आयरन की गोली खाने से क्या होता है - aayaran kee golee khaane se kya hota hai

प्रेग्नेंसी में आयरन की गोली खाने से क्या बच्चे का रंग होता है काला?

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को आयरन से भरपूर भोजन और कई केस में आयरन की गोली खाने की गायनेकोलॉजिस्‍ट द्वारा सलाह दी जाती है। कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि आयरन की गोली खाने से उनके बच्चे के रंग पर असर पड़ सकता है। ये सोच कितना सही और गलत है आइए जानते हैं।

आयरन की गोली खाने से क्या होता है - aayaran kee golee khaane se kya hota hai

आयरन की गोली खाने से क्या होता है - aayaran kee golee khaane se kya hota hai

First Published Dec 7, 2022, 6:54 PM IST

हेल्थ डेस्क. प्रेग्नेंसी में जच्चा और बच्चा दोनों के विकास के लिए पोषण से भरपूर खाने के साथ-साथ कुछ दवाएं भी दी जाती हैं। जिसमें आयरन की गोली शामिल होती है। प्रेग्नेंसी में में महिला को आयरन की जरूरत बढ़ जाती है। अगर ये पर्याप्त मात्रा में ना मिले तो डेफिशिएंसी एनीमिया होने का खतरा रहता है। अगर महिला को आहार से पर्याप्‍त मात्रा में आयरन नहीं मिल पा रहा हो, तो इस स्थिति में आयरन सप्‍लीमेंट उसे दी जाती है। लेकिन कई बार महिलाओं को लगता है कि आयरन की गोली खाने से उनके होने वाले बच्चे का रंग प्रभावित हो सकता है।

​गायनेकोलॉजिस्‍ट से जब इस बाबत सवाल किया जाता है तो वो हैरान रह जाती हैं ये सुनकर। उनका कहना है कि प्रेग्नेंसी में आयरन की गोली खाने से बच्चे का रंग काला नहीं होता है। रंग का गोरा या काला होना दवाइयों पर नहीं निर्भर करता है। बच्चे का रंग गोरा या काला होना गर्भाधान के समय उसके वंशाणुओं से निर्धारित होता है। उसके प्राकृतिक रंग में बदलाव नहीं लाया जा सकता है।  वंशाणु आपके शिशु की त्वचा में मेलानिन की मात्रा को निर्धारित करते हैं। मेलानिन  ही त्वचा के रंग का कारण होता है।

मां बनने के बाद भी आयरन की गोली खा सकती हैं महिलाएं

आयरन की जरूरत गर्भवती महिलाओं को इसलिए होती है ताकि शरीर में हीमोग्लोबिन बन सके और बच्चे तक ऑक्सीजन की सप्लाई ठीक से हो। होने वाली मां को पर्याप्त आयरन लेने की जरूरत इसलिए भी पड़ती है ताकि उसे या बच्चे को एनीमिया ना हो। इतना ही नहीं जन्म के वक्त बच्चे का वजन कम हो सकता है। प्रीटर्म डिलीवरी भी हो सकती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को दूसरी तिमाही की शुरुआत होने से उन्हें आयरन की गोली खाने को दी जाती है। वो आयरन की गोली मां बनने के बाद भी खाना जारी रख सकती हैं।

आयरन की गोली लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

प्रेग्नेंसी में आयरन की गोली लेते वक्त कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे खाना खाने के एक से दो घंटे बाद गोली लेनी चाहिए। इसे चाय या कॉफी के साथ नहीं खाना चाहिए। खाली  पेट इसे नहीं खाना चाहिए। अगर गोली खाने पर कुछ अजीब सा महसूस हो या फिर इसका साइड इफेक्ट पता चले तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें:

राजपाल यादव ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट, बताया बाल लगाने के बाद वो झड़ते हैं या नहीं

जुड़वा बहनों को मिला जुड़वा जोड़ीदार, एक जैसे इंसान के साथ मनाएंगी हनीमून

Last Updated Dec 7, 2022, 6:54 PM IST

Iron For Health: अगर आपके शरीर में खून की कमी हो रही है और हीमोग्लोबिन लगातार कम हो रहा है, तो शरीर में आयरन (Iron for Health) की कमी हो रही है. आयरन की कमी से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. शरीर में आयरन की कमी होने पर इम्यूनिटी भी प्रभावित होती है. दरअसल आयरन की कमी से शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं (Red Blood Cells) यानी आरबीसी (RBC) काउंट कम होने लगता है. आयरन में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) होता है जिससे रेड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है. आयरन की कमी होने पर आपकी स्किन और बालों पर भी बुरा असर पड़ता है.

इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए आप अपने भोजन में आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें. प्राकृतिक स्रोत से (Natural Source of Iron) आयरन की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है. आयरन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. आज हम आपको आयरन की कमी को दूर करने वाले 10 प्राकृतिक खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं साथ ही जानेंगे आयरन से शरीर में होने वाले 10 फायदे कौन से हैं?

आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ (Natural Food Source of Iron)

1- पालक- शरीर में आयरन की कमी होने पर खाने में पालक जरूर शामिल करें. पालक खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है. पालक में कैल्शियम, सोडियम, प्रोटीन और क्लोरीन, फास्फोरस जैसे खनिज पाए जाते हैं. 

2- अनार- अनार शरीर में आयरन की कमी तो पूरा करता ही है साथ ही कई फायदे पहुंचाता है. अनार खाने से ताकत मिलती और आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां जैसे एनीमिया भी दूर हो जाती हैं.

आयरन की गोली खाने से क्या होता है - aayaran kee golee khaane se kya hota hai
 

3- चुकंदर- चुकंदर खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है और रेड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है. रोज चुकंदर खाने से शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है. चुकंदर को आयरन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. 

4- अंडा- अंडे में सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. अंडा खाने से शरीर को भरपूर प्रोटीन, विटामिन डी और आयरन मिलता है. अंडे में कैल्शियम और दूसरे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

आयरन की गोली खाने से क्या होता है - aayaran kee golee khaane se kya hota hai

5- दालें और अनाज- आयरन की कमी को दूर करने के लिए आप साबुत अनाज और दालें भी खा सकते हैं. रोज दाल खाने से शरीर में आयरन की पूर्ति होती है और हीमोग्लोबिन बढ़ने में मदद मिलती है.  

6- तुलसी- तुलसी को आयुर्वेद में काफी उपयोग किया जाता है. शरीर में आयरन की कमी होने पर आप रोज तुलसी की पत्तियों का सेवन करें. इससे खून की कमी को दूर कर हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद मिलती है. 

आयरन की गोली खाने से क्या होता है - aayaran kee golee khaane se kya hota hai

7- नट्स और ड्राई फ्रूट्स- ड्राई फ्रूट्स और नट्स को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. इसस शरीर को एनर्जी मिलती है और मेवा खाने से आयरन की कमी को भी दूर किया जा सकता है. आप खाने में खजूर, अखरोट, बादाम और किशमिश जैसे मेवा शामिल कर सकते हैं. सुबह खाली पेट भीगी हुई किशमिश और उसका पानी पीने से आयरन की कमी दूर हो जाती है. 

8- हरी सब्जियां और फल- आयरन की कमी होने पर आपने खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों को शामिल करें. हरी सब्जियां खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है. खाने में लाल रंग के फलों को शामिल करने से शरीर में खून बनने में मदद मिलती है. 

आयरन की गोली खाने से क्या होता है - aayaran kee golee khaane se kya hota hai

9- अमरूद- अमरूद एक ऐसा फल है जो काफी सस्ता लेकिन पोषक तत्वों से भरपूर है. अमरूद में काफी मात्रा में विटामिन सी और आयरन पाया जाता है. अमरूद खाने से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है. 

10- रेड मीट- अगर आप नॉन वेज खाते हैं तो इससे शरीर में आयरन की कमी को दूर करने में मदद मिलती है. रेड मीट खाने भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन-ए, विटामिन डी, जिंक, पोटैशियम और आयरन पाया जाता है, जिससे हड्डियां मजबूती बनती हैं. आयरन की कमी को दूर करने के लिए रेड मीट खा सकते हैं.

