Shikshak का स्त्रीलिंग शब्द क्या होगा? - shikshak ka streeling shabd kya hoga?

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : शिक्षा तत्सम स्त्रीलिंग शब्द है। तत्सम स्त्रीलिंग शब्दों में अनेक शब्द है जैसे-दया, माया, कृपा, लज्जा, क्षमा, शोभा, सभा, प्रार्थना, वेदना, समवेदना, प्रस्तावना, रचना, घटना, अवस्था, नम्रता, सुन्दरता, प्रभुता, जड़ता, महिमा, गरिमा, कालिमा, लालिमा, ईष्र्या, भाषा, अभिलाषा, आशा, निराशा, पूर्णिमा, अरुणिमा, काया, कला, चपला, इच्छा, अनुज्ञा, आज्ञा, आराधना, उपासना, याचना, रक्षा, संहिता, आजीविका, घोषणा, परीक्षा, गवेषणा, नगरपालिका, नागरिकता, योग्यता, सीमा, स्थापना, संस्था, सहायता,मान्यता, व्याख्या, शिक्षा, समता, सम्पदा, संविदा, सूचना, सेवा, सेना, विज्ञप्ति, अनुमति, अभियुक्ति, अभिव्यक्ति, उपलब्धि, विधि, क्षति, पूर्ति, विकृति, जाति, निधि, सिद्धि, समिति, नियुक्ति, निवृत्ति, रीति, शक्ति, प्रतिकृति, कृति, प्रतिभूति, प्रतिलिपि, अनुभूति, युक्ति, धृति, हानि आदि। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। स्त्रीलिंग की परिभाषा : संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु की स्त्री या मादा जाति का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।....अगला सवाल पढ़े

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Shikshak का स्त्रीलिंग शब्द क्या होगा? - shikshak ka streeling shabd kya hoga?

शिक्षा देने वाले को शिक्षक ( अध्यापक ) कहते हैं। शिक्षिका ( अध्यापिका ) शब्द 'शिक्षक' ( अध्यापक ) का स्त्रीलिंग रूप है। यह एकवचन अथवा बहुवचन दोनों तरह से प्रयुक्त किया जा सकता है।

शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जो जागृत कर पाते हैं वे ही शिक्षक कहलाते हैं।

शिक्षक के द्वारा व्यक्ति के भविष्य को बनाया जाता है एवं शिक्षक ही वह सुधार लाने वाला व्यक्ति होता है। प्राचीन भारतीय मान्यताओं के अनुसार शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊँचा माना जाता है क्योंकि शिक्षक ही हमें सही या गलत के मार्ग का चयन करना सिखाता है।इस बात को कुछ ऐसे प्रदर्शित किया गया है-गुरु:ब्रह्मा गुरुर् विष्णु: गुरु: देवो महेश्वर: गुरु:साक्षात् परम् ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:। कबीर कहते हैं गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांय बलिहारि गुरु आपनो गोविंद दियो बताय।शिक्षक आम तौर से समाज को बुराई से बचाता है और लोगों को एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बनाने का प्रयास करता है। इसलिए हम यह कह सकते है कि शिक्षक अपने शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक है।

शिक्षक एक समाज सुधारक के रूप में-

शिक्षक ने समाज को हमेशा ही सुधार कर एक नई दिशा दी है। शिक्षक ही हमारे अंदर समाज कल्याण की भावना जागृत करते है। एक साधारण मनुष्य को एक महान योद्धा बनाने से लेकर एक साधारण व्यक्ति को ज्ञानवान, आदर्श बनाने में शिक्षक का ही अहम योगदान है। वास्तव मे शिक्षा देना सबसे बड़ा धर्म का काम है क्योंकि शिक्षा के कारण ही कोई समाज विकसित और सम्पन्न हो सकता है। मनुष्य को शिक्षक बनकर सभी को ज्ञान बाटना चाहिए, जिससे समाज का कल्याण हो।


शिक्षक समाज को एक नयी दिशा देता है।वह चाहे तो हमारे समाज में फैली कई प्रकार की कुरीतियों,बुराइयों को मिटा सकता है।

Hello दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग अच्छे होंगे और आपकी पढ़ाई भी अच्छे से चल रही होगी आपने हिंदी का शब्द "शिक्षक " को कहीं ना कहीं जरूर देखा अथवा सुना होगा लेकिन क्या आप लोगों को पता है कि शिक्षक का स्त्रीलिंग क्या होता है यदि नहीं पता है तो आप लोग इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको शिक्षक का स्त्रीलिंग (Shichak Ka Striling) से जुड़ी सभी जानकारियाँ मिल जायेंगी ।

शिक्षक शब्द का स्त्रीलिंग बताइए

हिंदी विषय की परीक्षा कक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर स्त्रीलिंग और पुल्लिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे शिक्षक का स्त्रीलिंग क्या होता है यहां पर हमने व्याख्या सहित समझाया है कि पुलिंग शब्द से स्त्रीलिंग शब्द का निर्माण किस नियम के अनुसार हुआ है ।

प्रश्नशिक्षक का स्त्रीलिंग क्या होता है

उत्तरशिक्षक शब्द का स्त्रीलिंग शिक्षिका होता है।

स्पष्ट है कि शिक्षिका का पुल्लिंग शब्द शिक्षक होगा।

Shichak Ka striling kya hota hai?

Shichak ka striling hai Shichika 

Streeling of Shichak In Hindi

Shichika (शिक्षिका)

अन्तिम शब्द

दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को शिक्षक शब्द का स्त्रीलिंग (Shichak Ka Striling) क्या होता है, से जुड़ी वे सभी जानकारियाँ मिल गयी होंगी, जिन्हें आप ढूंढ रहे थें। साथ ही यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरूर बतायें। हमारी वेबसाइट viralstudys.com को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !

शिक्षक का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?

शिक्षिका ( अध्यापिका ) शब्द 'शिक्षक' ( अध्यापक ) का स्त्रीलिंग रूप है।

शिक्षक का पुल्लिंग क्या होगा?

स्पष्ट है कि शिक्षिका का पुल्लिंग शब्द शिक्षक होगा

अध्यापक का स्त्रीलिंग क्या है *?

अध्यापक का स्त्रीलिंग क्या होता है? संस्कृत के कुछ संज्ञाओं में अन्तिम 'अक' को 'इका' करके स्त्रीलिंग बनाए जाते हैं । स्पष्ट है कि अध्यापिका का पुल्लिंग शब्द अध्यापक होगा।

विद्यार्थी का स्त्रीलिंग रूप क्या है?

Answer. Answer: विद्यार्थिनी is the correct answer.