उप सरपंच का चयन कौन करता है? - up sarapanch ka chayan kaun karata hai?

ग्राम पंचायत मोहरखेड़ा में उपसरपंच के लिए केशोराव उकंडे और रेखा बाई के बीच मुकाबला हुआ। केशोराव ने 11 वोट लेकर उपसरपंच का पद हासिल किया। ग्राम पंचायत कामथ में सुरेश साहू ने अपने प्रतिद्वंदी पूरन पवार को एक वोट से हराया। जंबाड़ी में भारत बरोदे, दुनावा में किशोर कौशिक, छिंदी में प्रकाश पवार, चंदोराखुर्द में रविंद्र पिंजारे उपसरपंच पद पर विजयी हुए।

Show

यहांनिर्विरोध चुने गए उपसरपंच

ब्लॉककी ग्राम पंचायत चिखलीकला में सरपंच पद की तरह उपसरपंच का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ। सरपंच सहित 17 पंचों ने सर्वसम्मति से सरस्वती बिहारे को उपसरपंच चुना। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरई में पिरमू मंशी धुर्वे, सांडिया में भोजराज वागद्रे, मोही में प्रमोद ओमकार सिंह, पारड़सिंगा में हरी किशन, महतपुर में उमेश पवार उपसरपंच के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यहां हुआ उपसरपंच का फैसला : ग्राम पंचायत देवरी में उपसरपंच पद के लिए कल्पना पवार और कैलाश सालक पवार के बीच चुनाव हुआ। मतदान के बाद दोनों को 7-7 वोट प्राप्त हुए। इस स्थिति में पीठासीन अधिकारी बीआर हुरमाड़े, सचिव दिलीप पवार की उपस्थिति में दोनों प्रत्याशियों के नाम से पर्ची डाली गई। पर्ची निकालकर कैलाश पवार को विजयी घोषित किया गया। बरई में उपसरपंच पद के लिए प्रभाकर पवार और राधेलाल पवार के बीच मुकाबला हुआ। दोनों को बराबर-बराबर मत मिलने पर पर्ची निकाली गई। पर्ची प्रभाकर पवार के नाम से निकली। जिससे प्रभाकर पवार उपसरपंच पद पर विजयी हुए।

गाँव में उपसरपंच कैसे बनें? / उपसरपंच का चुनाव कैसे होता है / upsarpanch kaise bane / upsarpanch ka chunaav kab hota hai/ upsarpanch ke karya

January 23, 2020

 सरपंच और उपसरपंच क्या है? 
सरपंच और उपसरपंच कैसे बनें? 
उपसरपंच और सरपंच में अंतर क्या है? 
Upsarpanch kaise bane
Upsarpanch aur sarpanch me anter
Gram panchayat me Upsarpanch kaise bane

दोस्तों इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाला हूं कि उपसरपंच कैसे बनते हैं क्या उपसरपंच का चुनाव होता है

कैसा होता है यदि आप यूट्यूब या गूगल में सर्च करके थक गए हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए फुल जानकारी बताने वाला हूं कि आप अपने गांव लेवल पर उपसरपंच कैसे बन सकते हैं




 उससे पहले थोड़ा जानकारी आपको समझाने के लिए कोई जानकारी बता रहा हूं सरपंच उपसरपंच क्या है यदि आप भी गांव में रहते हैं और आप सरपंच सरपंच बनना चाहते हैं यदि आपको भी राजनीति में आना है



यदि आप अपने यहां लेवल से आप शुरुआत करना चाहते हैं तो यह शुरुआत एक अच्छा मौका है जिसमें आप अपने गांव लेवल पर काम कर सकती हैं इसमें ज्यादा पढ़ाई की जरूरत भी नहीं होती हैं सरपंच क्या है जान लेते हैं





