विश्व का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है? - vishv ka pahala opareting sistam kaun sa hai?


प्रश्‍न 1 - कम्‍प्‍यूटर की उत्‍पत्ति किस शब्‍द से हुई है?
(a) - COmpute
(b) - Co-operate
(c) - commerce
(d) - common
उत्‍तर - Compute

प्रश्‍न 2 - प्रथम पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटर में क्‍या प्रयोग किया जाता था?
(a) - आई.सी.
(b) - प्रोसेसर
(c) - वैक्‍यूम ट्यूब
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - वैक्‍यूम ट्यूब ।

प्रश्‍न 3 - ENIAC & EDSAC किस पीढ़ी के कंप्‍यूटर हैं?
(a) - प्रथम पीढ़ी
(b) - दूसरी पीढ़ी
(c) - तीसरी पीढ़ी
(d) - चतुर्थ पीढ़ी
उत्‍तर - प्रथम पीढ़ी।

प्रश्‍न 4 - दूसरी पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों की मुख्‍य विशेषता थी?
(a) - ट्रांजिस्‍टर
(b) - वैक्‍यूम ट्यूब
(c) - प्रोसेसर
(d) - तीनों
उत्‍तर - ट्रांजिस्‍टर।

प्रश्‍न 5 - दूसरी पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों में प्रयोग भाषा थी?
(a) - मशीनी भाषा
(b) - असेम्‍बली भाषा
(c) - दोनों
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - दोनों।

प्रश्‍न 6 - IBM-1401 किस पीढ़ी का कम्‍प्‍यूटर है?
(a) - प्रथम पीढ़ी
(b) - दूसरी पीढ़ी
(c) - तीसरी पीढ़ी
(d) - चतुर्थ पीढ़ी
उत्‍तर - दूसरी पीढ़ी।

प्रश्‍न 7 - तृतीय पीढ़ी के कंप्‍यूटरों की मुख्‍य विशेषता थी?
(a) - आई.सी.
(b) - प्रोसेसर
(c) - वैक्‍यूम ट्यूब
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - आई.सी. (Integrated chip)

प्रश्‍न 8 - I.C.का विकास किसने किया?
(a) - विलियम शॉकले
(b) - जे. किल्‍बी
(c) - दोनों ने
(d) - किसी ने नहीं
उत्‍तर - जे. किल्‍बी (1958)

प्रश्‍न 9 - ट्रांजिस्‍टर का आविष्‍कार किसने किया?
(a) - विलियम शॉकले
(b) - जे. किल्‍बी
(c) - वेनहॉक
(d) - जैक मून
उत्‍तर - विलियम शॉकले (1947)

प्रश्‍न 10 - मल्‍टी प्रोग्रामिंग व मल्‍टी प्रोसेसिंग का प्रारंभ किस पीढ़ी से हुआ?
(a) - प्रथम पीढ़ी
(b) - दूसरी पीढ़ी
(c) - तीसरी पीढ़ी
(d) - चतुर्थ पीढ़ी
उत्‍तर - तीसरी पीढ़ी।

प्रश्‍न 11 - चतुर्थ पीढ़ी के कंप्‍यूटरों की मुख्‍य विशेषता थी?
(a) - आई.सी.
(b) - प्रोसेसर
(c) - वैक्‍यूम ट्यूब
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - प्रोसेसर।

प्रश्‍न 12 - चतुर्थ पीढ़ी के कंप्‍यूटरों में कौन-सी तकनीक प्रयोग की जाती थी?
(a) - SSI (Small Scale Integration)
(b) - VLSI (Very Large Scale Intergration)
(c) - ULSI (Ultra Large Scale Interation)
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - VLSI (Very Large Scale Intergration)

प्रश्‍न 13 - भौतिक मात्राओं को कौन-से कंप्‍यूटर नापते हैं?
(a) - एनालॉग
(b) - डिजीटल
(c) - हाइब्रिड
(d) - तीनों
उत्‍तर - एनालॉग।

प्रश्‍न 14 - अधिकांशत: किस कंप्‍यूटर का प्रयोग करते है?
(a) - एनालॉग
(b) - डिजीटल
(c) - हाइब्रिड
(d) - तीनों
उत्‍तर - डिजीटल।

प्रश्‍न 15 - वे कंप्‍यूटर जो एनालॉग व डिजीटल दोनों का कार्य करते हैं?
(a) - एनालॉग
(b) - डिजीटल
(c) - हाइब्रिड
(d) - तीनों
उत्‍तर - हाइब्रिड।

प्रश्‍न 16 - पेट्रॉल पंप पर प्रयोग किये जाने वाले कंम्‍प्‍यूटर होते हैं?
(a) - एनालॉग
(b) - डिजीटल
(c) - हाइब्रिड
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - हाइब्रिड।

प्रश्‍न 17 - Full form of ADM?
(a) - Advance Mini Devices
(b) - Advance Micro Devices
(c) - Advance Mini & Micro Devices
(d) - Additional Mini Devices
उत्‍तर - Advance Mini Devices

प्रश्‍न 18 - Full form of ASP?
(a) - Application Super Power
(b) - Advance Sub Programmer
(c) - Advance Super Pin
(d) - Application Service Provider
उत्‍तर - Application Service Provider

प्रश्‍न 19 - Full form of MDI?
(a) - Motion of Device Interface
(b) - Mark up daily interior
(c) - Multiple Document Interface
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - Multiple Document Interface

प्रश्‍न 20 - .com किस फाईल का Extension है?
(a) - कमांड फाईल
(b) - वेव फाईल
(c) - दोनों
(d) - सिस्‍टम फाईल
उत्‍तर - कमांड फाईल।


प्रश्‍न 1 - सबसे पहला गणना यंत्र कौन-सा था?
(a) - अबेकस
(b) - पास्‍कल
(c) - डिफरेंस इंजन
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - अबेकस।

प्रश्‍न 2 - अबेकस का आविष्‍कार किसने किया?
(a) - पास्‍कल
(b) - चार्ल्‍स बेबेज
(c) - ली काई चेन
(d) - होलोरिथ
उत्‍तर - ली काई चेन (चीन)।

प्रश्‍न 3 - पहला यांत्रिकीय गणना यंत्र (Mechanical Calculator) था?
(a) - अबेकस
(b) - पास्‍कल
(c) - डिफरेंस इंजन
(d) - जेकार्ड लूम
उत्‍तर - पास्‍कल (ब्‍लेज पास्‍कल)।

प्रश्‍न 4 - प्रथम विद्युत कंप्‍यूटर है?
(a) - मार्क-1
(b) - एनीयाक (Eniac)
(c) - एडसाक (Edsac)
(d) - यूनीवेक (Univac)
उत्‍तर - मार्क-1

प्रश्‍न 5 - प्रथम डिजीटल कंप्‍यूटर था?
(a) - मार्क-1
(b) - एनीयाक (Eniac)
(c) - एडसाक (Edsac)
(d) - यूनीवेक (Univac)
उत्‍तर - एडवेक (Edvac)

प्रश्‍न 6 - व्‍यापार में प्रयोग किये जाने हेतु उपलब्‍ध कंप्‍यूटर था?
(a) - एडवेक (Edvac)
(b) - एनीयाक (Eniac)
(c) - एडसाक (Edsac)
(d) - यूनीवेक (Univac)
उत्‍तर - यूनीवेक (Univac)

प्रश्‍न 7 - स्‍लाइड रूल का आविष्‍कार किसने किया?
(a) - पास्‍कल
(b) - ऑटरेड
(c) - ली काई चेन
(d) - होलोरिथ
उत्‍तर - ऑटरेड।

प्रश्‍न 8 - लेबनीज के यांत्रिक मशीन को कहते हैं?
(a) - जेकार्ड लूम
(b) - एडिंग मशीन
(c) - रेकनिंग मशीन
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - रेकनिंग मशीन।

प्रश्‍न 9 - रेकनिंग मशीन का प्रयोग किया जाता है?
(a) - स्‍पीडोमीटर के रूप में
(b) - प्रोसेसर के रूप में
(c) - जोड़ने की मशीन के रूप में
(d) - सभी कार्य के लिये
उत्‍तर - स्‍पीडोमीटर के रूप में ।

प्रश्‍न 10 - डिफरेंस इंजन का आविष्‍कार किसने किया?
(a) - पास्‍कल
(b) - ऑटरेड
(c) - ली काई चेन
(d) - चार्ल्‍स बेबेज
उत्‍तर - चार्ल्‍स बेबेज (1822)

प्रश्‍न 11 - आधुनिक कंप्‍यूटर युग की शुरूआत कब से हुई?
(a) - 1852
(b) - 1877
(c) - 1927
(d) - 1946
उत्‍तर - 1946

प्रश्‍न 12 - माइक्रो कंप्‍यूटर का विकास किस दशक में हुआ?
(a) - 1960
(b) - 1970
(c) - 1980
(d) - 1990
उत्‍तर - 1970

प्रश्‍न 13 - पर्सनल कंप्‍यूटर को क्‍या कहा जाता है?
(a) - माइक्रो कंप्‍यूटर
(b) - मेक्रो कंप्‍यूटर
(c) - मिनी कंप्‍यूटर
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - माइक्रो कंप्‍यूटर

प्रश्‍न 14 - नोटबुक कंप्‍यूटर का अन्‍य नाम भी है?
(a) - लैपटॉप कंप्‍यूटर
(b) - मेक्रो कंप्‍यूटर
(c) - मिनी कंप्‍यूटर
(d) - पाल्‍मटॉप कंप्‍यूटर
उत्‍तर - लैपटॉप कंम्‍प्‍यूटर।

प्रश्‍न 15 - छोटे व्‍यापार में सर्वर के रूप मे प्रयोग किया जाता है?
(a) - मैनफ्रेम कंप्‍यूटर
(b) - मेक्रो कंप्‍यूटर
(c) - मिनी कंप्‍यूटर
(d) - वर्कस्‍टेशन कंप्‍यूटर
उत्‍तर - वर्कस्‍टेशन कंप्‍यूटर।

