसानी से

पौधे को सहारा जरूर दे – money plant in water

मनी प्लांट को  एक बेल की श्रेणी में रखा गया हे न की पौधे की श्रेणी में रखा हे इसके प्लांट को किसी लखड़ी , रसशी , पोल आधी की सहायता से ऊप्पर चढ़ाया जाता हे

इसके प्लांट को कभी भी जमीन /  मिटटी पर नहीं फैलाना चाहिये

नोट –

  • 1 – इस प्लांट को बच्चो , कुत्तो , बिल्ली आधी के सम्पर्क से दूर रखना चाहिये इस प्लांट को इनके प्रति विषाक्त बताया गया हे जिनका जिक्र कुछ लेखो , और इंटरनेट पर दी गई जानकारी में किया गया हे
  • 2 – इसके लक्षणो में उलटी , दस्त , आखो में जलन , त्वचा पर जलन आधी लक्षण दिखाई दे सकते है
  • 3 – मनी प्लांट को कभी भी फ़िल्टर पानी में नहीं लगाना चाहिए इसके अंदर पानी  फ़िल्टर करने के लिए ब्लीचिंग पॉवडर और केलोरिन मिलाया जाता हे जो पौधे के लिए सही नहीं  होता हे
  • 4 – मनी प्लांट की  कलम जब भी काटे उसे पत्ते के निचे तिरछा कट लगा कर काटना चाहिए प्लांट की कलम के 5 से 6 पत्तिया होनी आवश्यक हे
  • 5 – कम से कम 6 इंच के लगभग की डाली को पानी में डुबो कर रखना चाहिए
  • 6 – पौध में जड़ के सही विकास के लिए प्लांट में जड़ विकास के लिए किसी भी तरल दवा का उपयोग कर सकते हे
  • 7 – वास्तु के अनुसार पौधे को घर के अंदर लगाना ठीक रहता हे गार्डन में लगाने का  कोई प्रभाव नहीं
  • 8 – पौधे को सुन्दर बनाये रखने के लिए आप को प्लांट के पुराने और पीले पत्तो को हटा देना चाहिये इनके कारन पौधा सुन्दर दिखाई नहीं देते हे
  • 9 – पौधे की बेल को कभी भी जमीन और फर्श पर नहीं फैलने देना चाहिये इसे अशुभ मन जाता

मेने भी चोरी करके मनी प्लांट को घर में लगाया हे वह गमले में और पानी की बोतल में दोनों में अच्छी तरह विकास कर रहा हे आप ईस तरह लगा कर देख सकते हे

Money plant fertilizer

मनी-प्लांट माइक्रो-विकाश उर्वरक (150 RS ) – खरीदने के लिये यहाँ CLICK करे
मनी-प्लांट तरल उर्वरक ( 299 RS ) – खरीदने के लिये यहाँ CLICK करे
मनी-प्लांट दानेदार उर्वरक (299 RS ) – खरीदने के लिये यहाँ CLICK करे

Money plant GROWING ideas

आप मनी-प्लांट के पौधे को आसानी से ज़मीन में , पानी , कांच की बोतल में , पानी के गिलाश में , बांस के बम्बू में, और भी बहुत से आईडिया से आप मनी-प्लांट को अपने घर के अंदर और बाहर लगा सकते है

अगर आप को ये लेख पसंद आया हे तो आप इसे लाइक और शेयर करे अगर  और जानकारी मनी प्लांट के बारे में देना चाहते  तो हमें कमेन्ट करके बता सकते हे

क्या प्लास्टिक की बोतल में मनी प्लांट लगा सकते हैं?

आप नर्सरी से एक पौधा खरीद कर, उससे ढेर सारे पौधे तैयार कर सकते हैं. एक कांच या प्लास्टिक की बोतल लें और उसमें पानी भरें. आप ऐसी टहनी को को चुनें जिसमें नोड या जड़ निकली हो. इसे पानी में रख दें.

पानी में मनी प्लांट कैसे उगाएं?

पानी में ऐसे लगाएं मनी प्लांट.
मनी प्लांट के पौधे की कटिंग लेते समय ध्यान रखें कि उसमें कम से कम 3-4 नोड्स और पत्ते हों।.
यह कटिंग एकदम ताजा होनी चाहिए। ... .
अब प्लांटर लें। ... .
प्लांटर में इतना पानी लें कि इसमें कटिंग लगाने पर सिर्फ निचला भाग पानी में रहे। ... .
पानी खारा न हो।.

मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होता है?

मनी प्लांट में थोड़ा-सा दूध डालने से वह शुभ फल दायक होता है. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद चीज अति प्रिय है. इसलिए मीन प्लांट में दूध डालने से वो अच्छी ग्रोथ करता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे मनी प्लांट ग्रोथ करता है वैसे वैसे घर में धन का आगमन बढ़ता जाता है.

मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ कैसे करें?

मिट्टी में करें मनी प्लांट की केयर मिट्टी में मनी प्लांट जल्दी पनपता है. ऐसे में इसे डायरेक्ट धूप वाली जगह पर लगाने से बचें. साथ ही बेहतर ग्रोथ के लिए मिट्टी में समय-समय पर एप्सम सॉल्ट मिलाते रहें. इसके अलावा मिट्टी में नमी बरकार रखने के लिए आप इसमें वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट भी मिक्स कर सकते हैं.