अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे देखें? - akaunt nambar se paasabuk kaise dekhen?

Bank Balance Kaise Check Kare और घर बैठे ऑनलाइन बैंक बैलेंस देखें एवं बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया व फायदे क्या है जाने हिंदी में

आज से करीब 15 साल पहले हमें अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए बैंक जाना पड़ता था उस समय एटीएम भी ना के बराबर थे इसलिए बैंक जाना मजबूरी था। ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी शुरू नहीं हुई थी हमें अपनी पासबुक को अपडेट कराना पड़ता था पहले तो यह सारा काम मैनुअली ही था लेकिन बाद में बैंकों में प्रिंटर की सुविधा उपलब्ध हो गई थी प्रिंटर के द्वारा पासबुक में एंट्री होनी शुरू हो गई लेकिन आज के जमाने में अपने अकाउंट की जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। आप घर बैठे भी अपने बैंक अकाउंट की डिटेल पता कर सकते हैं और अपना अकाउंट Bank Balance जान सकते हैं। अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है यहां तक कि सारे फंड भी ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाते हैं अब आप अपना बैंक अकाउंट भी ऑनलाइन खोल सकते हैं।

Table of Contents

  • अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को किन-किन तरीकों से देखा जा सकता है।
    • बैंक जाकर बैंक बेलेंस चेक करने की प्रकिया
    • एटीएम के द्वारा
    •  मोबाइल नंबर के द्वारा ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
      • SBI Balance check Toll Free Number
    • BOI Balance check Toll Free Number
    • ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करे
      • Bhim App से बैलेंस चेक करने कि प्रक्रिया
      • Phone Pay से बैलेंस चेक करे
      • Google Pay से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर
      • Amazon Pay से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर
    • बैंक यूएसएसडी कोड के द्वारा अपना bank balance check करना
      • Mobile से बैलेंस जानने के फायदे
      • SBI अकाउंट का बैलेंस जाने
      • HDFC खाते का बैलेंस  जानें
      • UCO बैंक के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस जाने
      • OBC बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट का बैलेंस जाने

अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को किन-किन तरीकों से देखा जा सकता है।

अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को जानने के लिए 5 तरीके हो सकते हैं पहले तो आप सीधे अपने बैंक में जाकर अपने पासबुक की एंट्री करा सकते हैं अगर पास बुक नहीं है तो अपना नाम और अकाउंट नंबर बताकर भी अपना बैलेंस जान सकते हैं दूसरा तरीका यह है कि एटीएम पर जाकर भी अपना Bank Balance जान सकते हैं तीसरा तरीका मोबाइल नंबर का है जिसके जरिए आप घर बैठे अपने अकाउंट की सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बैंक के द्वारा अपने खाते से लिंक कराना होगा जो आप एसएमएस या इंक्वायरी नंबर के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं चौथा तरीका नेट बैंकिंग का है जो आजकल के इंटरनेट बैंकिंग के जमाने में सबसे बेहतर और सुरक्षित है।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे देखें? - akaunt nambar se paasabuk kaise dekhen?

IFSC Code

बैंक जाकर बैंक बेलेंस चेक करने की प्रकिया

आपका जिस बैंक में अकाउंट है आप उस बैंक जाएं और जाकर अपना स्टेटमेंट निकलवा ले। उससे आपको अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी नहीं तो आप अपनी पासबुक में एंट्री भी करा सकते हैं। उससे भी आपको बैंक अकाउंट के Bank Balance की जानकारी मिल जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि मेरा बैंक बैलेंस कितना है।

एटीएम के द्वारा

अगर आपके पास अपनी बैंक का जिसमें आपका अकाउंट है उसके द्वारा जारी किया हुआ एटीएम कार्ड है तो आप एटीएम मशीन पर जाकर भी अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं एटीएम से दो काम होते हैं एक तो आप पैसा निकाल सकते हैं दूसरे बैलेंस चेक करने का ऑप्शन भी होता है। इसके लिए सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करें उसके बाद आपके सामने पिन डालने का ऑप्शन आएगा अपना पिन नंबर डालें उसके बाद आपके पास ऑप्शन आएगा कि आप पैसे निकालना चाहते हैं या Bank Balance चेक करना चाहते हैं आप बैलेंस चेक करने का ऑप्शन पर क्लिक करें आपके अकाउंट बैलेंस की स्लीप निकल आएगी जिससे आप बड़ी आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Internet Banking क्या है 

 मोबाइल नंबर के द्वारा ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया

अगर आपका मोबाइल नंबर आपकी बैंक में यानी कि जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में रजिस्टर्ड है मतलब आपके अकाउंट से लिंक है तो आप मोबाइल नंबर के द्वारा भी अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको मोबाइल आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप उसे अवश्य लिंक करा लें इससे बहुत से फायदे हैं और घर बैठे आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा बैंक के इंक्वायरी नंबर या s.m.s. के द्वारा भी अपने अकाउंट में बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे देखें? - akaunt nambar se paasabuk kaise dekhen?