प्रश्‍न 16 - पहला मिनी कंप्‍यूटर का क्‍या नाम है?
(a) - पीडीपी-8
(b) - अल्‍टेयर-8800
(c) - मार्क-1
(d) - वाल्‍टेन
उत्‍तर - पीडीपी-8 (1965)

प्रश्‍न 17 - भारत का पहला सुपर कंप्‍यूटर है?
(a) - सिद्धार्थ
(b) - परम-1000
(c) - परम
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - परम (CAD द्वारा निर्मित)

प्रश्‍न 18 - विश्‍व का प्रथम सुपर कंप्‍यूटर है?
(a) - मार्क-1
(b) - डॉन
(c) - क्रे-1
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - क्रे-1

प्रश्‍न 19 - मैमोरी यूनिट तथा कंप्‍यूटर की गति के बीच समन्‍वय स्‍थापित करती है?
(a) - बफर मेमोरी
(b) - रेम मेमोरी
(c) - रोम मेमोरी
(d) - कैश मेमोरी
उत्‍तर - कैश मेमोरी

प्रश्‍न 20 - बफर मेमोरी किस मेमोरी में पाई जाती है?
(a) - रेम में
(b) - रोम में
(c) - कैश में
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - रेम में।


प्रश्‍न 1 - प्राइमरी या मेन मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
(a) - 2
(b) - 3
(c) - 6
(d) - 4
उत्‍तर - 2 (RAM & ROM)

प्रश्‍न 2 - रैम का पूरा नाम है?
(a) - Random Access Memory
(b) - Rewrite Acceptable Memory
(c) - Read Additional Memory
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - Random Access Memory

प्रश्‍न 3 - ROM
(a) - Rewrite or manipulate Memory
(b) - Read only Memory
(c) - Rewrite only Memory
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - Read only Memory

प्रश्‍न 4 - अस्‍थाई मेमोरी होती है?
(a) - रैम
(b) - रोम
(c) - दोनों
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - रैम।

प्रश्‍न 5 - रिफ्रेश का मतलब होता है?
(a) - दोबारा चालू करना
(b) - रीबूट करना
(c) - री-स्‍टार्ट करना
(d) - इलेक्‍ट्रॉनिक चार्ज या डिस्‍चार्ज होना
उत्‍तर - इलेक्‍ट्रॉनिक चार्ज या डिस्‍चार्ज होना।

प्रश्‍न 6 - सबसे ज्‍यादा रिफ्रेश कौन-सी मेमोरी होती है?
(a) - S-RAM (Static RAM)
(b) - D-RAM (Dynamic RAM)
(c) - V-RAM (Volatile RAM)
(d) - SD-RAM (Synchoronous Dynamic RAM)
उत्‍तर - D-RAM (Dynamic RAM)

प्रश्‍न 7 - नेटवर्क डिवाइस में हार्डडिस्‍क के रूप में कौन-सी मेमारी प्रयोग की जाती है?
(a) - S-RAM (Static RAM)
(b) - D-RAM (Dynamic RAM)
(c) - V-RAM (Volatile RAM)
(d) - SD-RAM (Synchoronous Dynamic RAM)
उत्‍तर - D-RAM (Dynamic RAM)

प्रश्‍न 8 - रोम मेमारी कितने प्रकार की होती है?
(a) - 4
(b) - 2
(c) - 3
(d) - 5
उत्‍तर - 3(PROM, EPROM, EEPROM)

प्रश्‍न 9 - पराबैंगनी किरणों द्वारा किस रोम मेमारी में परिवर्तन किया जा सकता ?
(a) - PROM (Programable ROM)
(b) - EPROM (Erasable PROM)
(c) - EEPROM (Elecrtrically EPROM)
(d) - किसी में नहीं
उत्‍तर - EEPROM (Elecrtrically EPROM)

प्रश्‍न 10 - आजकल मदरबोर्ड में किस रोम मेमोरी का प्रयोग किया जाता है?
(a) - PROM (Programable ROM)
(b) - EPROM (Erasable PROM)
(c) - EEPROM (Elecrtrically EPROM)
(d) - किसी में नहीं
उत्‍तर - EEPROM (Elecrtrically EPROM)

प्रश्‍न 11 - 4 Bits बराबर होता है?
(a) - 1 Nibble
(b) - 1 Byte
(c) - 2 Byte
(d) - 2 Nibble
उत्‍तर - 1 Nibble

प्रश्‍न 12 - 8 Bits बराबर होता है?
(a) - 1 Nibble
(b) - 1 Byte
(c) - 2 Nibble
(d) - b & C
उत्‍तर - b एवं c

प्रश्‍न 13 - मॉनीटर को क्‍या कहा जाता है?
(a) - डेस्‍कटॉप
(b) - कंप्‍यूटर
(c) - स्‍क्रीन
(d) - विजुअल डिस्‍पल यूनिट
उत्‍तर - विजुअल डिस्‍पल यूनिट

प्रश्‍न 14 - चित्र का स्‍पष्‍ट दिखाई देने का कारण है?
(a) - Resolution
(b) - Refresh Rate
(c) - Dot Pitch
(d) - Bit Mapping
उत्‍तर - Resolution

प्रश्‍न 15 - चित्र का निर्माण छोटे-छोटे बिंदुओं से मिलकर बना होता है, उसे कहते हैं?
(a) - Resolution
(b) - Refresh Rate
(c) - Dot Pitch
(d) - Pixel
उत्‍तर - Pixel

प्रश्‍न 16 - Refresh Rate को मापा जाता है?
(a) - हर्टज में
(b) - रेट पर सेकेण्‍ड में
(c) - डॉट पर मिनट में
(d) - सभी में
उत्‍तर - हर्टज में।

प्रश्‍न 17 - प्रिंटर कैसा डिवाइस है?
(a) - ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस
(b) - ऑफलाइन आउटपुट डिवाइस
(c) - ऑफलाइन इनपुट डिवाइस
(d) - ऑनलाइन इनपुट डिवाइस
उत्‍तर - ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस

प्रश्‍न 18 - कौन-से प्रिंटर आवाज करते हैं?
(a) - Impact Printer
(b) - Non-Impact Printer
(c) - दोनों
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - Impact Printer

प्रश्‍न 19 - Impact Printer के उदाहरण हैं?
(a) - Dot Matrix, Daisy Wheel, Ink jet
(b) - Daisy wheel, Chain, Laser
(c) - Daisy wheel, Dot Matrix, Line
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - Daisy wheel, Dot Matrix, Line

प्रश्‍न 20 - Non-Impact Printer के उदाहरण हैं?
(a) - Dot Matrix, Daisy Wheel, Ink jet
(b) - Daisy wheel, Chain, Laser
(c) - Ink jet, Laser
(d) - कोई नहीं
उत्‍तर - Ink jet, Laser


प्रश्‍न 1- बारकोड प्रणाली में क्‍यूआर (QR)का अर्थ है?
(a) - Quick Ractification Code
(b) - Quick Remitense Code
(c) - Quick Response Code
(d) - Quick Restore Code
उत्‍तर - Quick Response Code


प्रश्‍न 2- ऑपरेटिंग सिस्‍टम शब्‍दावलियों में VFS का पूरा नाम है?
(a) - वर्चुअल फाइल स्‍टेक
(b) - वर्चुअल फाइल सिस्‍टम
(c) - वर्चुअल फाइल सिन्‍टेक्‍स
(d) - वर्चुअल फाइल सिस्‍टम
उत्‍तर - वर्चुअल फाइल सिस्‍टम


प्रश्‍न 3- JCL का पूरा नाम है?
(a) - Job Control Language
(b) - Job Consolidition Language
(c) - Job Compilation Language
(d) - Job Correction Language
उत्‍तर - Job Control Language


प्रश्‍न 4- एक एल्‍गोरिथम जो स्‍वयं की बार-बार पुनरावृत्ति तब तक करती है जब तक कि एक निश्चित स्थिति प्राप्‍त न हो जाये, वह कहलाती है?
(a) - डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड एल्‍गोरिथम
(b) - पैरेलल एल्‍गोरिथम
(c) - रिकर्सिव एल्‍गोरिथम
(d) - क्‍वांटम एल्‍गोरिथम
उत्‍तर - रिकर्सिव एल्‍गोरिथम


प्रश्‍न 5- टास्‍क मैनेजर खोलने की शॉर्टकट की है?
(a) - SHIFT + M
(b) - ALT + DEL
(c) - SHIFT + DEL
(d) - CTRL + ALT + DEL
उत्‍तर - CTRL + ALT + DEL


प्रश्‍न 6- DHCP का पूरा नाम है?
(a) - Dynamic Hope Count Protocol
(b) - Dynamic Host Configratin Protocol
(c) - Dynamic Host COnenction Protocol
(d) - Dynamic Hope Configration Protocol
उत्‍तर - Dynamic Host Configration Protocol


प्रश्‍न 7- ब्लिंकिंग प्‍वांइट जो टेक्‍स्‍ट में आपकी स्थिति को दर्शाता है?
(a) - ब्लिंकर
(b) - कर्सर
(c) - कॉजर
(d) - पॉइंटर
उत्‍तर - कर्सर


प्रश्‍न 8- फाइल सिस्‍टम में NFS का पूरा नाम है?
(a) - Native File System
(b) - Network File System
(c) - Node File System
(d) - Number File System
उत्‍तर - Network File System


प्रश्‍न 9- "Telnet" एक एप्लिकेशन लेयर प्रोटोकॉल है, जिसका अर्थ है?
(a) - Telephone Network
(b) - Teletype Network
(c) - Teleconect Network
(d) - Television Network
उत्‍तर - Teletype Network


प्रश्‍न 10- सी, बेसिक, कोबोल और जावा किस लेंग्‍वेज के उदाहरण है?
(a) - लो-लेवल
(b) - हाई-लेवल
(c) - असेंबली
(d) - मिडिल-लेवल
उत्‍तर - हाई-लेवल


प्रश्‍न 11- .TIFF किसका एक्‍सटेंशन है?
(a) - Transmission Image File Format
(b) - Transformed Image File Format
(c) - Tanged Image File Format
(d) - Time Image File Format
उत्‍तर - Tanged Image File Format


