सुंदर पिचाई कौन से धर्म के हैं? - sundar pichaee kaun se dharm ke hain?

आज हम इस ब्लॉग में सुंदर पिचाई के छोटे कस्बे गलियों से लेकर विश्व सर्वश्रेष्ठ कंपनी के सीईओ बनने तक के सफर को देखेंगे।

सुंदर पिचाई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो इस वक्त गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी एल्फाबेट के सीईओ (चीफ एक्सिक्विटिव ऑफिसर) के तौर पर कार्य कर रहे है। भारत में जन्मे सुन्दर गूगल कंपनी से एक दशक सेअधिक समय से जुड़े हुए है। जहां आज कई भारतीयों का सिर्फ यह सपना होता है की बस गूगल में जॉब लग जाये उस कंपनी के वे सीईओ है, जो भारत के लिए गर्व की बात है। गूगल से जुड़कर सुंदर ने कई उपलब्धियां प्राप्त की और कम्पनी को सफलता दिलवाने में अपना अहम् योगदान भी दिया है।

Table of Contents

  • Sundar Pichai Biography in Hindi (सुंदर पिचाई का जीवन परिचय)
    • Sundar Pichai Early Life and Education (सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा )
    • Sundar Pichai Wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )
    • Physical Appearance
    • Sundar Pichai Career (सुंदर पिचाई का करियर)
    • Sundar Pichai Family (सुंदर पिचाई का परिवार)
    • Sundar Pichai Wife, Children ( सुंदर पिचाई की पत्नी, बच्चे )
    • Sundar Pichai Salary and Net worth ( सुंदर पिचाई सैलरी और कुल संपत्ति )
    • सुंदर पिचाई से जुड़े फैक्ट
    • सुंदर पिचाई के सोशल मीडिया पर जुड़े
      • क्या सुंदर पिचाई भारत में वोट डाल सकते है ?
      • क्या सुन्दर पिचाई भारत सरकार को टैक्स देते है ?
      • सुन्दर पिचाई कौन है ?
      • सुंदर पिचाई कि इनकम कितनी है?

Sundar Pichai Biography in Hindi (सुंदर पिचाई का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )पिचाई सुंदरराजनNick Name ( निक नाम )सुंदर पिचाईAge ( आयु )49 वर्षProfession ( व्यवसाय )गूगल के सी.ई.ओ और अल्फाबेट कंपनी के सीईओFamous For ( प्रसिद्धि )सीईओ

Sundar Pichai Early Life and Education (सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा )

सुन्दर का जन्म 10 जून, 1972 को मदुरै, तमिलनाडु, भारत में एक निम्न माध्यम वर्गीय तमिल परिवार में हुआ। उनके पिता रघुनाथ पिचाई ब्रिटिश समूह के जीईसी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, उनका एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट था जहाँ इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेन्ट बनते थे। सुंदरकी मौके जन्म से पहले स्टेनोग्राफर का काम करती थी।

सुन्दर ने दसवीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई से पुरी की उसके बाद वना वाणी स्कूल, चेन्नई से बारहवीं की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद सुंदरने आई आई टी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री अर्जित की। उसके बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए सुंदर को स्कालरशिप मिली, जहां उन्होंने मटेरियल साइंस में एम. एस. किया और पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। कहते है की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मे पढ़ने जाने के लिए प्लेन का किराया सुंदर के पिता की 1 साल की तन्खा के बराबर थी, लेकिन फिर भी सुन्दर ने हार नहीं मानी गये पढ़ाई की और नतीजा हम सभी के सामने है ।

Sundar Pichai Wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )10 जून, 1972जन्म स्थान ( Birth Place )मदुरै, तमिलनाडु, भारतगृह नगर ( Home Town )मदुरै, तमिलनाडु, भारतवर्तमान निवास ( Current Place )कैलिर्फोनिया, अमेरिकाधर्म ( Religion )हिन्दूजाति ( Caste )ज्ञात नहींराष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय मूल के अमेरिकीविद्यालय ( School )10 वीं – जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई
12 वीं – वना वाणी स्कूल, चेन्नईमहाविद्यालय ( College )आईआईटी खड़गपुर (B.Tech. )
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (एम एस)
पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय (एमबीए)शिक्षा ( Education )एमबीएराशि ( Zodiac Sign )कर्ककुल संपत्ति (Net Worth)US$1.2 अरब (83,73,00,00,000)

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 180.34 CM
मीटर में-1.8 M
इंच में-   5’11″वज़नकिलो में- 66
पाउंड में-  145.50 Lbsबालो का रंगसफ़ेदआँखों का रंगकाला

