व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानने वाले है WhatsApp DP कैसे Change करे? या व्हाट्सएप्प पर अपना प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करे के बारे में पूरी जानकारी।

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे और आपने अपने WhatsApp Account की Profile पर अपना DP जरूर लगा रखा होगा।

दोस्तों आपने देखा होगा व्हाट्सएप्प पर बहुत से लोग रोज नयी नयी प्रोफाइल फोटो लगाते है और उन्हें देखकर आपका भी अपने व्हाट्सएप्प की प्रोफाइल फोटो चेंज करने का मन किया होगा।

लेकिन आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हे WhatsApp Profile Photo Change कैसे करे की जानकारी नहीं होगी और इसीलिए तो आप इस पोस्ट पर आये है?

अगर आप भी अपने WhatsApp की DP Change करना चाहते है या प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट में आपको इस विषय की पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े।

  • WhatsApp DP क्या होता है?
  • WhatsApp DP कैसे Change करे
    • WhatsApp Group की DP कैसे Change करे
  • WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए
  • व्हाट्सएप पर फोटो नहीं दिखाई दे रही है तो क्या करें
  • Some FAQs Related to WhatsApp DP
    • व्हाट्सएप से डीपी कैसे चेंज करें?
    • व्हाट्सएप्प ग्रुप की डीपी कैसे बदले?
    • आपका व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर कौन देख सकता है?
    • व्हाट्सएप डीपी क्या है?
    • DP देखना जरुरी है क्या?
    • DP का फुल फॉर्म क्या है?
    • Nice DP का मतलब क्या होता है?
    • व्हाट्सएप डीपी को कब बदल सकते है?

अगर आपको व्हाट्सएप्प डीपी का मतलब पता नहीं है तो आपको बता दे आपके व्हाट्सएप्प के प्रोफाइल फोटो को ही WhatsApp DP कहा जाता है।

  • DP Full Form in Hindi – DP का फुल फॉर्म Display Picture होता है।

जब भी आप किसी व्यक्ति को मैसेज करते है तो उसे आपकी व्हाट्सएप्प डीपी या प्रोफाइल फोटो दिखाई देता है। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते है।

मतलब की अगर आप अपने WhatsApp DP पर अपना खुद का फोटो लगाना चाहते है या अगर आप अन्य कोई फोटो लगाना चाहते है तो भी आसानी से लगा सकते है।

इसके अलावा आप अपनी WhatsApp Profile को कभी भी और कितनी भी बार चेंज कर सकते है इसकी कोई भी सीमा नहीं है।

इसके अलावा आप अपने व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो को अपने हिसाब से प्राइवेसी भी दे सकते है यानि की अगर आप चाहते है की आपका प्रोफाइल फोटो केवल आपके Contacts ही देखे या उसे सभी देखे या कोई भी नहीं देखे तो इसे आप अपने हिसाब से सेटअप कर सकते है।

इसके बारे में हम अंत में बात करेंगे पहले हम व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करे या DP कैसे चेंज करते है इसके बारे में जान लेते है।

अगर आपको नहीं पता की WhatsApp Par DP Kaise Lagate Hain तो भी आप नीचे बताये गए तरीके की मदद से WhatsApp पर DP कैसे लगाए के बारे में जानकर आसानी से अपने WhatsApp पर DP लगा सकते है।

  • WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे 5 आसान स्टेप्स में

WhatsApp DP कैसे Change करे

WhatsApp पर DP Change करना बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसान से प्रोसेस को फॉलो करके अपने व्हाट्सएप्प की प्रोफाइल फोटो को बदल सकते है।

अगर WhatsApp पर DP Change करना है तो नीचे बताये गए आसान से Steps को फॉलो करो और बहुत ही आसानी से अपनी WhatsApp DP Change करो।

Step 1 – अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक व्हाट्सएप्प अकाउंट है तो उस व्हाट्सएप्प अकाउंट को ओपन करे जिस पर आपको डीपी चेंज करनी है।

Step 2 – अब आपको WhatsApp के Home Page पर ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

Step 3 – यहाँ आपको बहुत से अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको अपने प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करना है जैसा की नीचे दिखाया गया है।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

Step 4 – अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो या DP के साथ में Camera का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

Step 5 – उसके बाद आपको यहाँ पर Camera और Gallery के दो अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप गैलरी में से कोई फोटो सिलेक्ट करना चाहते है तो Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करे।

आप चाहे तो Camera के ऑप्शन पर क्लिक करके Direct अपना फोटो खींचकर भी प्रोफाइल पर सेट कर सकते है।

Step 6 – जब आप Gallery का ऑप्शन चुनते है तो आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुँच जाते है जहा से आपको उस DP पर लगाने वाली फोटो को सिलेक्ट करना है जिसे आप अपने व्हाट्सप्प डीपी पर लगाना चाहते है।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