प्रश्‍न 12- एक डॉक्‍यूमेंट डिफॉल्‍ट रूप से किस मोड में प्रिंट होता है?
(a) - लैंडस्‍केप
(b) - पोर्ट्रेट
(c) - पेज सेटअप
(d) - प्रिंट व्‍यू
उत्‍तर - पोर्ट्रेट


प्रश्‍न 13- किसी डॉक्‍यूमेंट में किसी शब्‍द को ढूंढ़ने का सबसे सरल तरीका है?
(a) - Replace
(b) - Find
(c) - Search
(d) - Lookup
उत्‍तर - Find


प्रश्‍न 14- Presentation/Slides तैयार करने हेतु उपयुक्‍त सॉफ्टवेयर है?
(a) - Photoshop
(b) - Power Point
(c) - Outlook Express
(d) - Internet Explorer
उत्‍तर - Power Point


प्रश्‍न 15- ड्रॉप कैप का उपयोग कर किसी अक्षर को अधिकतम कितनी पंक्तियों तक ड्रॉप कर सकते हैं?
(a) - 5
(b) - 10
(c) - 15
(d) - 20
उत्‍तर - 10


प्रश्‍न 16- पानी का रासायनिक सूत्र H2O लिखने के लिये किसका प्रयोग करना चाहिये?
(a) - फॉन्‍ट साइज
(b) - ड्रॉप कैप
(c) - सुपरस्क्रिप्‍ट
(d) - सबस्क्रिप्‍ट
उत्‍तर - सबस्क्रिप्‍ट


प्रश्‍न 17- निम्‍न हार्डवेयर इकाइयों में कौन-सी इकाई डेटा पर गणितीय कार्य करती है?
(a) - ए.एल.यू.
(b) - सी.यू.
(c) - रजिस्‍टर्स
(d) - रैम
उत्‍तर - ए.एल.यू.


प्रश्‍न 18- कंप्‍यूटर सिस्‍टम बस में समानांतर तारों की संख्‍या को किस रूप में जानते हैं?
(a) - बस विड्थ
(b) - बस लेंथ
(c) - बस थिकनेस
(d) - बस कैटेगरी
उत्‍तर - बस विड्थ


प्रश्‍न 19- इनपूट/आउटपुट के संदर्भ में यू.एस.बी. का अर्थ है?
(a) - यूनिक सीरियल बिट
(b) - यूनिवर्सल सीरियल बस
(c) - यूनिवर्सल सीरियल बाइट
(d) - यूनिवर्सल सिंक्रोनाइज्‍ड बस
उत्‍तर - यूनिवर्सल सीरियल बस


प्रश्‍न 20- 24 बिट मैमोरी एड्रेस रजिस्‍टर (एम.ए.आर.) वाला एक सीपीयू कितनी मेमोरी तक एड्रेस कर सकता है?
(a) - 8 केबी
(b) - 8 एमबी
(c) - 16 केबी
(d) - 16 एमबी
उत्‍तर - 16 एमबी




प्रश्‍न 1- निम्‍न में से कौन-सा सिस्‍टम एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर सिस्‍टम है?
(a) - इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर
(b) - एमएस-ऑफिस
(c) - विंडोज
(d) - लिनक्‍स
उत्‍तर - लिनक्‍स


प्रश्‍न 2- एक विंडो के टाइटल बार पर डबल क्लिक करने से विंडो .... हो जायेगी?
(a) - बंद
(b) - छोटी
(c) - पुनर्स्‍थापित
(d) - विभाजित
उत्‍तर - पुनर्स्‍थापित


प्रश्‍न 3- निम्‍नलिखित में से कौन आपके कंप्‍यूटर की वायरस से रक्षा करता है?
(a) - फाइल मैनेजर
(b) - एंटीवायरस
(c) - डिस्‍क क्‍लीनर
(d) - डिस्‍क डिफ्रेग्‍मेंटर
उत्‍तर - डिस्‍क डिफ्रेग्‍मेंटर


प्रश्‍न 4- एमएस-वर्ड में निम्‍न में से कौन-सा वैध फॉन्‍ट नहीं है?
(a) - स्‍ट्रांग
(b) - बोल्‍ड
(c) - इटैलिक
(d) - रेगुलर
उत्‍तर - स्‍ट्रांग


प्रश्‍न 5- निम्‍न में से कौन कंप्‍यूटर सिस्‍टम बस की सही श्रेणी नहीं है?
(a) - कैरेक्‍टर बस
(b) - डेटा बस
(c) - एड्रेस बस
(d) - कंट्रोल बस
उत्‍तर - कैरेक्‍टर बस


प्रश्‍न 6- कौन-सी मैमोरी सहायक मैमोरी नहीं है?
(a) - SRAM
(b) - DVD
(c) - Hard Disk
(d) - Blue-ray Disk
उत्‍तर - SRAM


प्रश्‍न 7- मल्‍टी यूजर एवं मल्‍टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्‍टम है?
(a) - यूनिक्‍स
(b) - विंडोज एक्‍स पी
(c) - विंडोज 7
(d) - डॉस
उत्‍तर - यूनिक्‍स


प्रश्‍न 8- 64 TB बराबर होती है?
(a) - 65536 GB
(b) - 65536 MB
(c) - 32768 KB
(d) - 32768 MB
उत्‍तर - 65536 GB


प्रश्‍न 9- एक विशेष विंडो जिसे आगे बढ़ने से पहले यूजर से इनपुट की आवश्‍यकता होती है, कहलाती है?
(a) - डायलॉग बॉक्‍स
(b) - पॉपअप लिस्‍ट
(c) - लिस्‍ट बॉक्‍स्‍ा
(d) - रेडियो बटन
उत्‍तर - डायलॉग बॉक्‍स


प्रश्‍न 10- ग्राफिक्‍स मॉनीटर का रिजॉल्‍यूशन पूरे स्‍क्रीन पर ...... संख्‍याओं को दर्शाता है?
(a) - क्षैतिज लाइन्‍स
(b) - डॉटस (पिक्‍सल)
(c) - लम्‍बवत् लाइन्‍स
(d) - तिरछी लाइन्‍स
उत्‍तर - डॉटस (पिक्‍सल) डॉटस (पिक्‍सल)


प्रश्‍न 11- विंडोज सिस्‍टम में फाइल्‍स और फोल्‍डर्स ....... स्‍ट्रक्‍चर में ऑर्गनाइज्‍ड होती है?
(a) - लीनियर
(b) - ट्री
(c) - डाइरेक्‍टेड ग्राफ
(d) - अनडाइरेक्‍टेड ग्राफ
उत्‍तर - ट्री


प्रश्‍न 12- एमएस-वर्ड में किसी पैराग्राफ का समापन (end) करने के लिये कौनसी कुंजी (Key)दबाई जाती है?
(a) - Esc
(b) - Enter
(c) - Tab
(d) - Spacebar
उत्‍तर - Enter


प्रश्‍न 13- किसी पैराग्राफ को एक साथ तीन बार क्लिक करने से सिलेक्‍ट होगा?
(a) - पूरा पैराग्राफ
(b) - पैराग्राफ का पहला शब्‍द
(c) - पैराग्राफ का पहला वाक्‍य
(d) - पैराग्राफ का अंतिम वाक्‍य
उत्‍तर - पूरा पैराग्राफ


प्रश्‍न 14- OSI रिफरेन्‍स मॉडल में कुल कितनी लेयर होती हैं?
(a) - 4
(b) - 5
(c) - 8
(d) - 7
उत्‍तर - 7


प्रश्‍न 15- कौन-सा बेब सर्च इंजिन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसिेत किया गया है?
(a) - याहू
(b) - अल्‍टाविस्‍टा
(c) - बिंग
(d) - गूगल
उत्‍तर - बिंग


प्रश्‍न 16- किस नेटवर्क टोपोलॉजी में सभी वर्कस्‍टेशन एक केबल से जुडे रहते हैं?
(a) - बस
(b) - मैश
(c) - रिंग
(d) - स्‍टार
उत्‍तर - बस


प्रश्‍न 17- ''संग्रहित प्रोग्राम अवधारणा'' किसने प्रस्‍तुत की?
(a) - बिल गेट्स
(b) - जॉन वॉन न्‍यूमैन
(c) - एलन ट्यूरिंग
(d) - डोनाल्‍ड नुथ
उत्‍तर - जॉन वॉन न्‍यूमैन


प्रश्‍न 18- निम्‍न में से सबसे तेज मैमोरी है?
(a) - स्‍टेटिक रैम
(b) - डायनमिक रैम
(c) - रोम
(d) - हार्ड-डिस्‍क
उत्‍तर - स्‍टेटिक रैम


प्रश्‍न 19- विंडोज टास्‍कबार की डिफॉल्‍ट उपस्थिति होती है?
(a) - स्‍क्रीन के निचले भाग पर
(b) - स्‍क्रीन के ऊपरी भाग पर
(c) - स्‍क्रीन के दायीं ओर
(d) - स्‍क्रीन के बायीं ओर
उत्‍तर - स्‍क्रीन के निचले भाग पर


प्रश्‍न 20- निम्‍न में से कौन-सा एप्‍लीकेशन विंडोज के लिेये एक वैध ऑपरेशन नहीं है?
(a) - कलरिंग
(b) - मैक्‍सीमाइज
(c) - रिसाइज
(d) - रिस्‍टोर
उत्‍तर - कलरिंग



प्रश्‍न 1- किसे कम्‍प्‍यूटर का पितामह कहा जाता है।
उत्‍तर - चार्ल्‍स बैबेज को ।



प्रश्‍न 2- सर्वप्रथम आधुनिक कम्‍प्‍यूटर की खोज कब हुई ।
उत्‍तर - 1946 में ।



प्रश्‍न 3- विश्‍व का सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटरों वाला देश कौन सा है।
उत्‍तर - संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका ।



प्रश्‍न 4- कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।
उत्‍तर - 2 दिसम्‍बर को ।



प्रश्‍न 5- कम्‍प्‍यूटर के सन्‍दर्भ में A.L.U का तात्‍पर्य है।
उत्‍तर - अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।



