छत्तीसगढ़ के प्रथम व्याकरण लेखक कौन है? - chhatteesagadh ke pratham vyaakaran lekhak kaun hai?

छत्तीसगढ़ साहित्य एवं साहित्यकार से संबंधित प्रश्न (Quiz) सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CGPSC, CGVYAPAM, SI आदि परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। छत्तीसगढ़ साहित्य एवं साहित्यकार से संबंधित प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित हैं।


छत्तीसगढ़ के प्रथम व्याकरण लेखक कौन है? - chhatteesagadh ke pratham vyaakaran lekhak kaun hai?


1. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार ने अपने लेखन में मार्क्सवादी दर्शन की व्याख्या की है?

उत्तर देखेंगजानन माधव मुक्तिबोध


2. "कोशलानंद" काव्य के रचयिता कौन है? 

उत्तर देखेंगंगाधर मिश्र


3. डॉ . पालेश्वर प्रसाद शर्मा की कृति 'सुसक झन कुररी, सुरताले' निम्नलिखित में से क्या हैं?

उत्तर देखेंकहानी


4. "सुआ हमर संगवारी" के रचनाकार हैं?

उत्तर देखेंलखनलाल गुप्त


5. हीरालाल काव्योपाध्यय के "छत्तीसगढ़ी व्याकरण व्याकरण" को डॉ . ग्रियर्सन ने किस सन् में छपवाया?

उत्तर देखेंसन् 1890


6. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के कौन से कवि थे?

उत्तर देखेंमुकुटधर पाण्डेय


7. सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण की रचना किसने की?

उत्तर देखेंहीरालाल काव्योपाध्याय


8. 'नौकर की कमीज' किसकी रचना है?

उत्तर देखेंविनोद कुमार शुक्ल


9. छत्तीसगढ़ के कौन से लेखक छन्द शास्त्री है?

उत्तर देखेंबल्देव प्रसाद मिश्र


10. 'श्यामा स्वप्न' के रचयिता कौन है?

उत्तर देखेंठाकुर जगमोहन सिंह


11. हिन्दी कवि "पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी" किस जिले से संबंधित है?

उत्तर देखेंराजनांदगांव जिला


12. "पूजा के फूल" किनकी कृति थी?

उत्तर देखेंमुकुटधर पांडे


13. छत्तीसगढ़ दान लीला एक काव्यगत कृति लिखी गई है?

उत्तर देखेंपं सुंदर लाल शर्मा द्वारा


14. हिन्दी साहित्य में छायावाद से सम्बंधित छत्तीसगढ़ के साहित्यकार कौन है?

उत्तर देखेंमुकुटधर पांडेय


15. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक छत्तीसढ़ के कौन से कवि थे ?

उत्तर देखेंमुकुटधर पाण्डेय


16. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस व्यक्ति ने गांधी - मीमांसा नामक ग्रंथ की रचना की थी?

उत्तर देखेंरामदयाल तिवारी


17. निम्नलिखित में से किस साहित्यकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में रामायण की रचना की?

उत्तर देखेंपं. सुंदरलाल शर्मा


18. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ साहित्यकार एवं उनकी रचना) सुमेलित है?

उत्तर देखेंपं. सुंदरलाल शर्मा - दानलीला


19. खूब तमाशा नामक काव्य ग्रन्थ की रचना किस कवि ने की थी?

उत्तर देखेंगोपाल कवि


20. छत्तीसगढ़ सिन्धी साहित्य संस्थान रायपुर का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन है?

उत्तर देखेंमुरलीधर माखीजा


21. छत्तीसगढ़ के प्रथम व्याकरण लेखक कौन हैं?

उत्तर देखेंहीरालाल काव्योपाध्याय


22. छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा गया प्रथम उपन्यास हीरू के कहिनी के लेखक कौन थे?

उत्तर देखेंबंशीधर पाण्डेय


23. छत्तीसगढ़ी भाषा के काव्यसंग्रह पर्राभर लाई के रचयिता हैं?

उत्तर देखेंश्यामलाल चतुर्वेदी


24. छत्तीसगढ़ का पाणिनी किसे कहा जाता है?

उत्तर देखेंहीरालाल काव्योपाध्याय


25. छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र है / था?

उत्तर देखेंमहाकौशल


26. अपने समय के एक प्रसिद्ध हिन्दी कवि श्रीकान्त वर्मा का गृह जिला था?

उत्तर देखेंबिलासपुर


27. छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित पहली फिल्म है?

उत्तर देखेंकहि देबे सन्देश


28. छत्तीसगढ़ की इस विभूति को अन्तर्मन के कवि की उपाधि प्राप्त?

उत्तर देखेंगजानन माधव मुक्तिबोध


29. मुक्ति बोध के नाम से कौन जाने जाते है?

उत्तर देखेंगजानन माधव


30. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम समाचार पत्र?