SBI Balance check Toll Free Number

एसबीआई  क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने की एक फ्री सुविधा है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। अपना एसबीआई चेक करने के लिए आपको अपने registered मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल देना होगा।जिसके बाद एक SMS के माध्यम से आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

BOI Balance check Toll Free Number

BANK OF INDIA भारत की एक और प्रतिष्ठित बैंक है जिसके लाखों ग्राहक है। बैंक ऑफ इंडिया का भी एक boi balance check toll free नंबर है जिस पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है  Boi balance check number 09015135135 है।

बैंक का नाम टोल फ्री नम्बरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया09223488888पंजाब नेशनल बैंक1800180222Allahabad Bank09224150150बैंक ऑफ बड़ौदा0922301131आईसीआईसीआई बैंक02230256767एक्सिस बैंक18004195959एचडीएफसी बैंक18002763333Yes Bank09840909000युनियन बैंक ऑफ इंडिया09223920000यूको बैंक09278792787विजया भव18002665555IDBI bank18008431122कैनरा बैक09015483483बैंक ऑफ इंडिया09015135135syndicate bank08067006989कोटक महिंद्रा बैंक18002740110धनलक्ष्मी बैंक08067747700कारपोरेशन बैंक09289792897सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया09222250000

ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करे

आप नेट बैंकिंग के द्वारा भी अपने अकाउंट की डिटेल्स देख सकते हैं जो लोग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं वह लोग आसानी से अपने खाते की जानकारी नेट बैंकिंग के द्वारा देख सकते हैं। अगर आप यूपीआई या भीम ऐप के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं तो यह और भी अच्छा है क्योंकि यह नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत काम करता है। और इस ऐप से अपने खाते की पूरी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के जरिए एक तरीका यह भी है कि आप अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपना बलैंस इस प्रकार चेक कर सकते हैं-

  • आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना है।
  • अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।
  • लॉगइन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करना है।
  • अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे।
  • आपके बैंक खाते में मौजूद रकम आपको दिख जाएगी।

Bhim App से बैलेंस चेक करने कि प्रक्रिया

  • सबसे पहले एप को ओपन करलीजिए।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे देखें? - akaunt nambar se paasabuk kaise dekhen?

  • अपना पिन डाल कर एंटर कर लीजिए
  • बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Check balance पर क्लिक करे।
  • अपना UPI पिन डाले और फिर क्लिक करे।
  • आपका बैंक बैलेंस दिख जायेगा।

Phone Pay से बैलेंस चेक करे

  • अपने फ़ोन पे एप को ओपन कर ले।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे देखें? - akaunt nambar se paasabuk kaise dekhen?

  • ओपन करने के बाद Bank balance पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे
  • फिर अपना UPI Pin डाले।
  • इसके बाद आपको आपके बैंक खाते में मौजूद राशि की जानकारी मिल जाएगी।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे देखें? - akaunt nambar se paasabuk kaise dekhen?

Google Pay से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर

  • Google Pay ओपन कर ले।
  • अपनी प्रोफाइल में जाएँ।
  • फिर Bank Account पर क्लिक करें।
  • फिर View Balance पर क्लिक करे।
  • अपना UPI पिन डाले।
  • आपको आपका बैंक बैलेंस पता चल जायेगा।

Amazon Pay से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर

  • सबसे पहले अपना Amazon App ओपन कर ले।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे देखें? - akaunt nambar se paasabuk kaise dekhen?

  • इसके बाद Amazon Pay पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Check Bank Balance पर क्लिक करे।
  • अपना UPI PIN डाले।
  • आपका उपलब्ध बैंक बैलेंस आपको दिख जायेगा।

बैंक यूएसएसडी कोड के द्वारा अपना bank balance check करना

अगर आपके पास कोई मोबाइल नहीं है और आप उस पर bank ussd code डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो मैं आपको निम्न USSD Code दे रहा हूं जो कि बैंक द्वारा ही दिया गया है तो इसके द्वारा आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे निकाले?

क्या है प्रोसेस-.
कस्टमर को सबसे पहले इस ऐप में लॉगइन करना होगा..
इसके बाद 'Accounts' पर क्लिक करना होगा..
इस स्टेप को पूरा करने के बाद 'My Balance' पर क्लिक करें और फिर 'Saving Account' को चुनें..
यहां आप एम-पासबुक (m-Passbook) देख सकेंगे..
इसके साथ ही आपको अपने खाते के हर लेन-देने के बारे में पता लग जाएगा..

मोबाइल से पासबुक कैसे चेक करे?

प्ले स्टोर से उपयोगकर्ता को "सेंट एम-पासबुक" एप्लिकेशन डाउनलोड करना है..
मोबाइल फोन पर एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, उसपर क्लिक करें..
एम-पासबुक एप्लीकेशन बैंक की बिल्डिंग वाले बैक-ग्राउंड के साथ शुरू होगी..
फिर भाषा चुनें.
पंजीकरण के लिए यूजर आईडी (यानी ग्राहक का सीआईएफ) और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें..

अपनी पासबुक कैसे निकाले?

वेबसाइट पर पीएफ पासबुक देखने या डाउनलोड करने के लिए आपका अकाउंट यूनीवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) से टैग होना चाहिए। आप इस वेबसाइट पर पासबुक देखा जा सकता है और डाउनलोड भी करना संभव होगा। ईपीएफओ मेंबर पासबुक तक पहुंचने के लिए सबसे पहले epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

ऑनलाइन पासबुक कैसे देखें?

क्या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के बिना EPF पासबुक ऑनलाइन देखना संभव है? नहीं, पासबुक ऑनलाइन देखने के लिए, आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। आप अपनी पासबुक या तो EPFO की आधिकारिक वेबसाइट या उमंग ऐप पर देख सकते हैं।