डेटाबेस में डाटा कितने प्रकार के होते हैं? - detaabes mein daata kitane prakaar ke hote hain?

Explanation : डेटाबेस चार प्रकार के होते हैं–हाइराक्रिकल डाटाबेस, नेटवर्क डाटाबेस, रिलेशनल डाटाबेस और ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड-डेटाबेस। डाटा (Data) लैटिन (Latin) शब्द डेटॅम (Datum) से ही डाटा शब्द आया है जिसका अर्थ है "कुछ देना"। डाटा आपके पास कई तरह से उपलब्ध (available) होता है, जैसे- किसी व्यक्ति का नाम, उम्र और पता। डाटा अलग-अलग संदर्भ में बदलता रहता है, जैसे- किसी व्यक्ति से संबंधित डाटा उसका नाम, उम्र और पता है। ....अगला सवाल पढ़े

Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Web Title : Database Kitne Prakar Ke Hote Hain

Friends क्या आपको मालूम है की एक डेटाबेस क्या होता है (What is Database in Hindi) Database Kya Hai. अगर आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते है तो आप सही जगह पर आये है. क्योकि इस article में हम आपको database से related पूरी जानकारी hindi में दे रहे है.

जैसा की हम सभी जानते है की आज का युग internet और technology का युग है. Internet का इतनी जल्दी से प्रसार इसलिए हुआ है, क्योकि यहाँ से आपको बहुत सारा data और information मिल जाता है.

हम सभी जानते है की आज के दौर में data और information कितनी जरुरत की चीज हो गयी है. आज अगर आपको कोई भी information चाहिए, तो इसके लिए आपको बस अपने mobile phone में browser को open करके search करना है.

जिसके बाद internet आपके सामने आपके द्वारा search किये गए keywords के अनुसार data और information show करता है. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है की internet जो भी data या information हमे दे रहा है.

वह सारा का सारा data और information भला कहा store रहता है. इसके अलावा आज हर तरह के business में internet का use हो रहा है. तो उन business से related data भी internet पर कहाँ जा कर store रहता है.

आज कल हमारे banks भी ज्यादातर एक ही accounts से multiple times वह transaction कर रहा है. तो हमारे account में हुए हर transaction की information कहाँ जाकर store रहती है. ताकि जब भी हमे जरुरत पड़ती है तो वह सारा का सारा data हमे प्राप्त हो जाता है.

आखिर यह सब होता कैसे है वो कौन सी जगह है जहाँ हर तरह की data और information store रहती है. आप में से ज्यादातर यह कहेंगे की database में यह सब information store रहता है. लेकिन सवाल यह है की आखिर यह पूरा process काम कैसे करता है.

इसे भी पढ़े : Computer Memory क्या है और यह कितने प्रकार के होते है?

इसे भी पढ़े : HDD vs SSD दोनों में आपके लिए बेहतर कौन है?

तो आइये दोस्तों जानते है की database क्या होता है यह कैसे काम करता है. लेकिन इससे पहले की हम शुरू करें हमारा आप से एक request है की, अगर आपको हमारा यह article पसंद आये तो please इसे 5 Stars की ratings जरुर दें.

Table of Contents

  • डेटाबेस क्या है – What is Database in Hindi
  • डेटाबेस के प्रकार – Types of Databases in Hindi
    • Distributed Databases :
    • Object-Oriented Databases :
    • Relational Databases :
    • Centralized Database :
    • Cloud Databases :
    • Open-Source Databases :
    • NoSQL Databases :
    • Data Warehouses :
    • Graph Databases :
    • Personal Database :
    • OLTP Databases :
    • Network DBMS :
    • Hierarchical :
    • Document/JSON Database :
    • Multimodal Database :
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली का इतिहास – History of Database Management System in Hindi
  • डेटाबेस के घटक – Components of Database in Hindi
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) क्या है – What is a Database Management System (DBMS) in Hindi
  • डीबीएमएस के लाभ – Advantages of DBMS in Hindi
  • डीबीएमएस का नुकसान – Disadvantage of DBMS in Hindi

डेटाबेस क्या है – What is Database in Hindi

एक database बहुत सारे data और information का एक organize collection होता है. जिसकी वजह से हम उन सभी data और information को बड़े ही आसानी से access और manage कर सकते है. आप इन data को tables, rows, columns, और index में organize कर सकते है. जिससे की आपको relevant information बड़ी ही आसानी से मिल जाए.