उत्तर देखेंछत्तीसगढ़ मित्र

प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले छत्तीसगढ़ में प्रथम कवि, प्रशासनिक एवं राजनीतिक अधिकारी (राज्यपाल, मुख्यमंत्री) साहित्यकार, सर्वप्रथम सम्मान प्राप्तकर्ता (महिला और पुरुष), प्राचीन मंदिर (धरोहर) व अन्य विविध क्षेत्र की जानकारी एवं प्रश्नोत्तरी दी गई है। Chhattisgarh Objective General Knowledge Quiz e.g. First Chhattisgarh CM, Governor, Ancient Temple, Daily Newspaper, Department Name Quiz also. chhattisgarh cm

छत्तीसगढ़ के प्रथम व्याकरण लेखक कौन है? - chhatteesagadh ke pratham vyaakaran lekhak kaun hai?
First in Chhattisgarh CM | CG History Gk in Hindi Quiz

छत्तीसगढ़ इतिहास में प्रथम व्यक्ति विशेष का नाम

विषय - सूची

  • छत्तीसगढ़ इतिहास में प्रथम व्यक्ति विशेष का नाम
  • छत्तीसगढ़ में प्रथम व्यक्ति विशेष का नाम
  • छत्तीसगढ़ में सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता
  • छत्तीसगढ़ में प्रथम विविध का नाम
  • छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम संबंधी प्रश्नोत्तरी | First in Chhattisgarh State Quiz

छत्तीसगढ़ इतिहास में प्रथम व्यक्ति विशेष का नाम की सूची (List of Name of First Person in Chhattisgarh History)

विषय विशेषप्रथम व्यक्ति विशेष का नामछत्तीसगढ़ राज्य के सर्वप्रथम बलिदानीवीरनारायण सिंहछत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम में प्रथम शहीदवीर नारायण सिंह (10 दिसंबर, 1857) गाँधी चौक, रायपुरछत्तीसगढ़ के प्रथम शहीदगेंद सिंह (1825, परलकोट विद्रोह)छत्तीसगढ़ की प्रथम सेनानी शहीदहनुमान सिंहछत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनकपंडित वामनराव लाखेछत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनकमाधवराव सप्रेछत्तीसगढ़ का पहली बार उल्लेख कियादलपत रावछत्तीसगढ़ का साहित्य में पहली बार उल्लेख कियागोपाल मिश्र (खूब तमाशा)छत्तीसगढ़ी भाषा की प्रथम महिला साहित्यकारनिरुपमा शर्माछत्तीसगढ़ के प्रथम कवयित्रीडॉ निरुपमा शर्मा (सोनाबाई)छत्तीसगढ़ राज्य में कबीर पंथ के संस्थापकधनि धर्मदासछत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान नक्शा का निर्धारण1905 ई.छत्तीसगढ़ की संकल्पना करने वाले व्यक्तिपंडित सुन्दर लाल शर्माछत्तीसगढ़ के सर्वप्रथम साहित्यकार जिन्होंने प्रथम बार ‘छत्तीसगढ़ ‘/’छत्तीसगढ़ी‘ शब्द का प्रयोग कियाकवि दलपत रामरावछत्तीसगढ़ी भाषा का व्याकरणछत्तीसगढ़ी बोली का व्याकरण (लेखक हीरालाल काव्योपाध्याय (पाणिनि, 1890)छत्तीसगढ़ी के प्रथम कविनरसिंह दास (शिवायन, 1704)छत्तीसगढ़ के प्रथम कहानीहीरु के कहिनी (1926)छत्तीसगढ़ के प्रथम कहानीकारबंशीधर पांडेयछत्तीसगढ़ के पहले जान कविकोदूराम दलितप्रथम निबंधकारकेयर भूषण (रांड़ी बराम्हन के दुर्दशा, 1968)छत्तीसगढ़ी के प्रथम निबंधराडी बम्हनिन के दुर्दशा (1968)प्रथम नाटककारलोचनप्रसाद पांडेय (कालिकाल, 1905)छत्तीसगढ़ी के प्रथम नाटककलिकाल (1905)प्रथम उपन्यासकारशिवशंकर शुक्ल (मोंगरा, 1965)प्रथम छत्तीसगढ़ी उपन्यासमोंगराछत्तीसगढ़ी का पहला अंग्रेजी ग्रामरजार्ज ग्रियर्सन (ए ग्रामर ऑफ़ छत्तीसगढ़ डायलाफ्ट)

पढ़े >छत्तीसगढ़ की अब-तक के पदमश्री, पदमविभूषण पुरुस्कार प्राप्तकर्ता

छत्तीसगढ़ में प्रथम व्यक्ति विशेष का नाम

छत्तीसगढ़ में प्रथम व्यक्ति विशेष का नाम की सूची (List of Name of First Person in Chhattisgarh)

