जिओ से एयरटेल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें - jio se eyaratel mein daata traansaphar kaise karen

Internet Data Transfer, Internet Data Share Kaise Kare, Airtel Internet Data Transfer, Jio Data Share, Idea, Vodafone Internet Data Transfer या Share कैसे करें, एक सिम का डाटा दूसरे सिम में ट्रांसफर कैसे करें

हैलो दोस्तो कैसे है आप लोग आज की यह पोस्ट आपके लिए भी हो सकती है क्योंकि अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Internet Data क्या है और इसे Transfer (Share) कैसे किया जाता है। एक सिम का डाटा दूसरे सिम में कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

दुनिया में बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी को देखकर आज इंटरनेट का उपयोग कितना बड़ गया है ये तो आप जानते होंगे। अगर आप भी इंटरनेट डाटा का उपयोग करते है, तो कभी न कभी आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि इंटरनेट डाटा ट्रांसफर या शेयर कैसे करें।

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि Emergency में हमे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती है। आप देखते ही होंगे कि आजकल रिचार्ज कितने महंगे हो गए है और एक साथ दो सिम में रिचार्ज करवाना बहुत महंगा पड़ जाता है और ऐसे में आप रिचार्ज नही करवा पाते है।

तो दूसरे मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग करने के लिए आप एक सिम से दूसरे सिम में Data MB Transfer कर सकते है। तो सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दे कि आजकल ज्यादातर ऑपरेटर अपनी एक सिम से दूसरी सिम में Internet Data Share करने की सुविधा प्रदान करते है।

अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं कि Jio का डाटा Idea, Airtel या Vodafone में Transfer कर सकते है तो इस समय ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नही है। आप केवल Airtel To Airtel, Jio To Jio, Idea To Idea और Vodafone To Vodafone Internet Data Transfer कर सकते हैं।

Table of Contents

  • 1 एक सिम से दूसरे सिम में Internet Data Transfer कैसे करें?
    • 1.1 Airtel To Airtel Internet Data Transfer कैसे करें
    • 1.2 Idea To Idea Internet Data Transfer कैसे करें
    • 1.3 Jio To Jio Internet Data Transfer कैसे करें
    • 1.4 Vodafone To Vodafone Data Share कैसे करें
      • 1.4.1 Reliance To Reliance इंटरनेट डाटा कैसे ट्रांसफर करें
      • 1.4.2 BSNL Internet Data Transfer 
      • 1.4.3 How To Transfer Internet Data To Another Mobile
    • 1.5 Related

एक सिम से दूसरे सिम में Internet Data Transfer कैसे करें?

आपको बता दें की डाटा ट्रांसफर करने की यह सुविधा बहुत पुरानी है इसके अंतर्गत आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर्स को Data Transfer कर सकते है। Jio के आने से पहले भी बहुत सारी कंपनियां इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करने की यह सुविधा प्रदान कर रही हैं।

आज के कुछ साल पहले जब लोगो को इंटरनेट की ज्यादा समझ नही थी उस समय 100 MB डाटा भी काफी होता था लेकिन आज के समय में 1.5 GB डाटा भी लोगों के लिए काम पड़ जाता है। तो ऐसे में आप अपने एक Sim से दूसरे Sim में Data Transfer की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

मोबाइल में इंटरनेट Data Share करने की बात की जाए तो यह काम उतना ही आसान है जितना बैलेंस ट्रांसफर करना होता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होता है और फिर कंपनी के USSD Code का इस्तेमाल करके आप डाटा ट्रांसफर कर पाते है।

यह भी पढ़े

  • आईपी एड्रेस कैसे पता करें
  • गूगल का आविष्कार किसने किया
  • Google Ka Ceo Kaun hai 2022

Airtel To Airtel Internet Data Transfer कैसे करें

यदि आप भी एक एयरटेल सिम के उपयोगकर्ता है तो इसके लिए आपको सबसे पहले एयरटेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा या फिर आप एयरटेल ऐप के जरिए भी कर सकते है। रजिस्टर होने पर आपकी सिम डाटा शेयर करने के लिए Active हो जाएगी।

सिम एक्टिव करने के बाद आपको एयरटेल कंपनी के कुछ USSD Code की आवश्यकता पड़ती है जिनकी सहायता से आप डाटा को एक सिम से दूसरे सिम में आसानी से Transfer कर सकते है। नीचे दिए गए Airtel USSD Code को डायल करके Internet Data Sharing कर सकते है।

Airtel Data Transfer Code 2022

Data ShareUSSD Code 10 MB*141*712*11*25 MB*141*712*9*60 MB *141*712*4*

Airtel में Data Share के लिए आपको यह तीन ऑप्शन मिलते है। जिस भी मोबाइल से आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते है उसमे 10 MB, 25 Mb या 60 MB वाले Internet Data Share Code को डायल करके दोस्त का मोबाइल नंबर और फिर # डायल करें।

ऊपर दी गई इस सभी Instructions को फॉलो करने के बाद आपका डाटा शेयर हो जाएगा हालांकि इसके लिए आपको 1 से 3 रूपए तक का ट्रांजेक्शन चार्ज देना पड़ जाता है। 


Idea To Idea Internet Data Transfer कैसे करें

आइडिया की एक सिम से दूसरी सिम में डाटा डालने के लिए आपको इसकी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या आइडिया के ऐप में जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना पड़ता है। रजिस्टर करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डायलर को ओपन करके *121*121# डायल करना है।

स्टेप 2. इसके बाद आपके सामने डाटा एंटर करने के ऑप्शन आएगा जितना Data Share करना चाहते है वह Select कर लें।

