यू ट्यूब पर चैनल कैसे बनाये? - yoo tyoob par chainal kaise banaaye?

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है अपना खुद का यू ट्यूब चैनल बनाएं और यूट्यूब से पैसे कमाएं।


अगर आपको नहीं पता कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube par apna channel kaise banaye) और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube se paise kaise kamaye) तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको यूट्यूब चैनल बनाने और यूट्यूब से पैसे कमाने से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी।


ये भी देखें -

  • ब्लॉग/वेबसाइट बनाएं और पैसे कमाएं?
  • Google Task Mate से पैसे कैसे कमाएं?


इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है व यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? और यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें इसके अलावा एक नया यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए कुछ विशेष टिप्स भी बताएंगे ताकि आपको अपना चैनल जल्दी ग्रो करने में मदद मिल सके। तो चलिए शुरू करते हैं -


यू ट्यूब पर चैनल कैसे बनाये? - yoo tyoob par chainal kaise banaaye?


बहुत सारे यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करके लाखों रुपये कमा रहे हैं। ख़ास बात ये कि यूट्यूब चैनल बनाना और उस पर वीडियो डालना बिलकुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। तो क्यों न आप भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल चालू करो।


यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं(हाउ टू क्रिएट यूट्यूब चैनल)

जो नए हैं उन्हें लगता है यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं? ये तो बड़ा कठिन काम होगा लेकिन यू ट्यूब चैनल बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपके पास बस एक जीमेल आईडी होनी चाहिए। अगर आपको नहीं पता कि जीमेल आईडी कैसे बनता है तो आप हमारे आर्टिकल Gmail ID क्या है? और Gmail ID कैसे बनाये? पढ़ सकते हैं।


ये भी देखें -

  • Admob क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं?
  • Vidmate ऐप कैसे डाउनलोड करें?


यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका - यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले Youtube.Com पर जाएँ और नीचे बताये गए इमेज के अनुसार Sign In पर क्लिक करें फिर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन कर लें।


यू ट्यूब पर चैनल कैसे बनाये? - yoo tyoob par chainal kaise banaaye?


लॉगिन करने के बाद नीचे दिए गए चित्र के अनुसार राइट साइड में ऊपर लॉगिन किये गए जीमेल की प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें फिर Create a channel पर क्लिक करें।


यू ट्यूब पर चैनल कैसे बनाये? - yoo tyoob par chainal kaise banaaye?


क्रिएट चैनल का बटन प्रेस करते ही आपसे चैनल का नाम और चैनल का पिक्चर या लोगो अपलोड करने के लिए कहा जायेगा। अपने चैनल को जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे टाइप करें, पिक्चर या लोगो अपलोड करें और फिर से Create a channel पर क्लिक करें।


यू ट्यूब पर चैनल कैसे बनाये? - yoo tyoob par chainal kaise banaaye?


अब आपका यूट्यूब चैनल बन चुका है। नीचे दिए गए इमेज को देखें। आपके सामने आपके यूट्यूब चैनल का डैशबोर्ड कुछ इसी तरह का ओपन होगा और वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन भी मिल जायेगा। इसके अलावा राइट साइड में दिखाई दे रहे अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके यूट्यूब स्टूडियो को भी ओपन कर सकते हैं। यूट्यूब स्टूडियो में आपके चैनल से रिलेटेड सभी तरह की सेटिंग व अन्य जानकारियाँ मिल जाएँगी।


यू ट्यूब पर चैनल कैसे बनाये? - yoo tyoob par chainal kaise banaaye?


अभी आपका यूट्यूब पर चैनल बना है। अब लोगों तक पहुंचने के लिए आपको अपने चैनल पर वीडियो डालनी पड़ेगी। तो सोचना कैसा? शुरू हो जाइये और जिस टॉपिक के बारे में आपको जानकारी है और आप वीडियो के जरिये लोगों को खुद से जोड़ सकते हैं तो उस टॉपिक पर वीडियो बनाइये और अपलोड बटन पर क्लिक करके अपना वीडियो अपलोड कर दीजिये।


अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाने या वीडियो अपलोड करने में कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।


ये भी देखें -

  • बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले?
  • इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें? 


कुछ जरुरी टिप्स -

  • सबसे पहली बात ये कि कॉपीराइट कंटेंट और किसी दूसरे की वीडियो तो बिलकुल भी अपने चैनल पर न डालें। ऐसा कोई भी काम न करें जो यूट्यूब की पालिसी का उल्लंघन करता हो।
  • शुरू में बनाई गयी वीडियो में आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं। उससे घबराएं नहीं क्यूंकि हर व्यक्ति शुरू से ही शुरू करता है। पिछले वीडियो में हुई गलतियों को सुधारें। आपका आने वाला नया वीडियो बेहतर होता जायेगा।
  • चैनल बनाने से पहले आप ये तय कर लें कि आपको किस विषय पर ज्यादा जानकारी है, ताकि दर्शकों को अच्छी जानकारी दे पाएं और जल्द ही अपने चैनल को बड़ा कर पाएं।
  • उदहारण के लिए हेल्थ, फिटनेस, पॉलिटिक्स, न्यूज़, स्पोर्ट्स, गैजेट का रिवीव, मोटिवेशनल और हाउ टू वीडियो आदि विषयों पर भी चैनल बनाये जा सकते हैं।
  • दर्शकों से जुड़ें, उनकी राय लें और कमेंट का जवाब जरूर दें। ये जानने की कोशिश करें कि आपके दर्शक वीडियो के बारे में क्या पसंद करते हैं और क्या नहीं?
  • वही विषय चुनें जिसमें आपको भी दिलचस्पी हो। जिस टॉपिक पर भी वीडियो बनाएं पहले उससे रिलेटेड वीडियो यूट्यूब पर सर्च करके देख लें कि इस तरह के वीडियो को लोग कितना पसंद करते हैं।


ये भी देखें -

  • फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपायें?
  • फेसबुक पर नाम Change कैसे करें?


यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए

चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? काफी लोग ये सवाल पूछते हैं कि यूट्यूब से हम पैसे कैसे कमा सकते है? और यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है? तो आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं। जिसमें सबसे पहला तरीका है गूगल ऐडसेंस।


यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाना सबसे आसान तरीकों में से एक है। अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense के साथ Monetize करें। उसके बाद आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाया जायेगा और आपको उसके पैसे मिलेंगे।


इसके अलावा काफी लोग स्पोंसरशिप, अफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी पैसे कमाते हैं। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे व्यूज आते हैं तो आप भी स्पांशरशिप के जरिये या किसी भी प्रोडक्ट को अफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोट करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें?

आपको ये तो मालूम हो गया होगा कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं? लेकिन यूट्यूब चैनल बनाते समय एक समस्या ये आती है कि यूट्यूब चैनल अकाउंट यानी यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब चैनल नाम रखते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।


  • अपने चैनल का ऐसा नाम चुनें जो पहले से यूट्यूब पर न हो।
  • नाम छोटा हो और जिस विषय पर वीडियो अपलोड करना है उससे रिलेटेड हो तो और अच्छा है।
  • चैनल का नाम व उसकी स्पेलिंग आसान हो ताकि आपके दर्शकों को आसानी से याद हो जाये।
  • नाम में नंबर और सिम्बल का यूज़ न करें।
  • जो भी नाम चुनें पहले ये चेक कर लें कि उस नाम की डोमेन नेम उपलब्ध है की नहीं। ताकि चैनल की वेबसाइट बनाने में डोमेन से रिलेटेड प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े।


ये भी देखें -

  • जानें व्हाट्सऐप आपके बारे में क्या-क्या जानता है?
  • कंप्यूटर की कुछ बेहतरीन टिप्स एन्ड ट्रिक्स क्या हैं?


Frequently asked questions

Q1. यूट्यूब कैसे चालू करें

  • यूट्यूब चालू करना है तो मोबाइल में यूट्यूब का ऐप मिल जायेगा उसे ओपन कर लें व लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल क्रोम या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन करें और अड्रेस बार में WWW.YOUTUBE.COM टाइप करके चालू कर लें।


Q2. यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए?

  • यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस के साथ मोनेटाइज करके पैसे कमाए जा सकते हैं।


Q3. यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?

  • ये निर्भर करता है आपके यूट्यूब वीडियो के व्यूज पर। मतलब ये कि आपके वीडियो को जितना ज्यादा देखा जायेगा उतना पैसा आपको यूट्यूब अथवा गूगल ऐडसेंस की तरफ से दिया जायेगा।


Q4. एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

  • लाइक या शेयर करने के पैसे नहीं मिलते। वीडियो पर होने वाले व्यूज और विज्ञापन पर किये गए क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं।


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube par apna channel kaise banaye) और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube channel se paise kaise kamaye). उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़कर आपको समझ में आया होगा कि यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाये? और Youtube se paise kaise kamaye. अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मोबाइल में YouTube channel कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाना सबसे आसान तरीकों में से एक है। अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense के साथ Monetize करें। उसके बाद आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाया जायेगा और आपको उसके पैसे मिलेंगे। इसके अलावा काफी लोग स्पोंसरशिप, अफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी पैसे कमाते हैं।

यू चैनल कैसे बनाये?

निजी चैनल बनाना.
कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें..
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चैनल बनाएं पर क्लिक करें..
आपको चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा..
देख लें कि चैनल बनाने के लिए दी गई जानकारी सही हो (आपके Google खाते का नाम और फ़ोटो के साथ) और अपना चैनल बनाने के लिए पुष्टि करें..

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2022?

यहाँ मैं मान के चल रहा हूँ की आपके पास पहले से ही Gmail ID मेह्जुद हैं..
Step 1# Visit करें YouTube Official Website. ... .
Step 2# Account पर Login करें ... .
Step 3# Tap करें आपके Channel पर ... .
Step 4# Channel के नाम चुनना है ... .
Step 5# Set करें अपनी Profile Picture. ... .
Step 6# Customize करें अपना Channel. ... .
यूट्यूब चैनल की लोगो.

यूट्यूब पर फेमस चैनल कैसे बनाएं?

YouTube पर Famous होने के तरीके! एक अच्छा चैनल विडियो बनाएं जैसे की ब्लॉग के लिए about us पेज होता है। अपने चैनल को प्रमोट करने से पहले 10 से 15 अच्छे विडियो अपलोड करे। आपके दर्शक को विडियो से लगे की आप उसके सामने बैठकर उससे बात कर रहे है। सोशल साइट्स पर अपनी विडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।