छठी का दूध याद आना वाक्य - chhathee ka doodh yaad aana vaaky

छठीकादूधयादआनामुहावरेकाअर्थ chhath ka doodh yaad aana muhavare ka arthबहुतकष्ट आना

दोस्तो जब किसी पर किसी कारण से इतना ‌‌‌ज्यादा दुख आ जाता है की वह अपने आप को कमजोर व पिछले ‌‌‌सुख याद आने लग जाते है । और जो इस time दुख आया है उसे सोच कर बहुत परेशान हो जाता है तो इसे छठी का Milk ‌‌‌याद आना कहा जाता है जिसा अर्थ होता है की जब छठी class मे होते है तो कितने शुख होते है और इस समय कितने दुख है । ये दुख किसी भी कारण से आ सकते है । इस मुहावरे का वही प्रयोग किया जाता है जहां बहुत कष्ट आया हो ।

छठी का दूध याद आना वाक्य - chhathee ka doodh yaad aana vaaky

छठीकादूध यादआनामुहावरेकावाक्यमेप्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌पहले तो अपने बाप के पैसो पर ऐस करता रहा और उनके मरने पर काम करना पडा तो छठी का दुध याद आ गया ।
  • इस तरह से डिगे हाकने से कुछ नही होता जब कुछ काम करना पडेगा तो छठी का दूध याद ‌‌‌आयगा तक पता चलेगा ।
  • कुछ काम करोगे तब ही पता चलेगा छठी का दूध याद आना किसी कहते है इस तरह बैठ कर खाने से नही समझ मे आने वाला ।
  • ‌‌‌मुकेश पहले तो अपने घर से घुस्से मे निकल गया पर जब बाहर जाकर काम करना पडा तो छठी का दुध याद आ गया और वापस अपने घर आ गया ।

‌‌‌छठीकादुधयादआना मुहावरेपरकहानी Idiome story

‌‌‌कुछ समय पहले की बात है किसी नगर मे रजवीर name का एक man रहता था । उसके home मे उसके अलवा और कोई भी नही था । उसकी mother तो बचपन मे ही मर गई थी और जो उसका father था वह भी कुछ दिनो पहले मर गया था । अपने father के मरने के कारण राजवीर अकेला पड गया था और पहले उसने कभी work किया नही था इस कारण वह लोगो से पैसे ‌‌‌उधार लेकर अपना पेट भरता रहा ।

लोगो को भी लगता की यह हमारे पैसे दे देगा बिचारे का father मर गया है तो इसकी मदद करनी भी चाहिए। जब लोगो ने उससे Money वापस मागना शुरु कर दिया तो वह कहता की मेरे पास Money नही है । ऐसा कहने से जो उसका Farm था वह भी लोगो ने बेच कर अपना अपना पैसा ले लिया था ।

अब भी राजवीर ‌‌‌के पास पैसे नही थे और food तो खाना ही पडता है । इस कारण ‌‌‌उसने अपने Village के सेठ के पास जाकर money उधार ले आया । Money देते समय सेठ ने कहा की अगर Money वापस नही दिए तो मै तुम पर इतने कष्ट डालुगा की तुम्हे छठी का दुध याद आते देर नही लगेगी ।

उस समय तो राजवीर ने बिना सोचे Money लेकर आ गया पर जब Money चुकाने का time आया तो सेठ उसके घर लोगो को भेजने लगा । सेठ के People कहते की सेठ ने तुम्हे बुलाया है । राजवीर सेठ के पास जब जाता तो सेठ कहता की ‌‌‌मेरी Money कब दोगे तब राजवीर किसी तरह से बहाने बनाकर वहा से निकल जाता था ।

कुछ day के बाद राजवीर को पता चल गया था की उसे सेठ की Money तो चुकाने ही ‌‌‌पडेगी नही तो वह उसे ‌‌‌मार मार कर लाल कर देगा । तब राजवीर ने सोचा की क्यो न work किया जाए और ऐसा सोचकर अगले ही day वह खेतो मे work करने के लिए चला गया था ।

