वन्य जीव हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है? - vany jeev hamaare lie kyon mahatvapoorn hai?

वन्य जीव संरक्षण क्यों आवश्यक है

वन एवं वन्य जीवन को निम्नलिखित कारणों से सुरक्षित रखना चाहिए —
(1) प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए।
(2) जीन पूल की सुरक्षा के लिए।
(3) फल, मेवे, सब्ज़ियाँ तथा औषधियाँ प्राप्त करने के लिए।
(4) इमारती तथा जलाने वाली लकड़ी प्राप्त करने के लिए।
(5) पर्यावरण में गैसीय संतुलन बनाने के लिए।
(6) वृक्षों के वायवीय भागों से पर्याप्त मात्रा में जल का वाष्पन होता है जो वर्षा के स्रोत का कार्य करते हैं।
(7) मृदा अपरदन एवं बाढ़ पर नियंत्रण करने के लिए।
(8) वन्य जीवों को आश्रय प्रदान करने के लिए।
(9) धन प्राप्ति के अच्छे स्रोत के रूप में।

भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

1.सुन्दरवन या “मैंग्रोव” वन कहाँ पाए जाते हैं ?

(a) कच्छ प्रायद्वीप
(b) पश्चिमी घाट
(c) कोंकण तट
(d) डेल्टाई पश्चिम बंगाल

Answer

डेल्टाई पश्चिम बंगाल

2. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से भारत के पूर्वी-तट की अपेक्षा पश्चिमी तट पर ज्यादा वर्षा क्यों होती है?

(a) पूर्वी-तट की अपेक्षा यह तट सीधा है
(b) पश्चिमी घाट हवा को रोकती है जिससे बारिश होती है
(c) पूर्वी तट, पश्चिमी तट से चौड़ा है
(d) पूर्वी घाट हवा की दिशा के समानान्तर है

Answer

पश्चिमी घाट हवा को रोकती है जिससे बारिश होती है

3. गंगा- ब्रह्मपुत्र डेल्टा क्षेत्र का वन निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?

(a) मॉनसून वन
(b) वर्षा वन
(c) पतझड़ वन
(d) सुंदरबन

4. भारत का “दैनिक मौसम मानचित्र” कहाँ तैयार तथा छापा (प्रिंट)जाता है?

(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे

5. भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं ?

(a) केरल में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उड़ीसा में

6. भारत का केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) मद्रास
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) बेंगलूरु

7. दिल्ली में शीतकालीन वर्षा होती है

(a) दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण
(b) उत्तर पूर्व मानसून के कारण
(c) रुढ़ वर्षा के कारण
(d) पश्चिमी विक्षोभ के कारण

Answer

पश्चिमी विक्षोभ के कारण

8. अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में भारी वर्षा होती है

(a) गारो, खासी तथा जैतिया की पहाड़ियों में
(b) छोटा नागपुर पठार में
(c) कोरोमंडल तट पर
(d) मालवा पठार में

9. ‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है?

(a) वन्य जीव संरक्षण
(b) वन संरक्षण
(c) वैज्ञानिक कृषि
(d) वनोन्मूलन

10. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से सबसे अधिक वनआच्छादन किस राज्य का है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा

11. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है?

(a) 20%
(b) 23%
(c) 26%
(d) 28%

12. जून के महीने में मॉनसून का फटना वर्षा लाता है

(a) केरल और कर्नाटक में
(b) केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट में
(c) केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में
(d) केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में

Answer

केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट में

13. पूर्वी भारत के सुंदरबन एक उदाहरण है

(a) वन पारिस्थितिक तंत्र का
(b) मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का
(c) घासस्थल पारिस्थितिक यंत्र का
(d) समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का

Answer

मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का

14. भारत में शीतोष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान केन्द्र कहाँ है?

(a) शिमला
(b) राँची
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर

15. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय पतझड़ी पौधा है जो दक्कन के पठार की विशेषता है?

(a) सागौन
(b) शीसम
(c) चंदन
(d) साल

16.नीलगिरि पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है :

(a) साल
(b) चीड़
(c) यूकेलिप्टस
(d) टीक (सागौन)

17.भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून से निम्नलिखित में से कहाँ वर्षा होती है ?

(a) दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर
(b) पश्चिमी तट पर
(c) उत्तर-पश्चिमी भारत में
(d) पूर्वी तट पर

Answer

दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर

18. हिमालय वन अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?

(a) शिमला
(b) भूटान
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून

19. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?

(a) 1952
(b) 1940
(c) 1942
(d) 1999

20. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है?

(a) पूर्वी घाट
(b)विन्ध्यांचल
(c)अरावली
(d) पश्चिमी घाट

21. नागपुर में वर्षा कम होती है क्योंकि सह्याद्रि पर्वत के कारण यह

(a) पवनाभिमुख पार्श्व में स्थित है
(b) अभिसमुद्र पार्श्व में स्थित है
(c) समुद्रतट पार्श्व में स्थित है
(d) प्रतिपवन पार्श्व में स्थित है

Answer

प्रतिपवन पार्श्व में स्थित है

22. विश्व का अधिकांश न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) निम्नलिखित में से कहाँ से आता है ?

(a) शंकुवृक्षी वन
(b) पतझड़ी वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) वर्षा प्रचुर वन

23. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व

(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) पवन
(d) वृष्टि

24. भारत की जलवायु किस प्रकार वर्णित है?

(a) मॉनसून प्रकार
(b) भूमध्यरेखीय प्रकार
(c) टुंड्रा प्रकार
(d) भूमध्यसागरीय प्रकार

25. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटानिकल सर्वे ऑफ इन्डिया) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) लखनऊ
(b) दा£जलिंग
(c) कोलकाता
(d) ऊटकमण्ड

26. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकाल में निम्नलिखित में से किस कारण से वर्षा होती है?

(a) पश्चिमी विक्षोभ
(b) चक्रवाती अवदाब
(c) दक्षिण पश्चिमी मॉनसून
(d) निवर्तनी मॉनसून

27.सुन्दरबन के जंगल को क्या कहा जाता है?

(a) गुल्म (स्क्रब) जंगल
(b) मैन्ग्रौव
(c) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट)
(d) टुन्ड्रा

28. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु सूखा रहता है क्योंकि

(a) यह वृष्टि-छाया क्षेत्र में स्थित है
(b) ताप इतना अधिक है कि पवन ठंडी नहीं हो पाती
(c) पवन इस क्षेत्र तक नहीं पहुँचतीं
(d) इस क्षेत्र में कोई भी पर्वत नहीं है

Answer

यह वृष्टि-छाया क्षेत्र में स्थित है

29. भारत की कुल भूमि में से वन प्रदेश का प्रतिशत है:

(a) 30 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत से कम
(d) 33 प्रतिशत

30. असम और नगालैंड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है:

(a) ओरांगउटान
(b) गिबन
(c) चिम्पैंजी
(d) गुरिल्ला

इस पोस्ट में आपको वन एवं वन्य जीव संरक्षण निबंध वन्य जीव संरक्षण क्यों आवश्यक है प्राणियों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है वन्य प्राणियों के संरक्षण का महत्व वन्य जीव संरक्षण पर निबंध हिंदी में वन संरक्षण का अर्थ in hindi वन्य जीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन वन्य जीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर निबंध भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!