चेक कैसे जमा किया जाता है? - chek kaise jama kiya jaata hai?

इसे सुनेंरोकेंसेल्फ चेक बनाने के लिए आपको चेक बुक से एक चेक लेना होता है तथा चेक पर तारीख लिखनी होती है और चेक में पेयी की जगह आपको सेल्फ लिखना होता है तथा अमाउंट को शब्दों और अंको दोने में भरना होता है और फिर हस्ताक्षर करना है। इस चेक में चेक के पीछे हस्ताक्षर करना अनिवार्य नहीं होता है।

पढ़ना:   फसल उत्पादन क्यों महत्वपूर्ण है?

बैंक में कैसे जमा करें?

इसे सुनेंरोकेंयदि आपका किसी बैंक में खाता है, जिसमे आप पैसा जमा करना चाहते हैं, तो आपके पास अपने बैंक अकाउंट में पैसा डालने के मुख्य दो तरीके हैं, पहला बैंक जाकर deposit slip द्वारा पैसा डालना और दूसरा ATM मशीन द्वारा पैसे जमा करना, तो चलिए इन दोनों ही तरीकों को एक-एक कर समझते हैं।

बैंक में चेक कैसे दिया जाता है?

बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे

  1. स्टेप 1: Pay की जगह पे नाम लीखे
  2. स्टेप 2: अब पैसे भरे कितना देना है
  3. स्टेप 3 : अब Sign और Date डाले चेक में

बैंक में कैसे पैसा जमा करें?

इसे सुनेंरोकेंआपको बता दें की बैंक जाते समय एक पेन, अपनी पासबुक और अपना एक पहचान पत्र जरूर रख लें, इनकी आवश्यकता आपको पड़ सकती है। इसके बाद पैसा लेकर सीधे बैंक जाएं, वहाँ काउंटर से डिपाजिट स्लिप लें, उसे सही-सही भरें और कैश काउंटर पर जाकर अपना पैसा जमा करवा लें। डिपाजिट स्लिप में सबसे पहले ऊपर उस दिन की (Date) भरें।

पढ़ना:   XY गुणसूत्र क्या है?

SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें?

SBI bank mein paise jama karne ka form kaise bhare – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें?

  1. शाखा वाले जगह पर आप अपने बैंक के ब्रांच का नाम लिखना है।
  2. A/c No.
  3. Date में आपको उस दिन का दिनांक डालेगे जिस दिन पैसे जमा कर रहे हैं।
  4. अब इस जगह पर अपना नाम लिखना है जैसा पासबुक में लिखा होगा।

चेक फॉर्म कैसे भरें?

Bank Cheque kaise Bhare? चेक भरते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बातें –

  1. चेक भरते समय आपको हमेशा धारक को या Or Bearer को काट दे।
  2. चेक भरते समय आप Pay के आगे व्यक्ति का नाम अथवा नाम और अकाउंट नंबर लिखने के बाद जगह खाली ना छोड़ें।
  3. सुरक्षित पेमेंट करने के लिए आपको कोशिश करनी चाहिए।

पैसे डालने वाला फॉर्म कैसे भरा जाता है?

Bank Cash Deposit Slip का कस्टमर कॉपी कैसे भरे?

  • सबसे पहले आपको उपर दिए गये दिनांक को भरना होगा।
  • फिर साइड में आप पैसा जिस शाखा में जमा कर रहे है उसका नाम लिख दें।
  • इसके बाद आप खाता संख्या लिखेंगे, यानी कि आपका सेविंग अकाउंट नंबर लिखना है।
  • अब आप अपना पूरा नाम लिख दें।

पढ़ना:   लड़की की शादी कितने साल में की जाती है?

वाउचर कैसे भरा जाता है?

इसे सुनेंरोकेंवाउचर :- आप सिर्फ़ तब ही भुगतान करते हैं, जब कोई यूज़र वाउचर रिडीम करता है और उसे राइड या मील के लिए इस्तेमाल करता है। जैसे कि, अगर आप $100 के वाउचर बाँटते हैं और सिर्फ़ $50 ही खर्च होते हैं, तो आपको सिर्फ़ $50 का ही भुगतान करना होगा। गिफ़्ट कार्ड :- गिफ़्ट कार्ड खरीदते समय आप उसकी पूरी रकम का भुगतान करते हैं।

नई दिल्ली: कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) के विकल्पों में चेक से ट्रांजेक्शन (Transaction through Cheque) भी शामिल है। अक्सर लोग बड़े अमाउंट का भुगतान या विदड्रॉअल चेक के माध्यम से करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बैंक में चेक जमा (Cheque Deposit) करने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। इससे वक्त तो बर्बाद होता ही है, काफी असुविधा भी होती है। इस समस्या को हल करने के लिए बैंक, चेक डिपॉजिट मशीन लेकर आए, जिन्हें चेक डिपॉजिट कियोस्क (Cheque Deposit Kiosk) भी कहा जाता है।

चेक डिपॉजिट कियोस्क, सेल्फ सर्विस टर्मिनल हैं जो ग्राहक को बिना किसी मैनुअल असिस्टेंस या सुपरविजन के चेक डिपॉजिट करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank of India) में आप चेक डिपॉजिट कियोस्क (CDK) की मदद से चेक कैसे डिपॉजिट कर सकते हैं, इसके बारे में ग्राहकों को बताने के लिए बैंक ने एक वीडियो जारी किया है।