राजवीर तो आराम से अपने घर मे रहता था और जब work करने के लिए खेत मे गाया तो उसे छठी का दुध याद आ गया और बिच मे ही work छोड कर आ गया था । तब राजवीर को पता चल गया ‌‌‌था की उससे कोई भी work नही हो सकता है ।

इसी तरह से वह फिर भी दो days तक work करने के ‌‌‌लिए गया था पर work नही होने के कारण वह फिर से work आधे day ‌‌‌तक ही कर कर वापस आ जाता था । इसी तरह से एक day सेठ ने उसे बुलाया और कहा की अब से तुम मेरे पास ही रहोगे तुम्हे दिया गया time समाप्त हो गया है और तुमने ‌‌‌मेरे ‌‌‌पैसे अभी तक नही दिए है इस कारण तुझे यही रहकर work करना होगा ।

जब ऐसा राजवीर ने सुना तो राजवीर को लगा की सेठ उससे आराम का ही work करवायगा ‌‌‌उसने कारण वह वहा रहने के लिए हां कह ‌‌‌दी । तब सेठ ने कहा की तुम ‌‌‌तब तक यहा से नही जा सकते जब तक की ‌‌‌मेरे पैसे पुरे नही ‌‌‌चुका देते ।  ऐसा कहकर सेठ ‌‌‌ने उससे work कराना शुरु कर दिया । सेठ का work कर कर राजवीर को अपने सारे सुख याद आ गए और राजवीर work छोडकर भी जाने लगा था पर सेठ ने उसे नही जाने दिया ।

छठी का दूध याद आना वाक्य - chhathee ka doodh yaad aana vaaky

इसी तरह से राजवीर से सेठ ने खुब work कारया जिससे राजवीर को छठी का milk याद आ गया और फिर जब भी कोई सेठ से पैसे लेता तो सेठ कहता की अगर Money नही चुका पाए तो राजवीर के जैसे ‌‌‌तुम्हे भी मेरे पास work करना होगा जिससे तुम्हे छठी का दुध याद आ जाएगा । इस तरह से आप इस कहानी से मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

छठी का दुध याद आना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो जब किसी को भुख लगती है तो वह food की तरफ जाता है पर जब उसे food नही मिलता तो वह food खाने के लिए work करता है । अगर कोई ‌‌‌व्यक्ति ऐसा हो जिसने कभी भी कोई work नही किया हो उसने कभी भी छोटी सी चिज को भी नही उठाया हो ।

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌‌‌‌ह से शुरु होने वाले मुहावरे list-1‌‌‌

स से शुरु होने वाले मुहावरे list-1 ‌‌‌

‌‌‌‌‌‌श से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ऐसे व्यक्ति ‌‌‌को जब कठिन या फिर छोटा सा भी work दिया जाता है तो उसे छठी का milk याद आते देर नही लगी । यह मुहवरा केवल इन लोगो पर लागू नही होता बल्की उन सभी पर लागु होता है जिनपर इतना कष्ट आ जाता है की उन्हे अपने सारे सुख याद आ जाते है और अपने इन दुखो को याद कर कर रोने लग जाते है । इस तरह के लोगो की कोई कमी नही है क्योकी इस world मे ऐसा कोई भी नही है जिस पर कष्ट न आया हो ।

सभी लोगो पर कष्ट आते है पर कुछ लोग अपने कष्टो से लडकर आगे ‌‌‌बढ जाते है और जो लोग अपने कष्टो को देखकर अपने आप को कमजोर ‌‌‌बना लेते है और उनसे कोई work नही होता । तब उनके लिए ऐसा कहा जाता है की जब उस पर कष्ट आए तब उसे छठी का milk याद आ गया अर्थात बहुत कष्ट आने के कारण वह अपने आप को कमजोर महसुस करने लगा है । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।