प्रश्‍न 6- भारत में प्रथम व्‍यावसायिक कम्‍प्‍यूटर कहां स्‍थापति किया गया था।
उत्‍तर - मुम्‍बई में ।



प्रश्‍न 7- चार्ल्‍स बैंबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन किस किस्‍म का कम्‍प्‍यूटर था ।
उत्‍तर - मेकैनिकल ।



प्रश्‍न 8- विश्‍व का प्रथम सुपर कम्‍प्‍यूटर का निर्माण किस कम्‍प्‍ानी ने किया ।
उत्‍तर - सीआरसी ने ।



प्रश्‍न 9- डिजिटल कम्‍प्‍यूटर कौन से देश में विकसित किया गया ।
उत्‍तर - U.S.A में ।



प्रश्‍न 10- आई बी एम का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ।



प्रश्‍न 11- बारकोड प्रणाली के सन्दर्भ में क्यूआर का अर्थ क्या’ है।
उत्‍तर - क्विक रिस्पांस कोड ।



प्रश्‍न 12- ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दवलियों में, शब्द वीएफएस (VFS) किसका संक्षिप्त नाम है।
उत्‍तर - वर्चुअल फाइल सिस्टम ।



प्रश्‍न 13- आई बी एम मेनफ्रेम पर उपयोग की जाने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा जेसीएल का पूर्ण रूप क्या है।
उत्‍तर - जॉब कंट्रोल लैंग्वेज ।



प्रश्‍न 14- विंडोज ओ. एस. में टास्क मैनेजर यूटिलिटी को कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके खोला जा सकता है।
उत्‍तर - CTRL + ALT + DEL ।



प्रश्‍न 15- नेटवर्क शब्दावली में, डीएचसीपी (DHCP) का पूर्ण रूप है।
उत्‍तर - डायनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल ।



प्रश्‍न 16- वह कौन सा कम्यू्टर प्रोग्राम है जो कम्यूटर उपयोग में न होने की स्थिति में स्क्रीन को ब्लैन्क कर देता है या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।
उत्‍तर - स्क्रीन सेवर ।



प्रश्‍न 17- कम्यूटर थ्रेट्स शब्दावलियों में, कम्यूटर कीबोर्ड पर दवाई गयी कुंजियों को रिकॉर्ड करने की गतिविधि को किस रूप में जाना जाता है।
उत्‍तर - कीबोर्ड कैप्चरिंग ।



प्रश्‍न 18- अमुद्रित डिजिटल दस्तावेज फाइल को अक्सर किस रूप में जाना जाता है।
उत्‍तर - सॉफ्ट कॉपी ।



प्रश्‍न 19- विंडोज ओ. एस. में ‘’ WINDOWS LOGO + L ‘’ की बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग होता है।
उत्‍तर - कम्यूजटर को लॉक कर देगा ।



प्रश्‍न 20- ब्लिंकिंग प्वॉइंट जो टेक्ट में आपकी स्थिति को दर्शाता है , उसे क्या कहते है।
उत्‍तर - कर्सर ।


प्रश्‍न 21- एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है। ।
उत्‍तर - प्रोसेसर ।



प्रश्‍न 22- पैक मैन नामक प्रसिद्ध कंप्‍यूटर किस काम के लिए बना था।
उत्‍तर - खेल ।



प्रश्‍न 23- किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ।
उत्‍तर - ब्‍लेज पास्‍कल ने ।



प्रश्‍न 24- सामान्‍य रूप से प्रयुक्‍त किया जाने वाला कंप्‍यूटर है।
उत्‍तर - डिजिटल कंप्‍यूटर ।



प्रश्‍न 25- CARY क्‍या है।
उत्‍तर - सुपर कंप्‍यूटर ।



प्रश्‍न 26- मल्‍टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्‍यूटर से शुरू हुआ था ।
उत्‍तर - तृतीय पीढ़ी ।



प्रश्‍न 27- विश्‍व में सबसे पहला कंप्‍यूटर कब बना ।
उत्‍तर - 1976 में ।



प्रश्‍न 28- भारत में निर्मित प्रथम कंप्‍यूटर का क्‍या नाम है ।
उत्‍तर - सिद्धार्थ ।



प्रश्‍न 29- सबसे तेज कंप्‍यूटर होता है।
उत्‍तर - सुपर कंप्‍यूटर ।



प्रश्‍न 30- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्‍प्‍यूटर है।
उत्‍तर - चतुर्थ पीढ़ी का ।



प्रश्‍न 31- भारत में निर्मित परम कम्‍प्‍यूटर किस प्रकार का कम्‍प्‍यूटर है।
उत्‍तर - सुपर कंप्‍यूटर ।



प्रश्‍न 32- गणना संयंत्र एबाकस का अविष्‍कार किस देश मे हुआ ।
उत्‍तर - चीन में ।



प्रश्‍न 33- IMAC एक प्रकार का है।
उत्‍तर - मशीन ।



प्रश्‍न 34- एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ।
उत्‍तर - चार्ल्‍स बैबेज ने ।



प्रश्‍न 35- कंप्‍यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है।
उत्‍तर - वॉन न्‍यूमान ।



प्रश्‍न 36- इन्‍टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है।
उत्‍तर - जे. एस. किल्‍बी ।



प्रश्‍न 37- चुम्‍बकीय डिस्‍क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्‍तर - आयरन ऑक्‍साड ।



प्रश्‍न 38- डिजिटल कंप्‍यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
उत्‍तर - गणना ।



प्रश्‍न 39- भारत में विकसित परम सुपर कंप्‍यूटर का विकास किस संस्‍था ने किया ।
उत्‍तर - C-DAC !



प्रश्‍न 40- किसने पहला इलेक्‍ट्रॉनिक कंप्‍यूटर ENIAC को बनाया था ।
उत्‍तर - प्रेस्‍पर एकर्ट और जॉन मोशले ने ।


प्रश्‍न 1- भारत ने सुपर कम्‍प्‍यूटर परम का निर्माण कहा किया ।
उत्‍तर - पूणे में ।



प्रश्‍न 2- कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त आईसी चिप बनी होती है।
उत्‍तर - सिलिकान की ।



प्रश्‍न 3- संसार का पहला गणक यंत्र है।
उत्‍तर - अबेकस ।



प्रश्‍न 4- माइक्रो प्रोसेसर का अविष्‍कार किस कंम्‍पनी ने किया ।
उत्‍तर - इंटेल ने ।



प्रश्‍न 5- संसार का प्रथम प्रोगामर किसे माना जाता है।
उत्‍तर - लेडी एडा आगस्‍टा ।



प्रश्‍न 6- कम्‍प्‍यूटर का मस्तिष्‍क कहलाता है।
उत्‍तर - सीपीयू ।



प्रश्‍न 7- कम्‍प्‍यूटर के संदर्भ में ALU का तात्‍पर्य है।
उत्‍तर - अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।



प्रश्‍न 8- इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है।
उत्‍तर - सीपीयू द्वारा ।



प्रश्‍न 9- कम्‍प्‍यूटर में जाने वाले डाटा को कहते है।
उत्‍तर - इनपुट ।



प्रश्‍न 10- सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है। और निर्णय लेता है।
उत्‍तर - अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।



प्रश्‍न 11- वर्ड में किस विशेषता, स्वचालित रूप से कुछ स्पेलिंग टाइपिंग, कैपिटलाइनेशन या व्याकरण त्रुटियों को सही करती है।
उत्‍तर - ऑटोकरेक्ट !



प्रश्‍न 12- एमएस-एक्सेल में पहले कॉलम से अंतिम कॉलम में जाने और वापस आने के लिए कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर - CTRL + RIGHT ARROW , CTRL + LEFT ARROW !



प्रश्‍न 13- एक वितरक की दो अलग शाखाओं से बिक्री की तुलना करने के लिए किस प्रकार का चार्ट उपयोगी हो सकता है।
उत्‍तर - बार चार्ट !



प्रश्‍न 14- ‘’ Telent ‘’ एक एप्लिकेशन लेयर प्रोटोकॉल है, जिसका अर्थ है।
उत्‍तर - टेलिटाइप नेटवर्क !



प्रश्‍न 15- इंटरनेट द्वारा कई उपयोगकर्ताओं और सिस्टम के बीच फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स के शेयरिंग, प्रोसेसिंग और मैनेजमेंट को क्या कहते है।
उत्‍तर - ऑनलाइन कोलॅबोरेशन !



प्रश्‍न 16- संक्षेपाक्षर SCSI का पूरा अर्थ क्या है।
उत्‍तर - स्मॉल कम्यूटर सिस्टिम इंटरफेस !



प्रश्‍न 17- स्मार्ट कार्ड तकनीकों में सिम का अर्थ होता है।
उत्‍तर - सबस्क्राइबर आईडेंटिटी मोड्यूल !



प्रश्‍न 18- ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दावली में , API किसका संक्षेपाक्षर है।
उत्‍तर - ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस !



प्रश्‍न 19- इस तरह का वैबकैम जिसे निगरानी के लिए लगाया जाता है और जो कम्यूटर नेटवर्क तथा इंटरनेट के जरिये डेटा भेजता है तथा प्राप्त कर सकता है उसे क्या कहते है ।
उत्‍तर - नेटकैम !



प्रश्‍न 20- वह सॉफ्टवेयर जिसका उध्देश्य किसी व्यक्ति या संगठन की जानकारी में आए बिना उसके बारे में जानकारी एकत्र करना होता है। उसे क्या कहते है।
उत्‍तर - स्पाईवेयर !


प्रश्‍न 21- की - बोर्ड में Function Key की संख्‍या कितनी होती है।
उत्‍तर - 12 ।



प्रश्‍न 22- किस प्रिंटर द्वारा एक स्‍ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है।
उत्‍तर - लाइन प्रिंटर ।



प्रश्‍न 23- L.C.D का पूरा नाम क्‍या होता है।
उत्‍तर - Liquid Crystal Display !