होम ब्रांच जाने की नहीं होगी जरूरत
बैंक ने कहा है कि इससे लंबी लाइनों में लगकर आपका वक्त बर्बाद नहीं होगा। साथ ही चेक डिपॉजिट कियोस्क के चलते ग्राहक को होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप निकट के किसी भी ब्रांच में स्थित सीडीके को विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें चेक डिपॉजिट कियोस्क का इस्तेमाल
- नजदीक स्थित सीडीके मशीन पर जाएं
- चेक डिटेल्स डालें
- सीटीएस कंप्लायंट चेक को पंच इन करें।
- इसके बाद आपको रसीद के साथ सिस्टम जनरेटेड ट्रंकेटेड इमेज प्राप्त होगी।


SBI ने यह भी बताया है कि रिटेल कस्टमर्स चेक के बल्क डिपॉजिट्स के लिए योनो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेक कैसे जमा किया जाता है? - chek kaise jama kiya jaata hai?
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, इस नई सर्विस से और आसान हो जाएगी घर बैठे बैंकिंग




बैंकिंग स्वचलन को बढ़ाने और ग्राहकों को और आसानी प्रदान करने के लिए चयनित शाखाओं एवं ई-लॉबियों में बैंक द्वारा चैक जमा करने वाली मशीनों (सीडीएम) को लगाया गया है. सीडीएम बिना किसी बैंक स्टाफ के हस्तक्षेप के स्वचलित हैं. ये मशीनें चैक को स्वीकार करती हैं और सही खाते में जमा करने हेतु खाता नाम/नंबर के सत्यापन की अतिरिक्त सुविधा भी प्रदान करती हैं. सीडीएम ने काफी लोकप्रियता प्राप्त की है क्योंकि बैंकिंग कार्यघंटों के बाद भी चैकों को इनमें जमा किया जा सकता है.

चैक जमा करने का वर्क-फ्लो

  1. एप्लिकेशन शुरू होने पर स्क्रीन पर ग्राहक को "Touch the screen to proceed" के लिए संदेश के साथ स्वागत संदेश प्राप्त होगा
  2. स्वागत स्क्रीन को क्लिक करने के उपरांत ग्राहक को खाता नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
  3. सही खाता नंबर दर्ज करने के उपरांत स्क्रीन पर "Please wait" डिस्प्ले होगा और बैंकग्राउंड में दर्ज किये गये खाते का सत्यापन किया जाएगा.
  4. कोर से सफल प्रतिक्रिया पर नाम और खाता नंबर स्क्रीन पर दृष्टिगोचर होगा.
  5. उपर्युक्त लाभार्थी के विवरण की पुष्टि करने पर ग्राहक को चैक की राशि दर्ज करनी होगी.
  6. वैध राशि दर्ज करने पर ग्राहक को एक चैक को एन्टर करने के लिए कहा जाएगा.
  7. चैक की एमआईसीआर लाइन को सफलता से पढ़ लेने के उपरांत चैक के विवरणों के साथ एक पुष्टिकरण स्क्रीन दृष्टिगोचर होगी.
  8. केवल सफल संव्यवहार पर ही ग्राहक को रसीद प्रदान की जाएगी.
  9. ग्राहक से पूछा जाएगा कि क्या वो उसी खाते में और चैक जमा करने हैं.
  10. ग्राहक को धन्यवाद स्क्रीन दृर्ष्टिगोचर होगी.

चेक को बैंक में कैसे जमा करें?

Check Kaise Jama Kiya Jata Hai –.
सबसे पहले आपको डेट भरनी है। ... .
इसके बाद आपको यहां अपने बैंक शाखा का नाम लिखना है।.
अभी यहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट की संख्या लिखनी है।.
यहां पर आपको जिस व्यक्ति के नाम से बैंक अकाउंट है। ... .
अब यहां पर आपको जितनी धनराशि का चेक है।.

चेक को कैसे भरा जाता है?

बैंक का चेक भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें.
सबसे पहले ध्यान रखें की आपने जिस व्यक्ति का नाम लिखा है उसका बैंक के खाते में भी वही नाम हो, इसके लिए आप उनसे एक बार जरूर इस बात की पुष्टि करें।.
नाम लिखने के बाद आपको आगे खाली जगह नहीं छोड़नी चाहिए। ... .
सुरक्षा के लिए आप उस व्यक्ति का खाता नंबर भी लिख सकते हैं।.

चेक द्वारा भुगतान कैसे किया जाता है?

Account Payee/Bearer अगर आप किसी के बैंक अकाउंट में सीधे पेमेंट करना चाहते हैं तो चेक पर अकाउंट पेई डालना न भूलें. इसके लिए चेक के लेफ्ट (बायीं) ओर टॉप कॉर्नर पर डबल क्रॉस लाइन के बीच A/C Payee लिखा जाता है. यह चेक को सुरक्षित बनाता है और बेनेफिशियरी को ही इसका भुगतान होता है. इसे तुरंत भुनाया नहीं जा सकता है.

एसबीआई बैंक में चेक कैसे जमा करें?

इसके लिए आपको sbi योनो ऐप ओपन कर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करना है. 2. अब आपको यहां 'चेक लोजमेंट डिटेल्स' का ऑप्शन दिखेगा इसे सिलेक्ट कर लें. अब आपको यहां चेक नंबर, चेक जारी करने की डेट, चेक अमाउंट जैसी डिटेल्स लिख कर सबमिट करना है.