विषय विशेषप्रथम व्यक्ति विशेष का नामछत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल (CG Governor)दिनेश नंदन सहायछत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM)अजित प्रमोद कुमार जोगीछत्तीसगढ़ के प्रथम गृह मंत्रीनंदकुमार पटेलछत्तीसगढ़ के प्रथम शिक्षा मंत्रीसत्यनारायण शर्माछत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्षराजेंद्र प्रसाद शुक्लछत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्षबनवारीलाल अग्रवालछत्तीसगढ़ के प्रथम राज्य निर्वाचन अधिकारीअजय कुमार सिंहछत्तीसगढ़ के प्रथम राज्य मुख्य सचिवअरुण कुमारछत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक (DGP)मोहन शुक्लछत्तीसगढ़ के राज्य की प्रथम महिला सांसदमिनीमाता मीनाक्षीप्रथम महिला मंत्री (अविभाजित म.प्र. में)श्रीमती पद्मावती देवीप्रथम महिला मंत्री (छ.ग. राज्य में)श्रीमती गीता देवी सिंहछत्तीसगढ़ के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्रीडॉ. रमन सिंहछत्तीसगढ़ के प्रथम लोकायुक्तन्यायमूर्ति कृष्णमुरारी अग्रवालप्रथम मुख्य सूचना आयुक्तए. के. विजयवर्गीयराज्य विधानसभा में शपथ लेने वाले प्रथम नेता प्रतिपक्षनन्द कुमार सायविधायक पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम विधायकरामदयाल उड़केप्रथम सामयिक विधानसभा अध्यक्षमहेंद्र बहादुर सिंहउच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीशडब्ल्यू. ए. शशांकउच्च न्यायलय के प्रथम कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीशआर. एस. गर्गपरिवार न्यायालय की प्रथम न्यायाधीशश्रीमती शकुन्तला दासराज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्षमोहन शुक्लराज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्षश्रीमती हेमवंत पोर्तेप्रथम मानवाधिकार आयोग अध्यक्षश्री के. एम. अग्रवालअनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के प्रथम अध्यक्षराजेंद्र पामभोईराज्य के सर्वप्रथम राजनेता जो किसी राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बनेपंडित रविशंकर शुक्ल (म.प्र.)राज्य के सर्वप्रथम राजनेता जो किसी राज्य के प्रथम भारतीय राज्यपाल बनेई.राघवेन्द्र राव (म.प्र.)छ. ग. के प्रथम व्यक्ति जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनेपं. रविशंकर शुक्ल (मध्यप्रदेश)छ. ग. के प्रथम व्यक्ति जो किसी राज्य के राज्यपाल बनेई. राघवेन्द्र राव (मध्यप्रदेश)छ. ग. के प्रथम व्यक्ति जो मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बनेमथुरा प्रसाद दुबे (मध्यप्रदेश)केंद्र में सर्वाधिक अवधि तक नेतृत्व करने वाले राज्य के राजनेताविद्याचरण शुक्लराज्य में सर्वाधिक बार निर्वाचित होने वाले सांसदविद्याचरण शुक्ल (9 बार)छ. ग. से सर्वाधिक बार सांसदविद्याचरण शुक्ल (9 बार)छ. ग. राज्य गौ सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्षपवन दीवानछ. ग. राज्य विद्युत नियामक आयोग के प्रथम अध्यक्षएस. के. मिश्रविधान सभा में पृथक छत्तीसगढ़ मांग करने वाले व्यक्तिरामकृष्ण सिंहप्रथम मुख्य वन संरक्षकश्री रमेशचंद्र शर्माविधानसभा में अंतिम शपथ लेने वाले विधायकबृजमोहन अग्रवालविधायक पद से इस्तीफा देने वाला विधायकरामदयाल उइके (मरवाही)छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला राज्यपालआनंदी बेन पटेल (छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार)किसान आयोग के प्रथम अध्यक्षघनाराम साहूयुवा आयोग के प्रथम अध्यक्षअरुण वोरा

पढ़े > महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (आये हुए प्रश्न)

छत्तीसगढ़ में सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता

छत्तीसगढ़ में प्रथम सम्मान पुरस्कार प्राप्तकर्ता का नाम की सूची (List of Name of Recipient of First Award in Chhattisgarh)

