सबसे लकी नंबर कौन सा है - sabase lakee nambar kaun sa hai

अंकशास्त्र भी ज्योतिष का ही महत्वपूर्ण अंग है. जिस तरह ज्योतिष में कुंडली के आधार पर गणना होती है, उसी तरह अंकशास्त्र में अंकों के आधार पर किसी व्यक्ति के जीवन, स्वभाव और उसके भविष्य की गणना की जाती है. यहां जानिए भाग्यांक का महत्व और इसे निकालने का तरीका.

अंकशास्त्र को भी ज्योतिष की एक शाखा माना जाता है. जिस तरह से आपकी कुंडली में ग्रह नक्षत्रों की स्थितियां देखकर ज्योतिष विशेषज्ञ आने वाले समय के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं, उसी तरह अंक शास्त्र में भी भविष्य को लेकर और व्यक्ति के स्वभाव को लेकर गणना की जाती है. अंक ज्योतिष विशेषज्ञ व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके विषय में काफी कुछ बता देते हैं क्योंकि इन अंकों का संबन्ध भी 9 ग्रहों से होता है.

लेकिन आज हम मूलांक नहीं, बल्कि भाग्यांक की बात करेंगे. भाग्यांक यानी आपका लकी नंबर. लकी नम्बर के जरिए आप जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सी तारीखें लकी रहेंगी. मान्यता है कि इन लकी नंबर्स के साथ कोई भी काम करने से व्यक्ति का भाग्य उसके साथ रहता है और उसके सफल होने की संभावना प्रबल हो जाती है. जानिए किस तरह निकाला जाता है भाग्यांक.

ऐसे करें भाग्यांक की गणना

मूलांक की तरह ही भाग्यांक निकालना भी बहुत ही आसान है. इसे निकालने के लिए आपको कंप्लीट डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल का योग निकालना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म 4.10.1995 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 4+10+1995 होगा. यानी 4+1+6=11=2 होगा. यानी उस व्यक्ति के लिए लकी नंबर 2 ​होगा.

जानिए किस भाग्यांक के लिए कौन सी तारीखें हैं शुभ

भाग्यांक 1

भाग्यांक 1 वाले लोगों के लिए रविवार और गुरुवार का दिन काफी शुभ माना जाता है. इनके लिए 1, 10, 19, 28 तारीखें शुभ हैं. इन तारीखों में आप अपना कोई बड़ा काम कर सकते हैं. साथ ही किसी काम में इन नंबर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

भाग्यांक 2

अगर आपका भाग्यांक 2 है तो आपके लिए सोमवार और बुधवार दिन शुभ है और 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 अंक बहुत शुभ हैं. इन अंकों का इस्तेमाल करने से या इन तारीखों में कोई काम करने से आपकी सफलता की संभावना काफी प्रबल हो सकती है.

भाग्यांक 3

भाग्यांक 3 वाले लोगों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन भाग्यशाली है. तारीखों की बात करें तो 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखें इनके लिए शुभ होती हैं.

भाग्यांक 4

अगर आपका भाग्यांक 4 है तो बुधवार और सोमवार आपके लिए काफी लकी रहेंगे. साथ ही 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 तारीखें शुभ रहेंगी.

भाग्यांक 5

भाग्यांक 5 वालों के लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार लकी रहेंगे. साथ ही इनके लिए 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 तारीखें इनके पक्ष में हैं.

भाग्यांक 6

जिन लोगों का भाग्यांक 6 होता है ऐसे लोगों के लिए शुक्रवार और मंगलवार लकी दिन होते हैं. इनके लिए 6, 9, 15, 18 और 24 अंक और तारीखें फलदायी हैं.

भाग्यांक 7

7 भाग्यांक वाले लोगों के लिए 7, 14, 16, 25 और 26 शुभ तारीखें हैं. इनके लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन काफी शुभ हैं.

भाग्यांक 8

भाग्यांक 8 वालों के लिए शुभ दिन शनिवार और बुधवार हैं. शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17 व 26 हैं.

भाग्यांक 9

जिन लोगों का भाग्यांक 9 होता है, ऐसे लोगों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन काफी शुभ है. इनके लिए 9, 15, 18 और 27 तारीखें शुभ मानी जाती हैं.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें- Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 5 पौधों को घर में लगाने से होती धन की वृद्धि

यह भी पढ़ें- देश के इन मंदिरों में मिलता है चुनावी जीत का आशीर्वाद, बड़े-बड़े नेता लगा चुके हैं हाजिरी

amarujala.com- Presented by: किरण सिंह Updated Sat, 11 Nov 2017 02:02 PM IST

अंकशास्‍त्र के अनुसार जब व्यक्ति को एक ही नंबर हर जगह दिखे तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। किसी न किसी कारण से एक ही नंबर का दिखना व्यक्ति को उनके भविष्य के बारे में संकेत देता है। 

आप कोई काम कर रहे हो और नंबर 7 आपके सामने आ रहा है तो ये आपकी सफलता की ओर संकेत कर रहा है। जिस काम की ओर आप बढ़ रहे हैं, वो जल्द ही पूरा होने वाले है।

इसके अलावा अगर आपको 777 दिख रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आपके साथ कोई दैवीय शक्ति है। जो हर कदम पर आपकी मदद करने के लिए तैयार है। 

हाइलाइट्स

किसी न किसी ग्रह से संबंधित होते हैं अंक
भाग्य से जुड़ा होता है भाग्यांक, जीवन पर पड़ता है इसका बहुत प्रभाव

Numerology: ज्योतिषशास्त्र की तरह ही अंकशास्त्र को भी ज्योतिष का महत्वपूर्ण अंग माना गया है.  जिस प्रकार जन्मकुंडली के आधार पर ज्योतिषीय गणना करते हैं. ठीक उसी तरह अंकशास्त्र में जन्मतिथि के आधार पर व्यक्ति के जीवन, स्वभाव, वर्तमान और भविष्य की गणना की जाती है. अंक ज्योतिष के अनुसार हर अंक एक ऊर्जा  से संबंधित होता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. यही कारण है कि अंकज्योतिष में व्यक्ति के लकी नंबर के बारे में बताया जाता है, जोकि व्यक्ति के भाग्य से जुड़ा होता है, इसलिए इसे भाग्यांग भी कहा जाता है. दिल्ली के आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानिए अपने जन्मतिथि के अनुसार क्या है आपका लकी नंबर या भाग्यांक.