प्रश्‍न 24- कंप्‍यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है।
उत्‍तर - मॉनिटर ।



प्रश्‍न 25- गेम खेलना किस से आसान हो जाता है।
उत्‍तर - जॉयस्टिक से ।



प्रश्‍न 26- अधिकांश प्रोडक्‍ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - बारकोडस ।



प्रश्‍न 27- मॉनिटर के डिस्‍प्‍ले आकार को कैसे मापा जाता है।
उत्‍तर - हॉरिजॉन्‍टली ।



प्रश्‍न 28- पहला कंप्‍यूटर माउस किसने बनाया था ।
उत्‍तर - डगलस एन्‍जलबर्ट ।



प्रश्‍न 29- जब पीसी पर किसी डोक्‍यूमेंट पर कार्य करते है, तब डोक्‍यूमेंट अस्‍थायी रूप से स्‍टोर होता है।
उत्‍तर - रैम में ।



प्रश्‍न 30- सेलफोनों में किस प्रकार के स्‍टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है।
उत्‍तर - Cache !



प्रश्‍न 31- इंटरनल स्‍टोरेज किस प्रकार का स्‍टोरेज है।
उत्‍तर - प्राइमरी ।



प्रश्‍न 32- डिस्‍क को ट्रैकों और सेक्‍टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्‍या है।
उत्‍तर - फॉर्मेटिग ।



प्रश्‍न 33- मदरबोर्ड के कंफोंनेन्‍ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्‍यम से ट्रेवल करता है।
उत्‍तर - Bus ।



प्रश्‍न 34- पी. सी. का पूरा नाम है।
उत्‍तर - पर्सनल कंप्‍यूटर ।



प्रश्‍न 35- एक्‍सेसरिज जिस स्‍थान पर सिस्‍टम यूनिट से जुड़ते है उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर - पोर्ट ।



प्रश्‍न 36- विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डो से कौन सा पोर्ट जोडता है।
उत्‍तर - MIDI !



प्रश्‍न 37- संपूर्ण कंप्‍यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है।
उत्‍तर - मदरबोर्ड ।



प्रश्‍न 38- डिस्‍क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है।
उत्‍तर - डिस्‍क ड्राइव ।



प्रश्‍न 39- एक्‍सपैंशन कार्ड किसमें इन्‍सर्ट किए जाते है।
उत्‍तर - स्‍लॉट में ।



प्रश्‍न 40- कंप्‍यूटर की घडी की स्‍पीड की गणना किसमें की जाती है।
उत्‍तर - बिट में ।


प्रश्‍न 1- एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इन्‍फार्मेशन में बदलते हुये प्रोसेस करता है। कहलाता है।
उत्‍तर - प्रोसेसर ।



प्रश्‍न 2- कम्‍प्‍यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग कौन सा होता है।
उत्‍तर - सीपीयू ।



प्रश्‍न 3- सीपीयू (CPU) का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)



प्रश्‍न 4- सीपीयू का वह भाग जो कम्‍प्‍यूटर के अन्‍य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित तथा नियंत्रित करता है। कहलाता है।
उत्‍तर - कंट्रोल यूनिट ।



प्रश्‍न 5- मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पूर्जों को जोडता है।
उत्‍तर - सिस्‍टम बस ।



प्रश्‍न 6- कम्‍प्‍यूटर घडी (System Clock) के स्‍पीड की गणना की जाती है।
उत्‍तर - मेगा हर्टज (MHz) में ।



प्रश्‍न 7- की बोर्ड किस प्रकार की डिवाईस है।
उत्‍तर - इनपुट डिवाईस ।



प्रश्‍न 8- कम्‍प्‍यूटर से पढे जाने वाले अलग - अलग लंबाई - चौडाई की लाइनों वाले कोड को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - बारकोड ।



प्रश्‍न 9- लाईन प्रिंटर एक मिनट में कितने चिन्‍ह छापता है।
उत्‍तर - 200 से 2000 ।



प्रश्‍न 10- सबसे ज्‍यादा काम में आने वाले कैरेक्‍टर प्रिंटर कौन से होते है।
उत्‍तर - डॉट मेट्रिक्‍स प्रिंटर ।



प्रश्‍न 11- TIFF फाइल एक्सटेंशन किसका संक्षेपाक्षर है।
उत्‍तर - टेंग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट !



प्रश्‍न 12- विंडोज ओ. एस. में, फोल्डर के भीतर सभी फाइलों का चयन करने के लिए, किस शॉर्टकट का प्रयोग किया जाएगा।
उत्‍तर - CTRL + A !



प्रश्‍न 13- एक डॉक्यूमेंट डिफॉल्ट रूप से किस मोड में प्रिंट होता है।
उत्‍तर - पोर्ट्रेट !



प्रश्‍न 14- किसी शब्द के नीचे लहरदार लाल रंग की रेखा दर्शाती है कि यह शब्द कैसा है ।
उत्‍तर - शब्द कोष की फाइल में नही है और इसलिए इसकी वर्तनी गलत हो सकती है।



प्रश्‍न 15- किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशेष शब्द या वाक्यांश को ढूंढने का सबसे तीव्र एवं आसान कमाण्ड कौन सी है ।
उत्‍तर - Find !



प्रश्‍न 16- प्रेजेंटेशन स्लाइड शो तैयार करने के लिए आमतौर पर किस ऐप्लिकेशन का प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर - पॉवर प्वॉइंट !



प्रश्‍न 17- पानी का रासायनिक सूत्र H2O लिखने के लिए किसका प्रयोग किया जाना चाहिए।
उत्‍तर - सबस्क्रिप्ट !



प्रश्‍न 18- इनपुट/आउटपुट पोर्ट के सन्दर्भ में युएसबी का पूर्णरूप क्या है।
उत्‍तर - यूनिवर्सल सीरियल बस !



प्रश्‍न 19- विंडोज एक्‍सप्‍लोरर में यदि एक फोल्डरर आइकन के बाई ओर कोई धनात्मक चिन्ह् नही है तो इसका अर्थ है कि फोल्ड‍र में क्या नही है।
उत्‍तर - सबफोल्डर ।



प्रश्‍न 20- SMPS का पूरा नाम क्या है।
उत्‍तर - स्विच मोडपावर सप्लाई ।


प्रश्‍न 21- किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्‍यूटर प्रोग्राम किए गए थे ।
उत्‍तर - मशीन लैंग्‍वेज ।



प्रश्‍न 22- किसने बेसिक कंप्‍यूटर भाषा का विकास किया था ।
उत्‍तर - जॉन. जी. कैमी ।



प्रश्‍न 23- बेसिक कंप्‍यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ।
उत्‍तर - 1964 में ।



प्रश्‍न 24- किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप प्रदर्शन क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - फ्लोर चार्ट ।



प्रश्‍न 25- कंप्‍यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है।
उत्‍तर - व्‍यावसायिक कार्य ।



प्रश्‍न 26- बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते है।
उत्‍तर - 2 ।



प्रश्‍न 27- अक्षरों तथा चिन्‍हों को बाइटों में स्‍टोर करने की विधि को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - बाइट सिस्‍टम ।



प्रश्‍न 28- लॉजिक गेट क्‍या है।
उत्‍तर - एक प्रकार का सर्किट ।



प्रश्‍न 29- कंप्‍यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्‍टोर किया जाता है।
उत्‍तर - डिजिटल डाटा ।



प्रश्‍न 30- कौन सा एक प्रोग्राम है जिससें कंप्‍यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है।
उत्‍तर - यूटिलिटी ।



प्रश्‍न 31- प्रोग्राम में त्रुटि जिससें गलत या अनुपयुक्‍त्‍ा परिणाम उत्‍पन्‍न होते है, उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर - बग ।



प्रश्‍न 32- कंप्‍यूटर भाषा JAVA के आविष्‍कारक कौन है।
उत्‍तर - सन माइक्रोसॉफ्ट ।



प्रश्‍न 33- इंटरनेट पर प्रयुक्‍त कंप्‍यूटर लैंग्‍वेज है।
उत्‍तर - जावा ।



प्रश्‍न 34- यूनिक्‍स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है।
उत्‍तर - वेब सर्वर्स ।



प्रश्‍न 35- किस प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है।
उत्‍तर - मशीन लैग्‍वेज को ।



प्रश्‍न 36- मशीन लैंग्‍वेज क्‍या प्रयोग करती है।
उत्‍तर - न्‍यूमैरिक कोड ।



प्रश्‍न 37- कंप्‍यूटर डाटा स्‍टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्‍टम का प्रयोग करते है।
उत्‍तर - बाइनरी ।



प्रश्‍न 38- बिट किसका लघु रूप है।
उत्‍तर - बाइनरी डिजिट ।



प्रश्‍न 39- कंप्‍यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्‍या कहलाती है।
उत्‍तर - बिट ।



प्रश्‍न 40- कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है।
उत्‍तर - 1024 ।


प्रश्‍न 1- LCD का पूरा नाम क्‍या है ।
उत्‍तर - Lead Crystal Device !



प्रश्‍न 2- Ctrl , Shift और Alt को .............. कुंजिया कहते है।
उत्‍तर - मोडिफायर की ।



प्रश्‍न 3- OCR का पूर्ण रूप क्‍या है।
उत्‍तर - Optical Character Recognition !



प्रश्‍न 4- मॉनिटर के डिस्‍प्‍ले आकार को कैसे मापा जाता है।
उत्‍तर - डायगोनली ।



प्रश्‍न 5- पहला कम्‍प्‍यूटर माउस किसने बनाया था ।
उत्‍तर - डगलस एन्‍जलबर्ट ।



प्रश्‍न 6- जब PC पर किसी डाक्‍यूमेन्‍ट पर कार्य करते है।, तब डाक्‍यूमेन्‍ट अस्‍थायी रूप से स्‍टोर होता है।
उत्‍तर - RAM में ।



प्रश्‍न 7- सुपर कम्‍प्‍यूटर के फ्लॉपी की क्षमता कितनी होती है।
उत्‍तर - 500 M !