उसके बाद आपको मैं उपसरपंच के बारे में बताने वाला हूं तो दोस्तों सरपंच गांव का प्रधान मुख्य भी कर सकते हैं इसका चुनाव गांव में पंचायत में होता है प्रत्येक 5 वर्ष में होता है जिसके लिए आपको गांव में मतदान करना पड़ता है आपको चुनाव लड़ना पड़ता है




यदि आपको भी सरपंच बनना है तो आपका उम्र 21 वर्ष और मतदाता सूची में नाम होना चाहिए साथ ही आपको आठवीं दसवीं की कम से कम पढ़ाई करना भी जरूरी है




यदि आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो प्रत्येक 5 वर्ष में आप गाँव में सरपंच का नामांकन फार्म भर सकते हैं जिसमें आपको अपने गांव लेवल से चुनाव लड़ना पड़ता है यह तो हो गई सरपंच की बात अब मैं आपको





उपसरपंच क्या है? 
उपसरपंच कैसे बने? 
उपसरपंच का चुनाव कैसे होता है? 
उपसरपंच कौन है? 
उपसरपंच का क्या कार्य है? 
Upsarpanch kya hai
Upsarpanch kaise bane
Upsarpanch ka chunaav kab hota hai
Upsarpanch ke karya



 इसका जानकारी दे देता हूं दोस्तों उपसरपंच भी सरपंच के जैसा ही पद पर काम करता है लेकिन सरपंच से निचला वाला जो पद होता है वह उपसरपंच कहलाता है जो पंच के द्वारा बनाया जाता है



 इसमें भी आपको अपने पंच के सहयोग द्वारा चुनाव करके उपसरपंच बनाया जाता है सभी पंचों द्वारा एक या दो कैंडिडेट को उपसरपंच का चुनाव द्वारा बनाया जाता है वैसे तो दो से तीन लोग उपसरपंच के लिए चुनाव लड़ सकता है जिसमें जिस पंच का अधिक वोट उस कंडीडेट के पास जाता है




तो उसे अधिक सहयोग, समर्थन, व चुनाव पर बनाया जाता है, इस प्रकर आप भी उपसरपंच बन सकते है।


सरपंच के कार्य? 
सरपंच के कौन कौन से कार्य है? 
सरपंच के मुख्य कार्य कौन कौन से है? 
सरपंच के महत्वपूर्ण कार्य? 




सरपंच गाँव का प्रधान होता है जो गाँव की विकास के लिए शासन से आया विकास-योजना को गाँव मे लाने का कार्य करता है, साथ ही काम भी करवाता है।





उपसरपंच के कार्य
उपसरपंच के महत्वपूर्ण कार्य क्या है
उपसरपंच के सबसे बड़ी कार्य 

उपसरपंच सरपंच द्वारा लाये गए योजना कार्य jaise- मनरेगा, श्रम कार्ड, गाँव मे राशन कार्ड बनवाना, वा चावल वितरण करवाना जैसे कार्य उपसरपंच करता है। तो इस प्रकार आप भी अपने गाँव मे उपसरपंच बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले वार्ड पंच का चुनाव लड़ना होगा उसके बाद आप उपसरपंच के लिए apply कर सकते है।

गाँव में उपसरपंच कैसे बनें? / उपसरपंच का चुनाव कैसे होता है / उपसरपंच क्या है / उपसरपंच कौन होता है / उपसरपंच के कार्य

Share

Labels

Gram chunav

Labels: Gram chunav

Share

ग्राम पंचायत में वार्ड पंच क्या होता है / gram panchayat ward panch kaise bane / वार्ड पंच कैसे बनें in hindi

