बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें - bina edres prooph ke aadhaar kaard mein pata kaise badalen

इस पूरी प्रक्रिया में मुख्य काम आधार वेलिडेशन पत्र का होता है. यह पत्र एड्रेस प्रूफ की तरह ही काम करता है. इसे मंगवाने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन है. यह पत्र पाने के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा और वेलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी.

आधार कार्ड रखने वाले लोग अक्सर एक सवाल उठाते हैं कि अगर आधार पर बिना किसी प्रूफ के पता बदलना हो तो क्या करें. क्या बिना प्रूफ भी ऑनलाइन पता बदल सकते हैं? तो इसका जवाब है हां. आधार कार्ड का पता आसानी से बदला जा सकता है, वह भी बिना किसी प्रूफ के.

आधार वेलिडेशन लेटर के जरिये आप आराम से बिना किसी एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड का पता बदल सकते हैं. इसके लिए आपको एक सीक्रेट पिन कोड की जरूरत होती है जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह सीक्रेट कोड आपको आधार वेलिडेशन लेटर के अंदर मिलता है जो पता बदलने के दौरान मांगा जाता है. एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए इस कोड की जरूरत होती है.

पता बदलने के लिए आपको कंप्यूटर या स्मार्टफोन की जरूरत होगी. इसके साथ ही आपका आधार कार्ड, आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी आएगा और आधार वेलिडेशन लेटर. आपको यह याद रखना होगा कि आधार के साथ आपका कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है क्योंकि उसी नंबर पर ओटीपी आएगा. बिना ओटीपी सबमिट किए आप आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते.

इस पूरी प्रक्रिया में मुख्य काम आधार वेलिडेशन पत्र का होता है. यह पत्र एड्रेस प्रूफ की तरह ही काम करता है. इसे मंगवाने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन है. यह पत्र पाने के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा और वेलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी. रिक्वेस्ट के लिए एक वेरीफायर की जरूरत होती है जो परिवार के सदस्य, दोस्त या रिश्तेदार भी हो सकते हैं. रिक्वेस्ट डालने के लिए वेरीफायर का आधार नंबर और ओटीपी पूछा जाएगा. ये सब प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप वेलिडेशन लेटर मंगवा सकते हैं.

-आधार वेलिडेशन लेटर में एक सीक्रेट कोड प्रिंट होता है, उसे आप नोट कर लें. -अब UADIA की ऑफिशियल साइट पर जाएं और Update Your Address Online पर क्लिक करें. -यहां Proceed To Update Address पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर भरें. -कैप्चा कोड भर दें और send OTP पर क्लिक करें. जो ओटीपी आए उसे भरकर लॉगिन करें. -यहां आपको Update Address Via Secret Code लिखा दिखेगा जिस पर क्लिक करें. -वेलिडेशन लेटर पर 6 अंक का सीक्रेट कोड होगा जिसे आपको भरना है और Proceed पर क्लिक कर दें. -Aadhaar PIN Issued By UIDAI को सेलेक्ट करें और upload document पर क्लिक करें, यहां अपना अपना आधार वेलिडेशन लेटर अपलोड कर दें. -अब अंत में आपको submit पर क्लिक करना है.

इसके साथ ही आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी और कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर URN नंबर मिलेगा जिसे नोट कर लें. इसके जरिये आप स्टेटस चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली। हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसी स्थिति जरूर आई होगी जिसमें हमें अपने आधार कार्ड का एड्रेस तो बदलवाना है लेकिन हमारे पास नए एड्रेस का प्रूफ नहीं होता है। इस स्थिति में आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि, अब यह मुश्किल नहीं रह गया है। दरअसल, इस परेशानी से निपटने और आधार कार्ड यूजर्स की सुविधा के लिए UIDAI ने एक नई सुविधा की पेशकश की है। इस सुविधा के तहत आधार कार्ड यूजर्स बिना एड्रेसप्रूफ डॉक्यूमेंट के ही एड्रेस अपडेट कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी प्रूफ की जरूरत नहीं होगी। आधार कार्ड धारक एड्रेस को अपडेट करने के लिए सहमति और प्रमाणीकरण के साथ अपना एड्रेस (जहां वे रह रहे हैं) अपडेट कर सकते हैं। जो भी एड्रेस को वेरिफाई करेगा वो एक परिवार का सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त या मालिक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे अपडेट करें आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट वो भी बिना एड्रेस प्रूफ के।

बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें - bina edres prooph ke aadhaar kaard mein pata kaise badalen
एक बार देखने के बाद गायब हो जाएगा WhatsApp मैसेज, View Once फीचर हुआ रोलआउट, इस तरह करें इस्तेमाल

कैसे अपडेट करें आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट वो भी बिना एड्रेस प्रूफ:
स्टेप-1:
  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधार की वेबसाइट UIDAI पर लाॅगइन करना होगा।
  • फिर आधार पोर्टल पर मौजूद अपडेट आधार पर जाएं।
  • फिर एड्रेस का पहचान कराने वाले व्यक्ति का आधार नंबर चाहिए होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SRN नंबर आएगा। यह 28 डिजिट का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर होता है।
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें - bina edres prooph ke aadhaar kaard mein pata kaise badalen
खरीदना है नया फोन तो जरा ठहरिए! अगस्त में लॉन्च होंगे ये 7 धाकड़ स्मार्टफोन्स, आप भी देखें फीचर्स

स्टेप-2:
  • दूसरे स्टेप में जिस व्यक्ति का नाम आपने आधार एड्रेस अपडेट के लिए दिया होगा उसके रजिस्टर्ड नंबर पर एक लिंक आ जाएगा।
  • इन लोगों को अपने आधार के साथ लॉगइन करना होगा। फिर एड्रेस वेरिफाई कराने के लिए अनुमति देनी होगी।
स्टेप-3:
  • तीसरे स्टेप में व्यक्ति को SRN के जरिए लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद एड्रेस का प्रिव्यू करना होगा।
  • फिर आपकी क्षेत्रीय भाषा लिखनी होगी। अगर आपके हिसाब से भाषा पहले से ही सही है तो इसे रहने दें।
  • इसके बाद अपनी रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें।
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें - bina edres prooph ke aadhaar kaard mein pata kaise badalen
स्मार्टफोन पर लगाएं रोजाना 5 से 10 मिनट और कमाएं 50 हजार रुपये तक, घर बैठे आसानी से कमा पाएंगे पैसे

स्टेप-4:
  • इसके बाद जिसने आवेदन किया है उसके पास एक पत्र आएगा। इस पर एक सीक्रेट कोड लिखा होगा।
  • इसके बाद आपको एड्रेस पोर्टल पर लाॅगइन करना होगा।
  • फिर एड्रेस अपडेट कर दें।
  • यहां अपना नया एड्रेस अपडेट कर दें। कुछ दिन का समय लगेगा और आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा।
नोट: बता दें कि यह बेहद जरूरी है कि जिसने आवेदन किया है और जिसे एड्रेस वेरिफाई करना है उन दोनों का नंबर आधार में अपडेट होना चाहिए। एड्रेस वेरिफिकेशन लेटर के लिए अनुरोध करने के बाद यह बेहद जरूरी है कि दोनों ही सिंक रहें और एग्रीमेंट में रहें। लेकिन अगर एड्रेस वेरिफायर एक नि्रधारित समय के अंदर सहमति देने से चूक जाता है तो आवेदन को अमान्य कर दिया जाएगा। इसके बाद व्यक्ति को दोबारा पूरा प्रोसेस दोहराना होगा।

आधार कार्ड पर पता बदलने के लिए क्या करना होगा?

आधार कार्ड का पता बदलने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? आधार कार्ड में पता बदलने के लिए पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और पीडीएस / राशन कार्ड जैसे दस्तावेज वैध दस्तावेज हैं।

आधार कार्ड में एड्रेस कितने बार चेंज होता है?

UIDAI ने किसी भी आधारकार्ड होल्डर के लिए एड्रेस बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर अपने आधार डेटा में जीवनभर में सिर्फ दो बार ही आपना नाम बदलवा सकता है.

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

पहचान प्रमाण: पैन कार्ड/राशन कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक) आदि। पता प्रमाण: पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड/युटिलिटी बिल/बैंक पासबुक (इनमें से कोई एक) आदि। जन्म तिथि प्रमाण: पासपोर्ट / जन्म प्रमाण पत्र / पैन कार्ड (इनमें से कोई एक) आदि।

आधार कार्ड अपडेट करने में कितना समय लगता है?

आधार अद्यतनीकरण में आवेदन की तिथि से 90 दिनों का समय लगता है।