Step 7 – उसके बाद आप उस DP लगाने वाला फोटो को अपने हिसाब से क्रॉप करके Done पर क्लिक कर सकते है।

इस प्रकार आप इस आसान से प्रोसेस के माध्यम से अपनी व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर चेंज कर सकते है और अगर आपके व्हाट्सएप्प पर पहले से DP नहीं है तो भी आप इस तरीके से डीपी लगा सकते है।

WhatsApp Group की DP कैसे Change करे

दोस्तों अगर आप अपने किसी WhatsApp Group DP Change करना चाहते है तो उसके बारे में हम नीचे जानने वाले है लेकिन उससे पहले हम बता दे अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन है तो उस ग्रुप की डीपी आप आसानी से बदल सकते है।

लेकिन अगर कोई प्राइवेट ग्रुप है जिसके आप एडमिन नहीं है तो उसकी डीपी आप तभी बदल सकते है जब उस Group का Admin आपको DP बदलने के लिए Allow करता है।

नीचे बताये गए आसान से Steps का अनुसरण करते हुए आप अपने WhatsApp Group की प्रोफाइल फोटो चेंज कर सकते है।

Step 1 – अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक व्हाट्सएप्प अकाउंट है तो उस व्हाट्सएप्प अकाउंट को ओपन करे जिस पर आपको डीपी चेंज करनी है।

Step 2 – अब जिस भी Group की आप DP Change करना चाहते है उस Group के Profile Photo पर क्लिक करे।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

Step 3 – अब उस Group का प्रोफाइल फोटो छोटी साइज में ओपन होगा जिसे आप एक बार और क्लिक करके बड़ा कर सकते है।

Step 4 – अब आपको Profile Photo के ऊपर दायी तरफ कोने में Pencil का Icon दिखेगा उस पर क्लिक करे।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

Step 5 – अब आप Gallery का ऑप्शन सिलेक्ट करके कोई भी अच्छा सा Photo चुनकर WhatsApp Group DP लगा सकते है।

इस तरह आप अपने WhatsApp Group की DP चेंज कर सकते है वह भी उपरोक्त आसान से स्टेप्स की मदद से। आशा है आपको हमारी अब तक की पोस्ट पसंद आयी होगी।

आगे हम आपको और भी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp पर Full DP लगा सकते है।

  • WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए

आपने देखा होगा जब भी हम अपने व्हाट्सएप्प पर कोई प्रोफाइल फोटो लगाते है तो वह क्रॉप हो जाता है यानि की अगर अपने किसी फोटो को पूरा लगाना चाहते है तो इसमें असमर्थ रहते है।

लेकिन आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपना पूरा फोटो बिना क्रॉप हुए अपने व्हाट्सऐप डीपी पर लगा पाएंगे वह भी बहुत ही आसानी से आपको केवल नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है।

आपको बता दे अगर आप अपने व्हाट्सप्प प्रोफाइल पर फुल डीपी लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन (Square Pic App) डाउनलोड करना होगा।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

आप अपने मोबाइल में Google Play Store या App Store की मदद से आसानी से Square Pic App को Download कर सकते है।

Step 1 – Download करने के बाद Square Pic App को अपने मोबाइल में ओपन करे।

Step 2 – अब आपको होम पेज पर बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे। आपको Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करके उस फोटो को सिलेक्ट कर लेना है जिसकी आप फुल डीपी लगाना चाहते है।

व्हाट्सएप ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें? - vhaatsep grup ka photo kaise chenj karen?

Step 3 – अब आप नीचे दिए ऑप्शन से फोटो का Edit करके Save करदे।

अब आप ऊपर बताये तरीके की मदद से अपने उस फोटो को अपने WhatsApp DP पर Full DP के रूप में सेट कर सकते है।

यानि की अब अगर आप इस फोटो को अपने व्हाट्सएप्प के प्रोफाइल पर लगाते है तो यह क्रॉप नहीं होगा और इसी तरह आप अपने व्हाट्सएप्प पर पूरा प्रोफाइल फोटो लगा सकते है।

  • WhatsApp Delete Msg कैसे देखे और रिकवर करे?

व्हाट्सएप पर फोटो नहीं दिखाई दे रही है तो क्या करें

कई बार ऐसा होता है की हम अपने व्हाट्सप्प पर कोई प्रोफाइल फोटो लगाते है लेकिन वह दूसरे लोगो को Show नहीं होता है तो इस स्थिति में बहुत से लोग परेशान रहते है की आखिर यह हो क्या गया है?