Sundar Pichai Career (सुंदर पिचाई का करियर)

सुन्दर ने अपनी पहली नौकरी मैकिंसे एंड कंपनी में की, जहां कुछ सालों तक काम करने के बाद सुन्दर ने गूगल कम्पनी को ज्वाइन किया। गूगल में शुरुआत में सुन्दर गूगल सर्च टूलबार पर कार्य करने वाली एक छोटी से टीम का हिस्सा थे। जिस समय इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मोज़िला फायर फोक्स सब ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे, उस समय गूगल क्रोम, ब्राउजर को बनाने में सुन्दर की एक अहम् भूमिका थी। जो की काफी कम समय में ही विश्व का नंबर 1 सर्च ब्राउज़र बन गया। क्रोम की सफलता के बाद 2008 में सुंदर को कंपनी के उत्पाद विकास विभाग का उपाध्यक्ष बना दिया गया और वर्ष 2012 में वे क्रोम और ऐप्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बन गए।

सुन्दर द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए उन्हें गूगल का सीईओ बना दिया, जिसके बाद कंपनी ने कई सफलता अर्जित किये। हाल ही में सुंदर को गूगल की मुख्य कम्पनी अल्फाबेट का भी सीईओ नियुक्त किया गया है। इस समय सुन्दर एक साथ गूगल और अल्फाबेट दोनों के सीईओ पद का कार्यभार देख रहे है।

Sundar Pichai Family (सुंदर पिचाई का परिवार)

Father ( पिता )रघुनाथ पिचईMother ( माता )लक्ष्मी पिचईBrother ( भाई )ज्ञात नहींSister ( बहन )ज्ञात नहीं

Sundar Pichai Wife, Children ( सुंदर पिचाई की पत्नी, बच्चे )

बी. टेक की पढ़ाई के दौरान सुंदर पिचई की मुलाकात अंजलि से हुई, दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली। अंजलि से सुन्दर के दो बच्चियाँ है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहितWife ( पत्नी )अंजलि पिचाईChildren ( बच्चे )किरण पिचाई और काव्या पिचाई

Sundar Pichai Salary and Net worth ( सुंदर पिचाई सैलरी और कुल संपत्ति )

सुन्दर पीछे सबसेअधिक सैलरी लेने वाले सीईओ मे से एक है। सुन्दर दोनों कम्पनी से मिलाकर लगभग 52 करोड़ रूपए वार्षिक सैलरी लेते है। और सुन्दर पीछे की कुल सम्पति लगभग US$1.2 अरब (83,73,00,00,000) है।

सुंदर पिचाई से जुड़े फैक्ट

  • सुन्दर को कोई भी नंबर बहुत जल्दी याद हो जाता है, एक बार किसी नंबर को डायल करने के बाद वह उसे नहीं भूलते है।
  • सुन्दर की काबिलियत को देखते हुए उन्हें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से भी ऑफर आया था लेकिन उन्होंने गूगल में बने रहने का निर्णय लिया।
  • शुरुआती दिनों में सुन्दर की पारिवारिक हालत बिलकुल अच्छी नहीं थी, उनके घर मना तो टीवी था और ना ही गाड़ी।
  • सुन्दर जब अमेरिका पढ़ने गए थे तो उनके प्लेन से जाने का किराया उनके पिता की एक वर्ष की तन्खा के बराबर था।
  • सुंदर पिचाई की गिनती विश्व के शीर्ष सी.ई.ओ में होती है।

सुंदर पिचाई के सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करेफेसबुक अकाउंटविजिट करेट्विटर अकाउंटविजिट करेविकिपीडियाविजिट करे

इस लेख में हमने मल्टी बिलियनर कम्पनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

सुंदर पिचाई कितने करोड़ के मालिक हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई की अनुमानित नेट वर्थ $1310 मिलियन यानी लगभग 10,810 करोड़ रुपये है. सुंदर पिचाई नेट वर्थ हर साल बढ़ती है. सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी 242 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 1880 करोड़ रुपये है.

सुंदर पिचाई कौन से देश के हैं?

यूनाइटेड स्टेट्‍ससुंदर पिचाई / वे जगहें जहां आप रह चुके हैंnull

सुंदर पिचाई का असली नाम क्या है?

चेन्नई में 1972 में जन्मे सुंदर पिचाई का मूल नाम पिचाई सुंदराजन है, लेकिन उन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है। सुंदर पिचाई ने अपनी बैचलर डिग्री आईआईटी, खड़गपुर से ली है।

सुंदर पिचाई की उम्र कितनी है?

50 वर्ष (10 जून 1972)सुंदर पिचाई / उम्रnull