विषय विशेषसम्मानित व्यक्ति विशेष का नामछत्तीसगढ़ में पद्मश्री से सम्मानित प्रथम व्यक्तिमुकुटधर पांडे (1976)छत्तीसगढ़ में पद्मश्री से सम्मानित प्रथम महिलातीजन बाई (1987)पद्मभूषण से नवाजे गये प्रथम व्यक्तिहबीब तनवीर (2002)पद्मभूषण से नवाजे गये प्रथम महिलातीजन बाई (2003)प्रथम पद्मविभूषण प्राप्तकर्तातीजन बाई (2019)मिनीमाता सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ताश्रीमती बिन्नी बाई (2001)डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ताश्रीकांत गोवर्धन (कृषक) (2001)राज्य हनुमान सिंह पुरस्कार (क्रीडा पुरस्कार) प्राप्तकर्तासंजय शर्मापं. रविशंकर शुक्ल सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ताकेयूर भूषण (2001)पं. सुन्दरलाल शर्मा सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ताविनोद कुमार शुक्ल (2001)गुंडाधूर सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ताआशीष अरोरा (वॉलीबॉल) (2001)

छत्तीसगढ़ में प्रथम विविध का नाम

छत्तीसगढ़ में प्रथम विविध का नाम की सूची (List of Name of First Miscellaneous in Chhattisgarh)

विषय विशेषप्रथम विशेष का नामछत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्रमहाकौशल (1951)छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्रछत्तीसगढ़ मित्र, पेंड्रा, बिलासपुर (1900)छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम आकाशवाणी केंद्ररायपुर (1963)छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम विश्वविद्यालयइंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (राजनांदगांव)छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम महाविद्यालयछत्तीसगढ़ महाविद्यालयछत्तीसगढ़ का प्रथम संस्कृत महाविद्यालयरायपुर (1995)छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम फिल्म निर्मातामनु नायकछत्तीसगढ़ राज्य की लोकभाषा में निर्मित प्रथम फिल्मकही देवे सन्देशछत्तीसगढ़ राज्य का सर्वप्रथम सीमेंट कारखानाजामुल (दुर्ग)छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम उद्योगबंगाल-नागपुर कॉटन मिल, राजनांदगाँव (1892 ई.)छत्तीसगढ़ का प्रथम जुट मिल उद्योगरायगढ़ (1935 ई.)छत्तीसगढ़ का प्रथम किसान माँलराजनांदगाँवछत्तीसगढ़ का दूसरा किसान माँलमहासमुंदछत्तीसगढ़ का प्रथम शक्कर कारखानाकवर्धा (भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, राम्हेपुर)प्रथम जंगल सत्याग्रहसिहावा (धमतरी, 1922 ई.)छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक प्राचीन मंदिरदेवरानी जेठानी मंदिरसबसे प्राचीन मूर्तिचतुर्भुज विष्णु मंदिर (बूढ़ीखार मल्हार)छत्तीसगढ़ का प्रथम राष्ट्रीय उद्यानइन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान, बीजापुर (1978 ई.)छत्तीसगढ़ का प्रथम अभ्यारण्यसीतानदी, धमतरी (1974 ई.)एशिया का प्रथम बायोस्फीयर रिजर्वकांकेर घाटी (1982 ई.) (वर्तमान में नहीं है) वर्तमान में बायोस्फीयर रिजर्व – अचानकमार (14 वॉ 2005 में घोषित)छत्तीसगढ़ राज्य मांग के लिए गठित पहला संगठनछ.ग. शोषण विरोधी मंचएशिया का सबसे प्राचीन I.T.I.कोनी, बिलासपुर (1904 ई.)

छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम संबंधी प्रश्नोत्तरी | First in Chhattisgarh State Quiz

विविध क्षेत्र के छत्तीसगढ़ में प्रथम मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM), अधिकारी (महिला और पुरुष), प्राचीन धरोहर संबंधी प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Chhattisgarh First Governor and CM, IAS Officer (Men and Women), Ancient Heritage (Temple), Daily News Paper, Place related Questions and Answers Quiz (MCQs).

छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रथम लेखक कौन है?

हीरालाल काव्योपाध्याय ने 1885 ई. में छत्तीसगढ़ी के प्रथम व्याकरण की रचना की जिसे 1890 में डॉ. ग्रियर्सन द्वारा प्रकाशित किया गया। इस कारण इन्हें छत्तीसगढ़ का पाणिनी कहते हैं।

छत्तीसगढ़ी व्याकरण पुस्तक के लेखक कौन है?

डॉ. विनय कुमार पाठक एक लेखक हैं जिन्होंने 'छत्तीसगढ़ी का संपूर्ण व्याकरण' लिखा है।

छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रणेता कौन है?

वर्ष 1885 में प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण की रचना हीरालाल काव्योपाध्याय द्वारा की गई थी, जिसका सन् 1890 में विश्व प्रसिद्ध व्याकरणाचार्य सर जार्ज ग्रियर्सन ने अंग्रेजी में अनुवाद कर छत्तीसगढ़ी और अंगरेजी भाषा में संयुक्त रूप से छपवाया था।

छत्तीसगढ़ के प्रथम कवि का नाम क्या है?

पं. सुन्दरलाल शर्मा ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी में प्रबन्ध काव्य लिखने की परम्परा विकसित की।