प्रश्‍न 8- कम्‍प्‍यूटर का कौन सा भाग फाइलों की केवल अस्‍थाई स्‍टोरेज उपलब्‍ध करता है।
उत्‍तर - ROM मेमोरी ।



प्रश्‍न 9- C.D.-R.O.M. का पूर्ण रूप है।
उत्‍तर - कम्‍पेक्‍ट डिस्‍क्‍- रीड ओनली मेमोरी ।



प्रश्‍न 10- कौन से मीडिया में डाटा/जानकारी, उनमें यूजर द्वारा एक से ज्‍यादा बार स्‍टोर करने (लिखने) की क्षमता है।
उत्‍तर - सीडीआर (CD-RW) डिस्‍क ।



प्रश्‍न 11- सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है
उत्‍तर - लेजर प्रिंटर !



प्रश्‍न 12- C A D का तात्पार्य है।
उत्‍तर - कंप्यू्टर एडेड डिजाइन से !



प्रश्‍न 13- वह बिन्दुं जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है उसे क्या कहते है।
उत्‍तर - टर्मिनल !



प्रश्‍न 14- पहले से चल रहे कम्यूटर को रीस्टा्र्ट करना कहलाता है ।
उत्‍तर - रीबूटिंग !



प्रश्‍न 15- सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है।
उत्‍तर - कंट्रोल यूनिट !



प्रश्‍न 16- माइक्रोप्रोसेसर जो कम्यूटर का मस्तिष्क होता है उसे कहते है।
उत्‍तर - माइक्रोचिप !



प्रश्‍न 17- प्वाइंट एंड ड्रा डिवाइस किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - माउस को !



प्रश्‍न 18- सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी क्या है।
उत्‍तर - प्रिंटेड आउटपुट !



प्रश्‍न 19- HTML डॉक्यूमेन्ट बनाने के लिये किसकी आवश्यकता पडती है
उत्‍तर - टैक्ट एडीटर की !



प्रश्‍न 20- भारत मे निर्मित प्रथम कम्यूटर का नाम क्या है।
उत्‍तर - सिद्धार्थ !


प्रश्‍न 21- सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्‍य डाटा को किसमें बदलना है।
उत्‍तर - सूचना में ।



प्रश्‍न 22- कंप्‍यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है।
उत्‍तर - हार्डवेयर ।



प्रश्‍न 23- DOS का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - डिस्‍क ऑपरेटिंग सिस्‍टम ।



प्रश्‍न 24- यूनिक्‍स का विकास कब हुआ ।
उत्‍तर - 1969 में ।



प्रश्‍न 25- कम्‍पाइलर कंप्‍यूटर की किस प्रकार की भाषा है।
उत्‍तर - निम्‍नस्‍तरीय भाषा ।



प्रश्‍न 26- कंप्‍यूटर की असेम्‍बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है।
उत्‍तर - असेम्‍बलर ।



प्रश्‍न 27- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की त‍कनीक या सुविधा को क्‍या कहा जाता है।
उत्‍तर - इंटफेस ।



प्रश्‍न 28- टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर - एकाउंटिंग में ।



प्रश्‍न 29- POST का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - Power On Self Test !



प्रश्‍न 30- लाइनेक्‍स किस किस्‍म का सॉफ्टवेयर है।
उत्‍तर - ओपन सोर्स ।



प्रश्‍न 11- जब एक कंप्‍यूटर में दो प्रोसेसर लगाय जाते है, तो उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर - पैरेलल प्रोसैसिंग ।



प्रश्‍न 32- मेनफ्रेम या सुपरकंप्‍यूटर में एक्‍सेसे के लिए यूजर्स अक्‍सर क्‍या उपयोग करते है।
उत्‍तर - टर्मिनल ।



प्रश्‍न 33- किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्‍ट किए जाते है।
उत्‍तर - बस से ।



प्रश्‍न 34- टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्‍यूटर है।
उत्‍तर - नेटवर्क सर्वर ।



प्रश्‍न 35- बेव पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्‍यूमेंन्‍ट खुलता है, उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर - हाइपरलिंक ।



प्रश्‍न 36- ईमेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्‍तु के बारे में बताया जाता है।
उत्‍तर - सब्‍जेक्‍ट में ।



प्रश्‍न 37- अनसॉलिसिटेड ई मेल को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - स्‍पैम ।



प्रश्‍न 38- भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ।
उत्‍तर - भारतीय जनता पार्टी ।



प्रश्‍न 39- जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्को को जोडता है उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर - गेटवे ।



प्रश्‍न 40- HTTP का उपयोग करती है।
उत्‍तर - वेबपेज ।


प्रश्‍न 1- फायरवाल का मुख्‍य काम है।
उत्‍तर - मॉनीटरिंग ।



प्रश्‍न 2- ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और उपभोक्‍ता के बीच किसका काम करता है।
उत्‍तर - इंटफेस का ।



प्रश्‍न 3- ऑपरेटिंग सिस्‍टम का प्राथमिक कार्य क्‍या है।
उत्‍तर - कम्‍प्‍यूटर को सहज इस्‍तेमाल लायक बनाना और हार्डवेयर का दक्षतापूर्ण उपयोग ।



प्रश्‍न 4- जब कम्‍प्‍यूटर की मेन मेमोरी मेंएक से अधिक प्रोग्राम चलते है। तब इस क्रिया को कहते है।
उत्‍तर - मल्‍टी प्रोग्रामिंग ।



प्रश्‍न 5- टास्‍क क्‍या है।
उत्‍तर - प्रोग्राम की चलती हुई स्थिति (रनिंग स्‍टेट ऑफ प्रोग्राम) ।



प्रश्‍न 6- लैंग्‍वेज में लिखा जाने वाला प्रथम ऑपरेटिंग सिस्‍टम कौन सा था।
उत्‍तर - यूनिक्‍स ।



प्रश्‍न 7- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का प्रारंभ किसने किया था।
उत्‍तर - जेरोक्‍स कारपोरेशन ने ।



प्रश्‍न 8- विण्‍डोज 3.0 संस्‍करण कब जारी किया गया था।
उत्‍तर - 1990 में ।



प्रश्‍न 9- साफ्टवेयर में कमांड और आप्‍शन की सूची होती है।
उत्‍तर - टूल बार में ।



प्रश्‍न 10- विण्‍डोज में डिलीट की गई फाइलें चली जाती है।
उत्‍तर - रीसाइकिल बिन में ।



प्रश्‍न 11- URL क्या है ।
उत्‍तर - वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस ।



प्रश्‍न 12- कम्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है।
उत्‍तर - डॉं राजरेड्डी !



प्रश्‍न 13- भारत मे इंटरनेट की शुरूआत कब हुई ।
उत्‍तर - 15 अगस्त 1995 में ।



प्रश्‍न 14- भारत मे सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टयरी उपलब्ध कराई है।
उत्‍तर - सिक्किम ने ।



प्रश्‍न 15- चुम्बिकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्‍तर - आयरन ऑक्साइड !



प्रश्‍न 16- कम्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें नापते है।
उत्‍तर - बिट में ।



प्रश्‍न 17- स्टोरेज माध्याम की क्षमता की इकाई है।
उत्‍तर - बाइट ।



प्रश्‍न 18- वह कौन सा डिवाइस है जो दो या दो से अधिक नेटवर्को को जोडता है ।
उत्‍तर - गेटवे ।



प्रश्‍न 19- CD-ROM किस का उदहारण है।
उत्‍तर - इनपुट डिवाइस का ।



प्रश्‍न 20- जब कम्यूटर को दिये गये अनुदेशो पर कार्य करता है तो उसे कहॉ जाता है
उत्‍तर - प्रोसेसिंग ।


प्रश्‍न 21- w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है।
उत्‍तर - HTTP !



प्रश्‍न 22- कोई वेबसाइट एक्‍सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर - Home Page !



प्रश्‍न 23- कंम्‍यूटर को इंटरनेट में जोडने में मदद करता है।
उत्‍तर - ब्राउजर ।



प्रश्‍न 24- org डोमेन का संबंध किस से है।
उत्‍तर - संगठन से ।



प्रश्‍न 25- मोडेम का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - मोडूलेटर डिमोडूलेटर ।



प्रश्‍न 26- ई - मेल का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - इलेक्‍ट्रॉनिक मेल ।



प्रश्‍न 27- इंटरनेट का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - इंटरनेशनल नेटवर्क ।



प्रश्‍न 28- सूचना राजपथ किसे कहते है।
उत्‍तर - इंटरनेट को ।



प्रश्‍न 29- ई - मेल के जन्‍मदाता किसे माना जाता है।
उत्‍तर - रे टामलिंसन ।



प्रश्‍न 30- W.W.W के आविष्‍कारक है।
उत्‍तर - टिमबर्नर्स ली ।



प्रश्‍न 31- इंटरनेट का स्‍टांडर्ड प्रोटोकॉल है।
उत्‍तर - TCP/IP !



प्रश्‍न 32- सबसे लोक प्रिय इंटरनेट गतिविधि है।
उत्‍तर - संप्रेषण ।



प्रश्‍न 33- मोशन पिक्‍चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर - वीडियो एडिटिंग ।



प्रश्‍न 34- MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ।
उत्‍तर - माइक्रोसॉफ्ट ।



प्रश्‍न 35- विण्‍डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ।
उत्‍तर - IBM द्वारा ।



प्रश्‍न 36- विंडोज 98 का विकास कब हुआ ।
उत्‍तर - 1998 में ।



प्रश्‍न 37- भारत में इंटरनेट उपभाक्‍ताओं की सर्वाधिक संख्‍या किस राज्‍य में है।
उत्‍तर - महाराष्‍ट्र में ।



प्रश्‍न 38- Facebook के सबसे अधिक यूजर किस देश के है।
उत्‍तर - अमेरिका ।



प्रश्‍न 39- कीबोर्ड को हिन्‍दी में क्‍या कहा जाता है।
उत्‍तर - कुंजीपटल ।



प्रश्‍न 40- Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है।
उत्‍तर - टर्की में ।


प्रश्‍न 1- एम एस एक्‍सेस एक प्रोग्राम है।
उत्‍तर - डाटा बेस ।



प्रश्‍न 2- माईक्रोसाफ्ट वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को सेन्‍टर एलाइन करने के लिए शार्टकट बटन है।
उत्‍तर - Ctrl + E !