शरीर में आयरन के 10 फायदे ( Health Benefits Of Iron)

1- आयरन से आपकी स्किन ग्लो करने लगती है. त्वचा का पीला रंग और आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे दूर हो जाते हैं.
2- आयरन की भरपूर मात्रा शरीर में होने पर किसी भी तरह की चोट जल्दी ठीक हो जाती है. आयरन से जख्म को भरने के लिए रेड ब्लड सेल्स जल्दी बनने लगते हैं. 
3- आयरन से शरीर में ऑक्सीजन को सही तरह से पहुंचाने में मदद मिलती है. अगर ऑक्सीजन ठीक से नही पहुंचता तो शरीर के दूसरे अंग प्रभावित होते हैं. 
4- आयरन से बालों के झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है. इससे बाल मजबूत और मुलायाम बनते हैं.
5- आयरन से शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में एनर्जी मिलती है.  थकान और चिड़चिडा़पन दूर करने में मदद मिलती है. 
6- बच्चों के शरीर में भरपूर आयरन होने पर भूख बढ़ाने में मदद मिलती है. बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आयरन काफी जरूरी है. 
7- आयरन हड्डियों और मांसपेशियों को काम करने में मदद करता है. इससे मांसपेशियों में होने वाला दर्द भी दूर हो जाता है. 
8- प्रेग्नेंसी में शिशु के सही विकास के लिए आयरन जरूरी है. मां के शरीर में आयरन की कमी होने पर बच्चे में एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है.
9- आयरन के सेवन से पीरियड्स  के दौरान महिलाओं में होने वाले मूड स्विंग्स में भी आराम मिलता है. इससे चिड़चिड़ापन दूर होता है.
10- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने के लिए भी आयरन जरूरी है. आयरन से इम्यूनिटी भी मजबूत बनती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Vitamin D Benefits: ये हैं विटामिन डी की कमी के संकेत, जानिए शरीर के लिए क्यों फायदेमंद है विटामिन-डी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

आयरन की गोली रोज खाने से क्या होता है?

आयरन से आपकी स्किन ग्लो करने लगती है. ... .
आयरन की भरपूर मात्रा शरीर में होने पर किसी भी तरह की चोट जल्दी ठीक हो जाती है. ... .
आयरन से शरीर में ऑक्सीजन को सही तरह से पहुंचाने में मदद मिलती है. ... .
आयरन से बालों के झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है. ... .
आयरन से शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में एनर्जी मिलती है..

आयरन की गोली कितने दिन तक खाना चाहिए?

​कब लेनी चाहिए आयरन की गोली ज्‍यादातर डॉक्‍टर प्रेग्‍नेंसी के पहले 12 हफ्तों के बाद आयरन सप्‍लीमेंट लेने की सलाह देते हैं। प्रेग्‍नेंसी की शुरुआत में इसे पचाना मुश्किल भी होगा और पहली तिमाही में इसकी जरूरत भी नहीं होती है। खाना खाने के एक से दो घंटे बाद आयरन की गोली लेने की सलाह दी जाती है।

क्या आयरन की गोली रोज खा सकते हैं?

आयरन सप्लीमेंट्स को खाने के साथ कभी भी सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप आयरन सप्लीमेंट्स लेना चाहते हैं तो खाने के एक घंटे पहले या बाद में ही इसका सेवन करें। एक निश्चित समय पर ही कैल्शियम सप्लीमेंट को लेना चाहिए। वहीं, गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोली कभी भी खाली पेट खाने की सलाह नहीं दी जाती है।

आयरन की गोली कब लेना चाहिए?

इनसे शरीर में आयरन का बेहतर समावेश होता है । > > एक लाल रंग की आयरन की गोली हर हफ़्ते ज़रूर लें। आयरन की गोली कभी भी ख़ाली पेट न लें । इसे दूध, चाय या कॉफ़ी के साथ भी न लें ।