विश्व में सबसे बुजुर्ग आदमी कौन है? - vishv mein sabase bujurg aadamee kaun hai?

होम /न्यूज /अजब गजब /क्या वाकई 399 साल की है दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला? धंसी हुई आंखों वाली दादी की तस्वीरें वायरल!

विश्व में सबसे बुजुर्ग आदमी कौन है? - vishv mein sabase bujurg aadamee kaun hai?

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का ये रहा सच (इमेज- टिकटोक)

सोशल मीडिया पर एक एक बुजुर्ग महिला (Oldest Woman Alive) की तस्वीरें वायरल हो रही है. फोटोज के साथ दावा किया जा रहा है क ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 05, 2022, 16:30 IST

दुनिया में कई तरह के रिकार्ड्स बनाए जाते हैं. कई संस्थान हैं जो सबूतों के आधार पर इन रिकार्ड्स को मान्यता देते हैं. इनमें दुनिया के सबसे बुजुर्ग सदस्यों (Oldest Person In World) का भी एक कॉलम होता है. इस रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए शख्स के पास जन्म प्रमाण पत्र होना जरुरी होता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद बुजुर्ग महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. इस महिला की आंखें अंदर की तरफ धंसी हुई है और बॉडी की स्किन पूरी तरह से सूखी हुई. दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला है जिसकी उम्र 399 साल है. जी हां, सही पढ़ा आपने. इसकी उम्र 399 साल (Woman Of 399 Years) बताई जा रही है.

बात पर यकीन करने में काफी समय लगेगा लेकिन वाकई इन तस्वीरों के आधार पर उसकी उम्र 399 ही बताई जा रही है. यानी ये महिला बीते चार शताब्दी से जिंदा है. इस बात पर लोग हैरानी जता ही रहे थे कि अचानक इन्हीं तस्वीरों के साथ एक और खबर सामने आई. इसमें कहा गया कि ये तस्वीरें एक बौद्ध भिक्षु की है जो खुद को ममी में बदल रहा है. जब तस्वीरों की जाँच की गई तो पता चला कि दोनों एक ही इंसान की तस्वीरें हैं. ऐसे में ये कन्फर्म हो गया कि दोनों ही न्यूज फेक है.

नकली दावों के साथ तस्वीरें वायरल
ये तस्वीरें हैं तो रियल इंसान की लेकिन दावे बिलकुल गलत किये गए हैं. अगर कोई शख्स 400 साल जिंदा रह जाए, तो वैज्ञानिकों के बीच कोतुहल मच जाएगा। अभी तक इंसानों की अधिकतम आयु 150 निर्धारित की गई है. अगर कोई चार सौ साल जिए, तो वैज्ञानिक उसके आधार पर कई रिसर्च करने लगेंगे. मॉस्को के Institute of Physics and Technology के रिसर्चर पीटर फेडीचेव ने बताया कि अगर इंसान को दवाइयों और अच्छी डाइट के सहारे हेल्दी रखा जाए तो भी कुछ ही साल बढ़ाए जा सकते हैं. चार सौ साल तो नामुमकिन है.

ये रही असलियत
शख्स की तस्वीरें असल में टिकटोक पर @auyary13 नाम के यूजर ने शेयर की. पता चला कि ये उस शख्स की पोती हैं. शख्स का असली नाम लुआंग फ़ो आई है जो कि एक बुद्धिस्ट मोंक है. इनकी असली उम्र ना तो 163 है ना ही 399. इनकी असली उम्र 109 साल है. ये थाईलैंड में रहते हैं और इस समय अस्पताल में ही अपना ज्यादा समय बिताते हैं. इस उम्र में भी वो अपने ज्यादातर काम खुद कर लेते हैं. इस समय दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान का खिताब जापान की काने तनाका के नाम है जो 119 साल की है. इनका जन्म 2 जनवरी 1903 में हुआ था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Thailand, Weird news

FIRST PUBLISHED : March 05, 2022, 16:30 IST

फिरोजुद्दीन मीर एक ऐसे भारतीय हैं जो वर्तमान समय में दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। एक सरकारी दस्तावेज के अनुसार उनकी जन्म तिथि 10 मार्च 1872 है। इस हिसाब से उनकी उम्र 141 साल है। दैनिक जागरण ने 23 जुलाई 2013 जुलाई को प्रकाशित समाचार में बताया कि मीर के दावे की जाँच शीघ्र ही गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स करेगा। अभी तक सबसे अधिक उम्र का रिकार्ड एक जापानी महिला मिसाओ ओकावा के नाम पर दर्ज़ है जो 115 वर्ष की हैं।[1]