प्रश्‍न 3- माइक्रोसाफ्ट वर्ड में रिप्‍लेस (Replace) विकल्‍प उपलब्‍ध है।
उत्‍तर - एडिट मेनू पर ।



प्रश्‍न 4- संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बडी संस्‍थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्‍ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है।, कहलाता है।
उत्‍तर - WAN !



प्रश्‍न 5- लॉग हॉल नेटवर्क ( Long Haul Network ) किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - वैन को ।



प्रश्‍न 6- माइक्रो कम्‍प्‍यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्‍यवस्‍था जोडती है।
उत्‍तर - मॉडेम ।



प्रश्‍न 7- ई मेल का फुल फार्म क्‍या है।
उत्‍तर - इलेक्‍ट्रॉनिक मेल ।



प्रश्‍न 8- ब्‍लॉग (Blog) शब्‍द किन दो शब्‍दों का संयोजन है।
उत्‍तर - वेव लॉग ( Web Log )



प्रश्‍न 9- CC क्‍या है।
उत्‍तर - एक से अधिक व्‍यक्ति को ई मेल की कॉपी भेजना ।



प्रश्‍न 10- कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग करते हुए सामानों की खरीद - बिक्री संभव बनाता है।
उत्‍तर - ई - कॉमर्स ।



प्रश्‍न 11- वे ग्राफिकल तस्वी्रें जो फाइल , फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट् को रिप्रेर्जेट करती है वह कहलाती है।
उत्‍तर - आइकॉन्स !



प्रश्‍न 12- RAM का पूरा नाम क्या है।
उत्‍तर - रैंडम एक्सेस मैमोरी !



प्रश्‍न 13- रियल टाइम में , ऑनलाइन टेक्ट बाते ................ कहलाती है।
उत्‍तर - चैटिंग !



प्रश्‍न 14- ऐसी ई – मेल प्रणाली जो ऑडियों को सपोर्ट करती है, उसे कहते है।
उत्‍तर - बॉइस मेल !



प्रश्‍न 15- इंटरनेट एक्लोरर में .............. की दबाने से वेब पेज पर मूव होने वाला कर्सर आपको कीबोर्ड का उपयोग करते हुए टेक्ट् का चयन करने देता है।
उत्‍तर - F7 !



प्रश्‍न 16- .co डोमेन ID …………. के लिए प्रयोग किए जाते है।
उत्‍तर - सूचीबद्ध कंपनियाँ !



प्रश्‍न 17- मेनू स्ट्रक्चर में व्यवस्थित की हुई टेक्ट् एवं बाइनरी फाइलों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले प्रोटोकॉल का नाम है।
उत्‍तर - TCP/IP !



प्रश्‍न 18- एक्सेल में डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सबसे आसान तरीका है।
उत्‍तर - ड्रैंग एंड ड्रॉप पद्धति !



प्रश्‍न 19- यूजर के कम्यूटर से सर्वर पर फाइल ट्रान्सफर करना ............ कहलाता है।
उत्‍तर - अपलोडिंग !



प्रश्‍न 20- ऐसा उपकरण जो दो नेटवर्क को एक साथ जोडता है वह ............. कहलाता है।
उत्‍तर - ब्रिज !


प्रश्‍न 21- डिजिटलकम्‍प्‍यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है।
उत्‍तर - गणना एवं तर्क ।



प्रश्‍न 22- निर्वात टयूब किस पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों से संबंधित है।
उत्‍तर - प्रथम पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटर से ।



प्रश्‍न 23- माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्‍बन्‍ध किस उद्योग से है।
उत्‍तर - कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेर से ।



प्रश्‍न 24- IBM क्‍या है।
उत्‍तर - कम्‍पनी ।



प्रश्‍न 25- कम्‍प्‍यूटर बंद होने पर किसके कन्‍टेन्‍ट्स नष्‍ट हो जाते है।
उत्‍तर - मेमोरी ।



प्रश्‍न 26- कम्‍प्‍यूटर में बिल्‍ट परमानेंट मेमोरी को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - ROM !



प्रश्‍न 27- बाइनरी कोड में संख्‍या 7 लिखी जाती है।
उत्‍तर - 101 ।



प्रश्‍न 28- डॉट मैट्रिक्‍स किसका एक प्रकार है।
उत्‍तर - प्रिंटर का ।



प्रश्‍न 29- विश्‍व का सबसे तेज कम्‍प्‍यूटर है।
उत्‍तर - T - 3A !



प्रश्‍न 30- अनुपम क्‍या है।
उत्‍तर - एक सुपर कम्‍प्‍यूटर ।



प्रश्‍न 31- भारत में विकसित परम सुपर कम्‍प्‍यूटर का विकास किस संस्‍था ने किया है।
उत्‍तर - C - DAC !



प्रश्‍न 32- कम्‍प्‍यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है।
उत्‍तर - बिट ।



प्रश्‍न 33- माइकल एंजेलो क्‍या है।
उत्‍तर - एक कम्‍प्‍यूटर वायरस ।



प्रश्‍न 34- कौन सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र द्वारा विकसित सुपर कम्‍प्‍यूटर परियोजना है।
उत्‍तर - अनुपम ।



प्रश्‍न 35- फाइलो को अकसर क्‍या कहते है।
उत्‍तर - डॉक्‍यूमेंट ।



प्रश्‍न 36- परस्‍पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - डाटाबेस ।



प्रश्‍न 37- नयी स्‍लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट की क्‍या है।
उत्‍तर - Ctrl + N !



प्रश्‍न 38- एमएस वर्ड डॉक्‍यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्‍या दर्शाता है।
उत्‍तर - स्‍पेलिंग में त्रुटि ।



प्रश्‍न 39- कंप्‍यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्‍तर - प्रोसेस ।



प्रश्‍न 40- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्‍यूटर का मस्तिष्‍क होता है, उसे क्‍या कहा जाता है।
उत्‍तर - माइक्रोचिप ।




प्रश्‍न 1- क्‍लासरूम न जाकर कम्‍प्‍यूटर तथा इंटरनेट के जरिए अध्‍यपन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है।
उत्‍तर - ई - लर्निग ।



प्रश्‍न 2- ई - व्‍यापार ( E - Commerce ) का अर्थ है।
उत्‍तर - इंटरनेट पर व्‍यापार ।



प्रश्‍न 3- जो वायरस हार्ड डिस्‍क का बूट सेक्टर खराब कर देता है। क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - बूट सेक्‍टर वायरस ।



प्रश्‍न 4- सम्‍पूर्ण लैन नेटवर्क को संक्रमित करने के लिए कौन कुख्‍यात है।
उत्‍तर - वर्म्‍स ।



प्रश्‍न 5- वायरस का पहला व्‍यवसायिक इस्‍तेमाल कब हुआ था।
उत्‍तर - 1985 ई. में ।



प्रश्‍न 6- 'वेलकम टू द डंगियॉन' संदेश किस वायरस की पहचान है।
उत्‍तर - ब्रेन ।



प्रश्‍न 7- रैनड्रॉप्‍स किस प्रकार का वायरस है।
उत्‍तर - EXE और COM वायरस ।



प्रश्‍न 8- बार कोड प्रणाली के सन्‍दर्भ में क्‍यूआर (QR) का क्‍या अर्थ है।
उत्‍तर - क्विक रिस्‍पांस कोड ।



प्रश्‍न 9- वह कौन सा कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम है जो कम्‍प्‍यूटर उपयोग में न होने की स्थिती में स्‍क्रीन को ब्‍लैंक कर देता है। या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।
उत्‍तर - स्‍क्रीनसेवर ।



प्रश्‍न 10- उस लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा को पहचाने जिसका उपयोग मल्‍टीमीडिया वेब पेजों को बनाने के लिए किया जाता है।
उत्‍तर - जावा ।



प्रश्‍न 11- किसी ऑफिस में अलग – अलग कम्यूटर को जोडने के लिए .............. यन्त्र का प्रयोग किया जाना चाहिए ।
उत्‍तर - हब !



प्रश्‍न 12- राऊटर एक ............... के समान कार्य करता है।
उत्‍तर - ब्रिज !



प्रश्‍न 13- उस प्रोग्राम या सर्विस का नाम क्या है जो ई मेल संदेश देखने की सेवा प्रदान करता है।
उत्‍तर - ई मेल क्लाइंट !



प्रश्‍न 14- इन्टरनेट पर सर्वर को ............. भी कहा जाता है।
उत्‍तर - होस्ट !



प्रश्‍न 15- वेब पेज में जिस शब्द पर क्लिक करने से दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है, उसे कहते है
उत्‍तर - हाइपरलिंक !



प्रश्‍न 16- एक ऐसी तकनीक जो रेडियो फ्रिक्वेंसी को टाइम स्लॉट में विभाजित करती है , उसे क्या कहते है।
उत्‍तर - TDMA !



प्रश्‍न 17- सारे लॉजिकल कार्य .......... द्वारा किये जाता है।
उत्‍तर - ALU !



प्रश्‍न 18- फाइल डिलीट करने के बाद .......... में भेज दी जाती है।
उत्‍तर - रीसाइकल बिन में !



प्रश्‍न 19- वर्ड में सिम्बॉल ............... पर उपलब्ध होते है।
उत्‍तर - इंसर्ट मेनू !



प्रश्‍न 20- मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर में इमेल , टेक्ट , एनीमेशन आदि होते है , जबकि ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में सिर्फ ............ होते है।
उत्‍तर - इमेज !


प्रश्‍न 21- किसी बाहरी स्‍त्रोत से आती है और कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - इनपुट ।



प्रश्‍न 22- प्रिन्‍ट के लिए कौन सा मेनु सिलेक्‍ट किया जाता है।
उत्‍तर - फाइल ।



प्रश्‍न 23- कट, कॉपी, और पेस्‍ट करने के लिए कौन सा मेनू सिलेक्‍ट किया जाता है।
उत्‍तर - एडिट ।



प्रश्‍न 24- विद्यमान डॉक्‍यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्‍यूमेंट की क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - एडिटिंग ।



प्रश्‍न 25- समग्र डॉक्‍यूमेंट सिलक्‍ट करने के लिए किस की को प्रयुक्‍त किया जाता है।
उत्‍तर - Crtl + A !