स्टेप 3. इतना करने के बाद अब उस मोबाइल नंबर को Enter करें जिस मोबाइल नंबर पर आइडिया इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करना चाहते है।

स्टेप 4. इस प्रक्रिया के लिए आपको 3 रूपए तक का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है जो आपके बैलेंस से काट लिया जाएगा।

आइडिया में आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नही पड़ती है इसमें सिर्फ Idea USSD Code डालना है और इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने पर आपकी आइडिया सिम में डाटा पहुंच जाएगा। 


Jio To Jio Internet Data Transfer कैसे करें

दोस्तो जैसे कि आप जानते है कि Jio कुछ साल पहले ही आई है और आज देश की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। अगर आप भी एक Jio सिम के यूजर है तो आपको बता दे कि जियो के बहुत से उपयोगकर्ता जानना चाहते है कि जियो टू जियो डाटा कैसे ट्रांसफर किया जाता है।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जियो कंपनी में फिलहाल ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नही है जिसकी मदद से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा शेयर कर सके। तो फिलहाल आप Jio Sim में कोई Data Transfer नही कर सकते है जियो ने ऐसी कोई सर्विस अभी लॉन्च नही की।


Vodafone To Vodafone Data Share कैसे करें

हो सकता है आपको यह जानकारी नही हो लेकिन हम आपको बता देते है कि कुछ समय पहले ही भारत में दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया और वोडाफोन का विलय हो गया है आसान भाषा में कहे तो अब दोनो कम्पनी मिलकर एक हो गई है और एक साथ काम कर रही है।

तो अगर आप एक Vodafone सिम के उपयोगकर्ता है तो आप ऊपर बताए गए Idea To Idea Internet Transfer के तरीके से वोडाफोन सिम का डाटा भी दूसरे सिम में शेयर कर सकते है। चुकी दोनों कंपनियों के एक हो जाने से इसने USSD Code भी एक ही है और यह दोनो में काम करते है।

Reliance To Reliance इंटरनेट डाटा कैसे ट्रांसफर करें

अगर आप अभी भी Jio की पुरानी कंपनी रिलायंस के यूजर है तो आपको इस सिम में डाटा शेयर करने की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। रिलायंस में Net Data MB Transfer करने के लिए सबसे पहले आपको *312*3# Dial करना है। इसके बाद अपने अनुसार कुछ विकल्पों का चयन करें।

सभी दिए गए विकल्पों को चुनने के बाद आखिर में आप जिस को भी डाटा ट्रांसफर करना चाहते है उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें। इस तरीके से आप रिलायंस में बहुत ही आसानी से इंटरनेट शेयर कर पाएंगे। हो सकता है कुछ जगहों पर यह कोड काम न करें क्योंकि Jio के आने से इसे बंद कर दिया गया है।

BSNL Internet Data Transfer 

Bsnl भारत की एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जिसका पूरा नाम Bharat Sanchar Nigam Limited है। अगर आप बीएसएनएल सिम का उपयोग करते है तो इसमें ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नही है। BSNL कंपनी ने ऐसे किसी भी सर्विस की शुरुआत नही की है किसी Internet Data दूसरे सिम में भेजा जा सके। 

How To Transfer Internet Data To Another Mobile


सारांश

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट डाटा ट्रांसफर कैसे करते है। तो इस तरह हम किसी एक सिम का डाटा दूसरे सिम में भेज सकते है इस सुविधा में ज्यादा डाटा नही भेज सकते लेकिन 100 MB तक डाटा भेजा जा सकता है।

यहां पर हमने देश की लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों का डाटा शेयर करने की जानकारी दी है। तो दोस्तो आशा करते है आपको समझ आ गया होगा। आपको यह जानकारी पढ़कर कैसे लगी अगर पसंद आई तो अपनी फैमिली और दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। जिससे ऐसी ही और जानकारी हम आप तक पहुंचा सकें। 

जिओ से एयरटेल में एमबी कैसे ट्रांसफर करें?

60 MB Data Transfer करने के लिए –.
*141*712*4*Airtel number#.
example *141*712*4*9993334445#.
press Call button..
मोबाइल पर शो होने वाले instruction को फॉलो करे |.

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में सारा डाटा कैसे ट्रांसफर करें?

अपने पुराने फोन के सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट फाइल्स को ट्रांसफर करने का यह एक आसान तरीका है कि आप अपने फोन को गूगल अकाउंट से सिंक करके रखें। फिर आप जब भी नए फोन में गूगल अकाउंट यूज करेंगे तो गूगल अकाउंट से सिंक सारी फाइल्स नए फोन में आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगी।

इंटरनेट डाटा ट्रांसफर कैसे करें?

जिस भी मोबाइल से आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते है उसमे 10 MB, 25 Mb या 60 MB वाले Internet Data Share Code को डायल करके दोस्त का मोबाइल नंबर और फिर # डायल करें। ऊपर दी गई इस सभी Instructions को फॉलो करने के बाद आपका डाटा शेयर हो जाएगा हालांकि इसके लिए आपको 1 से 3 रूपए तक का ट्रांजेक्शन चार्ज देना पड़ जाता है।

जिओ सिम का डाटा ट्रांसफर कैसे करें?

Jio Data को एक अलग SIM में ट्रांसफर करना अगर आप अपना बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको MyJio ऐप पर जाकर अपना अकाउंट रिचार्ज करना पड़ सकता है। यदि यूएसएसडी सेवा नहीं है, तो आप ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। अपने शेष राशि को एक Jio खाते से दूसरे में स्थानांतरित करने के लिए इन चरणों का पालन करें