एक database handlers किसी भी database को इस तरह से create करता है. जिससे की software programs का केवल एक set ही काफी होता है. सभी users को उन data और information को access करने और process करने के लिये.

अगर सही मायनो में देखा जाए तो database का main purpose सिर्फ यही रहा है. की ज्यादा से ज्यादा information और data को store किया जाए. ताकि बाद में उन data को retrieving और manage करके उन्हें अपने हिसाब से operate किया जा सके.

वर्तमान में आज कल World Wide Web पर आज कल ऐसे बहुत से dynamic website है. जोकि database के जरिये handle की जाती है, उदाहरण के लिए एक होटल की website पर आपको यह जानकारी मिल जाती है.

कितने rooms अभी available है, यह एक dynamic website का example है जोकि database का use करता है. ये database कई तरह के होते है, जैसे की MySQL, Sybase, Oracle, MongoDB, Informix, PostgreSQL, SQL Server, इत्यादि.

आज के modern databases, database management system यानि DBMS के द्वारा manage किये जाते है. वही दूसरी तरफ किसी database में store data को operate करने के लिए SQL या Structured Query Language का use किया जाता है.

इसे भी पढ़े : मदरबोर्ड क्या है? – What is Motherboard in Hindi

इसे भी पढ़े : इनपुट डिवाइस क्या है और यह कितने प्रकार के होते है?

जहाँ SQL relational algebra और tuple relational calculus पर depend करता है. एक database को image के रूप display करने के लिए एक cylindrical structure का use किया जाता है.

डेटाबेस के प्रकार – Types of Databases in Hindi

कोई भी database किसी भी data को logically कैसे store, organize और manipulate करेगा. यहाँ तक की किसी भी database का logical structure कैसा होगा यह सब data model पर depend करता है.

नीचे हम आपको कुछ popular types के database के बारे में बता रहे है –

Distributed Databases :

एक distributed database एक ऐसा database type है, जिसमे common database और local computers के द्वारा capture की गई information से योगदान प्राप्त होता है. इस तरह के database system में data सिर्फ एक place में ही मौजूद नहीं होता है. बल्कि यह विभिन्न organizations के बीच में distribute (बाँट) दिया जाता है.

Object-Oriented Databases :

इस type के computer database सभी data types के storage को support करता है. इसमें सभी data को objects के form में store किया जाता है. इस तरह के database में रखे जाने वाले सभी objects में उनकी विशेषताएँ और विधियाँ पहले से ही लिखी होती है. जोकी यह define करती है की उस data के साथ आखिर करना क्या है. जैसे की PostgreSQL object-oriented relational यानि की DBMS का एक अच्छा उदाहरण है.

Relational Databases :

इस type के database tables के form में database relationships को defines करता है. यही वजह है की इसे Relational DBMS भी कहा जाता है. जोकि market में सबसे most popular DBMS type में से एक है. अगर बात की जाए RDBMS system के database के example के बारे में तो इसमें MySQL, Oracle, और Microsoft SQL Server database आते है.

Centralized Database :

यह एक centralized location होता है जहाँ से different backgrounds से आने वाले users उन data को easily से access कर सकते है. इस तरह के computers databases application procedures store करके रखते है. जिससे की users को उन data को access करने में help मिलती है. खासतौर पर तब जब users किसी दूर स्थान पर स्थित हो तो भी users को data को access करने में help करता है.