February 04, 2020

दोस्तो क्या आप भी जानना चाहते हैं कि ग्राम पंचायत में वार्ड पंच कैसे बनते हैं वार्ड पंच का चुनाव कैसे होता है ग्राम पंचायत में वार्ड पंच बनने के लिए क्या करना पड़ता है पूरा  जानकारी आपको Step By Step bataunga।।। ग्राम पंचायत वार्ड पंच क्या होता है? Ward panch kaise bane Gram panchayat ward panch kaise bane in hindi Gram panchayat ward panch kya hota hai दोस्तों क्या आप भी वार्ड पंच बनना चाहते है तो कि तरह से अपने गाँव मे चुनाव या निर्विरोध प्रत्याशी के रूप मे पंच बन सकते है। वार्ड पंच वह होता है जिसे गाँव की जनता ही इसका अपने प्रतयेक मोहल्ला पारा मे कम से कम ३० घर के अनुसार जनता एक पंच को चुनता है। दो लोगो की प्रत्याशी के अनुसार इसका चुनाव कराया जाता है। जो जीतता है वह पंच बन जाता है वार्ड पंच को उसकी पद का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। वार्ड पंच बनने के लिए योग्यता?  ग्राम पंचायत वार्ड पंच बनने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?  Ward panch banne ki yogyata दोस्तो बता दु की आप इसके लिए लड़ना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम २१ वर्ष और वोटर लिस्ट मे नाम होना चाहिए तभी आप इसके

Share

Post a Comment

Read more

सरपंच बनने लिए योग्यता क्या होनी चाहिये,  Sarpnch chunaav me khade hone ke liye yogyata in hindi,  Gram panchayat Sarpanch banne ke liye Egibility yogyata in hindi जिस ग्राम पंचायत से सरपंच पद के लिए खड़े हो रहे है उस ग्राम पंचायत के मूलनिवासी होना अवश्यक है सरपंच बनने के लिए कम से कम 21 साल आयु होना जरूरी है अधिक कितनी भी हो सकती है भारत का नागरिक होना चाहिए जिस ग्राम पंचायत से सरपंच के लिए चुनाव पद का दावा कर रहे है उस ग्राम पंचायत कि मतदाता सूची मे नाम होना चहीय दो से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिय सरकारी कर्मचारी सरपंच का चुनाव नहीं लड़ सकते है अपनी संपति का विवरण होना चाहिय जमानत राशि पंचायत के हिसाब  लगभग 500-1000 रुपए तक भी देनी  होगी आदि सरपंच बनने के लिए कई राज्यो मे अनपढ़ भी सरपंच बन सकते है ओर कई राज्यो मे 8 पास योग्यता तय कि गई है लेकिन आप उससे अधिक या 5 पास है तो भी चुनाव मे खड़े हो सकते हैं इन नियमो को पूरा करने वाले सरपंच बन सकते है यानी सरपंच पद के लिए चुनाव मे खड़े हो सकते है उपसरपंच को कौन चुनता है MP?

मध्यप्रदेश पंचायत ( उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ) निर्वाचन नियम, 1995 के तहत् ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन के लिए उपखण्ड अधिकारी, राजस्व, सक्षम प्राधिकारी घोषित किया गया है. सक्षम प्राधिकारी उपसरपंच का निर्वाचन करने के लिए ग्राम पंचायत का सम्मिलन बुलायेगा.

ग्राम पंचायत के चुनाव कौन करता है?

पंचायत के सदस्यों का चुनाव गाँव के मताधिकारप्राप्त व्यक्तियों द्वारा किया जाता है।

सरपंच के पास क्या पावर होता है?

सरपंच ग्राम पंचायत का प्रमुख होता है। सरपंच भारत में स्थानीय स्वशासन के लिए गांव स्तर पर विधिक संस्था ग्राम पंचायत का प्रधान होता है। पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के गॉवों में भी यह प्रसाशन प्रणाली पायी जाती है। सरपंच चुने गए पंचों की मदद से ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेता है।

ग्राम पंचायत का चुनाव कैसे होता है?

ग्राम पंचायत का प्रधान मुखिया कहलाता है । ग्राम पंचायत के सदस्यों का चुनाव यथा संभव 500 की जनसंख्या पर अधिसूचित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से सीधे मतदान के जरिए होता है । ग्राम पंचायत की बैठक दो माह में कम-से-कम एक बार ग्राम पंचायत कार्यालय में करनी जरूरी है ।