प्रश्‍न 26- टेस्‍ट आधारित डॉक्‍यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - वर्ड प्रोसेसर ।



प्रश्‍न 27- स्‍प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्‍यूमेंट होते है।
उत्‍तर - वर्कबुक ।



प्रश्‍न 28- सारे वर्ड डॉक्‍यूमेंट का डिफाल्‍ट फाइल एक्‍सटेंशन क्‍या है।
उत्‍तर - DOC !



प्रश्‍न 29- किसी कॉलम में टेक्‍स्‍ट प्राय: कौन सा अलाइन होते है।
उत्‍तर - लेफ्ट अलाईन ।



प्रश्‍न 30- डाइरेक्‍टरी के अंदर की डाइरेक्‍टरी को कहा जाता है।
उत्‍तर - सब डाइरेक्‍टरी ।



प्रश्‍न 31- ओरेकल है।
उत्‍तर - डाटाबेस सॉफ्टवेयर ।



प्रश्‍न 32- असेम्‍बलर का कार्य है।
उत्‍तर - असेम्‍बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना ।



प्रश्‍न 33- वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्‍यूटर में प्रवेश करता है। या निकलता है। उसे कहा जाता है।
उत्‍तर - टर्मिनल ।



प्रश्‍न 34- विश्‍व का प्रथम कंप्‍यूटर नेटवर्क माना जाता है।
उत्‍तर - ARPANET !



प्रश्‍न 35- लिनक्‍स एक उदाहरण है।
उत्‍तर - ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का ।



प्रश्‍न 36- सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
उत्‍तर - डीबगिंग ।



प्रश्‍न 37- कंम्‍प्‍यूटर में डेटा किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - चिन्‍ह व संख्‍यात्‍मक सूचना को ।



प्रश्‍न 38- एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है।
उत्‍तर - प्रोसेसर ।



प्रश्‍न 39- CRAY क्‍या है।
उत्‍तर - सुपर कंम्‍प्‍यूटर ।



प्रश्‍न 40- टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्‍यूटर में हुआ ।
उत्‍तर - तृतीय पीढ़ी ।




प्रश्‍न 1- एक्‍सेल एक्‍स्‍प्रेशन=POWER(2,10) का परिणाम मूल्‍य क्‍या होगा ।
उत्‍तर - 1024 ।



प्रश्‍न 2- एक्‍सेल एक्‍स्‍प्रेशन=MONTH ( "4.4/1977") का परिणाम मूल्‍य क्‍या होगा ।
उत्‍तर - 4 ।



प्रश्‍न 3- ड्रॉप कैप का इस्‍तेमाल करते हुए किसी अक्षर को अधिकतम कितनी पंक्तियों तक ड्रॅाप किया जा सकता है।
उत्‍तर - 10 ।



प्रश्‍न 4- जब एक पंक्ति टेक्‍स से भर जाती है तब स्‍वचालित रूप से अगली पंक्ति पर जाने को क्‍या कहा जाता है।
उत्‍तर - वर्ड रैप ।



प्रश्‍न 5- इंटर नेट किसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है।
उत्‍तर - WAN का ।



प्रश्‍न 6- एम एस एक्‍सेल में 31 वें पंक्ति और 20 वीं स्‍तंभ के इंटरसेक्‍श्‍ान पर सेल का एड्रेस क्‍या होगा ।
उत्‍तर - T31 !



प्रश्‍न 7- विंडोज सिस्‍टम में फाइल और फोल्‍डर्स ............. स्‍ट्रक्‍चर में ऑर्गनाइज्‍ड होते है।
उत्‍तर - ट्री ।



प्रश्‍न 8- इन्‍टरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर में इनप्राइवेट ब्राउजिंग करने की शॅार्टकट की क्‍या होती है।
उत्‍तर - Ctrl + Shift + P !



प्रश्‍न 9- किसी सेल में दिए गये एक्‍सेल समीकरण = 10-10/2+8 का डिस्‍प्‍ले मान होगा ।
उत्‍तर - 13 ।



प्रश्‍न 10- कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क के संबंध में VPN का पूर्ण नाम क्‍या है।
उत्‍तर - वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ।



प्रश्‍न 11- कम्यूटर पर एक माइक को कार्य करने के लिए उसमें .............. होना चाहिए ।
उत्‍तर - साउंड कार्ड !



प्रश्‍न 12- ऑपरेटिंग सिस्टम ............... में रहता है।
उत्‍तर - हार्ड डिस्कस में !



प्रश्‍न 13- ............. फंक्शन्स का एक स्टैन्डेर्ड सेट है जिसके माध्यम से एप्लीकेशन कर्नेल के साथ इंटरएक्ट. करते है।
उत्‍तर - सिस्टम की लाइब्रेरी !



प्रश्‍न 14- यदि आप Ctrl + F का उपयोग करते है तो आप क्या करने की कोशिश कर रहे है।
उत्‍तर - एक टेस्ट‍ ढुढ़ने की !



प्रश्‍न 15- प्लॉटर एक .............. डिवाइस है।
उत्‍तर - आटपुट !



प्रश्‍न 16- इंकजेट और लेजर प्रिंटर्स ........... प्रिंटर्स के उदाहरण है।
उत्‍तर - नॉन – इम्पैरक्ट. !



प्रश्‍न 17- वेबसाइट्स को देखने के लिए प्रयोग किये जाने वाला प्रोग्राम ............. कहलाता है।
उत्‍तर - ब्राउजर !



प्रश्‍न 18- इंटरनेट से जुडे प्रत्येक कम्यूटर में ......... होना जरूरी है।
उत्‍तर - विशिष्ट आईपी एड्रेस !



प्रश्‍न 19- एक कम्यूटर के गैर भौतिक घटक को .......... के रूप में संदर्भित किया जाता है।
उत्‍तर - सॉफ्टवेयर !



प्रश्‍न 20- एक कम्यूरटर में गणना के कार्य के लिए .................. जिम्मेदार है।
उत्‍तर - सीपीयू !


प्रश्‍न 21- वह उपकरण जो हेन्‍डहेल्‍ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्‍तेमाल करता है।
उत्‍तर - पीडीए ।



प्रश्‍न 22- सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्‍या है।
उत्‍तर - प्रिंटेड आउटपुट ।



प्रश्‍न 23- सेकंडरी स्‍टोरेज मीडिया से हार्डडिस्‍क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते है।
उत्‍तर - इनस्‍टॉलेशन ।



प्रश्‍न 24- डीवीडी उदाहरण है।
उत्‍तर - ऑप्टिकल डिस्‍क का ।



प्रश्‍न 25- CD-RW का पूरा नाम है।
उत्‍तर - Compact Disc rewritable.



प्रश्‍न 26- कंप्‍यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्‍त रूप क्‍या है।
उत्‍तर - यू. पी. एस. ।



प्रश्‍न 27- मॉडयूलेटर - डी - मॉडयूलेटर का सामान्‍य नाम है।
उत्‍तर - मोडेम ।



प्रश्‍न 28- पहले से ऑन कंप्‍यूटर को रीस्‍टार्ट करने को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - वार्म बूटिंग ।



प्रश्‍न 29- HTML डॉक्‍यूमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है।
उत्‍तर - टेक्‍स्‍ट एडीटर की ।



प्रश्‍न 30- एक्‍सेल स्‍प्रेडशीअ का एक्‍स्‍टेंशन है।
उत्‍तर - .xls !



प्रश्‍न 31- चुम्‍बकीय डिस्‍क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्‍तर - आयरन ऑक्‍साइड ।



प्रश्‍न 32- कंप्‍यूटर में किसी शब्‍द की लम्‍बाई किसमें मापते है।
उत्‍तर - बिट में ।



प्रश्‍न 33- स्‍टोरेज माध्‍यम की क्षमता की इकाई है।
उत्‍तर - बाइट ।



प्रश्‍न 34- एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है।
उत्‍तर - GUI ।



प्रश्‍न 35- एक बाइट का कलेक्‍शन है।
उत्‍तर - आठ बिट्स ।



प्रश्‍न 36- कम्‍पाइलर है।
उत्‍तर - स्‍त्रोत प्रोग्राम का ऑब्‍जेक्‍ट कोड में अनुवादक ।



प्रश्‍न 37- वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है।
उत्‍तर - रैम ।



प्रश्‍न 38- जावा उदाहरण है।
उत्‍तर - उच्‍चस्‍तरीय भाषा का ।



प्रश्‍न 39- वह इनपुट डिवाइस जो सुपर बाजारों में व्‍यापक रूप से प्रयोग की जाती है।
उत्‍तर - बार कोड रीडर ।



प्रश्‍न 40- वे टर्मिनल्‍स जिन्‍हें पहले कैश रजिस्‍टर्स कहते थे, प्राय: कॉम्‍प्‍लेक्‍स इन्‍वेंटरी तथा विक्रय कंप्‍यूटर प्रणालियों से जुडे होते है।
उत्‍तर - प्‍वाइंट - ऑफ - सेल ।



दुनिया का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था?

पहले के पुराने कंप्यूटर का ऑपरेटिंग system DOS पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था

पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कब कब विकसित हुआ था?

1960 के दशक में, IBM Operating System को विकसित करने का काम करने वाला पहला कंप्यूटर निर्माता बना और अपने कंप्यूटरों में शामिल Operating System को दूसरे कंप्यूटर के लिए बाँटने का काम किया. पहला Operating system 1950 के दशक में विकसित किया गया था. जब कंप्यूटर एक समय में केवल एक प्रोग्राम चला सकते थे.

भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्यूशन्स (बॉस) एक लिनक्स वितरण है, जो सी-डैक द्वारा विकसित किया गया है। यह सॉफ्टवेयर बॉस ग्नू/लिनक्स या बॉस लिनक्स के नाम से भी जाना जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के जनक कौन थे?

रिचर्ड स्टॉलमैन.