लेकिन आपको बता दे यह बहुत सी सामान्य सी समस्या है जिसे आप बहुत ही आसानी से Solve कर सकते है। जब भी कभी ऐसा होता है की आपकी प्रोफाइल फोटो दुसरो को नहीं दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है आपकी प्रोफाइल प्राइवेट हो चुकी है।

जब आप चाहते है की आपकी प्रोफाइल फोटो सभी लोगो को दिखाई दे तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीके से अपने व्हाट्सएप्प प्रोफाइल को प्राइवेट से पब्लिक करना होगा।

  1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करे।
  2. दायी तरफ 3 Dots पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करे।
  3. अब Account पर क्लिक करके Privacy के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  4. अब Profile Picture पर क्लिक करके Everyone पर क्लिक करदे।

ऐसा करने से आपकी WhatsApp DP Private से Public हो जाएगी और अब हर व्यक्ति आपकी WhatsApp Profile फोटो देख सकेगा।

व्हाट्सएप से डीपी कैसे चेंज करें?

WhatsApp से DP Change करे Open WhatsApp> Click On 3 Dots Menu> Go To Settings> Click On Profile Photo> Select Photo From Gallery> Done

व्हाट्सएप्प ग्रुप की डीपी कैसे बदले?

व्हाट्सएप्प ग्रुप की डीपी बदलने के लिए फॉलो करे – Open WhatsApp> Click On Group Profile Photo> Again Click On Group Profile Photo> Click On Pencil Icon> Select Pic From Gallery> Done

आपका व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर कौन देख सकता है?

आपका व्हाट्सएप्प पिक्चर वह सभी व्हाट्सएप्प यूजर देख सकते है जिनके पास आपका नंबर है लेकिन अगर आप चाहते है की आपकी प्रोफाइल केवल आपके Contact ही देखे या कोई भी नहीं देखे तो आप Settings में जाकर अपनी प्रोफाइल फोटो को प्राइवेट कर सकते है।

व्हाट्सएप डीपी क्या है?

आपकी व्हाट्सएप डीपी आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल फोटो होती है जिसे हम प्रोफाइल पिक्चर भी कहते है।

DP देखना जरुरी है क्या?

आपके सोशल मीडिया पर लगायी गयी प्रोफाइल फोटो को ही डीपी कहा जाता है। सोशल प्लेटफार्म पर किसी के नाम, ईमेल या यूजरनाम से किसी को पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए आप डीपी या डिस्प्ले पिक्चर के माध्यम से उस व्यक्ति की पहचान कर सकते है।

DP का फुल फॉर्म क्या है?

DP का फुल फॉर्म Display Picture (डिस्प्ले पिक्चर) होता है जिसे शार्ट रूप में DP कहा जाता है।

Nice DP का मतलब क्या होता है?

सोशल मीडिया पर लोग अक्सर अपने दोस्तों को Nice DP आदि का मैसेज करते है। आपको बता दे नाइस डीपी का मतलब होता है आपकी डीपी बहुत अच्छी है।

व्हाट्सएप डीपी को कब बदल सकते है?

आप अपने WhatsApp DP को कभी भी किसी भी समय और कितनी भी बाद बदल सकते है। WhatsApp पर DP बदलने की कोई भी लिमिट नहीं है।

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp DP कैसे Change करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा WhatsApp Profile Photo Change कैसे करे से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है और जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

  • WhatsApp पर Live और Current Location कैसे भेजें
  • WhatsApp को Lock कैसे करें
  • WhatsApp पर वॉलपेपर कैसे लगाए

ग्रुप में डीपी कैसे चेंज करें?

Whatsapp Group DP Kaise Hataye.
इसके लिए whatsapp group को open करना है..
फिर ऊपर से three dot पर click कर group info वाले option पर click करना है..
इसके बाद dp पर click करना है,.
फिर ऊपर से pencil icon पर click करना है..
अब यहाँ पर group icon लिखा होगा और उसके side मे delete का icon होगा उसपर click करे..

व्हाट्सएप पर फोटो कैसे चेंज किया जाता है?

अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें। Profile या नाम पर क्लिक करें। अब Profile Photo के पास में दिखाए Camera पर क्लिक करें। इसके बाद Dustbin या Delete का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें

व्हाट्सएप पर ग्रुप का नाम कैसे चेंज करें?

ग्रुप का नाम बदलने के लिए:.
WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें. या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद अन्य ऑप्शन ... .
ग्रुप की फ़ोटो और नाम के सामने दिए गए एडिट करें बटन पर टैप करें..
नया नाम लिखें और ठीक है पर टैप करें. यह नाम 25 कैरेक्टर्स से बड़ा नहीं हो सकता. आप इमोजी.

प्रोफाइल फोटो कैसे अपडेट करें?

Profile Picture Change करने के लिए Camera के Icon पर क्लिक करे । अब एक विकल्प और दिखाई देगा इसमे से आप Select Profile picture के ऑप्शन पर टाइप करें । 5. आपके सामने Profile Picture Add करने के लिए सभी Option आ जायेगा।