कश्मीर लाइफ पत्रिका[2] की 17 दिसम्बर 2012 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अब बहुत कम दिखाई देता है और वे अपने परिजनों की सहायता से ही चल फिर पाते हैं। मीर ने ही इस पत्रिका को बताया कि वह अविभाजित भारत के कराची शहर में फल और मेवा बेचने का धन्धा करते थे। 1890 में उनका निकाह हुआ और बीसवीं सदी के आते-आते उनकी पहली पत्नी चल बसीं।[3]

पहली बीबी की मौत के बाद वे कश्मीर आ गये और उड़ी जिले के बिहजामा स्थित अपने पुश्तैनी मकान में आकर रहने लगे। बाद में उन्होंने चार शादियाँ और कीं। उनकी पाँचवीं पत्नी मिसरा की उम्र 80 साल है जो अभी जीवित है। इस प्रकार वे अपनी मौजूदा पत्नी से साठ साल बड़े हैं।

मीर का मानना है कि अत्याधुनिक तकनीक के बावजूद आज आम आदमी के जीवन में शान्ति कम और उलझनें ज्यादा हैं। लोगबाग एक दूसरे से मेलजोल रखने के बजाय दूर होने लगे हैं। इससे पहले जापान के ही 116 वर्षीय जिरोमॉन किमूरा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे जिनका पिछले महीने ही निधन हुआ था।[1]

दैनिक भास्करडॉटकॉम की एक खबर के मुताबिक मीर सबसे उम्रदराज जीवित शख्स के अलावा सबसे लम्बी उम्र जीने का खिताब भी अपने नाम कर सकते हैं। दैनिक भास्कर के अनुसार सबसे ज्यादा समय तक जीने का रिकॉर्ड किसी फ्रांसीसी महिला जीने कामेंट के नाम दर्ज़ है जिसकी मौत 1997 में 122 साल की उम्र में हुई थी। मीर सिर्फ पहाड़ी भाषा बोल सकते हैं।[3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. ↑ अ आ "भारतीय है दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति!". मूल से 2 मार्च 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2013.
  2. "Unbeaten At 142 ?". मूल से 25 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2013.
  3. ↑ अ आ "भारत के पास है दुनिया का सबसे बुजुर्ग शख्स!". अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2013. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> अमान्य टैग है; "दैनिक भास्करडॉटकॉम" नाम कई बार विभिन्न सामग्रियों में परिभाषित हो चुका है

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • भारतीय है दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति! - दैनिक जागरण हिन्दी न्यूज़
  • भारत के पास है दुनिया का सबसे बुजुर्ग शख्स! - दैनिक भास्करडॉटकॉम

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • Unbeaten At 142 ? - Posted by Kashmir Life on December 17, 2012
  • गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की अधिकृत साइट

दुनिया का सबसे बूढ़ा आदमी कौन है?

फिरोजुद्दीन मीर एक ऐसे भारतीय हैं जो वर्तमान समय में दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। एक सरकारी दस्तावेज के अनुसार उनकी जन्म तिथि 10 मार्च 1872 है। इस हिसाब से उनकी उम्र 141 साल है।

भारत का सबसे बूढ़ा आदमी कौन है?

ये हैं भारत के सबसे बुजुर्ग इंसान, नो SEX-नो SPICY है इनका मंत्र.
वाराणसी. यहां के शिवानंद बाबा भारत के सबसे बुजुर्ग इंसान हैं। ... .
नो SEX-नो स्पाइसी है बाबा का मंत्र.
डॉक्‍टर का क्‍या है कहना?.
- बीएचयू आयुर्वेद विभाग के डॉ. डीएन पाण्डेय ने बताया- चावल और सब्जियों से बाबा को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड और कैलोरी मिल जाता है।.

दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र वाला इंसान कौन है?

विश्व में सबसे लम्बी उम्र तक तक जिंदा रहने वाले व्यक्ति कौन हैं? आज तक के परखे हु‌ए रिकार्ड के अनुसार संसार में सबसे लंबे जीवन का श्रेय है फ्रांस के जीन लु‌इस काल्मेंट का - जन्म 18 फरवरी 1875 और मृत्यु 04 अगस्त 1997। . उनकी आयु 122 वर्ष 164 दिन थी। विश्व में सबसे लंबी और सबसे छोटे कद के आदमी कौन है?

विश्व की सबसे ज्यादा उम्र की महिला कौन है?

केन तनाका (जिनका जन्म 1903 में हुआ था) को 2019 में दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला के रूप में मान्यता दी गई थी, उस समय वह 116 वर्ष की थीं.