भाग्यांक या लकी नंबर के गणना का तरीका
जिस तरह मूलांक निकाला जाता है, ठीक उसी तरह से लकी नंबर भी निकालना बेहद आसान होता है. आप जिस व्यक्ति का भाग्यांक जानना चाहते हैं, उसकी पूरी जन्मतिथि, जन्म माह और जन्म का साल जानना जरूरी होता है. यदि आपका जन्म 2-3-1970 में हुआ है तो आपका लकी नंबर 2+3+1+9+7+0=22 =2+2= 4 है. इस तरह से आपका लकी नबंर 4 होगा.

किस भाग्यांक के लिए कौन से दिन और तारीख होते हैं शुभ

भाग्यांक 1
यह सूर्य ग्रह का अंक होता है. भाग्यांक 1 वालों के लिए रविवार का दिन शुभ होता है. साथ ही आपके लिए 1, 10, 19 और 28 तारीखें शुभ होती हैं. इन तिथियों में आप शुभ या जरूरी कार्य कर सकते हैं.

भाग्यांक 2
यह चंद्र ग्रह से संबंधित होता है. 2 भाग्यांक वाले लोगों के लिए सोमवार और बुधवार का दिन शुभ होता है. माह की 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 तारीखें आपके लिए शुभ होती हैं. इन तारीखों में कार्य करने से आपको सफलता मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: ग्रहों की अशुभ दशा से हो सकती है अनहोनी, ज्योतिष उपायों से दूर करें ग्रह दोष

भाग्यांक 3
यह अंक बृहस्पति से संबंधित होता है. जिन व्यक्ति का भाग्यांक तीन होता है, वे अपने जरूरी कार्यों को माह की 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखों में कर सकते हैं. इनके लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन शुभ है.

भाग्यांक 4
4 अंक को राहु का अंक कहा जाता है. इनके लिए बुधवार और सोमवार का दिन शुभ होता है. इस भाग्यांक वाले लोगों के लिए माह की  2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 तारीखें शुभ होती हैं.

भाग्यांक 5
5 अंक बुध ग्रह से संबंधित होता है. भाग्यांक 5 वालों के लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार का दिन शुभ होता है. यदि आप माह की 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 तारीखों में कार्य करते हैं तो इसमें भाग्य का साथ मिलता है.

भाग्यांक 6
यह अंक शुक्र ग्रह से संबंध रखता है. भाग्यांक 6 वाले लोगों के लिए शुक्रवार और मंगलवार का दिन शुभ होता है. वहीं महीने की 6, 9, 15, 18 और 24 तारीखें आपके लिए लकी होती हैं.

ये भी पढ़ें: जीवन की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए करें ये आसान ज्योतिषी उपाय

भाग्यांक 7
7 अंक का संबंध केतु ग्रह से होता है. आपके लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन काफी शुभ हैं और महीने की 7, 14, 16, 25 व 26 शुभ तारीखें हैं.

भाग्यांक 8
यह शनि ग्रह का अंक है, इसलिए शनिवार का दिन आपके लिए सबसे शुभ होता है और शुभ तारीखें  4, 8, 16, 17 व 26 हैं.

भाग्यांक 9
9 अंक का संबंध सबसे शक्तिशाली ग्रह मंगल से होता है. इनके लिए मंगलवार का दिन तो शुभ होता ही है, इसके साथ शुक्रवार का दिन भी शुभ रहता है. आप यदि महीने की  9, 15, 18 और 27 तारीखों में कोई कार्य करते हैं तो यह शुभ होता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Numerology

FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 08:15 IST

7 नंबर क्यों लकी है?

जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, वे बेहद लकी होते हैं. इनकी किस्‍मत इनका भरपूर साथ देती है. कह सकते हैं कि इन्‍हें अपनी मेहनत का फल तुरंत और उम्‍मीद से ज्‍यादा ही मिलता है. इसलिए इन लोगों को बहुत सौभाग्‍यशाली माना जाता है.

हिंदुओं का लकी नंबर कौन सा होता है?

वैदिक ज्योतिष और हिंदू धर्म में 18 के अंक को बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही अंकज्योतिष के लिए यह अंक इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसका योग 9 बनता है। अर्थात 1+8=9 अंक का निर्माण इसी 18 के योग से होता है और 9 अंक को न्यूमेरॉलजी का सबसे पॉवरफुल अंक माना जाता है।

कौन से नंबर लकी नंबर होते हैं?

वहीं महीने की 6, 9, 15, 18 और 24 तारीखें आपके लिए लकी होती हैं. 7 अंक का संबंध केतु ग्रह से होता है. आपके लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन काफी शुभ हैं और महीने की 7, 14, 16, 25 व 26 शुभ तारीखें हैं. यह शनि ग्रह का अंक है, इसलिए शनिवार का दिन आपके लिए सबसे शुभ होता है और शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17 व 26 हैं.

कौन सा अक्षर लकी होता है?

S वाले होते हैं भाग्यशाली इस नाम के लोग बुद्धिमान होने के साथ जुनूनी भी होते हैं.