Cloud Databases :

एक cloud database एक ऐसा database होता है जोकि एक ऐसे virtualized environment के लिए optimized या built होता है. एक cloud database के बहुत सारे advantages है, जिसमे की आप कुछ storage capacity और bandwidth के लिए pay कर सकते है. इसके अलावा cloud storage हमे high availability के साथ साथ यह हमे scalability on-demand भी offer करता है.

Open-Source Databases :

इस तरह के database operations से related information को store करके रखते है. इस तरह के data types का mainly use marketing, employee relations, customer service, जैसे field में use किया जाता है.

NoSQL Databases :

Distributed data के large sets के लिए NoSQL database का use किया जाता है. वही कुछ बड़ी data performance problems है जिन्हें बड़े ही effectively तरीके से relational databases के द्वारा handled कर लिया जता है. इस type के computers database, large-size unstructured data को analyze (विश्लेषण) करने में बहुत ज्यादा efficient (कुशल) होते है.

Data Warehouses :

Data Warehouse decision लेने के लिए और पूर्वानुमान लगाने के लिए company के लिए truth का एक single version की सुविधा provide करता है. एक Data warehouse एक information system होता है जिसमे की single और multiple sources से historical और commutative data को contains करके रखता है. इन data Warehouse का concept organization के reporting और analysis process को आसान बना देता है.

Graph Databases :

एक graph-oriented database में map और query relationships को store करने के लिए graph theory का use किया जाता है. इस प्रकार के computer database का सबसे ज्यादा use interconnections को analyze करने के लिए किया जाता है. उदाहरण के लिए, एक organization social media के customers को समझने के लिए graph database का use करता है.

Personal Database :

एक personal database का use personal computers पर data को store करने के लिए किया जाता है. जोकि बहुत ही छोटा होने के साथ साथ आसानी से इन्हें manage भी किया जा सकता है. इस तरह के database का ज्यादा use किसी भी company के एक ही तरह के department के लिए किया जाता है. जिससे की उसमे store data को उस department में मौजूद लोगो का एक छोटा सा group बड़े ही easily तरीके से उन data को access कर सकता है.

OLTP Databases :

OLTP एक ऐसा अन्य database type है जोकि multi-access environments में fast query processing और maintaining data integrity को perform करने में सक्षम होता है.

Network DBMS :

इस type का DBMS कई सारे relations को support करता है. जोकि यह आमतौर पर complex database structures में परिणत होता है. जैसे की RDM Server database management system का एक example है जोकि network model को implements करता है.

Hierarchical :

इस type का DBMS data को store करने के लिए “parent-child” relationship को employs (नियुक्त) किया जाता है. इसका structure एक पेड़ की तरह होता है जिसमे की nodes, records को represent करता है. वही दूसरी तरफ branches, fields को represent करती है. Windows XP में use किये जाने वाला windows registry एक बहुत ही अच्छा hierarchical database का example है.

Document/JSON Database :

एक document-oriented database में, data को document collections में रखा जाता है. आमतौर पर इन data को XML, JSON, BSON formats में store करके रखा जाता है. जिसमे की एक record जितना चाहे उतना data को store करके रख सकता है. वो भी आपके द्वारा पसंद की जाने वाली किसी भी data types में जो आप prefer करते हो.

Multimodal Database :

दोस्तों multimodal database एक प्रकार का data processing platform होता है. जोकि multiple data models को support करता है. जोकि यह define करता है की database में certain knowledge और information को कैसे organize और arrange किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़े : Modem क्या है और यह कितने प्रकार के होते है?

इसे भी पढ़े : Router क्या है और यह कैसे काम करता है?

डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली का इतिहास – History of Database Management System in Hindi

  • 1960 – Charles Bachman ने दुनिया का सबसे पहला DBMS system को designe किया.
  • 1970 – Codd ने IBM की Information Management System यानि की IMS की शुरुआत की.
  • 1976 – Peter Chen ने Entity-relationship model को ER model के रूप में जाना और परिभाषित किया.
  • 1980 – Relational model एक व्यापक रूप से स्वीकृत database component बन गया.
  • 1985 – Object-oriented DBMS develop हुआ.
  • 1990 – Relational DBMS में object-orientation का समावेश हो गया.
  • 1991 – Microsoft ने MS access, एक personal DBMS और सभी दुसरे अन्य personal DBMS products को प्रतिस्थापित कर दिया.
  • 1995 – सबसे पहला Internet database applications आया.
  • 1997 – XML ने database processing के लिए apply किया. जिसके बाद कई विक्रेता XML को DBMS products में integrate करना शुरू कर देते हैं.

डेटाबेस के घटक – Components of Database in Hindi

अगर बात करे database के components की तो हम आपको बता दे की किसी भी एक database के five main components होते है. जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है आप ध्यान से पढियेगा.

Hardware :

Hardware में सभी प्रकार के physical, electronic devices जैसे की computers, Input और Output devices, storage devices, इत्यादि. Hardware computers और real-world system के बीच में interface provide करता है.

Software :

यह सभी database को control और manage करने के लिए use किये जाने वाले programs का sets होता है. इसमें database software के साथ साथ Operating System, network software जिसका use करके सभी users के साथ data को share किया जाता है, और application programs जोकि database में से data को access करने के लिए use किया जाता है यह सभी software में शामिल है.

Data :

Data एक raw और unorganized fact होता है जिसे meaningful बनाने के लिए process करना जरुरी होता है. जब तक यह व्यवस्थित न हो, डेटा असंगठित समय पर सरल हो सकता है. वैसे तो दोस्तों generally, किसी भी data में data facts, observations, perceptions, numbers, characters, symbols, images, इत्यादि ही होते है.

Procedure :

एक प्रक्रिया instructions और rules का set होता है, जोकि आपको DBMS को use करने में help करता है. यह database document methods को use करके उन्हें design और run करता है. जोकि आपको उन users को guide करना allows करता है जो use operate और manage कर रहे होते है.

Database Access Language :

Database Access language का use database से data तक पहुँचने, new data enter करने, पहले से exist data को update करने, या DBMS से required data को प्राप्त करने के लिए किया जाता है. Users एक database access language में कुछ specific commands को write करता है और फिर उन्हें database में submits करता है.

इसे भी पढ़े : नेटवर्क क्या है – What is Network in Hindi

इसे भी पढ़े : लिनक्स क्या है | What is Linux in Hindi

डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) क्या है – What is a Database Management System (DBMS) in Hindi

Database Management System (DBMS) उन programs का एक collection होता है. जोकि users को databases तक पहुँचने और data को manipulate करने, report करने, और data को represent करने में सक्षम बनाता है.

इसके अलावा यह database को access करने और use control करने में भी help करता है. Database Management Systems कोई एक new concept नहीं है. क्योकि इस concept को सबसे पहले 1960 में लागू किया गया था.

Charles Bachman’s के Integrated Data Store यानि की IDS को इतिहास का सबसे पहला DBMS कहा जाता है. समय के साथ database technologies में बहुत विकास हुआ, जिसके बाद database के उपयोग और अपेक्षित कार्यक्षमता में अत्यधिक वृद्धि हुई.

डीबीएमएस के लाभ – Advantages of DBMS in Hindi

  • DBMS data को store करने और उन्हें पुनः प्राप्त करने के लिए कई तरह की techniques provide करता है.
  • DBMS एक ही data का use करके multiple applications की needs को balance करने के लिए एक कुशल handler के रूप में काम करता है.
  • Data के लिए uniform administration procedures.
  • Application programmers कभी भी data representation और storage के details को expose नहीं करते है.
  • एक DBMS data को store करने और उन्हें दुबारा प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के powerful functions का use करते है.
  • एक DBMS हमे Data Integrity और Security provide करता है.
  • DBMS हमे data तक prohibited access के खिलाफ हमे high-level का protection provide करता है.
  • एक DBMS data के समवर्ती access को इस तरह से schedules करता है. की एक ही समय पर एक ही data को सिर्फ एक ही user access कर सकता है.
  • इसके अलावा एक DBMS Application Development Time को भी reduced करता है.

इसे भी पढ़े : कम्पाइलर क्या है – What is Compiler in Hindi

इसे भी पढ़े : सॉफ्टवेर क्या है? | What is Software in Hindi

डीबीएमएस का नुकसान – Disadvantage of DBMS in Hindi

Friends जैसा की हम सभी जानते है की हर एक सिक्के के दो पहलु होते है. जिसमे एक हमारे लिए फ़ायदेमंद होता है तो वही दूसरा हमारे लिए नुकसानदेह होता है. ठीक इसी तरह से DBMS के भी अपने कुछ advantage और disadvantage होते है. DBMS के advantages के बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है आइये अब जानते है की DBMS के disadvantages क्या क्या होते है.

  • DBMS के Hardware और Software का cost काफी ज्यादा होता है. जोकि आपके organization के budget को बढ़ा देता है.
  • ज्यादातर database management systems एक बहुत ही complex systems होता है. जिसकी वजह से DBMS को use करने वाले users को training की जरुरत पड़ती है.
  • कुछ organizations में सभी data एक single database में integrate (एकीकृत) किया जाता है. जिससे की बिजली चले जाने यह damage हो सकता है. या फिर storage media पर database corrupt हो सकता है.
  • कभी कभी कई users के द्वारा एक ही time पर same program का use करने से data का loss होता है.
  • इन सब के अलावा एक DBMS sophisticated calculations नहीं कर सकता है.

इसे भी पढ़े : माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है – What is MS Excel in Hindi

इसे भी पढ़े : Kali Linux क्या है Kali Linux को Download और Install कैसे करें?

उम्मीद है दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा की Database Kya Hai (क्या है) What is Database in Hindi. अगर आपको इससे related कोई और भी जानकारी चाहिए. तो आप नीचे comment करके हमसे पूछ सकते है.

आप चाहे तो आप direct हमे [email protected] पर email भी कर सकते है. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई और यह article आपके लिए helpful रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर share करें.

अगर आप हमारे वेबसाइट पर नए है तो हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. ताकि हर लेटेस्ट पोस्ट की notification आपको ईमेल के द्वारा मिलती रहे है. यह सुविधा हमारे users के लिए पूरी तरह से फ्री है इसका अभी या बाद में किसी भी तरह का चार्जेज नहीं लगते है.

डेटाबेस में डाटा कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखिए?

संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) : यह 0 से लेकर 9 तक (कुल 10) अंकों से बना डाटा है।.
अक्षर डाटा (Alphabetic Data) : यह वर्णमाला के सभी अक्षरों से बना डाटा है। ....
अक्षर संख्यात्मक डाटा (Alphanumeric Data) : ....
ध्वनि डाटा (Sound Data) : ....
रेखाचित्र डाटा (Graphics Data) : ....
चलचित्र डाटा (Video Data) :.

डाटा टाइप क्या है तथा उसके प्रकार समझाइए?

कम्प्यूटर विज्ञान और प्रोग्रामिंग में डाटा प्रकर या डाटा टाइप (data type), जिसे अक्सर केवल टाइप (type) भी बोला जाता है, किसी डाटा का श्रेणीकरण होता है जो अनुभाषक (कम्पाइलर) को यह बताता है कि प्रोग्राम-लेखक उस डाटा का किस रूप में प्रयोग करना चाहता है।

एक्सेल में डाटा कितने प्रकार के होते हैं?

एक्सेल डेटा टाइप्स माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार अलग-अलग प्रकार के वैल्यू हैं. डेटा चार प्रकार के होते हैं टेक्स्ट, नंबर, लॉजिकल और एरर.